Jambhsar Media

Jambhsar Media Jambhsar Media is a news, blog, entertainment platform. It is not associated with any religion, society or political organization. Its sole owner is Birma Ram.

Contact for news, advertisement and business purpose only. Email:- [email protected] JambhSar Media Pvt Ltd Jodhpur Rajasthan Contact only Business Purpose
Email :- [email protected]

सेवा ही हमारा धर्म है समाज के सेवक दल के लोग जिनकी वजह से मुक्तिधाम मुकाम मेले में चार चाँद लग जाते हैं आपके जूते व्यवस्...
20/09/2025

सेवा ही हमारा धर्म है समाज के सेवक दल के लोग जिनकी वजह से मुक्तिधाम मुकाम मेले में चार चाँद लग जाते हैं आपके जूते व्यवस्थित रहे की सेवा देते इस दल का आशीर्वाद मिलना ही हमारा सौभाग्य है || सेवक दल के सभी सदस्यों आप लोगो की सेवा सर्वोच है

 #मुक्तिधाम  #मुकाम  #दर्शन
20/09/2025

#मुक्तिधाम #मुकाम #दर्शन

18/09/2025

नागौर के युवाओ को चैलेंज दे आये के के बिशनोई मंत्री राजस्थान सरकार खीवसर में करेगे ये काम

69 वी 14 वर्षीय बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता ग्राम भेड़ में समापन समारोह कार्यकम में कृष्ण कुमार बिश्नोई मंत्री राजस्था...
17/09/2025

69 वी 14 वर्षीय बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता ग्राम भेड़ में समापन समारोह कार्यकम में कृष्ण कुमार बिश्नोई मंत्री राजस्थान सरकार, रेवन्तराम राम डांगा विधायक खीवसर, जगदीश बिडियासर प्रधान प्रतिनिधि खीवसर , गणपतराम डूडी सरपंच ग्राम पंचायत भेड़ व केई गणमान्य लोगो की उपस्थिति में विजेता उप विजेता टीमों को पुरस्कृत कर इस टूर्नामेंट सम्पान की घोषणा की गई

ग्राम भेड़ में चल रही 69 वी 14 वर्षीय बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विवेकानन्द शिक्षण संस्थान भेड़ बा...
17/09/2025

ग्राम भेड़ में चल रही 69 वी 14 वर्षीय बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विवेकानन्द शिक्षण संस्थान भेड़ बालिका वर्ग में ढिंगसरा की टीमो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

जोधपुर नागौर हाईव के नजदीक भेड़ टांकला लिंक रोड पर तेजरफ़तार केम्पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा दुर्घटना में जा...
17/09/2025

जोधपुर नागौर हाईव के नजदीक भेड़ टांकला लिंक रोड पर तेजरफ़तार केम्पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा दुर्घटना में जान माल का कोई नुकसान नहीं गाड़ी हुई चूर चूर तीन लोग सवार थे जो सुरक्षित है

के.के. विश्नोई माननीय राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य युवा मामले एवं खेल कौशल नियोजन एवम् उद्यमितादिनांक 17.09.25 को 01 ...
16/09/2025

के.के. विश्नोई माननीय राज्य मंत्री उद्योग एवं वाणिज्य युवा मामले एवं खेल कौशल नियोजन एवम् उद्यमिता
दिनांक 17.09.25 को 01 दिवस के यात्रा प्रवास पर रहेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार
दिनांक 17.09.25 को 09.40AM बजे जोधपुर सर्किट हाउस से रवाना होकर 10.00 AM बजे मोटर मरचेन्ट सरदारपुरा बी रोड़ जोधपुर पहुँचेंगे। जहाँ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित ब्लॅड डोनेसन कैम्प में जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली एवं जिलाघ्यक्ष राजेन्द्र जी पालीवाल के साथ भाग लेंगे। यहाँ से 10.30 AM बजे रवाना होकर 12.00 PM बजे भेड़ खींवसर नागौर पहुँचेंगे। जहाँ पर विवेकानन्द शिक्षण संस्थान भेड में 14 वर्ष छात्र/छात्रा खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह 2025 में भाग लेंगे। यहाँ से 02.00 PM बजे रवाना होकर 04.00 PM बजे फिटकासनी रसीदा जोधपुर पहुँचेंगे। जहाँ पर रा0उ0मा0 विद्यालय फिटकासनी रसीदा जोधपुर में 69 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 06.00 PM से 10.00 PM तक जोधपुर शहर में आयोजित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जोधपुर रहेगा। आगे का कार्यक्रम निर्देशानुसार रहेगा।

