Haryanvi Artist

Haryanvi Artist यह पेज हरियाणा के कलाकार और हरियाणवी माँ बोली के लिए है ।

11/08/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

With Dhanda Nyoliwala – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
04/08/2025

With Dhanda Nyoliwala – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

30/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

Dhanda Nyoliwala on fir 🔥
30/07/2025

Dhanda Nyoliwala on fir 🔥

नरवाना के लोगों के लिए खास है आज रिलीज हो रही फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दीनरवाना के कई कलाकरों ने किया है इसमे...
14/06/2024

नरवाना के लोगों के लिए खास है आज रिलीज हो रही फिल्म पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी
नरवाना के कई कलाकरों ने किया है इसमें काम, इसकी अधिकतर शूटिंग नरवाना में ही हुई है
नरवाना, 13 जून (नरेन्द्र जेठी-निस) नरवाना के लोगों को पंजाबी फिल्म कुड़ी हरियाणवी वल दी आने का बेसब्री से इंतजार था और इंतजार की घडय़िां अब समाप्त हो गई है कुड़ी हरियाणे वल दी पंजाबी फिल्म जिसका हरियाणवी नाम छोरी हरियाणा की आज दुनिया भर में रिलीज हो रही है नरवाना के लिए यह फिल्म खास है क्योंकि इसकी अधिकतर शूटिंग नरवाना में हुई है इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने तक नरवाना में हुई फिल्म के निर्देशक राकेश धवन निर्माता अमन गिल एवं पवन गिल है इसके अलावा गायक एवं अभिनेता एमी विर्क, अभिनेत्री सोनम बाजवा और हरियाणवी दादालखती फिल्म के निर्माता यशपाल शर्मा, हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा, पूर्व क्रिकेटर अभिनेता योगराज, राजू मोर, हरदीप गिल, महावीर भुल्लर, हनी मट्टू कॉमेडियन, मिन्टू कापा, दीदार गिल, गुरप्रीत टोटी, मनप्रीत डोली, अमन शेर सिंह, सीमा कौशल, अजय राठौर, जेडी बालू, के अलावा सैकड़ो कलाकारों की यूनिट नरवाना में शूटिंग के दौरान रही इस फिल्म की शूटिंग नरवाना के दनोदा गांव के दादा रामेश्वर धाम के अलावा गांव सच्चा खेड़ा, भीखेवाला आदि गांव में हुई नरवाना के अधिकतर कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया वहीं नरवाना शहर के डायरेक्टर कोरियोग्राफर विनीत खन्ना भी इस फिल्म में एम्मी विर्क एवं योगराज के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे वहीं साथ के साथ श्री राम भारतीय कला केंद्र के द्वारा फिल्म गए कलाकारों का भी पार्ट इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा नरवाना का छोरा विनीत खन्ना बड़े पर्दे पर नजर आएगा। विनीत खन्ना ने बताया कि कुड़ी हरियाणा वल दी एक पारिवारिक और कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग नरवाना शहर के सच्चा खेड़ा और दनोदा गांव में हुई है। इस मूवी में उनका अभिन्य लगभग 5 मिनट के आसपास है। खन्ना ने बताया कि कई सालों से वह बच्चों को डांस व म्यूजिक सिखाते हैं। और खुद भी यूथ फेस्टिवलो में टीम त्यार कर ले जाते हैं। इस बार उन्हें पंजाबी मूवी में अभिनय करने का मौका मिला। जिसको उन्होंने बखूबी निभाया। यह नरवाना के लिए एक बड़े गर्व की बात है कि नरवाना छोरा आज बड़े पर्दे पर नजर आएगा। साथ में खन्ना ने बताया कि यह मूवी हरियाणा और पंजाब के रिश्तों को दर्शाती है किस तरह पहले के समय में हरियाणा और पंजाब का एक भाईचारा होता था।इस फिल्म में मेला एवं कुश्ती अखाड़े का दृश्य काफी मनमोहक है, यही इस फिल्म का पहला टीजर, टू्रेलर एवं सॉन्ग काफी टाइम पहले आ चुके है इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग कुड़ी हरियाणे वल दी अभिनेता एवं गायक एम्मी विर्क और कोलम चौधरी, दिल चन्द्रा जो एमी विर्क मन्नत नूर ने गाया है, चन्न रुस्या सॉन्ग एम्मी विर्क और कौमल चौधरी द्वारा गया गया है, की हरियाणा की पंजाब सॉन्ग एम्मी विर्क और जाटनी गीत राज मावर द्वारा गया गया है यह सभी गीत टीजर एवं ट्रेलर सोशल मीडिया पर आ चुके हैं और पूरे पॉपुलर हो चुके हैं इन सॉन्ग पर इंस्टाग्राम फेसबुक रील भी बन चुकी है यह फिल्म हरियाणा एवं पंजाब के अलावा सऊदी अरब न्यू जीलैंड यूके ऑस्ट्रेलिया कनाडा यूएई में भी आज ही रिलीज हो रही है यह फिल्म मूल रूप से पहलवानी पर आधारित है जिसमें रोमांस एवं हास्य का तडक़ा भी आपको नजर आएगा
फोटो 9
नरवाना : फिल्म के सैट पर गांव सच्चाखेडा में मेले के द़ृश्य के दौरान नरवाना का विनीत खन्ना पूर्व क्रिकेटर व अभिनेता योगराज सिंह के साथ

