
24/02/2025
"आपके गुनाह माफ हो सकते हैं, लेकिन उनकी माफी के लिए अल्लाह से तौबा करनी होगी। तौबा का मतलब है दिल से अपने गुनाहों पर पछतावा करना, अल्लाह से माफी मांगना और दोबारा वही गलती न करने का इरादा करना। अल्लाह रहमत वाला है और सच्चे दिल से मांगी गई माफी को कबूल करता है। इसलिए दिल से तौबा करें और नेक रास्ते पर चलें।"
#इस्लामीविचार #यक़ीन #ईमान #इबादत #मोहब्बत #अल्लाह