समाचार HP News Channels

समाचार HP News Channels किसी भी प्रकार की न्यूज़ के लिए हमसे संपर्क करें

दुर्गा माता मंदिर घरेलूं में सावन के अंतिम सोमवार को खीर के प्रसाद का आयोजन किया गया , जिसकी सेवा में मजूद रहे प्रतिम ,व...
11/08/2025

दुर्गा माता मंदिर घरेलूं में सावन के अंतिम सोमवार को खीर के प्रसाद का आयोजन किया गया , जिसकी सेवा में मजूद रहे प्रतिम ,विनोद, प्रवीण, संजीव, संतोष, ओंकार, संसार जी (सूजल की रिपोर्ट)

11/08/2025

आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के खस्ताहाल को लेकर उठाएं सवाल और सरकार को डी सी कांगड़ा के माध्यम से भेजा ज्ञापन (अर्जुन की रिपोर्ट )

टीम समाचार HP News Channel की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
09/08/2025

टीम समाचार HP News Channel की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

मंडी : कारगिल विजय दिवस पर अमर बलिदानियों को मंडी जिलावासियों का भावपूर्ण नमनशहीद स्मारक व सेरी मंच पर जिला स्तरीय कार्य...
27/07/2025

मंडी : कारगिल विजय दिवस पर अमर बलिदानियों को मंडी जिलावासियों का भावपूर्ण नमन

शहीद स्मारक व सेरी मंच पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में अमर वीर सपूतों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

मंडी, 26 जुलाई।

कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर मंडी जिलावासियों ने भारतीय सेना के वीर सैनिकों और अमर बलिदानियों को भावपूर्ण नमन किया। मंडी के शहीद स्मारक व सेरी मंच पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन, भारतीय सेना, पुलिस, सैनिक कल्याण विभाग, पूर्व सैनिक लीग और आम नागरिकों ने वीर सपूतों की पुण्य स्मृति को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सदर के विधायक अनिल शर्मा, बल्ह से इंदर सिंह, नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) राकेश कपूर, एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह, एसडीएम मंडी रूपेंद्र कौर, आईएएस प्रोबेशनर मनु वर्मा, पूर्व सैनिक लीग के जिला उपाध्यक्ष कर्नल तारा प्रताप सिंह राणा, कर्नल हरीश वैद्य, कैप्टन जी.सी. सैनी, कैप्टन हेतराम शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक लीग मंडी सहित लीग के सभी पदाधिकारी, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

वीर नारियों का सम्मान

इस मौके पर कारगिल युद्ध की वीर नारियों प्रोमिला देवी, सरला देवी, धनी देवी, निर्मला देवी और सीता देवी को सम्मानित किया गया तथा उनके प्रति कृतज्ञता जताई गई।
समारोह के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) राकेश कपूर ने कहा कि कारगिल युद्ध जैसी वीरता की मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी। हमारे वीर जवानों ने कठिन परिस्थितियों में युद्ध लड़कर पाकिस्तान के सैनिकों को खदेड़ा और कारगिल युद्ध में विजय हासिल की।

वीर सैनिकों का जीवन और त्याग सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा - गुरसिमर सिंह

शहीद स्मारक पर एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सीमाओं की अखंडता और सम्मान की रक्षा करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के बलिदान की गाथा हर भारतीय को गर्व से भर देती है। उनका जीवन और त्याग सभी के लिए शाश्वत प्रेरणा है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को देश के गौरवमय इतिहास की रक्षा हेतु पूर्ण रूप से समर्पित होने की शपथ दिलाई।

