10/07/2025
अगर रास्ते में टायर पंचर हो जाए और टायर न खुले (जैसे नट-बोल्ट जाम हो गए हों या किसी वजह से टायर हिल ही न रहा हो, टायर व्हील हब से चिपक गया हो), तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप टायर को आसानी से खोल सकते है।
👉👉पहले सुनिश्चित करें कि गाड़ी सड़क के किनारे सुरक्षित स्थान पर खड़ी हो।
हैज़र्ड लाइट ऑन कर दें।
👉👉नट नहीं खुल रहा हो तो क्या करें।
अगर आपके पास लुब्रिकेशन स्प्रे है तो वो नट में मार दे चार पांच मिनट रुकने के बाद पुनः नट को खोलने की कोशिश करे नट खुल जायेगा।
👉👉 अगर आपके पास स्प्रे नही है तो किसी साफ कपड़े में हल्का ब्रेक आयल लगा ले, ब्रेक ऑयल को नट की तरफ कपड़े की सहयाता से लगाए, चार पांच मिनट रुकने के बाद कोशिश करे नट खुल जायेगा।
👉👉✔️ पैर से धीरे दबाकर स्पैनर चलाएं।
स्पैनर को नट पर लगाकर पैर से धीरे-धीरे दबाएं (ध्यान से, संतुलन बनाकर)।
झटका देने से कभी-कभी जाम नट खुल जाता है।
❌ ध्यान दें: बहुत जोर देने से स्पैनर या नट टूट सकता है।
👉👉अगर टायर रिम से चिपका हो (जैसे लंबे समय से नहीं निकाला गया हो)
टायर को हल्के-हल्के पैरों से या लकड़ी से ठोकर मारें ताकि वह ढीला हो जाए।
पहिया रिम पर जंग या धूल की वजह से चिपक सकता है।
फ्यूचर में ऐसा न हो इसलिए जब भी गाड़ी की सर्विस कराए तो टायर को लगाने से पहले व्हील हब में ग्रीस जरूर लगाए ताकि जब कभी टायर खोलने की जरूरत पड़े तो टायर चिपका न रह जाए।
👉👉हमेशा टूलकिट और स्पेयर टायर की स्थिति चेक करें।
WD-40 ,3M जैसी कोई लुब्रिकेंट कार में रखें।
नट्स को बहुत टाइट या बहुत लूज न करें, समय-समय पर जांचते रहें।
🙏🙏🙏🙏🥰🥰🥰