श्री विष्णु शेषदत्त चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट

  • Home
  • India
  • Kabir Nagar
  • श्री विष्णु शेषदत्त चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट

श्री विष्णु शेषदत्त चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष - अजीत मिश्र

28/07/2025

श्रावण मास के तीसरे सोमवार कि आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, बाबा भोलेनाथ की कृपा सभी पर बनी रहे ।
हर...हर...महादेव ।

14/03/2025

तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले.. रंगोत्सव पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

25/02/2025

जय श्री राम.. जय हनुमान जी।

मेरे अकाउंट पर 600 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना...
23/02/2025

मेरे अकाउंट पर 600 फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

23/02/2025

ए जीवन में करना चहिए..

01/02/2025

गुरु कृपा,मातृ क्षाया..।

।। ॐ सूर्याय नमः ।।*रक्ताम्बुजासनमशेषगुणैकसिन्धुं* *भानुं समस्तजगतामधिपं भजामि*। *पद्मद्वयाभयवरान् दधंत कराब्जै* - *र्मा...
15/01/2024

।। ॐ सूर्याय नमः ।।

*रक्ताम्बुजासनमशेषगुणैकसिन्धुं*
*भानुं समस्तजगतामधिपं भजामि*।
*पद्मद्वयाभयवरान् दधंत कराब्जै* -
*र्माणिक्यमौलिमरुणाङ्गरुचिं त्रिनेत्रम्*।।
अर्थ
लाल कमल के आसन पर समासीन, सम्पूर्ण गुणों के रत्नाकर, अपने दोनों हाथों में कमल और अभयमुद्रा धारण किये हुए, पद्मराग तथा मुक्ताफल के समान सुशोभित शरीर वाले, अखिल जगत् के स्वामी, तीन नेत्रों से युक्त भगवान् सूर्य का हम ध्यान करते हैं ।
सुप्रभातम्
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आप सभी को भुवन भास्कर भगवान श्री सूर्य के उत्तरायण होने के पवित्र मांगलिक *मकरसंक्रांति* पर्व की अनन्त शुभकामनाओं सहित हार्दिक बधाई। आप सभी का आज का दिन शुभ और मंगलमय हो।।
जय सूर्यदेव।। 🙏🏾🙏🏾 🙏🏾🌹 *ॐ नम: शिवाय* 🌹🚩स्वशक्त्यादि शक्त्यन्त सिंहासनस्थं
मनोहारि सर्वाङ्ग रत्नादिभूषम्।
जदाहीन्दु गङ्गास्थि शश्यर्कमौलिं
परं शक्ति मित्रं नम: पञ्चवक्त्रम्।।

स्व शक्ति ,आदि शक्ति एवं अन्त (प्रलय)शक्ति से युक्त ,रत्न आदि से सुशोभित जिनके समस्त अंगों से सुन्दरता झलकती है, जटा में सर्प,इन्दु, गंगा सुशोभित हैं तथा भाल स्थल खण्डचन्द्र से युक्त हैं,ऐसे मुण्डमालधारी,मन्दार-पुष्प से सुशोभित शक्ति मित्र रूप पञ्चवक्त्र (शिव) को नमस्कार हैं।
शिवाय।।। ऊं नमः शिवाय।।🙏
शुभ प्रभात मंगल कामना🌹
सादर प्रणाम
🙏🙏
अजीत मिश्र
(समाजसेवी)

29/11/2023

जय श्री कृष्ण....
हमारे तेनूडाड़ गांव के आदरणीय बाबा जी श्री चंद्रप्रकाश मिश्र जी के यहां श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |

संत शिरोमणि श्री तुलसीदास जी महाराज के जयंती के उपलक्ष पर क्षेत्रीय विद्यवत जन द्वारा उनके जीवन पर चर्चा हुआ एवं उनके द्...
23/08/2023

संत शिरोमणि श्री तुलसीदास जी महाराज के जयंती के उपलक्ष पर क्षेत्रीय विद्यवत जन द्वारा उनके जीवन पर चर्चा हुआ एवं उनके द्वारा समाज के हितों हेतु योगदान को सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन है बताए- संत श्री राम उजागिर दास
इसी क्रम में संत श्री राजेंद्र सिंह जी उनकी चौपाई
सीय राममय सब जग जानी। करउँ प्रनाम जोरि जुग पानी।।
तुलसीदास जी जब रामचरितमानस लिख रहे थे, तो उन्होंने एक चौपाई लिखी: सिय राम मय सब जग जानी, करहु प्रणाम जोरी जुग पानी ॥ अर्थात: पूरे संसार में श्री राम का निवास है, सबमें भगवान हैं और हमें उनको हाथ जोड़कर प्रणाम कर लेना चाहिए।
और भी संतों द्वारा विचार विमर्श हुआ तत्पश्चात संत श्री तुलसीदास जी एवं श्री रामचरितमानस, श्री हनुमान जी सहित राम जी की आरती वंदन कर भोजन प्रसाद कराया गया ।
उक्त आयोजन में तमाम क्षेत्रीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए, संत रामदयाल, सोमई भगत, विश्वनाथ भगत, रामाज्ञा चौधरी, राधेश्याम चौधरी, रामसहाय गुप्ता, शर्मा जी, मौर्य जी मास्टर साहब बभनी, बूढ़े पाल, एवं समाजसेवी कपूर चंद्र पांडेय,महेश चंद्र दुबे एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

Address

Sant Kabir Nagar
Kabir Nagar

Telephone

+919838598551

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री विष्णु शेषदत्त चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री विष्णु शेषदत्त चैरिटेबल सेवा ट्रस्ट:

Share

Category