देश के प्रति सैनिकों की सेवा सर्वोपरि- तारा प्रताप सिंह राणा

इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग के जिला उपाध्यक्ष कर्नल तारा प्रताप सिंह राणा ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे वीर सैनिकों ने भीषण ठंड और विपरीत परिस्थितियों में दुश्मनों का मुकाबला कर विजय हासिल की थी। वीर सैनिकों का यह बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा और हमेशा उनका ऋणी रहेगा। देश के प्रति सैनिकों की सेवा सर्वोपरि है।
जिला एक्स सर्विसमैन लीग के उपाध्यक्ष कैप्टन हेतराम शर्मा ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों में हिमाचल के 52 रणबांकुरे शामिल थे, जिनमें 12 वीर सैनिक मंडी जिला के थे। इस युद्ध में 4 सर्वोच्च सम्मान, 4 परमवीर चक्र मिले थे, जिसमें 2 परमवीर चक्र प्रदेश के शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (मरणोपरांत) तथा सेवारत सिपाही संजय कुमार (अब सूबेदार मेजर) को मिला था। इन वीर सैनिकों पर देश तथा प्रदेश वासियों को नाज है।

नगरोटा बगवां : मेगा रोजगार मेले में 1225 युवाओं ने करवाया पंजीकरण विभिन्न कंपनियों में 525 का हुआ चयन।स्व जीएस बाली ने ब...
27/07/2025

नगरोटा बगवां : मेगा रोजगार मेले में 1225 युवाओं ने करवाया पंजीकरण विभिन्न कंपनियों में 525 का हुआ चयन।

स्व जीएस बाली ने बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार के लिए किया था संघर्ष : बाली
नगरोटा, धर्मशाला, 26 जुलाई। विकास पुरुष स्वर्गीय जीएस वाली के जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन नगरोटा के महाविद्यालय में किया गया। दो दिनों में 1225 युवाओं ने पंजीकरण करवाया और जिसमें विभिन्न कंपनियों ने 525 युवाओं को चयनित किया।
दूसरे दिन इस रोजगार मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने किया। संबोधन के दौरान उन्होंने बाल मिले में इसमें का रोजगार मेले के आयोजन के लिए बाल मेला कमेटी को बधाई दी।
इससे पूर्व पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने वाइस चांसलर का यहां पहुंचने पर स्वागत किया। बाली ने संबोधन में कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में पांच वर्षों में 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस दिशा में वर्ष में दो बार नगरोटा में रोजगार मेले का आयोजन सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष नगरोटा विस क्षेत्र के एक हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
रोजगार मेले में लोगों को संबोधित करते हुए आरएस बाली ने विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष आरंभ किया। उनकी प्रेरणा से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी लिया था। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि पर्यटन में भी रोजगार की असीम संभावनाएं हैं इसी के दृष्टिगत पर्यटन विकास का प्लान तैयार किया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
यह रहे उपस्थित। हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल , पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली, जिला रोजगार अधिकारी अक्षय, कोऑर्डिनेटर अमित सूद, बाल मेला कमेटी के सदस्य और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि तथा बच्चे मौजूद रहे।

आईटीआई जोगिंदर नगर में ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी ने किया 14 प्रशिक्षु छात्राओं का चयनजोगिंदर नगर, 26 जुलाईराजकीय औद्...
27/07/2025

आईटीआई जोगिंदर नगर में ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी ने किया 14 प्रशिक्षु छात्राओं का चयन

जोगिंदर नगर, 26 जुलाई

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज प्रशिक्षुओं के लिए ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इस साक्षात्कार में कुल 14 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ।
आईटीआई की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में कोपा, स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, एसओटी की छात्राओं ने भाग लिया। साक्षात्कार के उपरांत कुल 14 अभ्यर्थी प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। चयनित सभी अभ्यर्थी अपनी ज्वाइनिंग ऑरो टेक्सटाइल्स लिमिटेड बद्दी (वर्धमान) में निर्धारित तिथि को सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी प्रतिमाह 12,750 रूपये वेतन व अन्य भत्तों के अलावा सेफ्टी शूज, यूनिफार्म, कैंटीन, हॉस्टल की सुविधा के साथ ईएसआई, पीएफ तथा मेडिकल बीमा की सुविधा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर कंपनी के एचआर हेड अनुज त्रिवेदी, प्लेसमेंट अधिकारी लव कुमार भी उपस्थित रहे।

बेटी के कन्यादान के लिए बाप ने लगायी मदद की गुहार निवेदन है एक बेटी की शादी का कन्यादान करने में थोड़ी थोड़ी मदद जरूर कर...
26/07/2025

