JIND TV 24

JIND TV 24 I'm News Reporter, local news in page

26/10/2025

"सिंधु घाटी की 4000 साल पुरानी पहेली – आखिर क्या था भारत की पहली सभ्यता का रहस्य? | Jind TV 24"
सिंधु घाटी सभ्यता — एक ऐसी प्राचीन सभ्यता जिसने 4000 साल पहले दुनिया को दिखाया था भारत की महानता का परिचय।
मोहनजोदड़ो, हड़प्पा, कालीबंगन जैसे शहरों के रहस्यों से लेकर वहां के विकसित जल निकासी तंत्र, लिपि और जीवनशैली तक — इस वीडियो में हम करेंगे पूरा खुलासा।
जानिए कैसे यह सभ्यता अचानक लुप्त हो गई और क्या इसके पीछे कोई प्राकृतिक आपदा या रहस्यमयी कारण था?
देखिए राजेंद्र चहल के साथ Jind TV 24 पर — भारत की सबसे प्राचीन और रहस्यमयी कहानी का सच! 🇮🇳

25/10/2025

Chotu Ram Rowing Academy Jind का जलवा! वियतनाम में एशियन चैंपियनशिप में जीते Gold और Silver – हरियाणा का नाम किया रोशन 🇮🇳🏆

25/10/2025
22/10/2025

अभय चौटाला का भावुक संदेश —
“आज पहली दिवाली है जब चौटाला साहब हमारे बीच नहीं हैं…”

दिवाली से पहले अभय सिंह चौटाला ने X (पहले ट्विटर) पर अपने पिता,
जननायक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी को याद करते हुए एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया।
उन्होंने लिखा कि इस बार हर समर्थक के दिल में बस एक ही कमी खल रही है —
चौटाला साहब की मुस्कान, उनका आशीर्वाद और उनका साया।

अभय चौटाला ने कहा —

> “उनकी दी हुई सीख, संघर्ष और आत्मबल हमारे भीतर ज़िंदा है।
उनका आशीर्वाद ही हमारी असली रोशनी है,
जो हमें हर अंधेरे से लड़ने की ताकत देता रहेगा।”

देखिए पूरी रिपोर्ट —
JIND TV 24 के साथ,
जहां हरियाणा की सियासत और समाज से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले!
Jassi Petwar Congress Haryana It Cell Indian National Congress Dushyant Chautala Deepender Singh Hooda Rahul Gandhi Digvijay Chautala जाट समाज हिंदुस्तान Bharatiya Janata Party (BJP) Indian National Lok Dal - INLD Abhay Singh Chautala Ajay Singh Chautala जाट समाज Bhartiya Kisan Union Narendra Modi Indian Farmer Kisan Ekta Morcha Bhartiya Kisan Union-Tikait, Haryana Following Love

22/10/2025

66 हजार की लागत, 664 रुपए की कमाई — किसान की लूट की कहानी | Jind TV 24 | Anita Chahal News
महाराष्ट्र के एक किसान ने 66 हजार रुपये लगाकर प्याज की खेती की, लेकिन मंडी में उसे अपनी 750 किलो प्याज के बदले मिले सिर्फ 664 रुपये।
कांग्रेस ने इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाते हुए मोदी सरकार से सवाल किया है — क्या यही है किसानों की आय दोगुनी करने का वादा?

इस रिपोर्ट में देखें —
👉 किसान की मेहनत कैसे मिट्टी में मिल गई
👉 सरकार के वादों और हकीकत में कितना फर्क है
👉 कांग्रेस का बयान और किसानों की भावनाएं

🗣️ रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता – अनीता चहल
📺 चैनल – Jind TV 24
🎯 “हम दिखाते हैं – जमीनी सच्चाई, जनता की जुबानी”
Congress Haryana It Cell Jassi Petwar Indian National Congress Deepender Singh Hooda Dushyant Chautala Rahul Gandhi Digvijay Chautala जाट समाज हिंदुस्तान Bharatiya Janata Party (BJP) Indian National Lok Dal - INLD Abhay Singh Chautala Ajay Singh Chautala Bhartiya Kisan Union Kisan Ekta Morcha Following Love Indian Farmer जाट समाज Narendra Modi

*पिछले 8–9 दिनों से हरियाणा में जो माहौल बना हुआ है, वो सच में बहुत दर्दनाक है। हर तरफ बस उबाल है। कोई जाति की बात कर रह...
15/10/2025

*पिछले 8–9 दिनों से हरियाणा में जो माहौल बना हुआ है, वो सच में बहुत दर्दनाक है। हर तरफ बस उबाल है। कोई जाति की बात कर रहा है, कोई राजनीति की, कोई अपने मतलब के हिसाब से बोल रहा है लेकिन कोई ये नहीं सोच रहा कि आखिर इस सबका असर हमारे समाज पर क्या पड़ रहा है?*

*सबसे पहले ADGP Y. Puran Kumar ने आत्महत्या की और अपने सुसाइड नोट में कई IAS और IPS अफसरों पर जातिगत भेदभाव और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए और अब एक और पुलिस अधिकारी, ASI Sandeep ने भी अपनी जान दे दी, उसने भी इसी तरह के आरोप लगाए हैं।*

