
02/07/2025
सादर प्रणाम,
कल मेरे जन्मदिवस पर आप सभी स्नेहीजनों की ओर से मिली बधाइयों, शुभकामनाओं और स्नेहाशीष के लिए धन्यवाद, प्रणाम और अनहद आभार ।
मैं अपने अनुज, अग्रज एवं समकक्ष पीढ़ी द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रेषित बधाइयों के लिए उनका हृदय से वंदन करता हूं।
आप सभी के बधाई संदेशों ने मुझे भाव विहल कर दिया है। आप सभी शुभचिंतकों के प्रति मैं कृतज्ञ भाव प्रकट करता हूं।
आपकी अपेक्षाओं को सफल बनाने के हर संभव प्रयास करता रहूंगा।
माधु सिंह राठौड़
fans