समाचार HP News Channels

  • Home
  • समाचार HP News Channels

समाचार HP News Channels किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए हमसे संपर्क करें

सिरमौर की महिला पत्रकार प्रीती के आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच ब्लेकमेलरो पर हो कार्रवाई।जिला सिरमौर के गिरिपार गा...
08/07/2025

सिरमौर की महिला पत्रकार प्रीती के आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच ब्लेकमेलरो पर हो कार्रवाई।

जिला सिरमौर के गिरिपार गांव बनौर की महिला पत्रकार प्रीती चौहान की पहचान एक बेवाक निर्भीक पत्रकारों में मानी जाती है जिनके कार्यप्रणाली से शाय़द पूरा सिरमौर वाक़िफ है,जिस प्रकार प्रीती चौहान ने राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांवटा साहिब के दो ऐसे चर्चित पत्रकारों पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाएं जा रहें हैं जानकारी अनुसार जो पूर्व में भी जेल की सलाखों में रह कर आएं हैं,साथ ही गिरिपार की बेटी प्रीती चौहान के पक्ष में समस्त गिरिपार खड़ा नज़र आ रहा है, जिसमें कि सोशल मीडिया और सम्पर्क के आधार पर भी प्रीती चौहान का मनोबल बढ़ाने और सत्य के साथ अडिग रहने के लिए तत्पर नज़र आ रहें हैं , तो वहीं दूसरी ओर निष्पक्षता के आधार पर जिन दो पत्रकारों पर आरोप लग रहे हैं उनको भी कानूनी और सामाजिक रूप से अपना पक्ष और तथ्य रखने का अधिकार है अगर वह इन सभी आरोपों को निराधार साबित कर सकते हैं तो,इसलिए हमें भावनाओं में न बहकर दोनों पक्षों की सत्यता पर विश्वास करने की भी कहीं न कहीं आवश्यकता है जिस सत्यता की पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष और बिना किसी दबाव के जांच करनी चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार एक बेटी अन्य दो वरिष्ठ पत्रकार कहलाने वालों पर संगीन और
बार बार प्रताड़ित करने के आरोप लगा रही है, अन्यथा जानकारी अनुसार इस प्रकार के आरोप पूर्व में कभी प्रीती चौहान के द्वारा देखने एवं सुनने को नहीं मिले हैं, तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रीती चौहान ने सवालिया निशान लगाएं है जो कि खाकी के पारदर्शिता पर भी कहीं न कहीं प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है,साथ ही जिस प्रकार एक बेटी जांच से सन्तुष्ट न होकर शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी से न्याय और निष्पक्ष जांच की गुहार लगा रही है ऐसी घटना को सामान्य नहीं कहां जा सकता,साथ ही समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि ऐसे ब्लेकमेलरो और पत्रकारिता की आड में पैसे हेठने वालो का पूरजोर विरोध किया जाएं ताकि भविष्य फिर कोई बेटी को इस प्रकार मानसिक रूप से जूझना न पड़े, तो वहीं मिडिया बन्धुओं से भी निवेदन है कि ऐसे ब्लेकमेलरो का पूरजोर विरोध करे।

टांडा चिकित्सा महाविद्यालय एक साल में बनेगा प्रदेश का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानः मुख्यमंत्रीसर्जरी और जांच के लिए जीरो ...
02/07/2025

टांडा चिकित्सा महाविद्यालय एक साल में बनेगा प्रदेश का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानः मुख्यमंत्री

सर्जरी और जांच के लिए जीरो वेटिंग पीरियड पर दिया बल
टांडा के चिकित्सकों के साथ मुख्यमंत्री ने किया साढ़े तीन घंटे का संवाद