बेटी के कन्यादान के लिए बाप ने लगायी मदद की गुहार
निवेदन है एक बेटी की शादी का कन्यादान करने में थोड़ी थोड़ी मदद जरूर करें ,,, परिवार की स्तिथि बहुत दयनीय, बेटी के पिता ने 80% प्रतिशत विकलांग है ,,,और लगभग 11 वर्ष से लगातार विस्तर पर हैं,,, बेटी के पिता ने जनता से अपील की है कि उनकी बेटी का कन्यादान करवा दें ,,,,, कृप्या जिसको जो लगता अपनी इच्छानुसार जरूर मदद करें, बेटी की शादी 31/07/2025 को है मात्र कुछ दिन ही शेष हैं l
बंदविहार पालमपुर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
सहयोग नंबर - 9816077835 Paytm
(Verified)

केंद्रीय दल ने थुनाग व जंजैहली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायजामंडी, 20 जुलाई।मंडी जिला में बरसात के...
20/07/2025

केंद्रीय दल ने थुनाग व जंजैहली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का लिया जायजा

मंडी, 20 जुलाई।

मंडी जिला में बरसात के मौसम में बादल फटने, बाढ़ एवं भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंचे केंद्रीय दल ने आज रविवार को थुनाग उपमंडल के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

केंद्रीय दल ने बगस्याड व साथ लगते शरण गांव में लोगों के घरों व अन्य संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान दल ने यहां स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा अन्य क्षतिग्रस्त ढांचों का निरीक्षण भी किया। ग्राम पंचायत मुरहाग के फनयार में भारी भूस्खलन से हुए नुकसान तथा ढांगु धार में छड़ी खड्ड पर बनी पेयजल योजना को हुई क्षति की जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत केंद्रीय दल ने थुनाग बाजार में घरों, दुकानों व विभिन्न संस्थानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही भारी बाढ़ से थुनाग बाजार एवं यहां की आर्थिकी पर पड़े प्रभावों की जानकारी भी प्राप्त की।

केंद्रीय दल ने आपदा से बुरी तरह प्रभावित देजी गांव में बाढ़ में बह गई सड़क व अन्य सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का जायजा लिया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने केंद्रीय दल को इन क्षेत्रों में हुए व्यापक नुकसान के बारे में अवगत करवाया। साथ ही यहां चलाए जा रहे बहाली कार्यों की जानकारी भी प्रदान की।

केंद्रीय दल ने लंबाथाच में शैक्षणिक संस्थानों को हुए नुकसान, पांडवशिला व कुथाह में सड़कों तथा अन्य सार्वजनिक व निजी संपत्ति को हुए नुकसान तथा बुंगरैलचौक में सड़क अधोसंरचना, स्थानीय बाजार सहित अन्य आधारभूत ढांचे को हुए नुकसान का गहनता से निरीक्षण किया।

इस दौरान स्थानीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी केंद्रीय दल के साथ मौजूद रहे और क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी साझा की।

विशेष सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) डी.सी. राणा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों से अवगत करवाया।

इस केंद्रीय दल में गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (सीएस एवं पब्लिक, न्यायिक) जी. पार्थसारथी, वित्त मंत्रालय के अधीन व्यय विभाग के उप सचिव (एफसीडी) कंदर्प वी. पटेल, जल शक्ति मंत्रालय के तहत सीडब्लूसी शिमला के निदेशक वसीम अशरफ, ऊर्जा मंत्रालय के तहत सीईए के उप निदेशक करन सरीन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के मुख्य अभियंता ए.के. कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्रालय से अवर सचिव दीप शेखर सिंघल तथा कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के तहत गेहूं विकास निदेशालय में संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रांत सिंह शामिल हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन हीरेमठ, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम थुनाग रमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Kangra: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर के छात्रों ने जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक Studen...
20/07/2025

Kangra: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर के छात्रों ने जीते गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक

Students of Kangra International School Shahpur won gold and bronze medals in the state level karate competition

