Haryana News48

  • Home
  • Haryana News48

Haryana News48 हम निष्पक्ष खबरों के लिए जाने जाते है।
सत्ता, समय और समर्थन को बनाएं रखने में बहुत कुछ लगता है।जयहिंद
(1)

 #समालखा विधानसभा से  #कांग्रेस के पूर्व  #विधायक धर्म सिंह छौक्कर की न्यायिक हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ी ।   ने वीडियो कॉन्...
18/07/2025

#समालखा विधानसभा से #कांग्रेस के पूर्व #विधायक धर्म सिंह छौक्कर की न्यायिक हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ी । ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धर्म सिंह छौक्कर की कोर्ट में पेशी कराई थी, जहां से कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 27 जुलाई तक बढ़ा दिया है....धर्म सिंह छौक्कर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में किया था गिरफ्तार

Jind Daily Jind Plus Haryana RSB News India

हरियाणा NAZAR

जिला जींद के गांव चाबरी के सरपंच रोहताश की अज्ञात लोगों ने की ह*त्या
18/07/2025

जिला जींद के गांव चाबरी के सरपंच रोहताश की अज्ञात लोगों ने की ह*त्या

विधानसभा अध्यक्ष  #हरविन्द्र_कल्याण  से  चंडीगढ़ निवास पर  शिष्टाचार भेंट के लिए  पहुंचे   #दुष्यंत_चौटाला
18/07/2025

विधानसभा अध्यक्ष #हरविन्द्र_कल्याण से चंडीगढ़ निवास पर शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचे #दुष्यंत_चौटाला

16/07/2025

के नए #जिला_अध्यक्ष का #जोश देख कही आप भी #पार्टी ना बदल ले ध्यान से.......
Andaaz A Haryana
Abhay Singh Chautala

 #लाडवा में विवाहिता ने किया  #सुसाइड: पति लौटा तो  #फांसी पर लटकी मिली, 6 महीने पहले हुई थी शादी #कुरुक्षेत्र के लाडवा ...
15/07/2025

#लाडवा में विवाहिता ने किया #सुसाइड: पति लौटा तो #फांसी पर लटकी मिली, 6 महीने पहले हुई थी शादी

#कुरुक्षेत्र के लाडवा में पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

मृतका की पहचान नूतन उर्फ प्रिया (25) निवासी भरतपुर, राजस्थान के रूप में हुई। फिलहाल, नूतन अपने पति के साथ लाडवा की महावीर कॉलोनी में रहती थी। महिला का पति लाडवा के सरकारी अस्पताल में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।

6 महीने पहले हुई थी शादी

चोखेंद्र उपाध्याय निवासी जगनेर, जिला आगरा (यूपी) ने बताया कि उसकी भतीजी नूतन की शादी करीब 6 महीने पहले 16 जनवरी 2025 को हुई थी। उन्होंने सरकारी नौकरी देखकर बेटी का रिश्ता तय किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसकी भतीजी का पति भतीजी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा।

पति के खिलाफ केस दर्ज
थाना लाडवा के SHO #सुनील_वत्स ने बताया कि परिजनों को रात ही सूचित कर दिया था। उनके बयान के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ दर्ज की गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 #यूपी की  #लड़कियों को राजस्थान-हरियाणा में बेचने का  #भंडाफोड़यूपी की लड़कियों को शादी के नाम पर  #हरियाणा_राजस्थान जै...
15/07/2025

#यूपी की #लड़कियों को राजस्थान-हरियाणा में बेचने का #भंडाफोड़

यूपी की लड़कियों को शादी के नाम पर #हरियाणा_राजस्थान जैसे दूसरे प्रदेशों में बेचने का भंडाफोड़

#गोरखपुर पुलिस ने किया है। गोरखपुर के #पिपराइच इलाके की एक लड़की को खोराबार इलाके में रहने वाली महिला शादी के लिए बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई और राजस्थान के एक परिवार को बेच दिया।

उधर, बेटी के लापता होने पर अपहरण का केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस ने जब #पड़ताल की तो यह घटना सामने आई। पुलिस टीम ने चार आरोपितों को गोरखपुर के उनवला रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया जिसमें दो राजस्थान और आगरा के रहने वाले दंपती हैं।

यह दंपती खोराबार इलाके में रहकर अपना शिकार तलाशता था और यहां से बहला-फुसला कर लड़कियों को ले जाकर बेच देता था।

15/07/2025

प्रेम के विरोध में सारा संसार है...
और प्रेम का भूखा भी सारा संसार है
आपकी क्या राय है...?