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने अगले एक वर्ष में कांगड़ा जिला के डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा को हिमाचल प्रदेश के उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थानों में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
मुख्यमंत्री ने सोमवार देर सायं टांडा चिकित्सा महाविद्यालय के विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों के साथ लगभग साढ़े तीन घंटे तक विभिन्न मामलों पर गहन विचार विमर्श किया। उन्होंने स्टाफ की आवश्यकताओं की समीक्षा की और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के बारे में फीडबैक लिया।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों को आधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए 1,730 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, इससे लोगों को प्रदेश के भीतर ही उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी तथा ईलाज के लिए प्रदेश से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के साथ संवाद के दौरान कहा कि उन्होंनेे आईजीएमसी शिमला में डॉक्टरों के साथ संवाद किया है। वह चाहते है कि टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र क्रांतिकारी बदलाव के दौर से गुजर रहा है तथा संवाद के दौरान आए सुझाव भविष्य की नीति नियोजन में सहायक साबित होंगे।
मुख्यमंत्री ने सर्जरी और डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए वेटिंग पीरियड को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में नए विभाग खोले जाएंगे और लोगों की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, मरीजों को गुणवत्तापूर्ण और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, तकनीशियन और अन्य सहायक कर्मियों के पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जीएनएम सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा।
श्री सुक्खू ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्षों के दौरान शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधारों के परिणामस्वरूप हिमाचल एनएएस-2025 सर्वेक्षण में 21वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंचा है। इसी तरह अब स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार किए जा रहे हैं और आगामी महीनों में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है तथा वर्तमान बजट में पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्तमान सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इस दिशा में चमियाना अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जा चुकी है तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में भी शीघ्र रोबोटिक सर्जरी मशीन स्थापित की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस. बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के कार्यकाल के दौरान टांडा मेडिकल कॉलेज में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी तथा किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए हैं, जिससे अब मरीजों को प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की अभिनव पहल के कारण टांडा में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी शुरू हो जाएगी, जिससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक संजय रतन, संजय अवस्थी, आशीष बुटेल, कमलेश ठाकुर, मलेंदर राजन, नीरज नैयर, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, हिमाचल प्रदेश राज्य वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा, एपीएमसी कांगड़ा के अध्यक्ष निशु मोंगरा, कांग्रेस नेता देवेन्द्र जग्गी, सुरेंद्र मनकोटिया, जीवन ठाकुर और सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

बंद पड़ी सड़कों की जानकारी l
02/07/2025

बंद पड़ी सड़कों की जानकारी l

अक्षय शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।आपकी मुस्कान हमेशा बनी रहे l आपके जीवन...
02/07/2025

अक्षय शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।आपकी मुस्कान हमेशा बनी रहे l आपके जीवन में हमेशा खुशियों का आगमन हो। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर से प्रार्थना है कि उनका जीवन सुख, समृद्धि और सफलता से परिपूर्ण हो।

खाने के दाने दाने को मोहताज है धन्नी राम का परिवार बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं 45 वर्षीय बेटी है विकलांग lजयसिंहपुर :...
01/07/2025

खाने के दाने दाने को मोहताज है धन्नी राम का परिवार बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं 45 वर्षीय बेटी है विकलांग l

जयसिंहपुर : कष्टोंभरी ज़िन्दगी जीने को मजबूर है धन्नी राम का परिवार l विधानसभा जयसिंहपुर के अंतगर्त आने बाली पंचायत कैलाशपुर के वार्ड न 3 से बेहदमार्मिक मामला सामने आया है बता दें आपको की 85 वर्षीय बज़ुर्ग के कंधों पर उनके दो विकलांग बच्चों का बोझ है साथ में बेटा मानसिक तौर से ठीक नही है वही बेटी पूरी तरह विकलांग है, परिवार की हालत इतनी दयनीय है की उन्हें दो समय की रोटी नसीब नहीं हो पा रही है l मौके पर वहाँ पहुँचे समाजसेवी के॰डी॰राणा और शेर सिंह तो हालात देखकर हैरान रह गए , परिवार के पास ना सुरक्षित आवास है और ना ही पहनने के लिए ठीक कपड़े l परिवार पूरी तरह से तंगी के अभाव में जी रहा है l।

