Jodhana Abbtak News

  • Home
  • Jodhana Abbtak News

Jodhana Abbtak News Jodhana abbtak news is a national Web Channel, Which is Mainly streaming Videos on Android App, YouTube
(2)

Jodhana abbtak news Live, Breaking News, Latest Updates of National, International, Politics, Sports, Business, Crime, Bollywood.

अपनी खबर / स्टोरी हमें भेजना चाहते है तो हमारा Whatsapp Group ज्वाइन करे - https://chat.whatsapp.com/LYyOcJbzUV2HA1HZgNxwgz

21/09/2025

रात को आकाश में इस तरह की घटना, वीडियो हो रहा हॆ वायरल. | विडियो मे कितनी सचाई ? ओर किसी ने यह घटना देखी हो तो कमेन्ट करे ।

21/09/2025

फेस के गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित तमाम मंत्री

संसदीय कार्य मंत्री ने श्री श्रीयादे मां धाम झालामंड में सड़क निर्माण कार्य का किया लोकार्पणप्रदेश सरकार युवाओं के उत्था...
21/09/2025

संसदीय कार्य मंत्री ने श्री श्रीयादे मां धाम झालामंड में सड़क निर्माण कार्य का किया लोकार्पण

प्रदेश सरकार युवाओं के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध– श्री पटेल

5 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा माटी कला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस– अध्यक्ष टाक

*92 आर्टिजन को विद्युत चलित चाक का किया गया निःशुल्क वितरण*
जोधपुर,श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा माटीकला प्रशिक्षित आर्टिजन एवं दस्तकारों को बजट घोषणा 2025-26 के अनुरूप जोधपुर जिले में विद्युत चलित चाक एवं मिट्टी गूंथने की मशीन (पगमील) का निःशुल्क वितरण समारोह एवं जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम रविवार को श्री श्रीयादे मां पावन धाम झालामंड में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 92 प्रशिक्षित आर्टिजन एवं दस्तकारों को विद्युत चलित चाक एवं पगमील का वितरण किया गया और जेडीए द्वारा 28.65 लाख रूपये की लागत से निर्मित सड़क निर्माण कार्य का विधिवत लोकार्पण किया गया।
*पांच वर्ष में 4 लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी
श्री पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं के उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने पांच वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरी और निजी क्षेत्र में 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में अब तक 76 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। 81 हजार से अधिक पदों का परीक्षा कैलेंडर और 26 हजार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं।
*‘लोकल फॉर वोकल’ और स्वदेशी को बढ़ावा देने का किया आह्वान*
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हमें स्थानीय दस्तकारों और उनके पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिट्टी के उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे हमारे कारीगरों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने स्थानीय कलाओं को प्रोत्साहन देकर ‘लोकल फॉर वोकल’ और स्वदेशी को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
श्री पटेल ने कहा प्लास्टिक मुक्त राजस्थान की दिशा में सरकार ठोस कदम उठा रही है, क्योंकि प्लास्टिक न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है बल्कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का भी एक प्रमुख कारण बन रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों का विकास और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
*इस वर्ष 2 हजार आर्टिजन को मिलेगी विद्युत चलित चाक*
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री टाक ने कहा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रथम बजट में 5 करोड़ रुपये की लागत से माटी कला सेंटर ऑफ एक्सलेंस और 1 हजार विद्युत चलित चाक वितरण की घोषणा की गई थी। वहीं इस वर्ष 2 हजार आर्टिजन को विद्युत चलित चाक वितरण का लक्ष्य रखा गया है और बोर्ड प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 आर्टिजन को विद्युत चलित चाक का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा नवीन खनिज नीति में आर्टिजन एवं दस्तकारों के उपयोग के लिए मिट्टी को रॉयल्टी से मुक्त रखा है।
संसदीय कार्य मंत्री ने श्रीयादे मां की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए कामना की।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में सरपंच झालामंड श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापत, श्री रमेश कुमार प्रजापत, श्री खेताराम,श्री लूणाराम, श्री पुखराज बिश्नोई, श्री सुमित्रा बिश्नोई,श्री मोतीलाल, श्री धर्माराम, तहसीलदार श्री नरेन्द्र कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
---000---

