भारत वार्ता न्यूज़

भारत वार्ता न्यूज़ सच का आईना
👆👆Follow Kare👆👆

22/10/2025

🪔 काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 🪔
कहलगांव विधानसभा के विधायक पवन कुमार यादव की ओर से समस्त क्षेत्रवासियों को काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

माँ काली आप सभी के जीवन में शक्ति, समृद्धि और सुख-शांति का संचार करें।
जय माँ काली! 🙏🔥

#काली_पूजा #पवनकुमारयादव #कहलगांव

21/10/2025

🟥 बड़ी खबर — भारत वार्ता न्यूज़ 🟥

📍 कहलगांव विधानसभा से बड़ी राजनीतिक हलचल
निर्दलीय प्रत्याशी शारदा सिंह निषाद का नामांकन खारिज कर दिया गया है।

नामांकन खारिज होने के बाद शारदा सिंह निषाद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा —

> “मेरे साथ जानबूझकर ऐसा किया गया है, यह एक साज़िश है ताकि मैं चुनावी मैदान से बाहर हो जाऊं।”

चुनाव आयोग की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
👉 क्या यह प्रशासनिक चूक है या फिर किसी की साजिश?

🗳️ भारत वार्ता न्यूज़ लगातार इस खबर पर नज़र बनाए हुए है।
📢 कहलगांव की हर अपडेट सबसे पहले सिर्फ भारत वार्ता पर!

 ीजिए 📰 भारत वार्ता | कहलगांव विधानसभा से बड़ी खबरकहलगांव विधानसभा में चुनावी मुकाबला हो गया है दिलचस्प और त्रिकोणीय नही...
21/10/2025

ीजिए
📰 भारत वार्ता | कहलगांव विधानसभा से बड़ी खबर

कहलगांव विधानसभा में चुनावी मुकाबला हो गया है दिलचस्प और त्रिकोणीय नहीं बल्कि चतुष्कोणीय।
इस बार मैदान में सभी दलों के दिग्गज आमने-सामने हैं।

👉 एनडीए की ओर से हैं — ई. शुभानंद मुकेश
👉 भाजपा के बागी विधायक — पवन यादव लड़ रहे हैं निर्दलीय
👉 राजद की ओर से हैं — रजनीश यादव
👉 जबकि कांग्रेस ने मैदान में उतारा है — प्रवीण सिंह कुशवाहा

🔥 चारों दावेदारों के बीच मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर है।
जनता की नजरें टिकी हैं कि आखिर कहलगांव की जनता किसे मौका देगी — अनुभव, संगठन या जनसमर्थन को?

📍 अब देखना दिलचस्प होगा, कौन बाज़ी मारेगा कहलगांव की इस चुनावी जंग में।

✍️ भारत वार्ता

 ीजिए आज कहलगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने अपना नामांकन किया,नामांकन कार्यक्रम में पूर्णिया ...
20/10/2025

ीजिए
आज कहलगांव विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने अपना नामांकन किया,नामांकन कार्यक्रम में पूर्णिया के सांसद श्री पप्पू यादव जी उपस्थिति रहे ।
अपने संबोधन में सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कहलगांव की जानता को अपने बेटा को अपना नेता बनायेगी ,जो हर वक्त कहलगांव के साथ खड़ा रहेगा,उन्होंने जनता से अपील की कि वे एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा को ऐतिहासिक जीत दिलाएं।

नामांकन कार्यक्रम में भारी जनसैलाब उमड़ा, जहां लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा जी के समर्थन में नारे लगाए और आगामी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन का संकल्प लिया ।

सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा की उनका नारा ही कहलगांव मेरा घर मेरा परिवार है ,उनका मकसद सिर्फ सेवा है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता बनाम भ्रष्ट व्यवस्था का है।हम जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाने का संकल्प लेकर मैदान में उतरे हैं।

कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता,प्रखंड अध्यक्ष मो निशार ,मुश्ताक ,प्रकाश चौधरी,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव मंजरुल हक़ अंसारी,प्रदीप सिंह ,जिला उपाध्यक्ष मुज्जफर अहमद,संजय राणा ,अमित आनंद ,अरार मुखिया कृष्णानंद सागर,रंजन यादव,राम बिनोद सिंह ,राजेश सह ,रोटरी विक्रमशिला पिंक की चार्टर्ड प्रेसिडेंट चन्दना चौधरी ,रोटरी विक्रमशिला के अध्यक्ष सानी,जिला युवा कांग्रेस के का अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ,NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष सिल्टू ,पार्टी कार्यकर्ता, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

20/10/2025

ीजिए
🗞 बड़ी खबर — कहलगांव विधानसभा से पवन यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

कहलगांव विधानसभा से मौजूदा विधायक पवन यादव ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
विधायक ने कहा —

> “मैं जनता के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतरा हूं, अब फैसला कहलगांव की जनता के हाथों में है।”

📌 नामांकन के बाद का यह दृश्य कहलगांव में चर्चा का विषय बन गया है।

20/10/2025

ीजिए
📢 बड़ी खबर — पीरपैंती से महागठबंधन के उम्मीदवार ने भरा नामांकन!

पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी रामविलास पासवान ने आज पूरे जोश और समर्थकों के उत्साह के बीच नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने “महागठबंधन ज़िंदाबाद” और “रामविलास पासवान आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं” जैसे नारों से माहौल को उत्साह से भर दिया।

रामविलास पासवान ने कहा —

> “जनता के आशीर्वाद और महागठबंधन के समर्थन से इस बार पीरपैंती में बदलाव की लहर है। हमारा लक्ष्य विकास और न्याय की राजनीति को आगे बढ़ाना है।”

🔥 नामांकन के बाद समर्थकों ने जगह-जगह मिठाई बांटी और विजय का संकल्प लिया।

20/10/2025
🗳️ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 — पीरपैंती सीट पर मुकाबला दिलचस्प!पीरपैंती विधानसभा (154) से इस बार सीधा मुकाबला —👉 NDA से ...
19/10/2025

🗳️ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 — पीरपैंती सीट पर मुकाबला दिलचस्प!

पीरपैंती विधानसभा (154) से इस बार सीधा मुकाबला —
👉 NDA से भाजपा के मुरारी पासवान
🆚
👉 महागठबंधन से पूर्व विधायक रामविलास पासवान
के बीच देखने को मिल रहा है।

अब फैसला पीरपैंती की जनता के हाथ में है —
अगले 5 साल के लिए आप किसे अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं❓

👇 अपनी राय कमेंट में ज़रूर लिखें 👇
❤️ रामविलास पासवान
💛 मुरारी पासवान
💬 या कोई तीसरा चेहरा?

19/10/2025

ीजिए
📍 बड़ी खबर — पीरपैंती विधानसभा से महागठबंधन ने फेंका बड़ा दांव!

पीरपैंती विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में रामविलास पासवान का नाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है।
नामांकन की अंतिम तारीख से सिर्फ एक दिन पहले उम्मीदवार की घोषणा कर महागठबंधन ने सभी को चौंका दिया है।

आज जब रामविलास पासवान अपने सिंबल के साथ पीरपैंती पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
🎙️ वीडियो में आप देख सकते हैं — प्रत्याशी रामविलास पासवान जी का पहला बयान जब उन्होंने सिंबल मिलने के बाद जनता का आशीर्वाद मांगा।

उन्होंने कहा —

> “महागठबंधन ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, मैं उसे टूटने नहीं दूँगा। पीरपैंती की जनता मेरे परिवार की तरह है — उनकी सेवा ही मेरा धर्म है।”

भीड़ के नारों और जोश के बीच महागठबंधन का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है।

19/10/2025

🗞️ Breaking News | कहलगांव विधानसभा से बड़ी राजनीतिक खबर 🗳️

कहलगांव विधानसभा के मौजूदा विधायक पवन यादव ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान! 🔥

भाजपा से नाराज़ चल रहे विधायक पवन यादव ने समर्थकों के दबाव और जनता के आग्रह पर कहा —

> “अब मैं कहलगांव की जनता की आवाज़ बनकर चुनाव मैदान में उतरूंगा।”

उनके समर्थकों ने साफ कहा —

> “अगर पवन यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे तो हम धरने पर बैठे रहेंगे।”

इस बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल रही हैं,
लेकिन भारत वार्ता न्यूज़ बिना प्रमाण के कोई खबर नहीं चलाता।
यह खबर स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्ष साक्ष्यों की पुष्टि के बाद ही प्रकाशित की गई है। ✅

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कहलगांव की लड़ाई त्रिकोणीय हो जाएगी —
👉 NDA vs RJD vs निर्दलीय पवन यादव!

19/10/2025

🚨 कहलगांव की राजनीति में बड़ा धमाका!
🗳️ भाजपा विधायक पवन यादव अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव!

कहलगांव विधानसभा में आज अचानक सियासी माहौल गरमा गया 🔥
सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक पवन यादव ने पार्टी से नाराज़ होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

विधायक समर्थक कार्यकर्ताओं ने कहा —

> “अगर हमारे नेता पवन यादव चुनाव नहीं लड़ेंगे तो हम धरने पर बैठे रहेंगे!”

जनता और समर्थकों के भारी दबाव के बीच
पवन यादव ने एलान किया कि 20 तारीख को करेंगे नामांकन दाखिल। ✍️

कहलगांव में अब मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है —
👉 NDA, RJD और अब निर्दलीय पवन यादव के बीच सियासी तापमान चढ़ चुका है!

19/10/2025

कहलगांव विधानसभा से विधायक पवन कुमार यादव निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे कल करेंगे नामांकन
समय 12 बजे

Address

Kahalgaon

Telephone

+919122866370

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत वार्ता न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत वार्ता न्यूज़:

Share