18/08/2025
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जोधपुर के फोटोग्राफर को अंतरराष्ट्रीय सम्मान,
जोधपुर से सर्वेश जोशी (दाधीच) को आईसीएस यूएसए द्वारा सर्वोच्च मानद खिताब
जोधपुर, राजस्थान, 19 अगस्त 2025: विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जोधपुर के प्रख्यात फोटोग्राफर — दाधीच सर्वेश जोशी — को अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था इमेज कोलीग सोसाइटी इंटरनेशनल द्वारा वर्ष 2025 के लिए सर्वोच्च मानद खिताब प्रदान किया गया।
सर्वेश जोशी को होनेररी एक्सीलेंस ऑफ यूनाइटेड स्टेट्स फोटोग्राफी एलायंस (Hon.EUSPA) से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके फोटोग्राफी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान और वैश्विक फोटोग्राफिक समुदाय में कला को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। इस चयन की घोषणा ICS चेयरमैन श्री हुआ चियांग चान और संस्थापक चेयरमैन श्री टोनी ले ने की। भारत में इस उपलब्धि की औपचारिक सूचना आईसीएस के भारतीय प्रतिनिधि श्री टी. श्रीनिवास रेड्डी ने साझा की, उन्होंने बताया कि पूरे भारत में बहुत से नामी फोटोग्राफर्स को उनकी योग्यता अनुसार विभिन्न मानद खिताब दिया गया
सम्मान का औपचारिक वितरण समारोह 1 दिसम्बर 2025 को विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश में आयोजित विश्व पिक्टोरियल दिवस और आईसीएस इंडिया चैप्टर की संगोष्ठी के अवसर पर किया जाएगा, जिसमें आईसीएस यूएसए के चेयरमैन की उपस्थिति भी अपेक्षित है।
इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से जोधपुर और राजस्थान का नाम गौरवान्वित हुआ है और यह युवा तथा उभरते फोटोग्राफरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर यह उपलब्धि भारतीय फोटोग्राफी समुदाय के लिए गर्व और उत्साह का संदेश है।
19 अगस्त विश्व फोटोग्राफी दिवस की सभी प्रिट मिडिया व अन्य फोटो ग्राफर भाईयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
प्रेम शंकर आचार्य 🙏