बुजुर्ग धन्नी राम की स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि वे खुद बीमार हैं और परिवार की जिम्मेदारी उठाने के काबिल नहीं बचे हैं , लेकिन फिर भी अपने बच्चों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि धन्नी राम का घर पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है, जो कभी भी गिर सकता है। परिवार को आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है। न तो उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी गई है और न ही विकलांगता के आधार पर कोई सुविधा।
के डी राणा ने यह भी बताया कि पंचायत का रवैया इस परिवार के प्रति बेहद उपेक्षापूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार विकलांगों के लिए एम्बुलेंस सुविधा और सड़क सुविधा की बात करती है, वैसा कुछ भी इस परिवार के पास मौजूद नहीं है। पंचायत घर तक पहुंचने का रास्ता तक नहीं बनवा पाई। ऐसे में किसी आपातकाल की स्थिति में इस परिवार को अस्पताल पहुंचाना भी नामुमकिन हो जाता है।

बुजुर्ग धन्नी राम ने रोते हुए राणा से कहा कि “मेरे बाद मेरे बच्चों का क्या होगा?” यह सवाल एक पिता के लिए चिंता का विषय है और कहीं ना कहीं एक सामाजिक तंत्र पर प्रश्न चिह्न लगता है ,जो जरूरतमंदों को नजरअंदाज कर रहा है।

परिवार की हालत यह है कि वे पड़ोसियों के चूल्हे से उठते धुएं को देखकर उम्मीद लगाते हैं कि शायद कोई उन्हें भी खाने को दे जाए।
समाजसेवी के डी राणा और शेर सिंह ने इस परिवार की स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया और सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो यह अन्याय और सामाजिक असमानता को और बढ़ावा देगा। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे ज़रूरतमंद परिवारों को योजनाओं का लाभमिले।इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सरकार की योजनाएं कागज़ों तक सीमित हैं और जिनके लिए ये योजनाएं बनाई जाती हैं, वे आज भी भूख और बेबसी की ज़िंदगी जीने को मजबूर हैं।के डी राणा ने कहा धन्नी राम और उनका परिवार आज एक सवाल बनकर खड़ा है – क्या गरीब हमेशा गरीब ही रहेगा?

30/06/2025
जोगिंदर नगर, 29 जून, 2025मानवीय सरोकारः सुक्खू सरकार की उदार सहायता एवं त्वरित राहत से पुनः बसे बारिश में उजड़े आशियाने,...
30/06/2025

जोगिंदर नगर, 29 जून, 2025
मानवीय सरोकारः सुक्खू सरकार की उदार सहायता एवं त्वरित राहत से पुनः बसे बारिश में उजड़े आशियाने, जोगिंदर नगर में 23 परिवारों को 154 लाख रूपए की राशि जारी

दो वर्ष पूर्व बरसात के मौसम में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है। वर्ष 2023 में प्रदेश भर में भारी बारिश से तबाही हुई। तेज बारिश व भूस्खलन से मंडी जिला के जोगिंदर नगर उपमंडल में भी 23 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इन परिवारों के सामने सिर छुपाने के लिए एक अदद छत का संकट खड़ा हो गया, लेकिन “सुक्खू सरकार” की त्वरित कार्रवाई, मानवीय दृष्टिकोण और विशेष आर्थिक पैकेज ने प्रभावित परिवारों के उजड़े आशियाने फिर से बसाने में सार्थक भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के संवेदनशील नेतृत्व में राज्य सरकार ने राहत मैनुअल में व्यापक बदलाव लाते हुए विभिन्न मदों में राहत राशि में 25 गुना तक की बढ़ोतरी की। इसी का सुपरिणाम रहा कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को मकान पुनर्निर्माण के लिए 7-7 लाख रुपये की विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रभावितों ने बताया कि यदि यह सहायता समय पर नहीं मिलती, तो वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो जाते।

उस आपदा के दौरान ग्राम पंचायत गुम्मा के गांव जगलोण के प्रभावित परिवार के सदस्य विनोद ने बताया, "आपदा में हमारा सब कुछ चला गया था। हमारा पूरा घर भूस्खलन के कारण दब गया था। सरकार ने जो 7 लाख रुपये की मदद दी, उससे हम दोबारा घर बनाने में सक्षम हुए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का बहुत-बहुत आभार जताते हैं।"

एक अन्य प्रभावित महिला, भूतड़ी देवी ने कहा ''भारी बारिश से हमारा पूरा मकान गिर गया था, जिसके चलते हमें तम्बू लगाकर रहना पड़ा। प्रदेश सरकार की ओर से मकान बनाने के लिए 7 लाख रूपये की मदद प्राप्त हुई। इसी से हमने नया घर बनाया तथा अब अपने घर में सुख से रह रहे हैं।"

गुम्मा क्षेत्र की नारदा देवी ने बताया कि दो साल पहले हुई तबाही ने उनका आशियाना छीन लिया। कुछ दिन वे लोगों के घरों में रुकने को मजबूर हुए। प्रदेश सरकार की ओर से गृह निर्माण के लिए की गई मदद को वे ताउम्र नहीं भुला पाएंगी। इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं।

इन आपदा प्रभावितों को अक्टूबर, 2023 में पहले चरण में 3 लाख रुपए की राशि दी गई। दूसरे चरण में अगस्त, 2024 में 2.50 लाख रुपए की दूसरी किश्त विशेष आपदा राहत पैकेज तथा 1.30 लाख रुपए आपदा राहत कोष से मिली। अंतिम चरण में 20- 20 हजार रुपए की राशि लाभार्थियों को दी जा रही है।

जोगिंदर नगर के उपमंडलाधिकारी (ना.) मनीश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के विशेष पैकेज नियमावली से गृह पुनर्निर्माण को 7-7 लाख रुपये की स्वीकृति मिली, जिससे लोगों को नया जीवन मिल सका। अब तक उपमंडल में 23 घरों के लिए लगभग 154 लाख रुपए की राशि सरकार की तरफ से प्रभावित परिवारों को दी जा चुकी है। जिन प्रभावितों का गृह निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है, उन्हें भी नियमानुसार देय राशि का भुगतान किया जा रहा है।

आपदा के समय सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया और विशेष आर्थिक सहायता ने प्रभावित परिवारों को आसरा दिया है और वे फिर से अपने घरों में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उनका कहना है कि जब शासन-प्रशासन सजग हो, तो कठिन समय में भी राहत और पुनर्वास संभव है।

सोलन : पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त कुख्यात आदतन अपराधियों के विरुद्ध निवारक हिरासत की कार्यवाही तेज कर दी है। PIT ND...
30/06/2025

सोलन : पुलिस ने नशा तस्करी में संलिप्त कुख्यात आदतन अपराधियों के विरुद्ध निवारक हिरासत की कार्यवाही तेज कर दी है। PIT NDPS Act 1988 में अब तक 6 अपराधियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है। इसी कड़ी में कुख्यात तस्कर उवेद खान को भी धारा 3(1) PIT NDPS Act के तहत 3 महीने की हिरासत में भेजा गया है। इस पर विभिन्न थानों में NDPS एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं। आरोपी जमानत पर बाहर आकर बार-बार नशा तस्करी में संलिप्त रहता था।

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर के कक्षा 12th (2024–25) के छात्र आर्यन भारद्वाज ने प्रतिष्ठित एनआईटी हमीरपुर में बी.टेक ...
17/06/2025

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर के कक्षा 12th (2024–25) के छात्र आर्यन भारद्वाज ने प्रतिष्ठित एनआईटी हमीरपुर में बी.टेक प्रोग्राम में चयन पाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि उनकी मेहनत और कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता का परिणाम है।

अब बारी आपकी है – जुड़िए कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल से और अपने सपनों को दीजिए उड़ान!

Address


Telephone

+919816915666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार HP News Channels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार HP News Channels:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share