22/10/2025
हिमाचल प्लस न्यूज कोटा राजस्थान
ग्राम आँवली में गोवर्धन पूजा का भव्य आयोजन
खेकड़ा परंपरा के साथ ग्रामीणों ने मनाया पारंपरिक उत्सव
आँवली, 22 अक्टूबर 2025 (संवाददाता विशेष):
राजस्थान के ग्राम आँवली में आज गोवर्धन पूजन का पर्व पूरे हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। ग्रामीणों ने इस पावन अवसर पर वर्षों पुरानी खेकड़ा परंपरा का पालन करते हुए गायों और बैलों को फूलों, अपमार्ग और रंगों से सजाया तथा गोवर्धन पर्वत की प्रतीकात्मक आकृति बनाकर पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने नगर निगम कोटा दक्षिण के उपमहापौर पवन मीणा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया और उनका आत्मीय स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्थानीय पार्षद धनराज चेची, राजेश बोड और लाला गुर्जर रहे। धनराज चेची ने बताया कि गोवर्धन पूजा भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन लीला से प्रेरित है, जो प्रकृति, पशुओं और पर्यावरण के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा,
> “हमने सुबह गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाई और पशुओं की पूजा की। 56 व्यंजनों का अन्नकूट तैयार किया गया, जिसमें ‘खेकड़ा’ प्रसाद विशेष आकर्षण रहा। उपमहापौर जी का आगमन हमारे लिए गर्व की बात है।”
उपमहापौर पवन मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,
> “यह परंपरा हमारी सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है। पशुपालन हमारी आजीविका की रीढ़ है, और मैं ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण व पशु कल्याण के लिए सदैव तत्पर हूं।”
ग्राम आँवली में आयोजित इस पर्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने एक-दूसरे को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दीं और खेकड़ा सहित अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय पंडितों ने वैदिक विधि से पूजा-अर्चना संपन्न कराई।
सुहावने मौसम और सामूहिक भागीदारी ने इस आयोजन की रौनक को और बढ़ा दिया।
धनराज चेची, राजेश बोड और लाला गुर्जर के नेतृत्व में यह आयोजन ग्राम आँवली की सामुदायिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बन गया।
अंत में उपमहापौर पवन मीणा ने सभी ग्रामवासियों को गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और ऐसी परंपराओं को आगे बढ़ाने का आग्रह किया