Haryana News48

  • Home
  • Haryana News48

Haryana News48 हम निष्पक्ष खबरों के लिए जाने जाते है।
सत्ता, समय और समर्थन को बनाएं रखने में बहुत कुछ लगता है।जयहिंद
(2)

Jind Daily  #जींद
14/08/2025

Jind Daily #जींद

10/08/2025

Gulab singh saini live...

एक अगस्त से UPI पर लागू होंगे नए नियम50से ज्यादा बैलेंस  चेक नहीं कर पाएंगे उपभोक्ता
31/07/2025

एक अगस्त से UPI पर लागू होंगे नए नियम
50से ज्यादा बैलेंस चेक नहीं कर पाएंगे उपभोक्ता

28/07/2025

आज बारिश....

26/07/2025

बिजली विभाग की वजय से आम जन परेशान सिंघाना #33केवी 4घंटे से खराब

सीईटी की परीक्षा को त्योहार की तरह करवाया सम्पन्न :उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजाजींद कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शांतिपूर्...
26/07/2025

सीईटी की परीक्षा को त्योहार की तरह करवाया सम्पन्न :उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा
जींद कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई पहले दिन की परीक्षा
-पहले दिन 24996 में से 23408 परीक्षार्थियों ने दी दोनों सत्रों में परीक्षा
-पहले सत्र में 11589 और दूसरे सत्र में 11819 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया

 #गोहाना  जलेबी की  #रेहड़ी लगाने वाले ने खुद  को लगाया फंदा
26/07/2025

#गोहाना जलेबी की #रेहड़ी लगाने वाले ने खुद को लगाया फंदा

With हरियाणा NAZAR – I just got recognised as one of their top fans! 🎉
26/07/2025

With हरियाणा NAZAR – I just got recognised as one of their top fans! 🎉

24/07/2025

बोली आमंत्रण सूचना
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता हैं कि श्री अग्रवाल धर्मशाला मैनेजिंग कमेटी, रेलवे रोड, सफीदों मंडी द्वारा *धर्मशाला की जर्जर हुई इमारत को गिरवाने ( फिलहाल दुकानो को छोडकर) मलवे को नींव तक खोदकर उठाने, ढोने व खाली करने सहित बेचने हेतू दिनाँक 10 अगस्त 2025 वार रविवार को प्रातः 11:00 बजे श्री अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड सफीदों मण्डी के प्रांगण में खुली बोली करवाई जायेगी*।

*बोली के नियम एवं शर्तें* :-
(1) इच्छुक बोलीदाता को *बोली की तिथि 10 अगस्त 2025 वार रविवार के प्रातः 10 बजे तक श्री अग्रवाल धर्मशाला मैनेजिंग कमेटी को बतौर जमानत ₹ 1,00,000/- ( एक लाख रुपए) एडवांस जमा करवाना होगा*।
(2) *सफल बोली दाता को* बोली छूटने के पश्चात *25% राशि मे 10% राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा 15% राशि इसके तीन दिन के अन्दर जमा करवानी होगी।* राशि जमा न करवाने पर उसकी *जमानत राशि को जब्त करने का अधिकार श्री अग्रवाल धर्मशाला मैनेजिंग कमेटी, रेलवे रोड, सफीदों मंडी को होगा*।
(3) *मलवे का निपटान कर परिसर खाली करने का समय 90 दिन का होगा तथा बोली की शेष 75% राशि तीन किश्तो में निपटान से पूर्व ही करनी होगी।*
👉 निलामी बाबत शेष शर्ते मौके पर सुना दी जाएगी।
नोट :- श्री अग्रवाल धर्मशाला मैनेजिंग कमेटी, रेलवे रोड, सफीदों मण्डी को *बिना कोई कारण बताए बोली रद्द करने का अधिकार होगा*।
*सम्पर्क सूत्र : 9996148500, 9416062421

24/07/2025
करनाल के छोरे  #अंशुल_कांबोज को  #इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए  #भारतीय_टीम में मिली जगह। हरियाणा की मिट्टी की सुग...
23/07/2025

करनाल के छोरे #अंशुल_कांबोज को #इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए #भारतीय_टीम में मिली जगह।

हरियाणा की मिट्टी की सुगंध अब मैनचेस्टर की हवा में भी महसूस होगी। आपकी यह उपलब्धि न केवल आपके परिवार, कोच और टीम के लिए गर्व की बात है, बल्कि हमारे करनाल के हजारों युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा है।
यह भव्य शुरुआत सफलता की अनगिनत कहानियों की आधारशिला बनेगी।

आप ऐसे ही हरियाणा और देश का मान बढ़ाते रहें, यही शुभकामना है।

High सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर ठगी करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार फर्जी वेबसाइट बना कर  करता था ठगी।▪️दिनांक ...
23/07/2025

High सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर ठगी करने के मामले में 01 आरोपी गिरफ्तार
फर्जी वेबसाइट बना कर करता था ठगी।

▪️दिनांक 12.06.2024 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि इसने अपनी मोटरसाईकिल के लिए नंबर प्लेट अप्लाई करने के लिए गूगल पर सर्च किया तो सर्च के दौरान इसको एक वेबसाइट bookmyhsrp.com मिली। इसने उस वेबसाईट पर क्लिक करके मोटरसाईकिल की सारी डिटेल्स भर दी व QR कोड के माध्यम से पेमेंट कर दी। इसने बाद में देखा कि यह वेबसाईट तो हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करने वाली नहीं यह सरकारी वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाईट है और फ्रॉड वेबसाईट है। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में सबन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️श्री प्रियांशु दीवान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नवीन कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में दिनांक 21.07.2025 को 01 आरोपी को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान *कपिल (उम्र 25 वर्ष, शिक्षा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा - मेकेनिकल) निवासी गांव स्तेडि , जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश)* के रूप में हुई। आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।

▪️पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने (आरोपी) अपने एक साथी से सरकारी वेबसाईट की कॉपी जैसी फर्जी वेबसाईट 30 हजार रुपए में बनवाई थी, जिस वेबसाईट के माध्यम से जब कोई व्यक्ति हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अप्लाई करता तो यह नम्बर प्लेट की फीस के नाम पर ठगी कर लेता था व ठगी के रुपयों में से 50% कमीशन अपना रख लेता था बाकी अपने साथी दे देता था। वर्तमान में इस वेबसाईट का संचालन यह (आरोपी कपिल) स्वयं ही कर रहा था।

▪️पुलिस टीम द्वारा आरोपी के *कब्जा से 600 रुपयों की नकदी बरामद* की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड के बाद आज दिनांक 23.07.2025 को पुनः माननीय अदालत में पेश किया जायेगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News48 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share