20/09/2025
बड़े पदों पर रहे चुके लोग और बड़े बड़े पदों के लिए लोग Hanuman Beniwal जी से समर्थन माँगते है और जितना होता है साथ निभाता है लेकिन यह इन्सान बिलकुल भ्रष्टाचार से पनपे हुए पोस्टें तो करते है सोशल मीडिया पर और कमेंट बंद कर देते है क्योंकी पता है उनको लोग क्या कहेंगे स्वाभिमान गिरवी रखें हुए है और कोई वार्डपंच के लिए भी समर्थन भले नहीं माँगे लेकिन राष्ट्रीय स्तर की राजनीति में टांग अड़ाना ज़रूरी हो जाता है इनका ।गावों में आये तो 1 महीने पहले फ़ोन करके उगाई पर लगा देते है चमचों को की हमारा प्रोग्राम करावो वही हनुमान बैनीवाल के लिये लोग तरसते है कि कभी इधर से निकलें तो स्वागत करें ।अपने दम पर राजनीति कर रहा है आपकी तरह पार्टियों के पलु के पीछे छिपकर नहीं ।भले हार जाएँ लेकिन हमेशा लड़ रहा है सबके लिए आपकी तरह चुनावों के समय सब्जी पूड़ी खाने के लिए नहीं है हनुमान बैनीवाल कई लोगों की उम्मीद है इस प्रदेश के ।बिना पार्टी के लोग आपको वोट की छोड़ो चाय तक नहीं पिलाते जनता समझ रही है धीरे धीरे रुको थोड़ा आने वाले समय में आपको आपके हिस्से का सब मिलेगा ।अपने आप को राजनेता समझ बैठे है पोस्टें करते है केवल एक ही इंसान के ख़िलाफ़ इससे पता चल जाता है कि आपकी क्षमता कितनी है और हनुमान बैनीवाल की क्षमता कितनी है और अंत में एक बात और बता दु आपको हनुमान बैनीवाल जी सीरियस ही नहीं लेते है और जनता तो बिलकुल भी नहीं और देखना हो तो कमेंट चालू रखो पोस्टों पर ।
जीतने वालों को बधाई और हारने वालों को फिर से संघर्ष करना होगा 👍👍