22/01/2024
बिग ब्रेकिंग न्यूज़-----हाईवे 125 पर तोलेसर गांव में दो कारों की टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल, वही 38 मिल के पास सड़क हादसे में पिता पुत्री घायल
बालेसर । बालेसर थाना अंतर्गत जोधपुर से जैसलमेर पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 125 पर तोलेसर पुरोहितान व दुगर के बीच दो कारों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में पांच महिलाओं सहित 8 जने घायल हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति की एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गए हैं।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोधपुर के खारड़ा भांडू गांव से सोमवार को महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग इको कार से फलसुंड शोक सभा में भाग लेने गए थे । वापस लौटते समय तोलेसर पुरोहितान गांव की सरहद में सामने से आई रामदेवरा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से जबरदस्त टक्कर हो गई । हादसे में इको कार चालक खारड़ा भांडू निवासी मुस्ताक पुत्र मुनीम खां, हातु खां पुत्र गफुर खां, अफसाना पुत्र बरकत खां, फिरोजी पत्नी कासम खां, अकबर, फलसुंड निवासी मुश्ताक पुत्र हनीफ खां तथा रामदेवरा जा रही कार का चालक हनुमान सिंह पुत्र गिरधारी सिंह सहित 8 जने घायल हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों व आस-पास के ग्रामीणों की सहायता से दोनों वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर आगोलाई पीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाकर 108 एम्बूलेंस से एमडीएम अस्तपाल जोधपुर भेजा। जहां चालक मुस्ताक 20 पुत्र मुनीम खां को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात सुचारू करवाया ।
वाहन क्षतिग्रस्त, घायलों को बड़ी मुश्किल से निकला ----दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से सतिग्रस्त हो गए तथा अंदर बैठे लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए तथा वाहनों में फंस गए।। इको कार में आगे बैठे एक युवक का पैर इंजन और सीट के बीच में फंस गया । जिसे क्रेन की सहायता से बड़ी मुश्किल से बाहर निकल गया।
पिता पुत्री घायल----वहीं सोमवार को शाम को जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर 38 मिल के पास अज्ञात कारणों से मोटरसाइकिल पर सवार जालम नगर ढांढणिया सासण निवासी भंवरलाल पुत्र घेवर राम सुथार 40 वर्ष एवं उनकी पुत्री राधा देवी 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बालेसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया है।