JIND TV 24

JIND TV 24 I'm News Reporter, local news in page

29/07/2025

कॉंग्रेस MP Gaurav Gogoi ने बजा दिया BJP का बैंड, BJP को ऐसा धोया राजनाथ मुह ताकते रह गए,

29/07/2025

कॉंग्रेस पर कसा तंज

27/07/2025

राहुल गांधी ने मोदी पर क्या कह दिया पंडाल में तालियों से गूंज उठा

25/07/2025

जाट धर्मशाला, कुरुक्षेत्र की ओर से एक सराहनीय पहल की गई है — CET परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवास की विशेष व्यवस्था जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में की जा रही है इस प्रयास का उद्देश्य है कि हमारे भविष्य निर्माता छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी या तनाव का सामना न करें। धर्मशाला के प्रधान ने हरियाणा की समस्त जाट धर्मशालाओं की मैनेजमेंट कमेटियों से यह भावपूर्ण अपील है कि "हर जाट धर्मशाला अपने क्षेत्र में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन एवं ठहराव की व्यवस्था करें। यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी भी है और हमारे युवाओं के प्रति कर्तव्य भी।"
📍 स्थान: अंतर्राष्ट्रीय जाट धर्मशाला, कुरुक्षेत्र
मौका: CET परीक्षा 2025
अधिक जानकारी व व्यवस्था हेतु संपर्क करें: 7206728529 विद्यार्थियों को सिर्फ पढ़ाई की चिंता हो, बाकी जिम्मेदारी हमारी

21/07/2025

जस्सी पेटवाड़ ने दिया दिग्विजय चौटाला को मुंहतोड़ जवाब। Jassi Petwar Digvijay Chautala #दुष्यंत_चौटाला

रोहतक जींद के बीच दिन-दहाड़े सुनार से बाइक सवार पांच लोग पिस्तौल के बल पर आधा किलो सोना और पांच किलो चांदी लूटकर भाग गए।...
07/07/2025

रोहतक जींद के बीच दिन-दहाड़े सुनार से बाइक सवार पांच लोग पिस्तौल के बल पर आधा किलो सोना और पांच किलो चांदी लूटकर भाग गए। पुलिस नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों ने सुनार के साथ मारपीट भी की। लूटे गए जेवर की कीमत करीब 50 लाख रुपए है।

जानकारी के अनुसार, जींद के विकास नगर का अनिल पुत्र
ताराचंद सोमवार की दोपहर बाद रोहतक से सोना-चांदी
लेकर जींद की तरफ आ रहा था। उसके पास 500 ग्राम
सोना, पांच किलो चांदी और कुछ कैश था।

पीछे से तीन बाइक पर आए पांच युवक

रोहतक से निकल कर दो बजे के करीब जींद की तरफ
पौली गांव के पास पीछे से तीन बाइकों पर सवार होकर
पांच युवक आए और उसकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद
डंडे-बिंडों से उसके साथ मारपीट की और पिस्तौल निकाल
ली।

अनिल ने बताया कि वह रोहतक से बाइक पर सवार होकर
आ रहा था। जब वह लाखनमाजरा नहर से आगे आया तो
अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, लेकिन
वो बच गया। आगे आकर तीन बाइक पर सवार 6 बदमाशों
ने उसके साथ लाठी- डंडों से मारपीट की। एक के पास
हथियार भी था। जान से मारने की कोशिश की। जबरदस्ती
उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश की।

उन्होंने अपहरण करने की कोशिश की तो एक दो आदमी
मेरी मदद के लिए आगे आया तो उन्होंने असला लहरा दिया
और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो गोली मार देंगे।

28/06/2025

*सरकार को चाहिए कि रिटायर होकर पेंशन लेने वाले से कुछ काम कराए तब पेंशन दे।*
*दिन भर बिना काम का रहेगा तो यही सब करेगा।* 😃

27/06/2025

दुष्यंत चौटाला ने बोला बीजेपी पर जोरदार हमला, जे जे पी जिला अध्यक्ष प्रदीप चौधरी पर हुए हमले के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे दुष्यंत चौटाला!
#दुष्यंत_चौटाला

19/06/2025

I got over 10 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

18/06/2025

क्या दुष्यंत को हराकर उचाना पछता रहा है?
#दुष्यंत_चौटाला

15/06/2025

दुष्यंत चौटाला का जींद में जोरदार भाषण, हुड्डा पर कसा तंज, कहा बाबू बेटा ने नाश कर दिया कांग्रेस का!
#दुष्यंत_चौटाला

Address

Shiv Colony Jind
Jind

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JIND TV 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share