Aawaz India News Balesar Jodhpur

  • Home
  • Aawaz India News Balesar Jodhpur

Aawaz India News Balesar Jodhpur रिपोर्टर जोगाराम कुमावत खारी बेरी

बिगब्रेकिंग ..... बालेसर। हनी ट्रैप का मास्टरमाइंड महेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह खिरजा खास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुज...
12/11/2024

बिगब्रेकिंग ..... बालेसर। हनी ट्रैप का मास्टरमाइंड महेंद्र सिंह पुत्र किशन सिंह खिरजा खास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुजरात भागते समय ब्यावर से पकड़ा , जोधपुर स्पेशल टीम एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से लंबे समय से फरार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली। गिरफ्तार महेंद्र सिंह पर ₹25000 का इनाम घोषित था। ध्यान रहे हाल ही में बालेसर में एक बड़े शोरुम वाले साफा हाउस के व्यापारी, बेलवा के पत्थर फैक्ट्री के व्यापारी, एवं बंबोर के एक व्यवसायी
को हनी ट्रैप के माध्यम से लाखों रुपए वसूलने का बालेसर एवं शेरगढ़ थाना में मामला दर्ज हुआ था।
#बालेसर #शेरगढ़ #जोधपुर #पुलिस #न्यूज़
Jodhpur RURAL Police Rajasthan Police

दिल्ली-मुंबई हाईवे पर नौगांव, (हरियाणा) में हुई सड़क दुर्घटना में बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद श्री मानवेंद्र सिंह जी ...
30/01/2024

दिल्ली-मुंबई हाईवे पर नौगांव, (हरियाणा) में हुई सड़क दुर्घटना में बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद श्री मानवेंद्र सिंह जी तथा उनके सुपुत्र के घायल होने व उनकी धर्मपत्नी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूँ।

मैं ईश्वर से सड़क दुघर्टना में घायल श्री मानवेन्द्र सिंह जसोल एवं अन्य परिजनों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हू।
#राजस्थान #सड़क #दुर्घटना

बिग ब्रेकिंग न्यूज़-----हाईवे 125 पर तोलेसर गांव में दो कारों की टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल, वही 38 मिल के पास सड़...
22/01/2024

बिग ब्रेकिंग न्यूज़-----हाईवे 125 पर तोलेसर गांव में दो कारों की टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल, वही 38 मिल के पास सड़क हादसे में पिता पुत्री घायल

बालेसर । बालेसर थाना अंतर्गत जोधपुर से जैसलमेर पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 125 पर तोलेसर पुरोहितान व दुगर के बीच दो कारों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में पांच महिलाओं सहित 8 जने घायल हो गए। इस घटना में एक व्यक्ति की एमडीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गए हैं।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोधपुर के खारड़ा भांडू गांव से सोमवार को महिलाओं सहित आधा दर्जन से अधिक लोग इको कार से फलसुंड शोक सभा में भाग लेने गए थे । वापस लौटते समय तोलेसर पुरोहितान गांव की सरहद में सामने से आई रामदेवरा जा रही स्विफ्ट डिजायर कार से जबरदस्त टक्कर हो गई । हादसे में इको कार चालक खारड़ा भांडू निवासी मुस्ताक पुत्र मुनीम खां, हातु खां पुत्र गफुर खां, अफसाना पुत्र बरकत खां, फिरोजी पत्नी कासम खां, अकबर, फलसुंड निवासी मुश्ताक पुत्र हनीफ खां तथा रामदेवरा जा रही कार का चालक हनुमान सिंह पुत्र गिरधारी सिंह सहित 8 जने घायल हो गए । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों व आस-पास के ग्रामीणों की सहायता से दोनों वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर आगोलाई पीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाकर 108 एम्बूलेंस से एमडीएम अस्तपाल जोधपुर भेजा। जहां चालक मुस्ताक 20 पुत्र मुनीम खां को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर यातायात सुचारू करवाया ।
वाहन क्षतिग्रस्त, घायलों को बड़ी मुश्किल से निकला ----दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से सतिग्रस्त हो गए तथा अंदर बैठे लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए तथा वाहनों में फंस गए।। इको कार में आगे बैठे एक युवक का पैर इंजन और सीट के बीच में फंस गया । जिसे क्रेन की सहायता से बड़ी मुश्किल से बाहर निकल गया।
पिता पुत्री घायल----वहीं सोमवार को शाम को जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर 38 मिल के पास अज्ञात कारणों से मोटरसाइकिल पर सवार जालम नगर ढांढणिया सासण निवासी भंवरलाल पुत्र घेवर राम सुथार 40 वर्ष एवं उनकी पुत्री राधा देवी 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को बालेसर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया है।

07/11/2023
बिग ब्रेकिंग... दो की मृत्यु ,एक घायलट्रक के पीछे फसी कार, जोधपुर से जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर अजीतगढ़ सेखाला के...
13/10/2023

बिग ब्रेकिंग... दो की मृत्यु ,एक घायल

ट्रक के पीछे फसी कार, जोधपुर से जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर अजीतगढ़ सेखाला के पास हुई दुर्घटना
कर में सवार पिता पुत्र व मुनीम तीनों जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे थे
करीब 1:45 बजे पेट्रोल पंप के सामने एक मोड़ में आगे चल रही ट्रक के पीछे कर फस गई।
कर में सवार पिता व मुनीम की मृत्यु तथा पुत्र गंभीर रूप से घायल हुआ।
मृतक व घायल जोधपुर कांकरिया बिल्डिंग के निवासी हैं। मौके पर जाम लग गया पुलिस ने बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम को खुलवाया। मृतकों के शव अस्पताल शेरगढ़ तथा घायल को जोधपुर रेफर किया है
#बालेसर #राजस्थान #शेरगढ़
#सड़क #दुर्घटना

Jodhpur RURAL Police Police Station Balesar Jodhpur - rural Ummed singh Rathore Babusingh Rathore Ashok Gehlot

08/10/2023
08/10/2023

जीआरपी ने आयोजित की सीएलजी सदस्यो की मीटिंग, सुरक्षा को लेकर चर्चा। फुलेरा (दामोदरकुमावत) रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लेटफार्म स्थित वी आई पी रूम मे जीआरपी थाना प्रभारी -सीआई गुलजारीलाल की अध्यक्षता मे सीएलजी सदस्यो की मिटिंग आयोजित हुई

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00
Sunday 09:00 - 17:00

Telephone

+919660523226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aawaz India News Balesar Jodhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aawaz India News Balesar Jodhpur:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share