24/07/2025
हरियाणा सीईटी परीक्षा (26-27 जुलाई 2025) को लेकर जींद पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध।
दिनांक 26 व 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली हरियाणा सीईटी परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं नकल मुक्त संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह के दिशा-निर्देशन में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं।
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिले में कुल 49 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहाँ अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी तथा पर्यवेक्षी अधिकारी तैनात किए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 लागू की गई है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से परीक्षा स्थल के समीप प्रवेश न कर सके।
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएं। इन नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
आम नागरिकों व अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नंबर 112 पर दें।