06/07/2025
मुहर्रम केअवसर परविभिन्न अखाड़ों ने निकाली तजिया जुलूस, करतब देखने के लिए जुटे रहे लोग संवाददाता अर्णव आर्यासमस्तीपुर मेंआकर्षक झांकियों व तजिया के साथ मुहर्रम कमेटियों द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। लाठी व पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के साथ जुलूस में शामिल लोगों ने अपना करतब दिखाया। करतब देखने को सड़क किनारे व विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ लगी रही। 10वीं मोहर्रम 1447 हिजरी पर अलग-अलग अखाड़ों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान युवाओं के हैरतअंगेज करतब देख लोग दंग रह गए। बभनगामा, कबई, प्यारेपुर, मनियारपुर, सोठगामा, बहादुरपुर, कांचा, सिमरी, बोचहा, वाजिदपुर, शेरपुर, मऊ आदि गांवों से लाइसेंसधारी 17 अखाड़ों के द्वारा निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मऊ बाजार के लहेरियाचौक के समीप पांच अखाड़ों के ताजिया जुलूस का मिलान हुआ। इस दौरान घंटों तक जूलूस में शामिल युवाओं के द्वारा लाठी, फरसा, भाला, तलवार आदि से हैरतअंगेज करतब दिखाए। करतब देखने को लेकर बड़ी संख्या में पुरूषों के अलावा महिलाओं और बच्चों की भीड़ लगी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने भी हाथों से लाठी लेकर करता दीखाए, जिससे आयोजन आपसी सौहार्द और एकता की मिसाल बन गया। मोहर्रम को लेकर प्रशास के द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। अंचलाधिकारी कुमार हर्ष व थानाध्यक्ष फिरोज आलम सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयं मुस्तैद दिखे। विभिन्न गांव मुहल्लों से निकला ताजिया जुलूस चौक चौराहे तक पहुंचकर आपस में मिलान किया। ताजिया जुलूस एक साथ प्रखंड के विभिन्न मार्गों के निर्धारित रूट पर भ्रमण किया। वहीं एसआई मोनू राय, कृष्णा नन्द झा, अख्तर अंसारी, एएसआई राकेश कुमार लगातार भ्रमणशील रहे। इस बार मुहर्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं। या अली, या हसन के नारों के साथ जुलूस में लोग शामिल हुए। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।