समाचार HP News Channels

समाचार HP News Channels किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए हमसे संपर्क करें

कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष
23/11/2025

कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष

सोलन : कुनिहार में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टा सहित दबोचा ।19 नवंबर (किशोरी लाल): सोलन पुलिस ने थाना कुनिहार के अंतर्ग...
21/11/2025

सोलन : कुनिहार में पुलिस ने तीन युवकों को चिट्टा सहित दबोचा ।

19 नवंबर (किशोरी लाल): सोलन पुलिस ने थाना कुनिहार के अंतर्गत गश्त के दौरान तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 19 नवंबर 2025 को गश्त के दौरान एक कार की तलाशी ली गई, जिसमें सवार तीन युवक—निशांत, जतिन और दीक्षित, सभी निवासी कुनिहार—से 2.42 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कांगड़ा : शाहपुर और पालमपुर में अंडर-18 वॉलीबॉल ट्रायल 22 नवंबर को ।21 नवंबर (रेनू राणा) : जिला वॉलीबॉल संघ कांगड़ा की ओ...
21/11/2025

कांगड़ा : शाहपुर और पालमपुर में अंडर-18 वॉलीबॉल ट्रायल 22 नवंबर को ।

21 नवंबर (रेनू राणा) : जिला वॉलीबॉल संघ कांगड़ा की ओर से अंडर-18 प्रदेश स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए ट्रायल्स की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। संघ के अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि ट्रायल 22 नवंबर को दो स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे — शाहपुर और पालमपुर में।
शाहपुर में ट्रायल कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 10 बजे से होंगे, जबकि पालमपुर में विक्रम बत्रा मैदान में सुबह 10 बजे से ट्रायल शुरू होंगे। इच्छुक खिलाड़ी अपने आधार कार्ड के साथ नजदीकी स्थान पर पहुंच सकते हैं। खिलाड़ियों को अपनी सुविधा अनुसार किसी एक स्थान पर ट्रायल में भाग लेने की अनुमति होगी।
ट्रायल पास करने वाले खिलाड़ियों के लिए तीन दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर शाहपुर में आयोजित किया जाएगा। अभ्यास शिविर के पूरा होने के बाद 25 नवंबर को चयनित खिलाड़ी मंडी जिला के संधोल के लिए रवाना होंगे, जहां 26 से 28 नवंबर तक हिमाचल वॉलीबॉल संघ की ओर से अंडर-18 प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट खेला जाएगा।
जिला वॉलीबॉल संघ कांगड़ा के अध्यक्ष कमल शर्मा ने बताया कि जिले की टीम टूर्नामेंट में पूरे जोश और तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। इस मौके पर संघ के सदस्य अरुण कौशल और रिपन चौधरी भी उपस्थित रहे।

 #कांगड़ा  #कोली  #समाज ने सम्मानित की बेटियां -  #काली दास  कांगड़ा जयसिंहपुर ,कोली समाज के अध्यक्ष काली दास ने सक्रिय ...
11/11/2025

