News Hindustan 24

News Hindustan 24 सूचना , समाचार, जानकारी, अपडेट
(1)

20/09/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 25 सितंबर को करेंगे दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ : डीसी प्रीति

आवेदक द्वारा एप के माध्यम से करना होगा आवेदन

पात्र महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से जारी होंगे 2100 रुपये

कैथल, 20 सितंबर
जिला ब्यूरो प्रमुख निर्मल कुमार

डीसी प्रीति ने बताया कि आगामी 25 सितम्बर को हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा राज्य में महिलाओं हेतु शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी इस दिन पंचकुला से इस योजना का शुभारंभ करेंगे और lado Lakshmi App को लांच करेंगे। उसी दिन से पात्र महिलाएं योजना के लिए पंजीकरण कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय स्वंतत्रता मजबुत करने, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करके महिला सशक्तिकरण को बढावा देना है, जिससे उनकी समग्र भलाई और सामाजिक भागीदारी को बढावा मिल सके, ओर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना पात्र प्रत्येक पात्र महिला को 2100 रुपये प्रति माह की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में वितरित की जाएगी। इस योजना की पात्र महिला हरियाणा की स्थायी निवासी ओर उसकी आयु 23 वर्ष से या उससे अधिक होनी चाहिये। आवेदक के परिवार की वार्षिक आमदनी एक लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिएं। जो महिला किसी अन्य राज्य से हरियाणा में विवाहित है जिसका पति हरियाणा का निवासी है ओर आवेदन के समय पिछले 15 वर्ष या उससे अधिक समय से हरियाणा में रह रहा हो। ऐसी महिला उक्त योजना की पात्र है।

डीसी प्रीति ने बताया कि यदि कोई किसी अन्य योजना का लाभ जैसे कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता, दिव्यांग पैंशन, लाडली सुरक्षा भत्ता, कश्मीरी विस्थापितों को मिलने वाली वित्तीय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीड़ितों को मिलने वाली वित्तीय सहायता, अविवाहित एवं विधूर व्यक्तियों को मिलने वाली वित्तीय सहायता, पदम अवार्डी को मिलने वाले हरियाणा गौरव सम्मान, इत्यादि का लाभ प्राप्त कर रही है तो वह दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ नही प्राप्त कर सकती।

इसके अतिरिक्त तीसरी या चौथी स्टेज के कैंसर पीड़ितों को मिलने वाली वित्तीय सहायता, दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को मिलने वाल वित्तीय सहायता, Haemophilia, Thalassemia and Sickle Cell Anemia और समय-समय पर जारी अन्य योजनाएं की पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। आय कर देने वाली एवं किसी अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान से किसी भी प्रकार से वित्तीय सहायता का लाभ प्राप्त कर रही महिलाएं इस योजना की पात्र नही है। उक्त योजना के आवेदन हेतु एक lado Lakshmi App 25 सितंबर को लांच की जाएगी। आवेदक द्वारा स्वय उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन करते समय अपनी पूर्ण जानकारी आवेदन में भरी जानी है।

-------------2-------------

गन्ना फसल में अन्तः फसलीकरण अपनाएं किसान: प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुमार

कैथल, 20 सितम्बर
जिला ब्यूरो प्रमुख निर्मल कुमार

सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुमार ने गांव सेरधा व कमोदा में किसानों को गन्ने की अधिक से अधिक शरद्‌कालीन बीजाई (सितंबर-अक्टूबर) करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में गन्ने की शरद्‌कालीन (सितंबर-अक्टूबर) बुआई फसल क्षेत्रफल के लगभग 10-12 प्रतिशत हिस्से में की जाती है। अगेती शरद्‌कालीन गन्ना फसल, बसन्तकालीन गन्ने से 20-25 प्रतिशत अधिक पैदावार देती है व जल्दी पककर तैयार हो जाती है। इस समय गन्ना फसल में अन्तः फसलीकरण अपना कर बिना किसी दुष्प्रभाव के अतिरिक्त आमदनी किसान आसानी से ले सकते हैं। इस दौरान किसान तोरिया, सरसों, मटर, मेथी, चना, मसरी, लहसुन, आलू, धनिया अन्तः फसलें गन्ने के साथ आसानी से उगा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बैड प्लांटर विधि द्वारा गेहूं की फसल सुगमतापूर्वक उगाई जा सकती है। प्रबन्ध निदेशक ने किसानों का आह्वान किया कि गन्ना बीजाई की पुरानी पद्धति छोड़कर नई तकनीक के साथ गन्ने की खेती करनी होगी ताकि लेबर की समस्या का आसानी से समाधान हो सके, इसके लिए 4 फीट पर गन्ने की बीजाई करें ताकि तैयार फसल को शुगरकेन हारवेस्टर से मिल द्वारा आसानी से कटवाया जा सके। मौके पर मौजूद गन्ना प्रबन्धक डॉ रामपाल ने किसानों को शुगर मिल द्वारा गन्ना फसल पर दी जाने वाली सुविधाओं जैसे अगेती किस्मों सी.ओ. 118, सी.ओ. 239, सी.ओ.एच.-188, सी.ओ.एच.-160 व सी.ओ. 15023 का ब्याज रहित गन्ना बीज, मिट्टी उपचार के लिए ब्याज रहित कीटनाशी व बीज उपचार के लिए नम गर्म हवा संयंत्र किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराए जाने बारे विस्तृत जानकरी दी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि प्रत्येक किसान अपनी 50 प्रतिशत कृषि भूमि पर गन्ना फसल उगाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदढ़ करे तथा प्रदेश व देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