हरियाणवी इंडस्ट्री में इन दिनों Pranjal Dahiya काफी धमाल मचा रही हैं. प्रांजल अपने डांस मूव्स से सपना को कड़ी टक्कर देती...
22/04/2024

हरियाणवी इंडस्ट्री में इन दिनों Pranjal Dahiya काफी धमाल मचा रही हैं. प्रांजल अपने डांस मूव्स से सपना को कड़ी टक्कर देती हैं. आज इस रिपोर्ट हम आपको उनकी कुछ खास बातें बताने जा रहा हूं.

प्रांजल दहिया हरियाणा की उभरती हुई स्टार है. जो हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली हैं. प्रांजल बचपन से ही डांस करने का शौक था.

प्रांजल दहिया ने डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद से अपनी पढ़ाई की है।

उन्होंने 2019 में अपने 12th पास की है और अब वो मॉडलिंग के साथ साथ अपनी स्नातक की पढाई भी कर रही है

वह टीवी में कलाकारों को देखकर उनकी तरह एक्टिंग करती थी
प्रांजल दहिया स्कूल में भी अपनी एक्टिंग और डांसिंग से बहुत पसंद की जाती थी.

उन्होंने इस वजह से ही इस लाइन में अपना करियर बनाया और आज वो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.

प्रांजल को असली पहचान उनके गाने ‘52 गज का दामन’ से मिली थी. इस गाने ने इंटरनेट में सनसनी फैला दी थी.

यहां तक पहुंचने के लिए प्रांजल को कई संघर्षों का सामना करना पड़ा है. प्रांजल का करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने टिक-टॉक ऐप पर अपने वीडियोज बनाने शुरू किए.

हालांकि काफी वक्त तक उन्हें अच्छी कामयाबी नहीं मिली, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. जिसके बाद वो धीरे-धीरे टिक-टॉक पर फेमस हो गईं.

इसके बाद उन्हें हरियाणवी गानों के ऑफर मिले और उन्होंने ‘52 गज का दामन’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा. प्रांजल का ये गाना सुपरहिट रहा और इस तरह उन्होंने फेम हासिल किया.