साभार
निजी सचिव
माननीय राज्यमंत्री उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल,
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता।

ओरण बचाओ जैसलमेर के 80% लोग पशु धन पर निर्भर हैं अगर ये सारी जमीन सोलर प्लांट में चली गई तो इनका क्या होगा, जैसलमेर में ...
16/09/2025

ओरण बचाओ जैसलमेर के 80% लोग पशु धन पर निर्भर हैं अगर ये सारी जमीन सोलर प्लांट में चली गई तो इनका क्या होगा, जैसलमेर में वेसे भी गर्मी बहुत है,
अगर सोलर प्लांट लगे तो हमारा क्या हाल होगा साहब, हमें ऐसा विकास नहीं चाहिए

हमे हमारे हाल पर छोड़ दो

"सपने टूटे नहीं थे, तोड़े गए थे..." "जो जीना चाहते थे, उनसे जीवन छीना गया"राजेंद्र सैनी — एक नाम नहीं, एक उम्मीद थी।भरतप...
16/09/2025

"सपने टूटे नहीं थे, तोड़े गए थे..."
"जो जीना चाहते थे, उनसे जीवन छीना गया"

राजेंद्र सैनी — एक नाम नहीं, एक उम्मीद थी।

भरतपुर निवासी, SI भर्ती 2021 में रैंक 162, कंधों पर वर्दी का स्वाभिमान, परिवार की ज़िम्मेदारी और आंखों में वो सपना जिसे देखना भी सबके बस की बात नहीं।

लेकिन... जब सिस्टम ही तुम्हारे खिलाफ हो जाए, जब अदालत के एक फैसले से सालों की मेहनत मटियामेट हो जाए, जब "नौकरी लगने के बाद" भी तुम्हारी नौकरी खतरे में पड़ जाए, तो फिर क्या करें वो नौजवान जो दिन-रात सिर्फ इस सोच में जी रहा है कि "अब क्या होगा?"

राजेंद्र चला गया... मालगाड़ी के आगे कूद कर। क्यों? क्योंकि उसके सपनों को कुचल दिया गया था। क्यों? क्योंकि SI भर्ती 2021 रद्द कर दी गई थी। क्यों? क्योंकि सिस्टम को भावनाएं नहीं, फाइलों की भाषा आती है।

वो लड़का जिसने 2018 में भी टॉप 200 रैंक पाई थी, 2023 में फर्स्ट ग्रेड टीचर भी बना... लेकिन वर्दी का जुनून छोड़ नहीं पाया।

अब उसका जुनून, उसका सपना, उसकी पहचान...
वो सब रेलवे ट्रैक पर बिखर गया।

सवाल सिर्फ एक राजेंद्र का नहीं है...

हर उस अभ्यर्थी का है जिसने मां-बाप की जमीन गिरवी रख कर कोचिंग की। हर उस युवा का है जिसने मोबाइल तक बेच दिया फॉर्म भरने के लिए। हर उस सपने का है, जिसे सिस्टम की बेरुखी ने कुचल दिया।
सरकार और न्यायपालिका से निवेदन है – भर्ती रद्द हो सकती है, लेकिन एक पूरी पीढ़ी का आत्मविश्वास रद्द मत कीजिए। पारदर्शिता और न्याय की उम्मीद जिन नौजवानों को है, उन्हीं को सबसे ज़्यादा धोखा मत दीजिए।

राजेंद्र, तुम्हारा जाना एक व्यक्तिगत क्षति नहीं, एक सामाजिक त्रासदी है।

जो बचे हैं, उनसे विनम्र निवेदन है: कृपया हार मत मानो। कानून पर भरोसा रखो, खुद पर भरोसा रखो। सिस्टम बदलने के लिए ज़िंदा रहना ज़रूरी है।





69 वी 14 वर्षीय जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन कार्यक्रम समारोह में ग्राम भेड़ में खीवंसर विधायक श्र...
15/09/2025

69 वी 14 वर्षीय जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन कार्यक्रम समारोह में ग्राम भेड़ में खीवंसर विधायक श्री रेवंतराम जी डांगा नोखा पूर्व विधायक बिहारीलाल जी बिश्नोई समेत कई गणमान्य लोग पधारे ।।
#सरपंच__भेड़

14/09/2025

हरियाणा के खिलाड़ी राजस्थान के धोती वाले खिलाड़ियों के सामने उतरे थे मैदान में फिर जो हुआ….

Address

Jodhpur
342304

Website

https://whatsapp.com/channel/0029VaACLouG8l59yEC5ss2t

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jambhsar Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jambhsar Media:

Share

Category