Baba Neeb Karori Ji

Baba Neeb Karori Ji बेटा यहां तक आ ही गए हो तो पेज को फॉलो कर लो और जुड़ जाओ मुझसे
यहां तुम्हे रोज मेरे दर्शन होंगे
बाबा नीब करौली जी
(9)

04/11/2025

कैंची धाम की अदालत में बैठे नीमकरौली जी पर 1% भी भरोसा है तो अपने परिवार की ओर से एक हाजिरी लगा दो

03/11/2025

भारत की महामहिम राष्ट्रपति जी के कैंची धाम आगमन पर सुरक्षा दृष्टि से श्रद्धालुओं के लिए आज दर्शन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे - कैंची धाम ट्रस्ट

02/11/2025

रात्रि विश्राम का समय है अगर आपके पास 2 सेकंड का समय हो तो एक हाजिरी गुरुदेव नीम करोरी जी सरकार के पावन चरणो मे।
#जयश्रीराम🙏🏻🚩

01/11/2025

एकादशी के दिन जो भी बाबा से मांगता है उसके हर मनोकामना बाबा पूर्ण कर देते है

01/11/2025

ब्रह्म मुहूर्त में जाग गए हैं तो पहले हाजिरी कैचीधाम में विराजमान श्री नीम करोली बाबा के चरणों में

31/10/2025

भाग्य के दरवाजे खुल चुके हैं बेटा केवल राम राम लिखने की देरी है।

30/10/2025

लाइव दर्शन एवं श्री राम नाम संकीर्तन श्री गुरुदेव भगवान नीम करोली जी महाराज

🙏सन् 1950 के दशक की बात है। उस समय नैनीताल के दक्षिण में पहाड़ी पर एक वीरान जगह थी जहाँ केवल जंगल और चट्टानें थीं। नीम क...
29/10/2025

🙏सन् 1950 के दशक की बात है। उस समय नैनीताल के दक्षिण में पहाड़ी पर एक वीरान जगह थी जहाँ केवल जंगल और चट्टानें थीं।

नीम करौली बाबा अक्सर वहाँ ध्यान लगाने जाते थे। बाबा को वहाँ हनुमान जी की साक्षात् उपस्थिति का अनुभव हुआ। उन्होंने कहा यहाँ हनुमान स्वयं विराजेंगे, और यह स्थान भक्तों के लिए शक्ति और शांति का केंद्र बनेगा।

बाबा के आदेश से वहाँ हनुमान जी का विशाल मंदिर बनवाया गया। मंदिर की मूर्ति स्थापना का दिन भी बाबा ने स्वयं तय किया मंगलवार को, हनुमान जी के प्रिय दिन।

मूर्ति की स्थापना के समय जब पंडितों ने कहा कि मूर्ति का मुख उत्तर दिशा में रहे, बाबा मुस्कुराए और बोले नहीं, इसे ऐसा बनाओ कि भक्त जब नैनीताल से देखें तो उन्हें हनुमान जी की झलक दिखे।

इस प्रकार हनुमानगढ़ी मंदिर की मूर्ति दक्षिणमुखी बनाई गई जो आज भी नैनीताल झील की ओर देखती है। कहा जाता है कि मंदिर निर्माण के समय मजदूरों को पहाड़ी पर भारी पत्थर उठाने में कठिनाई हो रही थी।

बाबा ने केवल मुस्कराकर कहा हनुमान जी कर देंगे। अगले दिन सुबह जब सब पहुँचे तो देखा कि भारी पत्थर अपनी जगह पर रखे हुए थे। किसी को समझ नहीं आया कि यह कार्य किसने किया।

भक्तों का विश्वास है स्वयं बजरंगबली ने रात में यह कार्य पूरा किया। आज यह स्थान नैनीताल आने वाले हर श्रद्धालु के लिए एक अनिवार्य दर्शन स्थल बन चुका है।

यहाँ सूर्यास्त का दृश्य अत्यंत मनमोहक होता है और बाबा की मूर्ति के सामने बैठकर बाबा नीम करौली महाराज की जय और जय हनुमान का उच्चारण करने से अद्भुत शांति का अनुभव होता है।🙏

Address

Kakori

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baba Neeb Karori Ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Baba Neeb Karori Ji:

Share