25/11/2025
कठोर सत्य 😔:
_ #अंधविश्वास की जड़ें वहीं जमती हैं जहाँ शिक्षा कमजोर हो_ 🤔 #शिक्षा #सत्य
_ #सारी उम्र अच्छा करके भी एक दिन की गलती बुरा बना देती है_ 😔 #गलती #सावधानी
_ #जिंदगी जीने के लिए मिली थी, लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी_ 🕊️ #जीवन #सपने
_ #आधा सुनने वाले लोग पूरा मतलब निकालने के विशेषज्ञ होते हैं_ 🧠 #सुनना #समझना
_ #लोग कहते हैं कि खुश रहो, लेकिन मजाल है कि रहने दें_ 😂 #खुशी #जीवन
_ #परखा बहुत गया मुझे, लेकिन समझा नहीं गया_ 😔 #परख #समझ
_ #वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट पहुँचाए तो इंसान बाहर से ही नहीं अंदर से भी टूट जाता है_ 💔 #वक्त #अपने
_ #एक सच; अपने ही अपनों को अपना नहीं समझते_ 😔 #अपने #सत्य
_ #लोग बदलते नहीं हैं, बेनक़ाब होते हैं_ 😊 #लोग #सत्य
_ #अकेला छोड़ा है सबने इस कदर; लगता ही नहीं कोई हमारा भी है_ 😔 #अकेलापन #जीवनदर्शन