09/09/2023
शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज 2 दिन बीत चुके हैं। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों को एटली के निर्देश में बनी ‘जवान’ काफी पसंद आ रही है। शाहरुख खान का क्रेज सिनेमाघरों के बाहर और हॉल के अंदर खूब देखने को मिल रहा है।
#जवान
फिल्म ने रिलीज के पहली ही दिन इतिहास रच दिया। ‘जवान’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म 2 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
इतना ही नहीं पहले दिन के मुकाबले भले ही फिल्म की कमाई कम है, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर चुकी है। जिसके बाद पहले वीकेंड पर फिल्म का शानदार कलेक्शन देखना काफी दिलचस्प होगा। जाने फिल्म जवान ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है।बता दें कि पहले दिन जवान ने 74.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें हिंदी भाषा में 65.5 करोड़, तमिल में 5.3 करोड़ और तेलुगू में 3.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी। इसी के साथ जवान ने दो दिन की कमाई में ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि ‘केजीएफ 2’ के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में 100.74 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने महज 81.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।फिल्म की कहनी किसानों की आत्महत्या,उद्योगपतियों की कर्जमाफी, नारी शक्ति और ईवीएम चोरी जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित है। इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। उनके एक किरदार का नाम आजाद है और दूसरे किरदार का नाम विक्रम राठौर। फिल्म में दीपिका पादुकोण विक्रम की पत्नी बनी हैं और आजाद की मां। इसले अलावा नयनतारा ने एक कॉप का किरदार निभाया है। फिल्म के दमदार डायलॉग्स और बेहतरीन गानों से सजी फिल्म को दर्शकों के दिलों को छू रही है।