Chamar Regiment Memorial - Bir Farm

Chamar Regiment Memorial - Bir Farm विश्व के पहले "चमार रेजिमेंट स्मारक " का अनावरण 1 अक्टूबर 2023 को गांव "बीड फार्म -हाँसी " मे हुआ

🙏 जय गुरु देव 🙏🌟 धन गुरु देव 🌟हरियाणा HSSC CET परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि –📍 गुर...
18/07/2025

🙏 जय गुरु देव 🙏🌟 धन गुरु देव 🌟

हरियाणा HSSC CET परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि –

📍 गुरु रविदास मंदिर, बावड़ी गेट, भिवानी में निःशुल्क रात्रि विश्राम (Night Stay) एवं मूलभूत सुविधाओं जैसे-
ठहराव की व्यवस्था,
शौचालय व स्नान की सुविधा,
पीने का स्वच्छ जल,
भोजन/ जलपान आदि
का विशेष प्रबंध किया गया है।

👉 यह सेवा उन सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है जो CET परीक्षा के लिए बाहर से भिवानी में आ रहे हैं।

प्रवेश हेतु नियम:
अभ्यर्थी को अपना व साथ आने वाले परिजन का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।
रात्रि ठहराव की सुविधा परीक्षा तिथि से एक दिन पहले से उपलब्ध रहेगी।

📌 पता:
श्री गुरु रविदास मंदिर, बावड़ी गेट, भिवानी (हरियाणा)

📞 संपर्क करें:
98178-85257 | 87081-43945 | 70134-40899 | 90501-79002
9255944952. 9812052950
98129 19851

यह सेवा गुरु रविदास जी के सामाजिक सेवा मूल्यों से प्रेरित होकर गुरु रविदास समाज कल्याण सभा (रजि.) भिवानी द्वारा संचालित की जा रही है।

आपका स्वागत है –
आइए और सामाजिक एकता व भाईचारे की इस सेवा में सहभागी बनें।

📢 कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करें 🙏

15/07/2025

लड़का मरा वाल्मीकि समाज का... झगड़ा पुलिस वालो के साथ लेकिन टारगेट पर रखने इन्हे @चमार 🤯

और ये हमारे वाले चौधर के इतने भूखे है कि सबसे पहले ये पहुंचेंगे न्याय दिलवाने बेशक इनके खुद के समाज में कितनी ही मुसीबत क्यों ना हो लेकिन इनका राजनीति का भुत कभी दूर नहीं होना |

इस आरक्षण में वर्गीकरण ने तुम्हारे समाज के बच्चों की शिक्षा और नौकरी खा ली है लेकिन तुम्हे चिंता रहती है दुसरो की... वो भी उन दुसरो की जिन्होंने आज तक सिर्फ गाली के तुम्हे कुछ नहीं दिया है |

@चमार समाज को इसी झूठी चौधर की भूख ने बर्बाद किया हुआ है वरना देश की सबसे बड़ी आबादी हमारी है, जितना इस समाज ने दुसरो के लफड़ो में पड़कर अपना समय और सामर्थ्य खत्म किया है, अगर उतना जोर अपने समाज पर लगाया होता तो मुख्यमंत्री से लेकर देश का प्रधानमंत्री तक आपका होना था |

अफ़सोस! चौधर की यह भूख दीमक की तरह चाट रही है समाज को |

अकेले हरियाणा में 40 लाख से ज्यादा की आबादी है हमारे समाज की, पुरे देश में 20 करोड़ से ज्यादा है | जितनी आबादी है.. उतनी ...
12/07/2025

अकेले हरियाणा में 40 लाख से ज्यादा की आबादी है हमारे समाज की, पुरे देश में 20 करोड़ से ज्यादा है | जितनी आबादी है.. उतनी ही समस्याए भी है |

हमें चाहिए कि सबसे पहले अपने समाज की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक समस्याओ को दूर करें... उससे बाद अगर समय और सामर्थ्य बचता है तो अन्य किसी समाज की जंग अपने कंधो पर उठाएं |

लेकिन हमारे स्वघोषित मिशनरी टाइप नेताओं को एक चस्का लगा हुआ है सुखी चौधर का... किसी का लफड़ा हो, सबसे पहले यह पहुंचते है आंदोलन करने और तब तक वहाँ से नहीं उठते जब तक या तो पीड़ित को न्याय नहीं मिल जाता है, या फिर इन्हे जलील करने वहाँ से भगाया नहीं जाता है |

