Jagat Vani

Jagat Vani Jagat Vani is a Media/News Company. Jagat Vani team published fair and balanced news without any po
(1)

बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से हुआ हादसा.घटना में एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल. गुरुवार को आरती के वक्त अचानक गिरा टी...
03/07/2025

बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से हुआ हादसा.

घटना में एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल.

गुरुवार को आरती के वक्त अचानक गिरा टीन शेड, मची भगदड़

सुबह से हो रही बारिश के कारण टीन शेड के नीचे खडे थे भक्त.

सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी.



[ Bageshwar Dham , Bageshwar Baba , Dhirendra Krishna Shastri ]

हरियाणा सरकार द्वारा महिला कर्मचारियों के लिए 25 CL का लेटर जारी
03/07/2025

हरियाणा सरकार द्वारा महिला कर्मचारियों के लिए 25 CL का लेटर जारी

😱 "जहाँ ट्रेन और कार को लगते हैं 35 घंटे… वहाँ एक लड़की सिर्फ 13 घंटे में समंदर पार कर गई!" 🌊💪नाम है जिया राय जो कि भारत...
01/07/2025

😱 "जहाँ ट्रेन और कार को लगते हैं 35 घंटे… वहाँ एक लड़की सिर्फ 13 घंटे में समंदर पार कर गई!" 🌊💪

नाम है जिया राय जो कि भारत की एक पैरा स्विमर हैं 🇮🇳
भारत की इस बहादुर बेटी ने श्रीलंका से भारत तक का समंदर सिर्फ 13 घंटे में तैर कर पार कर लिया, जबकि आमतौर पर इस सफर में कार या ट्रेन से भी 35 घंटे लगते हैं!

🏊‍♀️ जिया को ऑटिज़्म है, लेकिन उसने कभी अपनी कमजोरी को रुकावट नहीं बनने दिया।
उसकी हिम्मत, मेहनत और जज़्बे ने उसे बना दिया एक लिविंग लेजेंड।
अब वो बन गई है लाखों युवाओं की प्रेरणा!

इस माह झूम कर बरसेगा सावन, मौसम विभाग ने 106% बारिश होने की संभावना जताई...4-5 लो-प्रेशर सिस्टम बन सकते हैं
01/07/2025

इस माह झूम कर बरसेगा सावन, मौसम विभाग ने 106% बारिश होने की संभावना जताई...4-5 लो-प्रेशर सिस्टम बन सकते हैं

01/07/2025

रेसलर और जुलाना से विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं। मंगलवार सुबह 9 बजे दिल्ली के अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया।"

दुखद खबर*हरियाणा की आईपीएस स्मिति चौधरी* का बीमारी के कारण निधन। *एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी थी स्मिति* हरियाणा के *सीनि...
27/06/2025

दुखद खबर
*हरियाणा की आईपीएस स्मिति चौधरी* का बीमारी के कारण निधन। *एंटी करप्शन ब्यूरो की एसपी थी स्मिति*
हरियाणा के *सीनियर IAS यशेन्द्र जी की बहन* थी। इनकी माता जी श्रीमती *जयवंती श्योकंद जी भी IAS रही* हैं और *इनके पति भी IPS* हैं। जींद के डूमरखा कलां गांव की बेटी थी।

केरल के त्रिशूर ज़िले का 24 साल का अज्मल,ना कोई बड़ा डॉक्टर, ना कोई नेता—बस एक आम एम्बुलेंस ड्राइवर। लेकिन उस दिन उसने ज...
26/06/2025

केरल के त्रिशूर ज़िले का 24 साल का अज्मल,
ना कोई बड़ा डॉक्टर, ना कोई नेता—बस एक आम एम्बुलेंस ड्राइवर। लेकिन उस दिन उसने जो किया, वो उसे हीरो बना गया।

🔥 एक 17 साल का लड़का छत से गिरा, बुरी हालत में था।
📞 कॉल आया, पर अज्मल उस समय घर में शर्ट बदल ही रहा था।
❌ समय नहीं था...
तो बिना शर्ट पहने ही भाग पड़ा एम्बुलेंस लेकर!

5 मिनट में अस्पताल पहुँचा, लड़के की जान बचाई।

ना यूनिफॉर्म, ना दिखावा — बस एक जान बचाने की जिद!

नया कानून बाबू जी ज़रा बचके
26/06/2025

नया कानून बाबू जी ज़रा बचके

25/06/2025
पत्नी से परेशान होकर पति बन रहे संन्यासी!क्या ये है नया समाजिक संकट?मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आई है चौंकाने वाली खबर...
24/06/2025

पत्नी से परेशान होकर पति बन रहे संन्यासी!

क्या ये है नया समाजिक संकट?
मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आई है चौंकाने वाली खबर —
👉 4500 पति फरार!
👉 कई ने त्याग कर लिया संन्यास का रास्ता!

कानून जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए थे, कहीं वे पुरुषों के लिए संकट तो नहीं बनते जा रहे?
पति-पत्नी के झगड़ों में अगर हालात इतने बिगड़ने लगे कि घर छोड़कर साधु बनना पड़े — तो समाज को आत्ममंथन करने की ज़रूरत है।

🙏 रिश्तों में प्यार, समझ और सम्मान जरूरी है।
❌ झगड़े का हल भाग जाना नहीं, समाधान ढूंढना है।

आपकी क्या राय है इस खबर पर? कमेंट करें। 👇

#समाज #विवाह #समस्या #जबलपुर #संन्यास #पति_पत्नी #सोचने_की_बात

हरियाणा में DC कार्यालय पर ACB का छापा:पीए को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा; ऑफिस से साढ़े 3 लाख रुपए कैश बरामदसोनीपत के DC के...
20/06/2025

हरियाणा में DC कार्यालय पर ACB का छापा:पीए को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा; ऑफिस से साढ़े 3 लाख रुपए कैश बरामद

सोनीपत के DC के पीए शशांक शर्मा के घर पहुंची ACB की टीम कार्रवाई करती हुई। इनसेट में पीए का फाइल फोटो।

हरियाणा के सोनीपत में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने DC के पीए को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने ऑफिस से साढ़े 3 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है।

इतना ही नहीं, टीम ने पीए के घर पर भी छापा मारा, जहां भारी मात्रा में कैश और सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। कैश इतना ज्यादा है कि उसे गिनने के लिए टीम को मशीन तक मंगवानी पड़ी। अभी पीए के घर पर कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार, DC का सहायक सोनीपत उपायुक्त कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी को राई तहसील में रजिस्ट्री क्लर्क के रूप में ट्रांसफर कराने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। आरोपी की पहचान शशांक शर्मा के रूप में हुई है। अब टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

डीसी के पीए शशांक शर्मा के घर पहुंची ACB की टीम।

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु जी की पूज्य माता श्रीमती परमेश्वरी देवी जी के निधन का समाच...
20/06/2025

हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु जी की पूज्य माता श्रीमती परमेश्वरी देवी जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है।

इस कठिन समय में शोकाकुल परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Address

Jind

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagat Vani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jagat Vani:

Share

Jagat Vani Weekly News Paper

Jagat Vani Weekly News Paper