इस अवसर पर निदेशक रामेश्वर ढुल, कृष्ण कुमार, दलशेर सिंह, बलबीर सिंह, गुरनाम जाखौली, पंडित हरिकेश सौंगल, राजीव सौंगल, रामेश्वर सौगल सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

निजी बस ऑपरेटर पर स्टूडेंट की जीतकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला – सरकारी पास निजी बसों में भी मान्यराजौंद/कैथल, 20 सितम्बरजिला...
20/09/2025

निजी बस ऑपरेटर पर स्टूडेंट की जीत

कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला – सरकारी पास निजी बसों में भी मान्य

राजौंद/कैथल, 20 सितम्बर
जिला ब्यूरो प्रमुख निर्मल कुमार

कॉलेज स्टूडेंट द्वारा निजी बस ऑपरेटर के खिलाफ दायर केस में कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि सरकारी पास प्राइवेट बसों में भी मान्य होंगे। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई निजी बस ऑपरेटर सरकारी पासधारी स्टूडेंट से किराया वसूलता है या उन्हें यात्रा करने से रोकने का प्रयास करता है तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जाएगा।

ऑपरेटरों की मनमानी पर लगेगी लगाम

कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि मनमानी करने वाले ऑपरेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी कहा कि छात्रों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और परिवहन विभाग इसकी नियमित मॉनिटरिंग करे।

सरकारी बस पास बनवाने वाले हर नागरिक को मिली राहत

फैसले से हजारों सरकारी पासधारी विद्यार्थियों, नागरिकों को राहत मिलेगी जो रोजाना निजी बसों से स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, नौकरी के लिए सफर करते हैं। कोर्ट का यह आदेश आने के बाद अब निजी बस ऑपरेटर किसी भी छात्र, नागरिकों को रोकने या अतिरिक्त किराया वसूलने से पहले कई बार सोचना होगा।

यह फैसला न केवल छात्रों और नागरिकों के अधिकारों की जीत है बल्कि सरकार और परिवहन विभाग को भी उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराता है।

ज़िंदगी
18/09/2025

ज़िंदगी

गांव खेड़ी सरफअली में ग्रामीणों ने गोबर डाल कर किया सड़क पर नाजायज कब्जा असंध:18-9-25संवाददाता असंध उपमंडल के गांव खेड़ी...
18/09/2025

गांव खेड़ी सरफअली में ग्रामीणों ने गोबर डाल कर किया सड़क पर नाजायज कब्जा

असंध:18-9-25
संवाददाता

असंध उपमंडल के गांव खेड़ी सरफअली की फिरनी (राहडा मार्ग) पर एक परिवार ने लगातार गोबर डाल-2 कर गांव की आंधी सड़क पर कब्जा कर लिया है। ग्राम सरपंच लखा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सम्बंधित परिवार को गोबर उठाने के लिए कहा गया है।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि एक परिवार ने सड़क पर गोबर डाल गया है। इस परिवार की सरकार व प्रशासन में गहरी सांठगांठ है। जानकारी के अनुसार विभागिय अधिकारियों की सहानुभूति के चलते यह परिवार कई वर्षों से लगातार यहा पर गोबर डाल कर गांव के सौंदर्यीकरण को धुमिल कर रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि यह परिवार जानबूझकर कर राहगीरों, वाहन चालकों को गोबर डाल कर परेशान करता है। राहगीरों ने मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी, उपायुक्त करनाल से मीडिया के माध्यम से निवेदन किया है कि सड़क पर कब्जा करने, गांव की सुन्दरता भंग करने पर आरोपी पर उचित कार्रवाई करें।

18-9-25
18/09/2025

18-9-25

18/09/2025

उपायुक्त कैथल प्रीति, नगर राजौंद के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंची राजौंद

राजौंद मीडिया द्वारा बार बार राजौंद की जन समस्या सीएम हरियाणा के सामने उठाने का हुआ असर

राजौंद में सिवरेज निर्माण कार्य, सड़कों का निर्माण कार्य, पीने के पानी की पाइप लाइन दबाने के कार्य शीघ्र होगे पूरे

राजौंद:17-9-25
निर्मल कुमार

17/09/2025

उपयुक्त कैथल प्रीति पहुंची राजौंद

नगर पालिका सचिव नरेंद्र शर्मा ने उपायुक्त कैथल के राजौंद विजिट का विवरण दिया

राजौंद: 17-9-25
निर्मल कुमार

17-9-25
17/09/2025

17-9-25

16/09/2025

MD School Rajound में 110 फीट ऊंचे तिरंगे ने बढाई स्कूल व नगर की शान
जयहिंद
15-9-25

16-9-25
16/09/2025

16-9-25

MD senior secondary School Rajound.
16/09/2025

MD senior secondary School Rajound.

16/09/2025

शेर को मिला सवा शेर
गजब

Address

Kaithal

Telephone

+919466309795

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Hindustan 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share