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति जोधपुर, जिले में नवभारत साक्षर...
21/09/2025

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति

जोधपुर, जिले में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें कुल 60441 नवसाक्षरों ने भाग लिया जिसमें 37753 महिला एवं 22688 पुरुषों ने सफल भागीदारी निभाई। जोधपुर जिले में 101 प्रतिशत नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया।

इस के लिए जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी लालाराम भाटी व सहायक परियोजना अधिकारी श्री उम्मेदसिंह राजपुरोहित के साथ जोधपुर जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिले में 504 परीक्षा केन्द्र ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये। जोधपुर केन्द्रीय कारागृह एवं पिचियाक जेल बिलाडा में भी परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये। हर परीक्षा केन्द्र पर स्वयंसेवी शिक्षक एवं साक्षरता प्रभारी के सहयोग से अधिकाधिक असाक्षरों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी निभाई।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी जोधपुर जगदीश चन्द्र ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में जेलर कविता के सहयोग से 40 पुरुष एवं 10 महिला कैदियों ने तथा पिचियाक जेल बिलाडा में 5 पुरुष कैदियों ने मूल्यांकन परीक्षा में भाग लिया।

आमजन में परीक्षा के प्रति अत्यन्त उत्साह दिखाई दिया। 15 वर्ष से लेकर 90 वर्ष की महिलाओं एवं पुरुषों ने इस मूल्यांकन परीक्षा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कुछ महिलाएं अपनी बहुओं एवं पड़पोतियों के साथ परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देते हुए देखी गयी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पाबन्द किया कि वे अपने ब्लॉक को आवंटित लक्ष्यानुसार शत प्रतिशत नवसाक्षरों को परीक्षा में शामिल करें एवं इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें।

साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नोडल प्रभारी हिम्मत सिंह तंवर ने व्हाटसएप ग्रुप के माध्यम से सभी पीईईओ को सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित कर परीक्षा के आयोजन में राफल भागीदारी निभाई।जोधपुर जिले में कुल 22 ब्लॉक में परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें 21 ब्लॉक ग्रामीण क्षेत्र के तथा 1 ब्लॉक शहरी क्षेत्र का है। समस्त ब्लॉकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों को ब्लॉक स्तर पर मीटिंग आयोजित कर उन्हें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश प्रदान किये।

प्रत्येक ब्लॉक के ब्लॉक समन्वयक ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए नवसाक्षरों का पंजीयन करने, प्रश्नोत्तर पुस्तिका वितरण करने एवं आयोजित होने वाली परीक्षा की मॉनिटरिंग करने का कार्य संपादित किया।

ग्रामीण क्षेत्र में इस परीक्षा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला । जगदीश चन्द्र ने इस परीक्षा के सफल संचालन में जिस जिस ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान किया उनका आभार व्यक्त किया एवं आव्हान किया कि आगे भी इसी तरह के जोश के साथ इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते रहे।

कन्ट्रोल रूम के संचालन की जिम्मेदारी सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजय परमार ,सहायक प्रोग्रामर नम्रता जोशी, किशनाराम, ओमप्रकाश, शोभा चौधरी, सरिता चौधरी ने निभाई

*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन**केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया निरीक्षण, 293 से अधिक म...
21/09/2025

*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

*केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया निरीक्षण, 293 से अधिक महिलाओं को मिली स्वास्थ्य सेवाएँ*

जोधपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय, पावटा में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक शेरगढ़ श्री बाबूसिंह राठौड़ एवं जिला परिषद् जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा ने शिविर का अवलोकन किया।

डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर डॉ. बी. एस. जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (शहर) डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. कुलबीर सिंह चोपड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में 293 से अधिक महिलाओं की जाँच की गई। इसमें उच्च रक्तचाप, मधुमेह, एनेमिया, कैंसर स्क्रीनिंग, मातृ एवं शिशु सुरक्षा सुविधा, टीकाकरण जैसी सेवाएँ प्रदान की गईं। साथ ही टीबी की जाँच, निक्षय मित्र पंजीयन एवं रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया।

आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने क्षय रोगियों को पोषण सामग्री वितरित की। साथ ही लगभग 13 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा रक्तदानकर्ताओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने शिविर की सराहना करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रिवेन्टिव मेडिसिन और केयर पर विशेष जोर देने तथा बेहतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का जोधपुर दौराप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग शब्द से पूरे देश के नजरि...
21/09/2025

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांग शब्द से पूरे देश के नजरिये को बदला

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 10 वर्षों में 31 लाख लोगों को दिए कृत्रिम अंग

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह*

*दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम दिव्यांगजनों के सशक्त जीवन का माध्यम बना*

*दिव्यांगजनों का जीवन सरल, सहज और स्वाभिमानी हो, यही राज्य सरकार का ध्येय*



जोधपुर/जयपुर, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब व्यक्ति अपने जीवन को सेवा कार्यों से जोड़ता है और विशेषकर दिव्यांगों के लिए तब वह समाज के अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करता है। जिससे अन्य लोग भी सेवा कार्य से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती सुशीला बोहरा श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय का लम्बे समय से संचालन कर दिव्यांगों की सेवा कर रही हैं तथा इस कार्य से समाज के विशिष्ट लोग भी जुड़े हैं।

श्री शाह रविवार को जोधपुर के रामराज नगर चौखा में श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय के नवीन महाविद्यालय भवन, बॉयज हॉस्टल व गर्ल्स हॉस्टल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से महाविद्यालय में 3 नवीन भवनों का शिलान्यास हुआ है और उन्हें आशा है कि इनका निर्माण कार्य समय से पूर्ण होगा, जिससे दिव्यांग बच्चों के जीवन में उम्मीद का उजियारा आएगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सुशीला बोहरा ने 5 विद्यालय, 2 महाविद्यालय और निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास, भोजन और जरुरतमंदों को ऑडियो बुक्स, रिकॉर्ड लेक्चर्स, ब्रेल प्रिंटिंग प्रेस, स्क्रीन रीडर, कम्प्यूटर लैब तथा पुस्तकालय के माध्यम से सैकड़ों दृष्टिबाधित बच्चों के जीवन में ज्ञान और दृष्टि का प्रकाश प्रसारित किया है। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि यहां के बच्चे सरकारी बैकिंग व निजी क्षेत्र में काम कर रहे हैं और सर्वोच्च न्यायालय में वकालत भी कर रहे हैं।

*सामाजिक सेवा के कार्यों में सभी दें अपना योगदान*
श्री शाह ने कहा कि समाज के सामने अनेक चुनौतियां हैं, विशेषकर दिव्यांग नागरिक, दिव्यांग बच्चे और दिव्यांग माताओं के जीवन में समस्याओं को दूर करने के लिए अनेक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा के जो कार्य होते हैं और उसमें अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जब योगदान देते हैं तब परिवर्तन आता है। इस तरह के योगदान से देश के दिव्यांग बच्चों के लिए अच्छा जीवन और कैरियर की सुनिश्चितता की जा सकती है।

*प्रधानमंत्री ने विकलांग की जगह किया दिव्यांग शब्द का प्रारम्भ*
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय राजस्थान का प्रमुख नेत्रहीन महाविद्यालय है। उन्होंने कहा कि जब समाज में दिव्यांगों को दया की जगह दिव्यता का प्रतीक मानने की शुरूआत होती है। तब सही अर्थों में दिव्यांगजनों के लिए काम होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2015 में पहली बार पूरे देश में विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द का प्रयोग करना प्रारम्भ किया। प्रधानमंत्री के इस फैसले से देश के लोगों और सभी राज्य सरकारों का दिव्यांगजनों के प्रति देखने का नजरियां बदला।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ईश्वर जब किसी को कुछ चीज नहीं देता है तो उसको जीवटता के लिए कुछ विशेष भी देता है। उस विशेषता के आधार पर दिव्यांग राष्ट्र निर्माण में जुड़ सकते हैं और अपने जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के खिलाड़ी श्री देवेन्द्र झाझडिया ने पैरालंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीत कर देश का तिरंगा फहराने का काम किया।

