भवानी चौधरी झुंझुनू

भवानी चौधरी झुंझुनू मिशन 2028
(1)

यह तस्वीर RLP से उम्मीद और RLP पर विश्वास से जुड़ी है @ डोली (बालोतरा)
17/08/2025

यह तस्वीर RLP से उम्मीद और RLP पर विश्वास से जुड़ी है @ डोली (बालोतरा)

10/08/2025

मैं भवानी चौधरी झुंझुनूं यह स्पष्ट करता हूँ कि मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति नहीं देता हूँ। कल एक महत्वपूर्ण दिन है जिस पर आधिकारिक मुहर रात 9:20 बजे लगाई गई है और यह समाचार टीवी पर प्रसारित किया गया है। फेसबुक के नए नियम कल से लागू होंगे जो आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देते हैं। समय सीमा आज समाप्त हो रही है। कृपया इस संदेश को कॉपी करें और अपने प्रोफाइल पर एक नया पोस्ट बनाकर पेस्ट करें। जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें अनुमति देने वाला माना जाएगा। गोपनीयता के उल्लंघन पर कानूनी परिणाम हो सकते हैं। मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति नहीं देता हूँ।🙏🏽

आज देश ने किसानों और मजदूरों की प्रखर आवाज तथा कई राज्यों के राज्यपाल रहे चौधरी सत्यपाल जी मलिक को खो दिया |मैं ईश्वर से...
05/08/2025

आज देश ने किसानों और मजदूरों की प्रखर आवाज तथा कई राज्यों के राज्यपाल रहे चौधरी सत्यपाल जी मलिक को खो दिया |
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वो दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें |

आप सभी दिनांक 15 जुलाई 2025 को नागौर जिला मुख्यालय पर प्रात:11:15 बजे आयोजित "जन आक्रोश रैली" व अनिश्चितकालीन धरने में अ...
08/07/2025

आप सभी दिनांक 15 जुलाई 2025 को नागौर जिला मुख्यालय पर प्रात:11:15 बजे आयोजित "जन आक्रोश रैली" व अनिश्चितकालीन धरने में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर अपने हकों की आवाज बुलंद करें -
1 - रास - मेड़ता व मेड़ता- पुष्कर रेलवे लाइन हेतु अवाप्त की जाने वाली भूमि में किसानों को कम मुआवजा देने तथा भूमि अवाप्ति में मनमाफिक प्रक्रिया अपनाने से उत्पन्न समस्या,
2-जयपुर -नागौर -फलोदी के प्रस्तावित थार एक्सप्रेसवे में हो रहे गलत सर्वे,
3-नागौर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,
4-बजरी माफियाओं के आतंक से आमजन में उत्पन भय,
5-JSW,अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री, जेके लक्ष्मी सीमेंट कम्पनियों की मनमर्जी तथा सोलर कम्पनियों की मनमर्जी,
6-विभागों में व्याप्त संस्थागत भ्रष्टाचार ,
7-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में समय पर उचित क्लेम नहीं मिलने व बीमा कम्पनियों व दलाल -माफियाओं का गठजोड़,
8-पशु मेलों में पशुपालकों द्वारा विक्रय किए गए पशुओं के परिवहन में आ रही समस्या ,
सहित जनहित के अन्य मुद्दे |


#नहीं #की #की

किसान का पंच, कैसा लगा
07/06/2025

किसान का पंच, कैसा लगा

26/05/2025

Hanuman Beniwal

25/12/2024

Address

Jhunjhunun
333022

Telephone

+919166919132

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भवानी चौधरी झुंझुनू posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भवानी चौधरी झुंझुनू:

Share