Dmp News

Dmp News News Boy

09/09/2023

शाहरुख खान की ‘जवान’ को रिलीज 2 दिन बीत चुके हैं। इसी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों को एटली के निर्देश में बनी ‘जवान’ काफी पसंद आ रही है। शाहरुख खान का क्रेज सिनेमाघरों के बाहर और हॉल के अंदर खूब देखने को मिल रहा है।
#जवान

फिल्म ने रिलीज के पहली ही दिन इतिहास रच दिया। ‘जवान’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म 2 दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

इतना ही नहीं पहले दिन के मुकाबले भले ही फिल्म की कमाई कम है, लेकिन शाहरुख खान की फिल्म दुनियाभर में अच्छा कलेक्शन कर चुकी है। जिसके बाद पहले वीकेंड पर फिल्म का शानदार कलेक्शन देखना काफी दिलचस्प होगा। जाने फिल्म जवान ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है।बता दें कि पहले दिन जवान ने 74.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसमें हिंदी भाषा में 65.5 करोड़, तमिल में 5.3 करोड़ और तेलुगू में 3.7 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी। इसी के साथ जवान ने दो दिन की कमाई में ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि ‘केजीएफ 2’ के हिंदी वर्जन ने दो दिनों में 100.74 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने महज 81.5 करोड़ का कलेक्शन किया था।फिल्म की कहनी किसानों की आत्महत्या,उद्योगपतियों की कर्जमाफी, नारी शक्ति और ईवीएम चोरी जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित है। इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। उनके एक किरदार का नाम आजाद है और दूसरे किरदार का नाम विक्रम राठौर। फिल्म में दीपिका पादुकोण विक्रम की पत्नी बनी हैं और आजाद की मां। इसले अलावा नयनतारा ने एक कॉप का किरदार निभाया है। फिल्म के दमदार डायलॉग्स और बेहतरीन गानों से सजी फिल्म को दर्शकों के दिलों को छू रही है।

06/09/2023

Bhomiya ji | Bhomiya ji bhajan | Bhomiya ji song | Bhomiya ji ka bhajan | Bhomiya ji ke bhajanbhomiya ji,
bhomiya ji bhajan,
bhomiya ji song,
bhomiya ji ka bhajan,
bhomiya ji ke bhajan,
bhomiya ji katha,
bhomiya ji ki katha,
bhomiya ji ki aarti
bhomiya ji bhajan,
bhomiya ji song,
bhomiya ji ka bhajan,
bhomiya ji ke bhajan,
bhomiya ji katha,
bhomiya ji ki katha,
bhomiya ji ki aarti

05/09/2023

PM मोदी vs राहुल गांधी... सोशल मीडिया पर कौन ज्यादा पॉपुलर? कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी बहस
कांग्रेस और बीजेपी में एक नई जंग छिड़ गई है. इस बार ये जंग कुछ अलग है. कारण, दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर उनके नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को लेकर बहस जारी है. दोनों पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं.2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. एक तरफ बीजेपी का दावा है कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ हैट्रिक मारेगी तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल INDIA नाम से गठबंधन कर सत्ताधारी मोदी सरकार को मात देने पर मंथन कर रही हैं. इस सबके बीच कांग्रेस और बीजेपी में एक नई जंग छिड़ गई है. इस बार ये जंग कुछ अलग है. कारण, दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर उनके नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को लेकर बहस जारी है. दोनों पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं, जिनमें दोनों नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आई एंगेजमेंट को आधार बनाया गया है. वहीं बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी को दौड़ में आगे बताया. डेटा साझा करते हुए बीजेपी ने कहा कि एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था पर पीएम मोदी को पिछले एक महीने में लगभग 79.9 लाख एंगेजमेंट मिले, जबकि गांधी के हैंडल को लगभग 23.43 लाख एंगेजमेंट मिले. पीएम मोदी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 2.77 करोड़ एंगेजमेंट मिले, जबकि राहुल गांधी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 58.23 लाख एंगेजमेंट ही मिले.

Credit - Aaj Tak

Address

Jodhpur
342306

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dmp News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share