
03/08/2025
जींद-रोहतक रूट पर बसों का किराया बढ़ा
चांदी के पास टोल प्लाजा शुरू, पहले 70 लगते थे, अब 80 देने होंगे,
Haryana Diary
जींद से रोहतक नेशनल हाईवे पर चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू होने के बाद अब बसों का किराया भी बढ़ा दिया गया है। अब तक जींद से रोहतक के 70 रुपए लगते थे लेकिन अब 80 रुपए देने होंगे। पंजाब रोडवेज और हरियाणा रोडवेज की बसों में जींद से रोहतक के लिए सफर करने वाले यात्रियों को अब अपनी जेब ढीली करनी होगी। पिछले दो माह में दूसरी बार किराया बढ़ाया गया था। इससे पहले रोहतक में फ्लाईओवर के निर्माण के चलते बसों को पांच किलोमीटर अतिरिक्त घूमकर आना पड़ रहा था, इसलिए पांच रुपए किराया बढ़ा दिया था। अब टोल शुरू होने के बाद 10 रुपए और बढ़ाया गया है।