 #मुख्यमंत्री  #नायब_सैनी आज  #सोनीपत के  #गन्नौर में विकसित की जा रही  #एशिया की सबसे बड़ी  #इंटरनेशनल  #फ्रूट एंड वेजि...
14/07/2025

#मुख्यमंत्री #नायब_सैनी आज #सोनीपत के #गन्नौर में विकसित की जा रही #एशिया की सबसे बड़ी #इंटरनेशनल #फ्रूट एंड वेजिटेबल मार्केट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद प्रोजेक्ट देखते हुए।

अब  #हरियाणा के नए  #राज्यपाल होगें प्रोफेसर  #असीम_कुमार_घोष। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्...
14/07/2025

अब #हरियाणा के नए #राज्यपाल होगें प्रोफेसर #असीम_कुमार_घोष।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त किया है। इस संबंध में राष्ट्रपति भवन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 155 के तहत की गई है, जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी। प्रोफेसर घोष की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इससे पहले बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल थे। वह 18 जुलाई 2021 से यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

 #सिखों के नौवें गुरु श्री  #गुरु_तेग_बहादुर साहिब की शहादत यात्रा पहुंची  #जींदयात्रा  #शहीदों की गाथा को जन-जन तक पहुं...
13/07/2025

#सिखों के नौवें गुरु श्री #गुरु_तेग_बहादुर साहिब की शहादत यात्रा पहुंची #जींद
यात्रा #शहीदों की गाथा को जन-जन तक पहुंचा रही
#जींद: सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई दयाला जी, भाई सती दास जी व भाई मति दास जी की शहादत के 350 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में निकाली जा रही विशाल नगर #कीर्तन यात्रा शनिवार रात को रानी तालाब स्थित #गुरूद्वारा तेग बहादुर साहिब में पहुंची। यात्रा का हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार करनैल सिंह निम्नाबाद की अध्यक्षता में
यात्रा का स्वागत किया गया। इस यात्रा ने रात्रि ठहराव गुरूद्वारा में किया और #रविवार को यह यात्रा लाखनामाजरा रोहतक के लिए रवाना हो गई। यहां पर मुख्य रूप से गुरूद्वारा मैनेजर गुरविंदर सिंह, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व सदस्य परमिंदर कौर पूर्व सदस्य परमिंद्र कौर, जोगिंदर सिंह पाहवा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। #श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और यात्रा के साथ चल रहे मौजिज लोगों को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया।
गुरूद्वारा मैनेजर गुरविंदर सिंह ने बताया कि 350 वर्ष पहले दिल्ली के चांदनी चौक में मुगल शासक औरंगजेब के आदेश पर श्री गुरु तेग बहादुर, भाई दयाला, भाई सती दास और भाई मति दास को इस्लाम स्वीकार न करने के कारण शहीद कर दिया गया था। उन्हीं शहीदों की याद में यह नगर कीर्तन यात्रा आनंदपुर साहिब से दिल्ली के चांदनी चौक तक निकाली जा रही है। शनिवार को यह यात्रा गुरूद्वारा तेग बहादुर साहिब में पहुंची। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा की। ओरंगजेब जबरन धर्म परिवर्तन करवाना चाह रहा था। उसने तरह-तरह के प्रलोभन, तरह-तरह के अत्याचारों के जरिये गुरू तेग बहादुर जी पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया लेकिन गुरू तेग बहादुर जी ने उनका डटकर मुकाबला किया और धर्म की रक्षा के लिए सवोच्च बलिदान दिया। उन्होंने अपनी शहादत देकर आने वाली पीढिय़ों को एक प्रेरणा दी।
यात्रा शहीदों की गाथा को जन-जन तक पहुंचा रही : स. करनैल सिंह निम्राबाद
हरियाणा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार करनैल सिंह निम्नाबाद ने कहा कि यह यात्रा हिंदू, सिख एकता की प्रतीक है और शहीदों की बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांत की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहिब का स्थान अद्वितीय है।
उनकी शहादत दुनिया में मानव अधिकारों के लिए पहली शहादत थी। इसलिए उन्हें सम्मान के साथ हिंद की चादर भी कहा जाता है। गुरु तेग बहादुर जी का जीवन भारत के सांप्रदायिक सौहार्द, सहिष्णुता और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान की मिसाल है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News48 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share