*तीन पैरालंपिक में भारत ने 52 पदक जीते*
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दिव्यांगों में खेल के कौशल को बढ़ाने के लिए उचित मंच दिया जिससे श्री देवेन्द्र झाझडिया जैसे अनेक खिलाड़ी राष्ट्र के लिए स्वर्ण पदक लेकर आए। उन्होंने कहा कि विश्व में पैरालंपिक खेलों की शुरूआत वर्ष 1960 में हुई। तब से लेकर वर्ष 2012 तक इन खेलों में भारत को केवल 8 पदक मिले थे। पिछले तीन पैरालंपिक खेलों में भारत ने 52 पदक जीते हैं और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

*दिव्यांगजनों को उचित मंच और सहयोग की आवश्यकता*
श्री शाह ने कहा कि समाज, सरकार और स्वयंसेवी संस्थाएं दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए मिलकर कार्य करंे तो कुछ भी असंभव नहीं है। दिव्यांगजन कलक्टर भी बन सकते हैं, डॉक्टर बन कर इलाज कर सकते हैं और अपने उद्योग की शुरूआत भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें उचित मंच और सहयोग की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि श्रीमती सुशीला बोहरा के नेतृत्व में संचालित नेत्रहीन विकास संस्थान जैसी और अनेक संस्थाओं को भी दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने की दिशा में आगे आना चाहिए।

*प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग का बजट बढ़ाया*
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के बजट को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने वर्ष 2014 में जो बजट 338 करोड़ रुपये था उसे अब 1313 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का काम किया है। दिव्यांगों के लिए अनेक सुविधाएं भी दी हैं। सुगम्य भारत अभियान के तहत भारत सरकार के 1314 भवनों में 563 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1748 इमारतों को दिव्यांगों के लिए सुगम्य बनाने का काम किया गया है। 35 अंतरराज्य हवाई अड्डे और 55 घरेलू हवाई अड्डों को दिव्यांजनों के लिए सुगम्य बनाया गया है।
शाह ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले 7 लाख लोगों को कृत्रिम अंग मिले। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में ही 18 हजार शिविरों के जरिए 31 लाख लोगों को कृत्रिम अंग देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे दिव्यांगजनों का जीवन आसान बना है।

*केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के निर्णय स्वर्ण अक्षरों में अंकित - मुख्यमंत्री*
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने ऐसे अनेक निर्णय लिए हैं, जो इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हुए हैं, साथ ही उन पर हर भारतवासी को गर्व भी होता है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने, आतंकवाद पर अंकुश लगाने और जम्मू-कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने का श्रेय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री श्री अमित शाह को भी जाता है।

*तीन ऐतिहासिक कानून आपराधिक न्याय प्रणाली बदलने में महत्वपूर्ण*
श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री ने भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के रूप में तीन ऐतिहासिक कानून लाकर भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीएए कानून लाकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने का भी महत्वपूर्ण कार्य किया है।

*नवीन भवन दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की रखेंगे नींव*
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के कर कमलों से श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय में नए भवनों का शिलान्यास हम सब के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भवन (मोतीलाल ओसवाल ज्ञानदीप भवन), गर्ल्स हॉस्टल (मोतीलाल ओसवाल ज्योति सदन) और बॉयज हॉस्टल (एच जी फाउंडेशन दिव्य ज्योति भवन) की नींव रखी गई है। ये भवन दिव्यांग बालक-बालिकओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे, उनके लिए शिक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के नए द्वार खोलेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान ने अब तक 4 हजार 626 नेत्रहीन, मूक-बधिर और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाया है।

*प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिव्यांगजनों के लिए बेहद संवेदनशील*
श्री शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दिव्यांगजनों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं, इसलिए इनके जीवन को आसान बनाने के लिए सबसे पहले ‘विकलांग’ शब्द के स्थान पर ‘दिव्यांग’ शब्द को प्रचलित करने का फैसला लिया। ये सिर्फ शब्द का परिवर्तन नहीं था, इसने समाज में दिव्यांगजनों की गरिमा भी बढ़ाई और दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम भी इसी भाव से लागू किया। उन्होंने कहा कि ये कानून दिव्यांगजनों के सशक्त जीवन का माध्यम बन रहा है और इससे दिव्यांगजनों के प्रति समाज की धारणा भी बदली है। साथ ही, आज दिव्यांग साथी भी विकसित भारत के निर्माण के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति के साथ काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का भी यही ध्येय है कि दिव्यांग भाई-बहनों का जीवन सरल, सहज और स्वाभिमानी हो। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर एक ऐसा राजस्थान बनाएं, जहां हर व्यक्ति को सम्मान और अवसर मिले, जहां शिक्षा और स्वावलंबन से हर जीवन रोशन हो और जहां दिव्यांगता कोई कमजोरी नहीं, बल्कि सामर्थ्य की प्रतीक बने।