Pranjal Dahiya एक मध्यवर्गीय परिवार से होने के बावजूद भी इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है,
प्रांजल के पॉपुलर गानें है –52 गज का दामन, झांझर, मंगल ग्रह, बाजीगर, टोके सुथरी तु टॉप, नाचूंगी डीजे फ्लोर पर, पहला प्यार,
जान जान, जूती काली, नखरो, बलमा बादशाह, सुरमे की धार

प्रांजल दहिया ने अभी तक शादी नहीं की है उनका सारा ध्यान अभी तक करियर की ओर है.

#हरयाण्वी #कलाकार #हरियाणा हरयाणवी इंडस्ट्री repost

जानिए Anjali Raghav के बारे में कुछ खास बाते अंजलि राघव एक डांसर, मॉडल और अभिनेत्री हैं जो हरियाणवी संगीत उद्योग में काम...
16/04/2024

जानिए Anjali Raghav के बारे में कुछ खास बाते

अंजलि राघव एक डांसर, मॉडल और अभिनेत्री हैं जो हरियाणवी संगीत उद्योग में काम करती हैं। राघव, अंजलि का जन्म 17 सितंबर, 1993 को दिल्ली, भारत में हुआ|

अंजलि राघव एक भारतीय हरियाणवी गायिका हैं। उन्हें बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग का शौक है। एक बार जब वह अपनी बहन के साथ गजेंद्र फोगट के वीडियो शूट पर गई थीं, तो उन्हें 2014 में पहली बार 'जिरे ये त्शू' गाने में अभिनय करने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें कई और गानों पर काम करने का मौका मिला।

इंस्टाग्राम पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनसे उनके हैंडल अंजलिराघावोनलाइन पर संपर्क किया जा सकता है। उनके अकाउंट को 16 लाख से अधिक लोगों ने फॉलो किया है और उनकी फैन फॉलोइंग सामान्य है क्योंकि वह दूसरों की तरह स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो पोस्ट नहीं करती हैं। मंच से जुड़ने के बाद से उसने केवल 500 से अधिक बार पोस्ट किया है।

दोस्तों अंजलि राघव के पास कई आय स्रोत हैं, जैसे ब्रांड डील, गायन, अभिनय और मॉडलिंग। वहीं कुछ वेबसाइट के मुताबिक अंजलि राघव की कुल संपत्ति 50 लाख से 1 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। अन्यथा उनकी तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है.

उन मशहूर हस्तियों के परिवारों के बारे में जानकारी प्राप्त करना कठिन है जो अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात नहीं करते हैं। शिखा राघव और शिवानी राघव उनकी छोटी बहनें हैं।

उन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली में शुरू की और यमुनानगर के महाराजा अग्रसेन कॉलेज से बीए की डिग्री प्राप्त की। वह अब अपना एमबीए पूरा करने के लिए कुरूक्षेत्र में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिला ले रही है।

अंजलि को बचपन से ही नृत्य में गहरी रुचि थी और वह संस्कृति से संबंधित पाठ्येतर गतिविधियों में भाग लेती थी।

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद नृत्य और गायन में अपना करियर बनाने का निर्णय लिया।

लहंगा, सूट की कढ़ाई, बुलेट पटाखे, नैरो सलवार और अन्य हरियाणवी संगीत वीडियो उनमें से कुछ हैं जिनमें अंजलि दिखाई दी हैं।

पचास से अधिक हरियाणवी वीडियो गीतों में उनका काम शामिल है।

उन्होंने दिलेर खरकिया के गानों पर भी काम किया है, जिनमें लिलो चमन 3, आशिकी का रोग और नैरो सलवार शामिल हैं।

उन्होंने मोटो गीत में भाग लिया, जिसे अजय हुडा ने लिखा था और 1 जनवरी, 2020 को दिलेर खरकिया द्वारा प्रस्तुत किया गया था और इसे 445 मिलियन से अधिक बार देखा गया है।

उन्होंने मोटो गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला मॉडल का 2019 जेईएमए पुरस्कार भी जीता।

