लिखमाराम बैनिवाल सोयला

  • Home
  • India
  • Jodhpur
  • लिखमाराम बैनिवाल सोयला

लिखमाराम बैनिवाल सोयला राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी

18/10/2025

केसिंग लगाते हुए नारवा कल्ला खींवसर 099291 71793

18/10/2025

राम राम सा
धनतेरस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
🙏

18/10/2025

मैं अपने सबसे अधिक स्टार्स भेजने वाले दर्शकों को ढेर सारा धन्यवाद कहना चाहता हूं. आपके साथ और सहयोग के लिए धन्यवाद!

Munna Ram Choudhary

सात समंदर पार भी चले आरएलपी को नाम जय हो तेजल थारी #किसान  #आरएलपी  #तेजाजी
17/10/2025

सात समंदर पार भी चले आरएलपी को नाम जय हो तेजल थारी
#किसान #आरएलपी #तेजाजी

खेत में मूंग इकट्ठा कर रहे हैं
16/10/2025

खेत में मूंग इकट्ठा कर रहे हैं

आखिर हमारे राजस्थान को नजर किसकी लग गईचौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में लगी आग को काबू पाना भी मुश्किल
16/10/2025

आखिर हमारे राजस्थान को नजर किसकी लग गई
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में लगी आग को काबू पाना भी मुश्किल

15/10/2025

देशी मिर्ची के कई स्वास्थ्य लाभ हैं:

1. *एंटीऑक्सीडेंट गुण*: देशी मिर्ची में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं।

2. *दर्द निवारक*: देशी मिर्ची में कैप्साइसिन नामक यौगिक होता है, जो दर्द निवारक गुणों के लिए जाना जाता है।

3. *पाचन में सुधार*: देशी मिर्ची में फाइबर और विटामिन सी होते हैं, जो पाचन में सुधार करने में मदद करते हैं।

4. *कैंसर रोकथाम*: देशी मिर्ची में एंटीकैंसर गुण होते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकते हैं।

5. *इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना*: देशी मिर्ची में विटामिन सी होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है।

इन स्वास्थ्य लाभों के अलावा, देशी मिर्ची का सेवन करने से शरीर को कई अन्य लाभ भी मिलते हैं।

शुभ रात्रि फेसबुक फॅमिली
15/10/2025

शुभ रात्रि फेसबुक फॅमिली

सोयला की सुप्रसिद्ध देशी मिर्ची नेशनल हाईवे 62 सांवरिया कपास मिल के पास सोयला तहसील बावङी जोधपुर  देशी हरी मिर्च का स्टॉ...
15/10/2025

सोयला की सुप्रसिद्ध देशी मिर्ची नेशनल हाईवे 62 सांवरिया कपास मिल के पास सोयला तहसील बावङी जोधपुर देशी हरी मिर्च का स्टॉल लगा हुआ है किसान भाई हरिराम जाट सोयला निवासी का है आप हरी देशी मिर्ची जरूर खरीदे जी
सम्पर्क नम्बर
हरिराम जाट
8770340935
जय जवान जय किसान
आभार!

15/10/2025

हेलीकॉप्टर की सुविधा वाले बयान पर बोले मदन राठौड़ मेरे फैक्ट्रियां हैं मैं 1979 से टैक्स भर रहा हूं मेरी पत्नी 1982 से टैक्स भर रही है उन बस में मरने वालों के पास कौन सी फैक्ट्रियां हैं कहां से आएगा हेलीकॉप्टर इन मदन राठौड़ को शर्म आनी चाहिए ऐसे बयान देते समय जनता ने तुझे किस लिए चुना और रही बात फैक्ट्रियां की तो जनता का पैसा लूट कर ही तो टैक्स भर रहा है या फिर तेरे साथ पैदा हुआ पैसा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी की तबीयत ज़रा सी बिगड़ी, 5 मिनट में हेलीकॉप्टर तैयार...15 मिनट में पाली... और आधे घंटे में...
15/10/2025

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पत्नी की तबीयत ज़रा सी बिगड़ी, 5 मिनट में हेलीकॉप्टर तैयार...

15 मिनट में पाली... और आधे घंटे में जयपुर पहुँच गए। और जैसलमेर में 30 से ज़्यादा आम लोग आग से झुलस गए, कोई हेलीकॉप्टर नहीं, कोई विशेष प्रबंध नहीं...

50% से ज़्यादा जले शरीर के साथ पाँच घंटे का सफ़र करके जोधपुर पहुँचे हैं।

यही है इस सिस्टम में जनता की औक़ात...

Black Day Rajasthan 😭😭

Address

Jodhpur

Telephone

+919929171793

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लिखमाराम बैनिवाल सोयला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share