
18/07/2025
🙏 जय गुरु देव 🙏🌟 धन गुरु देव 🌟
हरियाणा HSSC CET परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि –
📍 गुरु रविदास मंदिर, बावड़ी गेट, भिवानी में निःशुल्क रात्रि विश्राम (Night Stay) एवं मूलभूत सुविधाओं जैसे-
ठहराव की व्यवस्था,
शौचालय व स्नान की सुविधा,
पीने का स्वच्छ जल,
भोजन/ जलपान आदि
का विशेष प्रबंध किया गया है।
👉 यह सेवा उन सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है जो CET परीक्षा के लिए बाहर से भिवानी में आ रहे हैं।
प्रवेश हेतु नियम:
अभ्यर्थी को अपना व साथ आने वाले परिजन का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
रात्रि ठहराव की सुविधा परीक्षा तिथि से एक दिन पहले से उपलब्ध रहेगी।
📌 पता:
श्री गुरु रविदास मंदिर, बावड़ी गेट, भिवानी (हरियाणा)
📞 संपर्क करें:
98178-85257 | 87081-43945 | 70134-40899 | 90501-79002
9255944952. 9812052950
98129 19851
यह सेवा गुरु रविदास जी के सामाजिक सेवा मूल्यों से प्रेरित होकर गुरु रविदास समाज कल्याण सभा (रजि.) भिवानी द्वारा संचालित की जा रही है।
आपका स्वागत है –
आइए और सामाजिक एकता व भाईचारे की इस सेवा में सहभागी बनें।
📢 कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें 🙏