आप सबको न्याय दिलवाओ लेकिन चौधरी खुद मत बनो, जिस समाज के साथ अत्याचार हुआ है, उन्हें आंदोलन को लीड करने दो.. सिर्फ अपना समर्थन दो वो भी मामले की उचित जाँच करके अगर सही में कुछ गलत हुआ है तो... आंदोलन में थोड़े लठ और मुकदमे उन्हें भी भुगतने दो |

जहाँ अपने समाज की बात हो.. वहाँ अपना 100% दो... बाकि अगर अपमानित होने में इतना ही मजा आता है तो आगे से यह कमी हम पूरी कर दिया करेंगे आपकी...

⚔️⚔️संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जय ⚔️⚔️

अबकि बार हरियाणा CET एग्जाम में आने की प्रबल संभावना है |
11/07/2025

अबकि बार हरियाणा CET एग्जाम में आने की प्रबल संभावना है |

08/07/2025

अपना ही ngo है ये, सब साथी फॉलो कर ले... आओ मिलकर प्रयास करें एक बेहतर वातावरण के लिए

यह है बीड़ फार्म गांव के सरपंच प्रतिनिधि आदरणीय वीरेंद्र भोरिया जी | इनके ही प्रयासों से इस ऐतिहासिक स्मारक के लिए जगह मि...
05/07/2025

यह है बीड़ फार्म गांव के सरपंच प्रतिनिधि आदरणीय वीरेंद्र भोरिया जी | इनके ही प्रयासों से इस ऐतिहासिक स्मारक के लिए जगह मिल सकी और इसके निर्माण में अहम भूमिका रही वीरेंद्र जी की |

इस स्मारक की जब नींव रखी गई तो एक ईंट वीरेंद्र जी व इनकी अर्धांगिनी ममता भोरिया जी (सरपंच बीड फार्म ग्राम पंचायत ) ने रखी थी |

दिन -रात जागकर इन्होने इसका निर्माण कार्य सम्पन्न करवाया |

सलाम है वीरेंद्र जी के जज्बे को 👍👍


Ravidassia Samaj Punjab -YRJ

 ीम लिखा रे शीशे प, VIP नम्बर कारा के   थारी रेंज त बाहर के बालक स, ये छोरे देख @चमारा के ⚔️⚔️  #बधाई ⚔️⚔️
02/07/2025

ीम लिखा रे शीशे प, VIP नम्बर कारा के

थारी रेंज त बाहर के बालक स, ये छोरे देख @चमारा के

⚔️⚔️ #बधाई ⚔️⚔️

 #चमार_जाति के इतिहास पर महत्वपूर्ण शोध करने वाले मशहूर लेखक और चमार रेजिमेंट के इतिहास पर पहली पीएचडी करने वाले डॉ सतना...
30/06/2025

#चमार_जाति के इतिहास पर महत्वपूर्ण शोध करने वाले मशहूर लेखक और चमार रेजिमेंट के इतिहास पर पहली पीएचडी करने वाले डॉ सतनाम जी को हमारी टीम की तरफ से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें...

(फोटो कोहिमा युद्ध स्मारक की है, जहाँ चमार रेजिमेंट का नाम इस युद्ध स्मारक पर स्वर्णिम अक्षरों मे दर्ज़ है, डॉ सतनाम जी के मार्गदर्शन मे हमने इस यात्रा को पूरा किया था )

#संत_शिरोमणि_गुरु_रविदास_जी अमर रहे 🌹🌹



रजत भाई ने सदैव समाज के लिए जमीन पर संघर्ष किया है... तो आज समाज को भी वकील सहाब के साथ  खड़ा होना चाहिए ⚔️⚔️
28/06/2025

रजत भाई ने सदैव समाज के लिए जमीन पर संघर्ष किया है... तो आज समाज को भी वकील सहाब के साथ खड़ा होना चाहिए ⚔️⚔️

Address

Jind

Telephone

+919896089687

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chamar Regiment Memorial - Bir Farm posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chamar Regiment Memorial - Bir Farm:

Share