26/07/2025
हिमाचल प्लस न्यूज कोटा राजस्थान
शिक्षा मंत्री के अपने ही विधानसभा क्षेत्र के स्कूल की छत टपकती मिली, बच्चे डर के साये में पढ़ाई को मजबूर
रामगंजमंडी, 26 जुलाई 2025 —
राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री की अपनी विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी के ग्राम धर्मपुरा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय की हालत बदहाल मिली। शनिवार को उपमहापौर नगर निगम कोटा दक्षिण पवन मीणा ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया, जहां अधिकांश कक्षाओं की छतें टपकती हुई पाई गईं।
छात्रों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि वे कक्षाओं के भीतर बैठकर पढ़ने से डरते हैं और मजबूरी में लॉबी में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि झालावाड़ जिले की विद्यालय छत गिरने की घटना के बाद वे डरे हुए हैं और अब खुद को कक्षा के भीतर सुरक्षित महसूस नहीं करते।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस समस्या की जानकारी कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी है, परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई और स्कूल की हालत जस की तस बनी हुई है।
उपमहापौर पवन मीणा ने इस स्थिति पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा:
> "जब शिक्षा मंत्री के अपने क्षेत्र के स्कूलों का यह हाल है, तो बाकी राजस्थान की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं। यह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है कि जहां बच्चों को सुरक्षित शिक्षा मिलनी चाहिए, वहां वे अपनी जान को खतरे में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं। सरकार को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।"