Rupesh Choudhary

Rupesh Choudhary B. Ed. Special Edu. MR JNVU

TATA AIA life insurance
27/12/2025

TATA AIA life insurance

24/12/2025

जब आपके ऑप्शन आपके लक्ष्यों से मैच करते हैं, तो चुनना आसान हो जाता है।

टाटा AIA के साथ, हर दिशा एक ऐसे भविष्य की ओर ले जाती है जो सुरक्षित और फिकर-फ्री है।

अभी सुरक्षित हो जाएं:

23/12/2025

एक प्लान। कई फायदे!

हमारा नया मल्टीकैप अपॉर्चुनिटीज़ फंड डाइवर्सिफिकेशन, ग्रोथ पोटेंशियल, टैक्स बेनिफिट्स और लाइफ कवर को जोड़ता है ताकि आपका पैसा ज़्यादा मेहनत करे। 📈

जीवन यात्रा में  Yogi Pukhraj जैसे कई चेहरे मिलते हैं—कुछ साथ चलकर भी स्मृतियों में धुंधले हो जाते हैं, पर कुछ ऐसे होते ...
10/12/2025

जीवन यात्रा में Yogi Pukhraj जैसे कई चेहरे मिलते हैं—कुछ साथ चलकर भी स्मृतियों में धुंधले हो जाते हैं, पर कुछ ऐसे होते हैं जो अपने व्यवहार, विचार और संवेदना से मन में स्थायी स्थान बना लेते हैं। आप भी उन विरले व्यक्तित्वों में से हैं, जिनके लिए “मित्र” शब्द अपने आप में पर्याप्त नहीं। समय के साथ आपकी उपस्थिति मार्गदर्शन, सुरक्षा और विश्वास के रूप में भाई की अनुभूति देती रही है..!

आपके स्वभाव की सहजता, निर्णयों की स्पष्टता परिस्थितियों में संयम और बिना शोर किए साथ निभाने की क्षमता ने आपको रिश्तों की सामान्य परिभाषाओं से कहीं ऊपर प्रतिष्ठित किया है। यह संबंध किसी औपचारिक परिचय से नहीं, बल्कि सच्ची आत्मीयता और सरल आचरण से निर्मित हुआ है..!

हृदय से यही कामना है कि आपकी शालीनता, आपका दृष्टिकोण और आपका संतुलन सदैव यूँ ही उज्ज्वल बने रहें। आपका स्थान मेरे जीवन में मित्रता से भी आगे है—सम्मानित, स्नेहिल और प्रेरणादायी।

आज हमें एक युग के अंत की खबर मिली है — दिव्य अभिनेता, सच्चे हीरो धर्मेंद्र देओल जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 💔उनकी मुस्...
24/11/2025

आज हमें एक युग के अंत की खबर मिली है — दिव्य अभिनेता, सच्चे हीरो धर्मेंद्र देओल जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। 💔
उनकी मुस्कान, उनका ऑन-स्क्रीन करिश्मा, उनकी सादगी और उनकी आवाज़ — ये सब हमारे दिलों में अमिट छाप छोड़कर गए हैं।

धर्मेंद्र जी ने सिर्फ फिल्मों में ही अपनी पहचान नहीं बनाई थी; उन्होंने हमें मेल-जोल, आत्म-विश्वास, और अविस्मरणीय किरदारों की एक अमूल्य धरोहर दी है। हर बार जब वो स्क्रीन पर आते, एक नई कहानी जीवित हो उठती — और हम सब उनकी हर हंसी, हर नजर और हर डायलॉग का हिस्सेदार बन जाते थे।

उनका जाना न सिर्फ एक सितारे के अस्तित्व की समाप्ति है, बल्कि हमारे दिलों में एक खालीपन भी छोड़ गए है। पर उनकी यादें, उनकी कहानियाँ, और उनकी फिल्मों का जादू हमेशा के लिए हम सबके साथ रहेगा।

मेरी संवेदनाएं धर्मेंद्र जी के परिवार, दोस्तों और उन करोड़ों लोगों के प्रति, जिनके जीवन में उन्होंने खुशियों की किरणें फैलाई थीं।
ओम शांति। 🙏

Rudraksh Restaurant OmPrakashji Saran
20/11/2025

Rudraksh Restaurant OmPrakashji Saran

16/11/2025

इन्हें सुनिए...ये बेहद गंभीर एवं चिंताजनक विषय है। यदि सभी चुनावों में सत्ताधारी दल को चुनाव आयोग इस प्रकार से गैर-मुनासिब सहयोग करता रहा तो फिर भारत में चुनावों की ज़रूरत ही क्या बचेगी...??
Indian National Congress Indian National Congress - Rajasthan

विराट कोहली लंदन की गलियों में बिलकुल एक आम इंसान की तरह टहलते दिखेन कोई कैमरा पीछे न सुरक्षा का घेरा न ही कदमों में कोई...
15/11/2025

विराट कोहली लंदन की गलियों में बिलकुल एक आम इंसान की तरह टहलते दिखे
न कोई कैमरा पीछे न सुरक्षा का घेरा न ही कदमों में कोई हड़बड़ी।
बस एक सुपरस्टार जो आज़ादी के कुछ पलों का सुकून चुपचाप महसूस कर रहा है।

ज़िंदगी की यही तो बड़ी विडंबना है
जो लोग हर वक्त सुर्खियों में रहते हैं वो शांति ढूँढ़ते हैं
और जो शांति से जी रहे होते हैं वो उन्हीं सुर्खियों का सपना देखते हैं।

कमाल की बात हैं
सेलेब्रिटी आम ज़िंदगी चाहते हैं
और आम लोग सेलेब्रिटी वाली ज़िंदगी का ख्वाब देखते हैं।

जाट मरा तब जानिये ! जब तेरहवी होई जाये 😛खुद के मरने की खबर देखतें खुद धर्म पाजी ❤️❤️
11/11/2025

जाट मरा तब जानिये ! जब तेरहवी होई जाये 😛
खुद के मरने की खबर देखतें खुद धर्म पाजी ❤️❤️

11/11/2025

जाट मरा तब जानिये ! जब तेरहवी होई जाये 😛

यह कहावत धर्मेंद्र पाजी ने फिर से साबित कर दी

जोधपुर युवा कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष Ramniwas Budhnagar जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!
11/11/2025

जोधपुर युवा कांग्रेस के पूर्व ज़िलाध्यक्ष Ramniwas Budhnagar जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Address

V/P Soyla Teh. Baori
Jodhpur
342037

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rupesh Choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share