Jind ki baat

Jind ki baat जींद से जुड़ी खबरों के लिए आज ही हमारे फ?

14/08/2025
12/08/2025

कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की सूची की जारी, जींद से ऋषिपाल को बनाया जिला अध्यक्ष

12/08/2025

जींद के सरकारी अस्पताल में कल से अल्ट्रासाउंड सेवाएं शुरू हो जाएगी।
अब जींद के सरकारी अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड हुआ करेंगे ।

12/08/2025

हिसार से पूर्व सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह ने खोली भाजपा की पोल, 19 तारीख को होगी याचिका पर अगली सुनवाई, इलेक्शन कमीशन सता पार्टी की तरह कर रहा है काम।

आज दिल्ली में साक्षात्कार हुआ है, बहुत जल्द आप लोगो के सामने

10/08/2025

जींद वालों के लिए अच्छी खबर है अब आपको सब्जी मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब आप घर बैठे एक फोन काल पर अच्छी सब्जियां और फल मंगवा सकते है, जो आपका समय बचाएगी, अब आपके दरवाजे पर पर अच्छी सब्जियां और फल चल कर आएंगे , आपको बस व्हाट्सएप करना है , अपना नाम और पता रजिस्टर करवाना है, साथ में आपको फ्री डिलीवरी भी मिलेगी उसके लिए आपका ऑर्डर कम से कम 150 रुपए का होना चाहिए अगर आप इस से कम का ऑर्डर करते है तो आपको 20 रुपए डिलीवरी चार्ज देना होगा

तो देरी किस बात की जल्दी उठाएं अपना फोन और घर बैठे सब्जी मंडी के दामों पर पाए अच्छे फल और सब्जियां

10/08/2025

कल हमने एक गर्भवती महिला की ऑटो में डिलीवरी ओर डॉक्टरों की लापरवाही पर एक खबर बनाई थी, जिसमें पीड़ित महिला और उसकी सास ने डॉक्टरों पर लापवाही के आरोप लगाए थे, अब स्वास्थ्य विभाग नींद से जरूर जागा है, समान्य अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर सुमन कोहली का कहना है के उस समय हालात डिलीवरी के नहीं थे और महिला ने उन्हें यह नहीं बताया के प्रसव पीड़ा ज्यादा हो रही है, परिवार ने आशा वर्कर और ANM से सहायता क्यों नहीं ली,

कुल मिलाकर सारी गलती उस परिवार की ही स्वास्थ्य विभाग ने निकाल दी है, आपके डॉक्टर सही है जिनसे अपने पूछताछ की है वो परिवार जूठा है जिनका बच्चा ऑटो में जन्मा हो जिन्होने डॉक्टरों की शिकायत तक ना की हो लेकिन सामने इसलिए आए ताकि किसी ओर के साथ ऐसा ना हो,

पहला सवाल - अगर हालात ऐसे नहीं थे, तो अस्पताल से जाते ही बच्चा कैसे हो गया, आप कह रही है बच्चा रात को हुआ जबकि बच्चा 6.30 के आसपास हुआ है,

जिसने ऑटो में बच्चे को जन्म दिया है, उसका परिवार उस समय आपकी ANM और आशा वर्कर को ढूंढेगा,

इस परिवार की गली की हर महिला गवाह है, की महिला की डिलीवरी कैसे हुई है ..

हरियाणा की बात की CMO से रिक्वेस्ट है के वो एक बार पीड़ित परिवार से भी मिले, मामले में एक कमेटी बनाकर जांच करवाए जो दोषी हो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए

10/08/2025
09/08/2025
जींद में इंसानियत शर्मशार, 15 साल के बच्चे को बनाया बंधुआ मजदूर
09/08/2025

जींद में इंसानियत शर्मशार, 15 साल के बच्चे को बनाया बंधुआ मजदूर

Address

Jind
126114

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind ki baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jind ki baat:

Share