Nirdharm News

Nirdharm News पत्रकार बनाते हैं !! योद्धा ही समझिए उन?

12/07/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

UP News : 20 जिलों के पुलिस कप्तानों को मूल्यांकन में पहली रैंक, महोबा सबसे फिसड्डी, मूल्यांकन रिपोर्ट जारी...राज्य सरका...
16/08/2023

UP News : 20 जिलों के पुलिस कप्तानों को मूल्यांकन में पहली रैंक, महोबा सबसे फिसड्डी, मूल्यांकन रिपोर्ट जारी...

राज्य सरकार द्वारा जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों की मूल्यांकन रिपोर्ट में जुलाई माह में 20 जिलों के कमिश्नर एवं एसएसपी का कार्य सर्वश्रेष्ठ पाया गया है। जिसके बाद उनको पहली रैंक प्रदान की गई है। वहीं, सबसे खराब प्रदर्शन #महोबा के पुलिस कप्तान का पाया गया है, जिसके बाद उनको 75वीं रैंक मिली है।
जिन जिलों के पुलिस कप्तानों को पहली रैंक मिली है, उनमें खीरी, सोनभद्र, हमीरपुर, बिजनौर, रायबरेली, पीलीभीत, मैनपुरी, रामपुर, मऊ, कन्नौज, कानपुर देहात, नोएडा पुलिस कमिश्नर, अमरोहा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, फर्रुखाबाद, बलिया, महराजगंज और मुरादाबाद शामिल हैं। इसके अलावा 11 जिलों के पुलिस प्रमुख को 21वीं रैंक मिली है। इनमें एटा, बांदा, ललितपुर,
बागपत, हापुड़, बहराइच, बुलंदशहर, कुशीनगर, सीतापुर, बलरामपुर और गोंडा शामिल हैं
इसके अलावा कासगंज और अंबेडकरनगर को 32वीं रैंक मिली है। वहीं, प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर, आगरा के पुलिस कमिश्नर, औरैया, इटावा, जौनपुर, चंदौली, देवरिया, संभल, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, मथुरा, मेरठ, प्रतापगढ़, बरेली, सिद्धार्थनगर, जालौन, बस्ती और सहारनपुर के पुलिस कप्तानों को 34वीं रैंक दी गई है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर के साथ बाराबंकी, भदोही व आजमगढ़ के कप्तान को 53वीं रैंक मिली है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर, गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर, उन्नाव, अमेठी, फतेहपुर, हरदोई, गोरखपुर, चित्रकूट, झांसी, शामली, सहारनपुर, गाजीपुर, अयोध्या, कौशांबी को 57वीं रैंक हासिल हुई है। श्रावस्ती, अलीगढ़, सुल्तानपुर और हाथरस को 71 वीं रैंक मिली है।

इस तरह मिलती है रैंकिंग
राज्य सरकार जिलों की परफॉर्मेंस के आधार पर उनको मासिक रैंकिंग देती है। इसमें शिकायतों को आईजीआरएस पर अपलोड करके उनका समयबद्ध निस्तारण करना, थानों पर आने वाली शिकायतों पर होने वाली कार्यवाही, शिकायतकर्ताओं का फीडबैक, डिफाल्टर जैसे तमाम बिंदुओं पर अंक दिए जाते हैं। इसी के आधार पर रैकिंग तय होती है।

Address

Kabrai
210424

Telephone

08090035343

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nirdharm News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nirdharm News:

Share