Full News 👉 https://himlivetv.com/kangra-international-school-karate-champions-gold-bronze-2025/

19/07/2025

बनिए स्टेनोग्राफर
Course👉Stenography
Only one institute in Distt kangra (Nagrota Bagwan) 098160 77835
KD COMPUTER INSTITUTE

Kangra: कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में कराटे ग्रेडिंग संपन्न, छात्र राज्य स्तरीय शिमला चैंपियनशिप के लिए चयनित Karat...
18/07/2025

Kangra: कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर में कराटे ग्रेडिंग संपन्न, छात्र राज्य स्तरीय शिमला चैंपियनशिप के लिए चयनित

Karate grading completed at Kangra International School Shahpur, students selected for state level Shimla championship

Full News 👉 https://himlivetv.com/karate-champions-kangra-international-school-shahpur-selected-for-shimla-state-championship/

सिरमौर की महिला पत्रकार प्रीती के आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच ब्लेकमेलरो पर हो कार्रवाई।जिला सिरमौर के गिरिपार गा...
08/07/2025

सिरमौर की महिला पत्रकार प्रीती के आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच ब्लेकमेलरो पर हो कार्रवाई।

जिला सिरमौर के गिरिपार गांव बनौर की महिला पत्रकार प्रीती चौहान की पहचान एक बेवाक निर्भीक पत्रकारों में मानी जाती है जिनके कार्यप्रणाली से शाय़द पूरा सिरमौर वाक़िफ है,जिस प्रकार प्रीती चौहान ने राजधानी शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पांवटा साहिब के दो ऐसे चर्चित पत्रकारों पर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाएं जा रहें हैं जानकारी अनुसार जो पूर्व में भी जेल की सलाखों में रह कर आएं हैं,साथ ही गिरिपार की बेटी प्रीती चौहान के पक्ष में समस्त गिरिपार खड़ा नज़र आ रहा है, जिसमें कि सोशल मीडिया और सम्पर्क के आधार पर भी प्रीती चौहान का मनोबल बढ़ाने और सत्य के साथ अडिग रहने के लिए तत्पर नज़र आ रहें हैं , तो वहीं दूसरी ओर निष्पक्षता के आधार पर जिन दो पत्रकारों पर आरोप लग रहे हैं उनको भी कानूनी और सामाजिक रूप से अपना पक्ष और तथ्य रखने का अधिकार है अगर वह इन सभी आरोपों को निराधार साबित कर सकते हैं तो,इसलिए हमें भावनाओं में न बहकर दोनों पक्षों की सत्यता पर विश्वास करने की भी कहीं न कहीं आवश्यकता है जिस सत्यता की पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष और बिना किसी दबाव के जांच करनी चाहिए, क्योंकि जिस प्रकार एक बेटी अन्य दो वरिष्ठ पत्रकार कहलाने वालों पर संगीन और
बार बार प्रताड़ित करने के आरोप लगा रही है, अन्यथा जानकारी अनुसार इस प्रकार के आरोप पूर्व में कभी प्रीती चौहान के द्वारा देखने एवं सुनने को नहीं मिले हैं, तो वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रीती चौहान ने सवालिया निशान लगाएं है जो कि खाकी के पारदर्शिता पर भी कहीं न कहीं प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है,साथ ही जिस प्रकार एक बेटी जांच से सन्तुष्ट न होकर शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है और साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री और हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी से न्याय और निष्पक्ष जांच की गुहार लगा रही है ऐसी घटना को सामान्य नहीं कहां जा सकता,साथ ही समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि ऐसे ब्लेकमेलरो और पत्रकारिता की आड में पैसे हेठने वालो का पूरजोर विरोध किया जाएं ताकि भविष्य फिर कोई बेटी को इस प्रकार मानसिक रूप से जूझना न पड़े, तो वहीं मिडिया बन्धुओं से भी निवेदन है कि ऐसे ब्लेकमेलरो का पूरजोर विरोध करे।

Address

K D Rana, Nagrota Bagwan Kangra
Kangra
176047

Telephone

+919816915666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार HP News Channels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार HP News Channels:

Share