25/09/2025
पिछले कई सालों से देख रहा कुछ लोग अपने स्वार्थ की राजनीति के लिए कुशलागिरी महाराज व गौशाला को लगातार बदनाम कर रहे हैं पिछले उनके षड्यंत्र सफल नहीं हुए तो फिर एक नया षडयंत्र किया गया !!
हम राजस्थान सरकार व नागौर प्रशासन से साफ़ शब्दों में कहना चाहते कि जाँच निष्पक्ष हो अन्यथा जिस तरह षड्यंत्रकारी ने अपना प्रदर्शन किया उससे बड़ा प्रदर्शन करना हम भी जानते हैं,हम भी हाईवे बन्द करना जानते हैं,हम गाड़ियाँ जलना जानते हैं !!
नागौर गौशाला में सब जानते हैं कि फिरी में 1000 - 2000 लोगों को 15 सालों से रोज़ निशुल्क चाय पिला रहे हैं। उस चाय में पानी बता देना और लाईन के बीच में से चाय नहीं मिलने पर सेवा दे रहे स्टाफ के मारपीट कर देना उचित नहीं है।
घटना ये है कि
5 बसें एक साथ आई तो चाय के लाईन लगी हुई थी तभी एक असमाजिक तत्व ने कहा कि मुझे बीच में से पहले चाय दो तो स्टाफ ने कहा नियम सबके लिए एक ही है तो उसने स्टाफ के साथ मारपीट कर दी उसके बाद दुसरे स्टाफ बीच बचाव करने आए और मामला शांत कराया सभी वहां से चले गए उसके बाद कुछ लोगों को लेकर बसें वापस आई और प्याऊ पर सेवा दे रहे लोगों के साथ अचानक हमला बोल दिया उस दौरान एक हरिजन को चोट भी लगी फिर गौशाला के सभी हरिजन कर्मचारी मृत गए उठाने का काम करते हैं आकर जबाब में मारपीट कर दी फिर श्रवण जी सैन बीच में आए तो बस में आए लोगों ने श्रवण सैन के साथ भी बुरी तरह से मारपीट कर दी।
गौशाला सेवा स्टाफ और बस यात्रीयों के बीच चाय को लेकर घटित इस पुरी घटना को लेकर कुशाल गिरी जी महाराज को टारगेट करना और गौशाला को टारगेट करना और SC ST पोक्सो एक्ट और लजा भंग तथा छैडछाड की धारा लगाकर मुकदमा दर्ज कराना कहां उचित है। जबकि कुशाल गिरी जी महाराज पिछले 4-5 दिनों से राजस्थान से बाहर यात्रा पर हैं गौशाला में ही नहीं है।
लेकिन जो भी यात्री और गौशाला स्टाफ तोड़फोड़ और मारपीट में सम्मिलित है उस पर कठोर कार्यवाही करे !!
CMO Rajasthan
Gajendra Singh Shekhawat
BJP Rajasthan Nayab Saini
Rajendra Gehlot Rajeev Gaur
@हाइलाइट माली समाज राजस्थान
Mridul Kachawa IPS Vikas Kumar IPS
Igp Jodhpur Igp Ajmer IPS Babu Ram
CP Jodhpur Jagat Narayan Joshi