10/08/2025
कल हमने एक गर्भवती महिला की ऑटो में डिलीवरी ओर डॉक्टरों की लापरवाही पर एक खबर बनाई थी, जिसमें पीड़ित महिला और उसकी सास ने डॉक्टरों पर लापवाही के आरोप लगाए थे, अब स्वास्थ्य विभाग नींद से जरूर जागा है, समान्य अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर सुमन कोहली का कहना है के उस समय हालात डिलीवरी के नहीं थे और महिला ने उन्हें यह नहीं बताया के प्रसव पीड़ा ज्यादा हो रही है, परिवार ने आशा वर्कर और ANM से सहायता क्यों नहीं ली,
कुल मिलाकर सारी गलती उस परिवार की ही स्वास्थ्य विभाग ने निकाल दी है, आपके डॉक्टर सही है जिनसे अपने पूछताछ की है वो परिवार जूठा है जिनका बच्चा ऑटो में जन्मा हो जिन्होने डॉक्टरों की शिकायत तक ना की हो लेकिन सामने इसलिए आए ताकि किसी ओर के साथ ऐसा ना हो,
पहला सवाल - अगर हालात ऐसे नहीं थे, तो अस्पताल से जाते ही बच्चा कैसे हो गया, आप कह रही है बच्चा रात को हुआ जबकि बच्चा 6.30 के आसपास हुआ है,
जिसने ऑटो में बच्चे को जन्म दिया है, उसका परिवार उस समय आपकी ANM और आशा वर्कर को ढूंढेगा,
इस परिवार की गली की हर महिला गवाह है, की महिला की डिलीवरी कैसे हुई है ..
हरियाणा की बात की CMO से रिक्वेस्ट है के वो एक बार पीड़ित परिवार से भी मिले, मामले में एक कमेटी बनाकर जांच करवाए जो दोषी हो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए