Aawaz India News Balesar Jodhpur

Aawaz India News Balesar Jodhpur रिपोर्टर :- जोगाराम कुमावत खारी बेरी, बालेसर

जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन मेंपुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा अपहरण कर मारपीट व लूट की वारद...
17/09/2025

जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा अपहरण कर मारपीट व लूट की वारदात में वांछित शातिर मुल्जिम को किया गिरफ्तार
मुल्जिम द्वारा इसी तरीका की चार वारदातों को अंजाम देना किया स्वीकार, विस्तृत अनुसंधान जारी
पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा पवन उर्जा संयंत्रों से केबल चोरी के प्रकरण की वारदात का खुलासा कर चार मुल्जिमान को किया गिरफ्तार, विस्तृत अनुसंधान जारी
पुलिस थाना रामदेवरा द्वारा मोबाईल टॉवर से बैटरी चोरी की वारदात का खुलासा कर मुल्जिम को किया गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर जब्त कर 24 बैटरियां बरामद, विस्तृत अनुसंधान जारी
जिला पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस थाना सदर जैसलमेर द्वारा सम रोड़ पर सैलानियों के साथ मारपीट कर गाड़ी में तोड़ फोड़ करने वाले तीन बदमाशान को तत्परता से किया गिरफ्तार

पंप चालकों का मानदेय नहीं मिला, मुख्यालय पर प्रदर्शन ....जनता जल योजना में कार्यरत 405 पंप चालक  .बालेसर। बालेसर उपखंड क...
17/09/2025

पंप चालकों का मानदेय नहीं मिला, मुख्यालय पर प्रदर्शन ....

जनता जल योजना में कार्यरत 405 पंप चालक .

बालेसर। बालेसर उपखंड क्षेत्र में जलदाय विभाग के तहत जनता जल योजना अंतर्गत कार्यरत 405 पंप चालकों को पिछले तीन वर्षों से ज्यादा समय से मानदेय नहीं मिलने से परेशान पंप चालकों ने विभाग के मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया।
जनता जल योजना अंतर्गत कार्यरत पंप चालक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गाराम सेन, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर जैन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पंप चालक बुधवार को बालेसर जलदाय विभाग के मुख्यालय पहुंचे। अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। तथा अधिशासी अभियंता जेत सिंह को ज्ञापन सौंप कर बताया कि क्षेत्र में जनता जल योजना अंतर्गत 405 पंप चालक कार्यरत हैं। यह योजना पहले विभाग के पास थी फिर ग्राम पंचायत को हस्तांतरण कर दी थी इसके बाद फिर विभाग को हस्तांतरण कर दी हैं। इस दोनों विभागों के बीच पंप चालक अधर झूल में लटक गए तथा अभी तक 3 साल से ज्यादा हो गया है मानदेय बकाया पड़ा है। उन्होंने बताया बग़तावर सिंह इंदा, जयदेव सिंह एवं खेत सिंह सहित 20-25 से ज्यादा पंप चालक जो पिछले 10 साल से कार्यरत हैं। लेकिन अभी तक मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक हालात संकट में है। विभाग के अधिशासी अभियंता जेत सिंह ने सभी पंप चालकों की समस्याएं सुनी एवं उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कार्यकारिणी घोषित ______इस बैठक में प्रांतीय नल मजदूर यूनियन राजस्थान इंटक के तहत बालेसर शाखा कार्यकारिणी का गठन किया। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोयल के सानिध्य में राजेंद्र किशन व्यास को सरंक्षक, भीम सिंह इंदा अध्यक्ष, दुर्गाराम सेन कार्यकारी अध्यक्ष, मुमताज अली महामंत्री, बख्तावर सिंह एवं हाथी सिंह उप महामंत्री, चंद्रशेखर जैन कोषाध्यक्ष, मोहन सिंह उपकोषाध्यक्ष, देवाराम प्रजापत एवं पारसराम कार्यालय मंत्री, शैतान सिंह एवं हिम्मत सिंह संगठन मंत्री, डूंगरराम एवं चंद्रवीर सिंह प्रचार मंत्री, खेत सिंह एवं प्रकाश गहलोत प्रवक्ता, तथा पेप सिंह इंदा, सूजाराम, कुंभाराम, देवगिरी, मुकनाराम, भगवान सिंह, दलपत सिंह एवं ज्योतिष गिरी को सदस्य मनोनीत किया है।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया...बालेसर/शेरगढ़! आज शेरगढ़ विधायक बाबू ...
17/09/2025

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया...

बालेसर/शेरगढ़! आज शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज ग्राम सोइंतरा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में सम्मिलित होकर ग्रामीण भाइयों-बहनों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान के निर्देश दिए। साथ ही निम्नलिखित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया नव क्रमोन्नत राउप्रावि अमरपुरा का लोकार्पण, सर्व समाज श्मशान भूमि में इंटरलॉकिंग का लोकार्पण, राउमावि सोईन्तरा में पुस्तकालय का लोकार्पण, सोनगरा श्मशान भूमि में इंटरलॉकिंग का लोकार्पण, पीछ के कुएं के पास चौक में इंटरलॉकिंग का लोकार्पण, पीछ के कुएं से ब्राह्मणों के बास तक इंटरलॉकिंग का लोकार्पण, नेमीचन्द के घर से ठाकुर जी मंदिर तक इंटरलॉकिंग का लोकार्पण, सोईन्तरा से बाबूराम जांगू की ढाणी तक ग्रेवल सड़क का लोकार्पण, सोईन्तरा से जयसिंहपुर संपर्क सड़क का लोकार्पण (लम्बाई 4.5 किमी), कनजीजेंसी योजना वर्ष 2025–26 PUC-1/C के अन्तर्गत सोईन्तरा की विभिन्न ढाणियों में पुरानी क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के स्थान पर नवीन पाइप लाइन कार्य, ग्राम पंचायत परिसर में नव निर्मित ग्राम विकास अधिकारी कक्ष का लोकार्पण, ग्राम पंचायत परिसर में नव निर्मित सरपंच कक्ष एवं शौचालय निर्माण का लोकार्पण किया।

बालेसर से जोगाराम कुमावत की रिपोर्टफरार ईनामी अपराधी को किया दस्तयाब।.. जुंझाराम की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का घोषित ...
17/09/2025

बालेसर से जोगाराम कुमावत की रिपोर्ट

फरार ईनामी अपराधी को किया दस्तयाब।.. जुंझाराम की गिरफ्तारी पर 05 हजार रूपये का घोषित था ईनाम.. जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण ने घेराबंदी कर आरोपी को किया दस्तयाब।..
बालेसर/शेरगढ़- जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विषेष टीम जोधपुर ग्रामीण द्वारा प्रकरण संख्या 146/2024 पुलिस थाना शेरगढ में 5,000/- रूपये के वांछित ईनामी अपराधी जुंझाराम को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं।
कार्यवाही का विवरण -
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर एवं श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर के निर्देषानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन में जिला विषेष टीम के प्रभारी श्रवणकुमार भवंरिया के नेतृत्व में कानि0 भवंरसिंह एवं भोमाराम की सूचना पर डीएसटी टीम द्वारा टीले पर बने मकान की चारो तरफ से घेराबंदी कर प्रकरण संख्या 146/2024 पुलिस थाना शेरगढ में 5,000/- रूपये का वांछित ईनामी अपराधी जुंझाराम पुत्र भुराराम निवासी लालसागर साईं, पुलिस थाना शेरगढ, जिला जोधपुर को दस्तयाब किया गया तथा अग्रिम अनुसंधान हेतु पुलिस थाना शेरगढ को सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम -
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निभाने वाले डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया, भवंरसिंह, भोमाराम परमार, सुरेश डूडी व रमेश मुलेवा को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

न्यूज ✍️  एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 👉  9166058560 न्यूज कवरेज 16/09/2025
17/09/2025

न्यूज ✍️ एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 👉 9166058560
न्यूज कवरेज 16/09/2025

सड़क दुर्घटना में तीन घायल .......बालेसर। जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर 52 मील के पास एक एसयूवी गाड़ी की टक्...
16/09/2025

सड़क दुर्घटना में तीन घायल .......

बालेसर। जोधपुर से पोकरण राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर 52 मील के पास एक एसयूवी गाड़ी की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन जने घायल हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार करीब 7:15 बजे 52 मील के पास खिरजा आशा गांव के तीन जने मोटरसाइकिल पर गांव की तरफ जा रहे थे तभी तेज गति से आई एक एसयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई एवं तीनों उछलकर नीचे गिर गए तथा तथा खिरजा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह 26 वर्ष, चंद्र सिंह पुत्र किशोर सिंह 40 वर्ष, एवं मनोहर सिंह पुत्र जयदेव सिंह 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों की मदद से राजकीय अस्पताल बालेसर लाया गया जहां एमरजैंसी यूनिट में डॉक्टर राजेंद्र गर्ग, नर्सिंग अधिकारी राम प्रसाद, जितेंद्र सोनी एवं ललित मीणा ने तुरंत प्रभाव से प्राथमिक उपचार किया एवं जोधपुर रेफर किया।

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत बावरली में सैनिक समस्या समाधान शिविर आयोजित...
16/09/2025

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत बावरली में सैनिक समस्या समाधान शिविर आयोजित...

बालेसर नगर पालिका के द्वारा सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय सफाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया....
16/09/2025

बालेसर नगर पालिका के द्वारा सफाई कर्मचारियों की एक दिवसीय सफाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया....

जोधपुर संभाग के दौरे पर श्री राजीव कुमार शर्मा, महानिदेशक पुलिस, राजस्थान।  राज्य में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने ...
16/09/2025

जोधपुर संभाग के दौरे पर श्री राजीव कुमार शर्मा, महानिदेशक पुलिस, राजस्थान।

राज्य में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम।

बाड़मेर में गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया स्वागत।

जोधपुर संभाग के अपराधों की समीक्षा बैठक के साथ ही संगठित अपराध व साइबर क्राइम पर की चर्चा।

श्री राजीव कुमार शर्मा, महानिदेशक पुलिस, राजस्थान ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।






न्यूज ✍️  एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 👉  9166058560 न्यूज कवरेज 15/09/2025
16/09/2025

न्यूज ✍️ एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 👉 9166058560
न्यूज कवरेज 15/09/2025

🔴 ब्रेकिंग न्यूज | जोधपुर 🔴पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा का जोधपुर दौरापुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, डीसीपी विनीत बंसल, ग्रामीण...
16/09/2025

🔴 ब्रेकिंग न्यूज | जोधपुर 🔴

पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा का जोधपुर दौरा
पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश, डीसीपी विनीत बंसल, ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने की मुलाकात
एडीसीपी यातायात दुर्गाराम सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
गॉड ऑफ ऑनर दिया गया डीजीपी को
➡️ डीजीपी राजीव शर्मा सड़क मार्ग से बाड़मेर के लिए रवाना
बाड़मेर में जोधपुर संभाग के अपराधों की करेंगे समीक्षा
साइबर क्राइम, संगठित अपराध और पुलिस मुख्यालय की योजनाओं पर चर्चा
बाड़मेर, बालोतरा, जैसलमेर, फालोदी, जालौर, सिरोही, पाली और जोधपुर ग्रामीण की होगी समीक्षा
अपराधों की रोकथाम के लिए लेंगे फीडबैक
📌 कल दिनभर जोधपुर कमिश्नरेट की समीक्षा करेंगे डीजीपी
जोधपुर लौटकर पुलिस व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की करेंगे गहन समीक्षा

बालेसर(जोधपुर)_ ग्रामीण सेवा शिविरों को लेकर बैठक आयोजित,शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ले रहे बैठकपंचायत समिति सेखाला, च...
15/09/2025

बालेसर(जोधपुर)_ ग्रामीण सेवा शिविरों को लेकर बैठक आयोजित,शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ले रहे बैठक
पंचायत समिति सेखाला, चामू और बालेसर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद,
बालेसर उपखंड क्षेत्र के सभी समितियों के प्रशासक मौजूद, उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण, तहसीलदार हुकम सिंह सिसोदिया ने दी शिविरों की जानकारी।

Address

Balesar Jodhpur
Jodhpur

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919660523226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aawaz India News Balesar Jodhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aawaz India News Balesar Jodhpur:

Share