#कांगड़ा #कोली #समाज ने सम्मानित की बेटियां - #काली दास

कांगड़ा जयसिंहपुर ,कोली समाज के अध्यक्ष काली दास ने सक्रिय कार्यकर्ता शेर सिंह के साथ बेटियों के घर जा कर टोपी, मफलर ब स्मृति चिन्ह भेंट करके बेटी है अनमोल योजना के तहत बेटियों को सम्मानित किया है । उनको हिमाचल प्रदेश पुलिस तथा आई.आई.टी. #गुवाहाटी ( #आसाम) में चयनित होने के लिए सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि श्रुति वर्मा पुत्री श्री विनोद कुमार गांव चन्द्रौण डाकघर केसरी ने अपनी कड़ी मेहनत करके बिना किसी कोचिंग के आई.आई.टी. गुवाहाटी (असम) में प्रवेश पाया है जो की कोली समाज के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। श्रुति के पिता जी ऊपर थेडू के प्रधान हैं तथा माता जी पंचायती राज विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनकी छोटी बहन भी इस समय नवोदय विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रही है। इसके साथ ही अनामिका पुत्री विजय कुमार ग्राम तारिंडा डाकघर कोसरी का अपनी कड़ी मेहनत से हिमाचल प्रदेश पुलिस मैं चयन हुआ है। अनामिका के पिता मेहनत मजदूरी करते हैं तथा माता गृहणी हैं । यह बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखते हैं तथा बेटी के हिमाचल प्रदेश पुलिस में चयन होने के लिए उन्होंने बेटी की कड़ी मेहनत को ही इसका हकदार बताया। इसके अतिरिक्त रश्मि पुत्री राज कुमार उर्फ राजू गांव थेडू डाकघर केसरी ने भी अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते हिमाचल प्रदेश पुलिस में चयनित हुई हैं । रश्मि के पिता एक टेंपो ड्राइवर हैं तथा माता गृहणी हैं। काली दास ने बताया कि जब उनके घर पर जा कर उनको सम्मानित किया तो वह भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू आ गए । लड़कियों के माता पिता ने बताया कि उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि हमें कोई हमारे घर में आ कर सम्मानित करेगा। काली दास ने शेर सिंह के साथ उनके घर जाकर उनका हौसला बढ़ाया तथा उनसे वायदा किया कि वह 5 साल के बाद होने वाले कमीशन की तैयारी करें जब भी वे कमीशन पास करेंगी तो दोबारा उनके घर में आकर उनको सम्मानित किया। उन्होंने बताया की इन बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत से "बेटी है अनमोल योजना" के नारे को सही साबित किया है । जिससे कि #कोली समाज, #विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर , जिला कांगड़ा तथा हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। कली दास ने यह भी बताया की बेटियों को सम्मानित करने से समाज ब #जयसिंहपुर क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश की सभी बेटियों के हौसले बुलंद होंगे सब को प्रेरणा मिलेगी कि हम भी कड़ी मेहनत करें और आगे बड़े हैं और अपने मां-बाप और अपने इलाका का नाम रोशन करें। #शेरसिंह

ऊना में उप मुख्यमंत्री की सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं आईएएस सचिन शर्मा का ‘आशीर्वादोत्सव’ सम्पन्नऊना, 9 नवम्बर (स...
10/11/2025

ऊना में उप मुख्यमंत्री की सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं आईएएस सचिन शर्मा का ‘आशीर्वादोत्सव’ सम्पन्न

ऊना, 9 नवम्बर (सिमरनजीत सिंह): उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सुपुत्री डॉ. आस्था अग्निहोत्री एवं आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा के ‘आशीर्वादोत्सव’ का आयोजन रविवार को ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद स्थित उनके निज आवास पर स्नेहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
धर्म, समाज, राजनीति, प्रशासन और सार्वजनिक जीवन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों सहित हरोली, ऊना तथा देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशिष्ट अतिथियों ने नवयुगल को शुभाशीष एवं मंगलकामनाएँ प्रदान कीं।
प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला, लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, राधास्वामी सत्संग डेरा व्यास के प्रमुख श्रद्धेय बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों तथा श्री श्री 1008 जगद्गुरु रामानंदाचार्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने नवविवाहित युगल को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, विधायक सतपाल सत्ती, आशीष बुटेल, नीरज नैय्यर, विवेक शर्मा, राकेश कालिया, सुदर्शन बबलू, भवानी सिंह पठानिया, हरदीप सिंह बावा, हिमफैड चेयरमैन महेश्वर चौहान तथा पूर्व विधायक सतपाल रायजादा सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी स्नेहपूर्ण उपस्थिति और शुभकामनाओं से यह अवसर और अधिक मंगलमय बन गया। उल्लेखनीय है कि विवाह की मुख्य रस्में 22 नवम्बर को पूर्णत: वैदिक परंपरा के अनुसार सम्पन्न की जाएंगी।

शिमला में महिला अफसर की फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला ।शिमला 10 नवंबर (ब्यूरो ...
10/11/2025

शिमला में महिला अफसर की फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला ।

शिमला 10 नवंबर (ब्यूरो रिपोर्ट) : राजधानी शिमला में एक महिला अफसर की फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का गंभीर साइबर अपराध सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित अफसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के आधार पर न्यू शिमला महिला थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने महिला अफसर की असली तस्वीरों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई फर्जी अकाउंट बनाए थे। इन्हीं में से एक फर्जी अकाउंट से एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अफसर की आपत्तिजनक और भ्रामक तस्वीर अपलोड की गई, जो बाद में वायरल हो गई।
तस्वीर के वायरल होते ही महिला अफसर को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तत्परता से पुलिस को इसकी सूचना दी। पीड़ित अधिकारी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली अफसरों में से हैं और इस समय शिमला में तैनात हैं।
शिमला पुलिस ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78, 79 और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया है। साइबर सेल भी इस घटना की तकनीकी जांच में जुट गया है ताकि आरोपी तक जल्द पहुंचा जा सके।

शेर सिंह दूसरी बार बने संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष ।आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्री ऋतुराज गोविन्द झ...
09/11/2025

शेर सिंह दूसरी बार बने संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष ।

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्री ऋतुराज गोविन्द झा व सह प्रभारी अजय राजपूत ने एक अधिसूचना जारी करके कांगड़ा दक्षिण पालमपुर संगठनात्मक जिला के पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी कर दी है। जिनके चुनाव पहले कांगड़ा में विधिवत रूप से हो चुके थे। अब पार्टी हाई कमान से अनुमोदन के बाद उनकी सूची जारी कर दी है । जिसमें शेर सिंह को जिला पालमपुर का अध्यक्ष, सुरेश कुमार, संजय राणा, मदन लाल शर्मा तथा सुरेंद्र कपूर को सचिव बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्रकाश मेहरा ब राकेश कुमार को उपाध्यक्ष तथा प्रभात कौंडल को संगठन मंत्री एवं राजेंद्र कुमार संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए शेर सिंह जी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक जी ,हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रभारी श्री ऋतुराज गोविंद झा जी ब सह प्रभारी अजय राजपूत जी , जिला कांगड़ा के प्रभारी पूर्ण चन्द, जयसिंहपुर विधानसभा की टीम तथा पालमपुर , सुलह, ब बैजनाथ के सभी सदस्यों का का धन्यवाद किया है, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास व्यक्त किया। हम पार्टी को विश्वास दिलाते हैं कि हम पार्टी की उम्मीद पर अच्छा उतरेंगे और कड़ी मेहनत करके आने वाले चुनाव में जिला पालमपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों जिसमें पालमपुर , सुलह , जयसिंहपुर तथा बैजनाथ आते हैं। वहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजय बनाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे। इसी के साथ उन्होंने चुनी हुई अपनी टीम के सदस्यों को बधाई दी है तथा उनसे पूर्ण सहयोग ब समर्थन की अपील की है कि हम मिलजुल कर एक टीम की तरह काम करेंगे।

जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में 21 लाख रुपये से 14 परिवारों ने बनाए अपने आशियानेस्वर्ण जयंती आश्रय योजना से पक्के घर का...
09/11/2025

जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में 21 लाख रुपये से 14 परिवारों ने बनाए अपने आशियाने

स्वर्ण जयंती आश्रय योजना से पक्के घर का सपना हुआ साकार, सुख की सरकार बनी मददगार

08 नवंबर, 2025 (अतुल कुमार) : प्रदेश सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही स्वर्ण जयंती आश्रय योजना ने जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में नई उम्मीद जगाई है। इस योजना के तहत अब तक 14 परिवारों ने अपने मकान निर्माण का सपना पूरा किया है, जिन पर लगभग 21 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है।

सरकार की ओर से इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को गृह निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना से कमजोर वर्गों को न केवल पक्के घर का लाभ मिला है बल्कि उनके जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

जलपेहड़ निवासी लाभार्थी नीटू ने कहा कि “पहले हमारा मकान कच्चा था। इसकी छत टपकती थी और बारिश के समय पानी घर के अंदर आ जाता था। सरकार की इस मदद के कारण अब हमारा सपना पूरा हुआ है और हम अपने पक्के घर में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।”

वहीं आरठी निवासी चेहर सिंह ने बताया कि “स्वर्ण जयंती आश्रय योजना हमारे जैसे परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। सरकार से मिली आर्थिक सहायता से ही हम पक्का मकान बनाने में सक्षम हुए हैं। इसके लिए हम प्रदेश सरकार के आभारी हैं।”

इन्हें मिलती है सहायता

स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित परिवारों के ऐसे सदस्य, जिनकी वार्षिक आय सभी साधनों से 50 हजार रुपये से अधिक न हो, जिनके नाम राजस्व रिकॉर्ड में मकान निर्माण हेतु कम से कम 2 बिस्वा भूमि उपलब्ध हो, मकान कच्चा हो, जिन्होंने पहले सरकार की किसी अन्य योजना के तहत मकान निर्माण हेतु सहायता प्राप्त न की हो और जिनके पास स्वयं का पक्का मकान न हो, उन्हें सरकार द्वारा मकान निर्माण के लिए दो किस्तों में कुल 1.50 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

क्या कहते हैं अधिकारी

तहसील कल्याण अधिकारी, जोगिंदर नगर चंदन वीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत कुल 14 परिवारों को लाभान्वित कर लगभग 21 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया है।

उन्होंने कहा “सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के तहत हर पात्र व्यक्ति को पक्के मकान का अधिकार देने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए पात्र लाभार्थियों को दो किस्तों में डेढ़ लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जा रही है।”

मंडी में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चार माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरूमहिलाएं कौशल विकास के माध्य...
09/11/2025

मंडी में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चार माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

महिलाएं कौशल विकास के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत बनें : स्मृतिका नेगी

8 नवम्बर (किशोरी लाल) : हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण–II) के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं के कौशल विकास और आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खंड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी द्वारा चार माह का सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किया गया है। प्रशिक्षण एंजल आई संस्थान नेरचौक में संचालित किया जा रहा है, जहां परिधान निर्माण, डिजाइनिंग और कढ़ाई जैसी आधुनिक तकनीकें सिखाई जा रही हैं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आधुनिक सिलाई तकनीक और व्यावहारिक कौशल सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम का शुभारंभ बल्ह की एसडीएम स्मृतिका नेगी ने किया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की सबसे मजबूत नींव है। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण में पूरे समर्पण के साथ भाग लें और सीखी गई तकनीकों को स्वरोजगार के अवसरों में परिवर्तित करें। उन्होंने कहा कि सिलाई कार्य को महिलाएं एक छोटे उद्योग के रूप में विकसित कर स्थायी आय का माध्यम बना सकती हैं।

जिला परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी के डॉ. हेमराज शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण साढ़े चार माह की अवधि का होगा, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी महिला को तीन हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। संपूर्ण व्यय हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक कदम है।

खंड परियोजना प्रबंधक डॉ. राजेश ने बताया कि कसारला उठाऊ सिंचाई योजना, झाझर नाला से जरल रोपा, सियां री कूहल, कंसा खड्ड से गनेहर रोपा और गमोलती खड्ड से रथोल क्षेत्रों की 20 महिलाओं को इस प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है।

इस अवसर पर एसएमएस डॉ. खूब राम, कृषि विकास अधिकारी हंस राज वालिया और कृषि विशेषज्ञ अमित कुमार भी उपस्थित रहे।

कांगड़ा : पंचरुखी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 पेटी देसी शराब बरामद9 नवंबर(किशोरी लाल)  : कांगड़ा पुलिस को आज एक बड़ी सफल...
09/11/2025

कांगड़ा : पंचरुखी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 पेटी देसी शराब बरामद

9 नवंबर(किशोरी लाल) : कांगड़ा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पंचरुखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो पिकअप से देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की।
पुलिस ने बोलेरो पिकअप (नंबर HP 36 F 0910) से कुल 200 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ी, जिनमें 150 पेटी वीआरवी संतरा और 50 पेटी ऊना नंबर 1 ब्रांड की थीं।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने मौके पर पिकअप को रोककर तलाशी ली, जिसके दौरान शराब से भरी पेटियां बरामद की गईं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

धर्मशाला : कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर पर गठित होंगी एंटी चिट्टा कमेटियां: डीसी        चिट्टा से सबसे अधिक प्रभावित पंचा...
09/11/2025

धर्मशाला : कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर पर गठित होंगी एंटी चिट्टा कमेटियां: डीसी

चिट्टा से सबसे अधिक प्रभावित पंचायतों को चिह्न्ति करने के दिए निर्देश , समितियों की हर माह नियमित रूप से आयोजित होगी बैठक

