23/07/2025
वो दिखायेंगे महिलाओं की मुस्कान हम गॉंव की मुस्कुराती हुईं प्रकृति दिखाते रहेगें।
संस्कृति के विडियो बनाने मैदान उतरे थार के क्रियेटर डॉलर की होड़ में ये बताने में लगे है कि सड़कों पर स्लोमोशन में चलती युवा महिलाएं कितनी सुंदर दिखती है या हर विडियो में ज़बरदस्ती मुस्कुराती हुई कितनी सुंदर लगती हैं।तो कुछ कोमेडियन भी अपनी पत्नियो को साथ लेकर ऐसे उतरे है कि कोमेडी के नाम पर थार की हर सांस्कृतिक रीति रिवाज का मजाक उड़ा रहे है हालाँकि अब वो खुद मजाक बनकर रह गये है।संस्कृति की धूड़ उडाने वालो की खुद की धूड़ हो चुकी है।बेसक कमाई कीजिए सोशल मीडिया से पर थार की संस्कृति के मर्म को मत मिटाइए आप से निवेदन हैं।सोशल मिडिया के इन तथाकथित इनफ़्लुएंज़रो के साथ तकलीफ ये है कि वो डॉलर के लालस में सब मर्यादायें लांघ जाते है।जैसे जैसे डॉलर कम होते है ये ओर अमर्यादित होते जाते है।इनको लगता हैं शायद इस तरीके से उनके डॉलर बढ़ जाएँगे ।जो बदन की नुमाइश करती युवतियों है वो ओर बटन खोलती जाती हैं जो पत्नियों की मुस्कान के भरोसे डॉलर कमा रहे होते है उनकी मुस्कान अनावश्यक बढती जाती है ओर कामेडियनो की बैशर्मी तो तार तार कर देती है सामाजिक ताने बाने को।मित्रो सोशल मिडिया पर रहते हुए हमें भी ये सारे तरीके आते है पर हर बार ये सोचते है कि हमारी भावी पीढ़ी क्या सीखेगी हम से।इसलिए सिर्फ वही कंटेंट शेयर करने की कोशिश करते हैं जो सामाजिक तौर पर सार्थक हो ओर सकारात्मक परिणाम दें।
#हम #हम #है