*लेकिन सच्चाई किसी को साफ़ नजर नहीं आ रही। सब अपनी-अपनी ढ़पली अपना अपना राग अलाप रहे हैं। कोई इसे जातिगत रंग दे रहा है, कोई राजनीतिक। पर जो सबसे साफ़ चीज़ सामने आई है वो ये कि लड़ाई ताकतवर सिस्टम और ईमानदार इंसान के बीच की है।*

*ये सब राजनीतिक भ्रष्टाचार का खेल भी हो सकता है। ये दोनों आत्म हत्याएं किसी निजी वजह से नहीं, बल्कि इस सड़े-गले सिस्टम से परेशान होकर की गई हैं। हमारा सिस्टम इतना भ्रष्ट, बेईमान और खोखला हो चुका है कि अब ईमानदार अफसर ईमानदारी से काम भी नहीं कर सकते। मेहनती आदमी मेहनत करके भी सुकून और सम्मान से जी नहीं सकता।*

*आज का सिस्टम न्याय नहीं अपितु अन्याय का गढ़ बन चुका है। कुछ लोगों के हाथ में सत्ता और ताकत इस कदर सिमट चुकी है कि वही लोग सिस्टम को अपने हिसाब से चला रहे हैं और जब कोई उनके हिसाब से नहीं चलता, तो उसे तोड़ने की और दबाने की कोशिश की जाती है। ADGP Y. Puran Kumar और ASI Sandeep जैसे अफसर इसी तरह इस तंत्र के शिकार ही तो बने हैं।*

*हर कोई अपनी रोटी सेक रहा है पर सच्चाई कोई नहीं बताना चाहता। सत्ता के गलियारों में बैठे लोग जनता को बरगला रहे हैं और उनका ध्यान भटका रहे हैं।*

*अब वक्त आ गया है कि जनता इनसे सवाल पूछे!*

👉 *सत्ता से,*
👉 *सिस्टम से,*
👉 *उन लोगों से भी जो आज हरियाणा को अपनी जेब में रख कर मनमर्जी से ही चलाना चाहते हैं।*

*ऐसा माहौल बना कर पेश किया जा रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab singh Saini मजबूर और बेबस हैं। वे अपनी मर्ज़ी से कोई निर्णय नहीं ले सकते। हरियाणा के इतिहास में शायद पहली बार ऐसा हुआ होगा कि मुख्यमंत्री इतना असहाय बना कर पेश किया जा रहा है।*

*ये वही हरियाणा है जो वीरों और किसानों की भूमि मानी जाती थी, जहां का मुख्यमंत्री “लठ” की तरह मज़बूत माना जाता था, निडर और स्वाभिमानी, लेकिन आज वही हरियाणा कुछ गिने-चुने लोगों के हाथों का खिलौना बन गया है।*

*ADGP Y. Puran Kumar और ASI Sandeep ने अपनी जान देकर कम से कम हरियाणवी समाज की आँखें तो खोल ही दी हैं। अब ये हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इस भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ़ आवाज़ उठाएं। धर्म और जात-पात से ऊपर उठकर एक हरियाणवी समाज के रूप में सोचें। इस गले सड़े तंत्र से लड़कर अपने हरियाणवी समाज और अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए हमें यथाशीघ्र विचार करना होगा।*

*We want to change the system.* 🇮🇳

कल सर्विस रिवॉल्वर से *सुऽऽड* करने वाले  हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर को 15 अगस्त को ही सीएम सैनी ने सम्मानित किया था...
15/10/2025

कल सर्विस रिवॉल्वर से *सुऽऽड* करने वाले हरियाणा पुलिस के ASI संदीप लाठर को 15 अगस्त को ही सीएम सैनी ने सम्मानित किया था।

पांच बहनों का इकलौता भाई था संदीप 😓😓😓🙏🙏

15/10/2025

ASI संदीप कुमार, जो 5 बहनों का भाई था, ने अपनी जान देने से पहले एक सुसाइड नोट में ADGP Y पूरन कुमार के खिलाफ चौंकाने वाले खुलासे किए।
इस वीडियो में जानिए – आखिर क्या थी वो सच्चाई जो संदीप कुमार दुनिया को बताना चाहता था।
पूरा मामला हरियाणा पुलिस सिस्टम और जातिगत भेदभाव के गंभीर आरोपों से जुड़ा हुआ है।
देखिए पूरी रिपोर्ट केवल JIND TV 24 पर – सच्चाई के साथ, निर्भीक पत्रकारिता।

14/10/2025

ADGP Y Puran Kumar सुसाइड केस में अब एक नया खुलासा हुआ है।
ASI संदीप कुमार ने आत्महत्या से पहले अपने बयान में कहा कि ADGP पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे और अब उन्हें विशेष जाति का होने के कारण अनावश्यक सहानुभूति दी जा रही है।
इस खुलासे के बाद केस ने नया मोड़ ले लिया है और पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।
पूरा सच जानिए — सिर्फ JIND TV 24 पर, राजेंद्र चहल के साथ।

📍पूरी रिपोर्ट देखें Jind की सबसे भरोसेमंद आवाज़ — JIND TV 24 पर।

Address

Shiv Colony Jind
Jind

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JIND TV 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share