06 नवंबर (बाबा त्रिलोक नाथ) : उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर पर एंटी चिट्टा तथा नशा निवारण समितियां गठित की जाएंगी इस के लिए पंचायती राज विभाग के निर्देश जारी किए गए हैं। समितियों की हर माह नियमित रूप से बैठक आयोजित की जाएंगी, जिसमें क्षेत्र में चिट्टा व चिट्टा से सम्बन्धित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों से साझा किया जाएगा। ये समितियां स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नशा निवारण व इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।
एंटी चिट्टा तथा नशा निवारण को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के लिए वीरवार को डीसी आफिस के एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में मादक पदार्थों और नशे के सेवन एवं अवैध कारोबार को रोकने के लिए चिट्टे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई आरम्भ की है तथा मुख्यमंत्री स्वयं इस अभियान की माॅनिटरिंग सुनिश्चित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायत स्तर तक की जाने वाली यह कार्रवाई अब तक चिट्टा के खिलाफ सबसे बड़ा प्रहार होगा। इस अभियान में सरकार के प्रतिनिधि, पुलिस, विभिन्न विभाग, स्वयं सेवी संस्थाएं तथा विद्यार्थी और अन्य लोग विभिन्न स्तरों पर कार्य करेंगे। इस दौरान नशा निवारण जागरूकता पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
अभियान के दौरान जिला, उपमंडल और अन्य स्तरों पर भी एंटी चिट्टा रैलियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग कांगड़ा जिला में चिट्टा से सबसे अधिक प्रभावित पंचायतें चिन्हित कर रहा है इन पंचायतों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में एंटी चिट्टा वालंटियर तैयार किये जाएंगे। पुलिस विभाग द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा निवारण समितियां पंचायत स्तर पर नशा निवारण, चिट्टे के अवैध कारोबार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इसके साथ ही चिट्टे में संलिप्त पाए जाने वाले दोषियों की संपत्तियां तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित एसडीएम तथा पुलिस प्रशासन को दी दिए गए हैं जबकि एनडीपीएक्ट के तहत संलिप्त पाए जाने वाले कर्मचारियों तथा अधिकारियों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर एडीएम विनय कुमार, एएसपी वीर बहादुर, देहरा तथा पालमपुर के जिला वन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विवेक करोल, पंचायती राज, शिक्षा विभाग के अधिकारियों उपस्थित थे जबकि वर्चुअल माध्यम से एसपी देहरा मंयक चैधरी, प्रिंसिपल टांडा मेडिकल कालेज मिलाप भी जुड़े रहे।

शेर सिंह दूसरी बार बने आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष9 नवंबर, पालमपुर (किशोरी लाल): आम आदमी पार्टी...
09/11/2025

शेर सिंह दूसरी बार बने आम आदमी पार्टी के संगठनात्मक जिला पालमपुर के अध्यक्ष

9 नवंबर, पालमपुर (किशोरी लाल): आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी ऋतुराज गोविन्द झा और सह प्रभारी अजय राजपूत ने एक अधिसूचना जारी कर कांगड़ा दक्षिण पालमपुर संगठनात्मक जिला के पदाधिकारियों की सूची जारी की है। यह सूची पार्टी उच्च कमान से अनुमोदन के बाद जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार शेर सिंह को दूसरी बार संगठनात्मक जिला पालमपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही सुरेश कुमार, संजय राणा, मदन लाल शर्मा और सुरेंद्र कपूर को सचिव, जबकि प्रकाश मेहरा और राकेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है। प्रभात कौंडल को संगठन मंत्री और राजेंद्र कुमार को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति के पश्चात शेर सिंह ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक, हिमाचल प्रदेश प्रभारी ऋतुराज गोविन्द झा, सह प्रभारी अजय राजपूत, जिला कांगड़ा प्रभारी पूर्ण चन्द, जयसिंहपुर विधानसभा की टीम तथा पालमपुर, सुलह और बैजनाथ के सभी सदस्यों का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वे पूरी मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पालमपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों—पालमपुर, सुलह, जयसिंहपुर और बैजनाथ—में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए वे पूरी टीम के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
शेर सिंह ने अपनी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और उनसे सहयोग तथा एकजुटता के साथ काम करने की अपील की है।

Address

K D Rana, Nagrota Bagwan Kangra
Kangra
176047

Telephone

+919816915666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार HP News Channels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार HP News Channels:

Share