
04/10/2023
क्या आप जानते हैं #डाइलिसिस के दौरान खून को लाल वाली ट्यूब से बाहर निकाला जाता है और डाइलिसिस मशीन से वो खून गुजरता है और फिर नीली ट्यूब से उसे वापस शरीर में डाला जाता है इस प्रक्रिया को पूरा होने में चार घंटे लगते हैं और मरीज़ बिस्तर पर गतिहीन रहता है। ये प्रोसीजर हफ़्ते में 3 बार या मरीज के स्वास्थ्य कंडीशन पर निर्भर होता है। इसका मतलब एक महीने में 12 बार और हर बार ये 4 घंटे लेता है। इसका मतलब 48 घंटे। जो लोग किडनी के किसी रोग से त्रस्त नहीं हैं और जो स्वस्थ हैं उनके लिए उनकी किडनी ये काम बिना किसी परेशानी के दिन में 36 बार करती है। अगर आप इसे पढ़ रहे हैं तो शराब पीना छोड़िए, प्रोसेस्ड फ़ूड ख़ाना छोड़िए, जंकी फ़्राई ख़ाना छोड़िए, अनावश्यक मीठा ख़ाना बंद कीजिए और सबसे ज़्यादा जरूरी hit the gym , योगा मुझे लगता है ये सारे विकल्प आपके लिए काफ़ी सस्ते और आसान होंगे। आप सभी अपना ध्यान रखिए 🙏 जीवन बहुत अनमोल है, जिन्हें तकलीफ है उन्हें दर्द का एहसास है हम सब तो उस का अनुमान भी नहीं कर सकते।