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि श्री पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय में नवीन भवनों के निर्माण की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सहारा, संबल और क्षमताओं में संवर्द्धन की आवश्यकता है। दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान को जागृत करते हुए स्वावलंबन की दिशा में उन्हें आगे ले जाने के लिए महाविद्यालय में शिक्षा से संबंधित बनने वाले नवीन भवन महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि जोधपुर सदियों से करुणा और संस्कृति की प्रमुख राजधानी रहा है। यहां के लोग अपनी व्यक्तिगत भावनाओं से प्रेरित होकर समाज के जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

इससे पहले केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने नेत्रहीन विकास संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बोहरा की जीवनी ‘मैं न थकी न हारी‘ पुस्तक के ब्रेल लिपी संस्करण का विमोचन किया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।

इस अवसर पर न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय श्री संदीप मेहता, श्री विजय विश्नोई, शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर, संसदीय कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री श्री के.के. विश्नोई, श्रीमती सुशीला बोहरा, श्री अनिल बोहरा, भामाशाह श्री मोतीलाल ओसवाल, श्री विजेन्द्र सिंह चौधरी, श्रीमती प्रियंका सिंह सहित गणमान्यजन व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहंे।
-----

आसोजी नवरात्रा कल से शुरू महरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माताजी के दर्शन की प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगी व्यवस...
21/09/2025

आसोजी नवरात्रा कल से शुरू

महरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माताजी के दर्शन की प्रातः 7.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगी व्यवस्था

शराब साथ लाना, पीकर आने वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश नही होगा

पॉलिथीन बैग में प्रसाद लेकर आना रहेगा मना

मेहरानगढ़ म्युजियम ट्रस्ट प्रबन्धन व पुलिस प्रशासन की तरफ से रहेगी बेहतर व्यवस्थाएँ

पूर्व नरेश गज सिंह चामुंडा माता मंदिर में करेंगे पूजा

जोधपुर, महरानगढ़ दुर्ग में चामुण्डा माताजी के मंदिर में सोमवार को आसोजी नवरात्रा का प्रारम्भ कुंभ स्थापना के साथ होगा। नवरात्रा में चामुंडा माता मंदिर में दर्शन की व्यवस्था प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी।

*महाराजा गज सिंह करेंगे चामुंडा माताजी मंदिर में दर्शन व पूजा*

महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के प्रशासक कर्नल अजय सिंह शेखावत ने बताया कि सतवर्ती पाठ का संकल्प और थापना का मुहूर्त सुबह 12.05 से 12.53 बजे के बीच है। महाराजा श्री गजसिंहजी व महारानी श्रीमती हेमलता राज्ये जी इस मुहूर्त के अनुसार मेहरानगढ़ के चामुंडा माता मंदिर में दर्शन करेंगे ।
*प्रातः 7:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी चामुंडा माता के दर्शन की व्यवस्था*

उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी प्रशासन के सुझावानुसार प्रातः 7:00 जयपोल व फतेहपोल के द्वार दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे व शाम 5:00 बजे तक दर्शनों की व्यवस्था रहेगी । पूरे नवरात्रा के दौरान यही व्यवस्था रहेगी । जयपोल के बाहर से ही एक पंक्ति में लाईनों की व्यवस्था की गई जो मंदिर तक रहेगी तथा डी. एफ.एम.डी. गेट से ही जयपोल व फतेहपोल से दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। पट्टे पर महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों के लिये आने-जाने की व्यवस्था की गई है वह वहीं से जायेगे और वहीं से आयेगे। इसी प्रकार पुरुषों एवं युवाओं के लिये सलीम कोट से होते हुए बसन्त सागर से आने-जाने की व्यवस्था की गई है।