#हरयाणवी #कलाकार हरयाणवी इंडस्ट्री

May the light of diyas fill your home with wealth, happiness and everything that brings you joy! Wish you and your entir...
12/11/2023

May the light of diyas fill your home with wealth, happiness and everything that brings you joy! Wish you and your entire family a very Happy Diwali! 🙏

https://youtu.be/zpDrPIaxopgयह देख लो धाकड़ Modified Baleno । आप Base Model को लेकर, कुछ पैसे लगाकर आप Top Model कार बना...
26/10/2023

https://youtu.be/zpDrPIaxopg

यह देख लो धाकड़ Modified Baleno । आप Base Model को लेकर, कुछ पैसे लगाकर आप Top Model कार बना सकते हो। वहीं हमने किया है, हमने Base Model को लिया और उसके बाद कुछ पैसे लगाकर आज हम अपनी कर को Modifie करवा रहे हैं। इस वीडियो में आपको पूरी Modification दिखाई जाएगी। हमारी कार में क्या-क्या काम हुआ है, कैसे हुआ है और कितना टाइम में हुआ है। वह सब आपको इस वीडियो में दिखाया जाएगा।

यह देख लो धाकड़ Modified Baleno । आप Base Model को लेकर, कुछ पैसे लगाकर आप Top Model कार बना सकते हो। वहीं हमने किया है, हमने Base Model को लिया और उ....

https://youtu.be/WErEoczGXYAआज की हमारी वीडियो में हम आपको बतायेंगे कि मारूति की 2023 बलेनो सिग्मा कार और बलेनो डेल्टा क...
22/10/2023

https://youtu.be/WErEoczGXYA

आज की हमारी वीडियो में हम आपको बतायेंगे कि मारूति की 2023 बलेनो सिग्मा कार और बलेनो डेल्टा कार में कितना अन्तर है। दोनों माॅडल में क्या- क्या आता है कम्पनी कि तरफ से। आज के समय में कौनसी कार लेने में फायदा है। बलेनो कार के बारे में आपको पुरी जानकारी दी जायेगी।

आज की हमारी वीडियो में हम आपको बतायेंगे कि मारूति की 2023 बलेनो सिग्मा कार और बलेनो डेल्टा कार में कितना अन्तर है। दोन...

https://youtu.be/IN2NsaaFFSYसभी दोस्तों को राम राम, आज हमारी नई कार आई है। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से नई बलेनो कार ...
18/10/2023

https://youtu.be/IN2NsaaFFSY

सभी दोस्तों को राम राम, आज हमारी नई कार आई है। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से नई बलेनो कार ली है। सभी विडियो को पुरा जरूर देखें और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से ही कार ले पायें है।

सभी दोस्तों को राम राम, आज हमारी नई कार आई है। मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड से नई बलेनो कार ली है। सभी विडियो को पुर.....

https://youtu.be/1qEGw3Cxtm0दोस्तों इस वीडियो में हम आपको दिखा रहे हैं खाटू श्याम जी का मेला। मेले में रखी गई सभी चीज व ...
04/10/2023

https://youtu.be/1qEGw3Cxtm0

दोस्तों इस वीडियो में हम आपको दिखा रहे हैं खाटू श्याम जी का मेला। मेले में रखी गई सभी चीज व मेला कहां-कहां तक फैला हुआ है। सब कुछ आपको इस वीडियो में दिखाया गया है। आप घर बैठे खाटू श्याम जी की यात्रा कर सकते हैं। वहां के मेले को बिल्कुल अच्छे से देख सकते हैं। वहां पर क्या-क्या मिलता है सब आपको इस वीडियो में दिखाया जाएगा।

दोस्तों इस वीडियो में हम आपको दिखा रहे हैं खाटू श्याम जी का मेला। मेले में रखी गई सभी चीज व मेला कहां-कहां तक फैला हु....

Address

Jind
126115

Telephone

+919812392136

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryanvi Artist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryanvi Artist:

Share

Category