25/06/2025
हिमाचलियों को गरीब और पिछड़ा बताकर खुद की वाहवाही लूटना चाहता है ये बिहार का तथाकथित कॉन्टेंट क्रिएटर ।
हमारी शालीनता को कमजोरी मत समझो!
हिमाचल न सिर्फ सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध है, बल्कि शिक्षा, पर्यटन, प्राकृतिक संसाधनों और सभ्यता में भी सबसे आगे है।
✅ यहाँ की साक्षरता दर देश में सबसे ऊँची है।
✅ यहाँ की शांति, अनुशासन और सम्मान पूरे देश में मिसाल हैं।
✅ लोग मेहनती हैं, पर खुद्दार हैं — भीख नहीं मांगते, अधिकारों की रक्षा करते हैं।
🛑 जो हिमाचलियों का अपमान करेगा, उसे करारा जवाब ज़रूर मिलेगा – शब्दों से भी और तथ्यों से भी।
#हिमाचल_का_अपमान_माफ़_नहीं
#हिमाचलप्रेमी