*मुहूर्त अनुसार थापना*

श्री चामुण्डा मंदिर के बसंत सागर के पास नौ वेदपाठी ब्राह्मण स्थापना 22 से 30 सितंबर तक दुर्गापाठ का वाचन करेंगे। नवरात्रा के अंतिम दिन से पूर्व होमाष्टमी की रात हवन प्रारंभ किया जायेगा जिसकी पूर्ण आहुति 1 अक्टूबर नवमी को प्रातः 11.15 से 11 . 50 बजे के बीच में महाराजा गजसिंह जी एवं महारानी श्रीमती हेमलता राज्ये जी द्वारा की जायेगी व महाराजा गज सिंह जी की तिलक आरती प्रातः 11. 51 से 12 .01 तक व नवमी को प्रातः 12.05 से 12.15 के बीच थापना जी के उत्थापना का मुहूर्त होगा।

*महिला व पुरुषों के प्रसाद चढ़ाने की अलग -अलग व्यवस्था*

दर्शन करने आने वाली महिलाओं के लिए नारियल बड़ा करने की व्यवस्था पट्ठे पर की गई है और पुरुषों के लिए बसंत सागर के पास की गई है I मेहरानगढ़ म्यूजियम प्रबंधन व प्रशासन द्वारा यह अनुरोध है कि दर्शनार्थी अपने साथ पानी वाले नारियल के स्थान पर गोटे वाला प्रसाद लेकर आए जिससे उन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं हो I व्यवस्था के तहत चामुंडा माता की मूर्ति का दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में परिक्रमा वर्जित रहेगी I

*पॉलिथीन में प्रसाद लाना मना होगा*
नवरात्रा के दौरान पॉलिथीन में प्रसाद लाना मना होगा ,साथ ही दर्शनार्थियों से निवेदन रहेगा कि वह कैरी बैग ( हैंगिंग बैंग व थेले) इत्यादि अपने साथ नहीं लावे।

*शराब पीकर आना व साथ लाने पर प्रवेश नहीं*
प्रशासन के निर्देशानुसार नवरात्रा के दौरान दर्शनार्थियों को शराब साथ लाने व शराब पीकर आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा ।

*सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे व कंट्रोल रूम*
मेहरानगढ़ दुर्ग में नवरात्रा के दौरान जयपोल से चामुंडा माताजी मंदिर परिसर तक अलग-अलग स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जो विभिन्न स्थानों पर दर्शनार्थियों की सुविधा और व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखेंगे ,इसके साथ ही कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है जहां से महिला और पुरुष दर्शनार्थियों को दर्शन के निर्देश पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर दिए जाएंगे ।

*पीने के पानी की सुविधा*
दर्शनार्थियों के लिए पीने के पानी की प्याऊ की व्यवस्था जयपोल के बाहर डेढ कंगूरा पोल के पास, महिलाओं के लिए पट्ठे पर ,पुरुषों के लिए सलीम कोट मैदान पर की गई है । उन्होंने बताया कि बिजली की व्यवस्था सभी स्थानों पर सुनिश्चित कर दी गई है तथा जनरेटर की भी व्यवस्था रहेगी जो पूरे 24 घंटे रहेगा और बिजली कर्मियों की नियुक्ति भी निर्देश अनुसार कर दी गई है । मेहरान गढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सुरक्षाकर्मी भी स्थान स्थान पर अपनी ड्यूटी देंगे तथा प्रशासन व पुलिस के कर्मचारियों के साथ सहयोग करेंगे ।

*एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की रहेगी व्यवस्था*
प्रशासन की ओर से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की जा रही है जो जयपोल के बाहर तैनात रहेगी l महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की एंबुलेंस ऊपर पट्ठे पर तैनात रहेगी । चिकित्सा विभाग व महरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की तरफ से डॉक्टर व कंपाउंडर नवरात्रा के दौरान सभी आवश्यक उपकरण एवं मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था के साथ उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होने पर लिफ्ट सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।

धनंजय सिंह खींवसर को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी : बीसीसीआई एजीएम में करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व- RCA एडहॉक कमेटी के वरिष...
21/09/2025

धनंजय सिंह खींवसर को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी : बीसीसीआई एजीएम में करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व

- RCA एडहॉक कमेटी के वरिष्ठतम सदस्य

- पिछली बीसीसीआई एजीएम में भी निभाई प्रतिनिधित्व की भूमिका

- इस बार अध्यक्ष और IPL चेयरमैन चुनाव में देंगे मत

- क्रिकेट प्रशासन में निरंतर सक्रिय एवं पारदर्शी कार्यशैली के कारण बने पहली पसंद

---

जयपुर।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली साधारण सभा (AGM) में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से प्रतिनिधित्व की ज़िम्मेदारी इस बार भी RCA की एडहॉक कमेटी के वरिष्ठतम सदस्य धनंजय सिंह खींवसर को सौंपी गई है। इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष और आईपीएल चेयरमैन सहित कई महत्वपूर्ण पदों के चुनाव होंगे।

धनंजय सिंह खींवसर पहले भी राजस्थान की ओर से AGM में शामिल होकर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जनवरी में हुए सचिव और कोषाध्यक्ष चुनावों में भी उन्होंने मतदान किया था। उनकी पारदर्शी कार्यशैली और खिलाड़ियों के हित में लिए गए निर्णयों के चलते वे लगातार राजस्थान क्रिकेट का भरोसेमंद चेहरा बने हुए हैं।

धनंजय सिंह खींवसर को मार्च 2024 से जब से एडहॉक बनाई गई है तब से निरन्तर सदस्य के रूप में जिम्मेदारी मिल रही है सरकार द्वारा उनपर विश्वास दिखाते हुए निरंतर कई बार रिपीट किया गया है।

क्रिकेट प्रशासन में उनकी सक्रियता और RCA एडहॉक कमेटी में वरिष्ठता के आधार पर उन्हें एक बार फिर यह ज़िम्मेदारी मिली है। आगामी एजीएम में राजस्थान क्रिकेट के भविष्य, संगठनात्मक सुधारों और संरचनात्मक मजबूती जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में नई उम्मीद और उत्साह का वातावरण है।

21/09/2025

भोपालगढ़ का प्रिंस सैनी गिरफ्तार 6 लाख में स्कॉर्पियो देने का करता था दावा

21/09/2025

जोधपुर सीएम भजनलाल शर्मा का जोधपुर दौरा सीएम भजनलाल पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री जी का आह्वान करेगा नए वातावरण का सृजन : शेखावतजोधपुर, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेख...
21/09/2025

प्रधानमंत्री जी का आह्वान करेगा नए वातावरण का सृजन : शेखावत

जोधपुर, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आह्वान देश में नए वातावरण का सृजन करेगा। देश को स्वदेशी के मार्ग से आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाएगा।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में जीएसटी सुधारों के उद्देश्य को बड़ी सरलता से समझाया। उनका स्पष्ट संदेश है कि भारत का भविष्य हम भारतीयों के अपने हाथों में है। हम किसी पर निर्भर नहीं रह सकते, हमें अपनी ताकत और अपनी क्षमता से ही विकसित बनना है। शेखावत ने कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव” मध्यम वर्ग, व्यापार जगत और आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की सौगात है। यह कदम अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देगा और घरेलू उद्योगों व उत्पादन को मजबूती प्रदान करेगा। स्वदेशी अपनाने की भावना निश्चित ही देश को आत्मनिर्भर बनाएगी। दीपावली के पूर्व नवरात्रि के अतिशुभ अवसर पर जीएसटी उत्सव खुशहाली के दीपक प्रज्वलित करने का प्रतीक बनकर आया है।

शेखावत ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स के चलते हर परिवार को बचत होगी। दुकानदार इस बचत का लाभ खरीदार को दें। हर ऐसे दुकानदार का धन्यवाद करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जाएं। केंद्रीय मंत्री ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो कहा है, उनका जो मार्गदर्शन था, जो देश का आह्वान था, उसे पूरा देश ऊर्जा के साथ में लेता है।

21/09/2025

नोकरी पर आई तो कान पकड़ कर मांगी माफी जूस नही पिलाने पर कनेक्शन काटने का मामला

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jodhana Abbtak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jodhana Abbtak News:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share