Kangra Ahtv

Kangra Ahtv Himachal Pradesh, India.

13/12/2024
 #बेस्ट_फोक_सिंगर_ऑफ_हिमाचल  #अवार्ड से ए. सी. भारद्वाज सम्मानित कमल कुमार एवं एग्ज़ॉटिक मॉडल्स द्वारा चंडीगढ़ में आयोजि...
11/09/2024

#बेस्ट_फोक_सिंगर_ऑफ_हिमाचल #अवार्ड से ए. सी. भारद्वाज सम्मानित

कमल कुमार एवं एग्ज़ॉटिक मॉडल्स द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित एक शाम कलाकारों के नाम अवार्ड फंक्शन में हिमाचली लोक कलाकार एसी भारद्वाज को बेस्ट फोक सिंगर ऑफ़ हिमाचल के अवार्ड से नवाजा गया।
एसी भारद्वाज को ये अवॉर्ड संगीत के क्षेत्र में उनकी बहुमूल्य योगदान व उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए दिया गया। ऐसे में हरियाणा पंजाब हिमाचल के सभी कलाकार एक ही मंच पर एक साथ देखने को मिले। एसी भारद्वाज ने कहा कि यह अवॉर्ड सिर्फ मेरे लिए नहीं है।ये हिमाचल के हर उस कलाकार के लिए है जिसने अपनी संस्कृति को आगे तक ले जाने में बहुमूल्य योगदान दिया है A.C.Bhardwaj

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से जगदीप कुमार का निशान सेब है 6 नंबर पर आप सभी हमीरपुर लोकसभा ...
29/05/2024

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से जगदीप कुमार का निशान सेब है 6 नंबर पर आप सभी हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र मतदाता वोट दे कर विजयी बनायें

यह फूल आजकल पहाड़ों पर खेत में अपने आप हो जाता है दिखने में तुलिप से भी शानदार बहुत सुन्दर लगता है। ये फूल कुदरती है बचपन...
12/03/2024

यह फूल आजकल पहाड़ों पर खेत में अपने आप हो जाता है दिखने में तुलिप से भी शानदार बहुत सुन्दर लगता है। ये फूल कुदरती है बचपन में हम फूलदेई पर्व पर इस फूल को अपनी टोकरी में जरूर सजाते थे। नाम आज भी पता नहीं क्योंकि कोई कुछ नाम बताता है तो कोई कुछ ? अब आप लोग ही बताएं सही नाम😍

12/03/2024
नशा मुक्त,सुरक्षा युक्त कहें नशे को ना,हेलमेट को हाँ: शिवेन्द्र भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी शिवेन्द्र सैनी ने जानकारी देत...
12/03/2024

नशा मुक्त,सुरक्षा युक्त
कहें नशे को ना,हेलमेट को हाँ: शिवेन्द्र

भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी शिवेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 मार्च 2024 को नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा युक्त अभियान के तहत सुबह 9 बजे भाजपा पार्टी कार्यालय देहरा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा युवाओं को सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरित किए जाएँगे।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर युवाओं को नशे से दूर रहने व सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सड़क नियमों का पालन करने के लिए आह्वान करेंगे।
आप इन दिए हुए नम्बरों पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं
रजनीकांत युवा मोर्चा अध्यक्ष +91 94594 42799,
पंकज राणा महामंत्री 70651 21393,
प्रिंस ज़िला महामंत्री 821-9859286,
सुनील वर्मा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष+91 70425 88415,शिवेन्द्र सैनी 8626827326

जारीकर्ता
शिवेन्द्र सैनी
भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी देहरा

बड़सर के दिव्यांग आदर्श शर्मा द्वारा बनाई शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी की बेहतरीन स्कैच ।
11/03/2024

बड़सर के दिव्यांग आदर्श शर्मा द्वारा बनाई शिक्षा मंत्री श्री रोहित ठाकुर जी की बेहतरीन स्कैच ।

पंडित बालकृष्ण शर्मा जी के 80 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य परश्री बालाजी अस्पताल में 22-28 तक आंखों की सर्जरी फ्री, बाकी जां...
22/01/2024

पंडित बालकृष्ण शर्मा जी के 80 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर
श्री बालाजी अस्पताल में 22-28 तक आंखों की सर्जरी फ्री, बाकी जांच में 20% की छूट

हिमाचल प्रदेश के जाने-माने खानदानी पूर्वजों एवं पीढ़ियों के समय के वैद्य कूड़ा राम जी जो कि पिछले कई वर्षों से आयुर्वेदि...
17/01/2024

हिमाचल प्रदेश के जाने-माने खानदानी पूर्वजों एवं पीढ़ियों के समय के वैद्य कूड़ा राम जी जो कि पिछले कई वर्षों से आयुर्वेदिक देसी जड़ी बूटियों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों पथरी, रसोली, शरीर में गांठ का इलाज, अधरंग, मिर्गी के दौरे, काला पीलिया, अल्सर, पीते की पथरी, गुर्दे की बीमारी, सोरायसिस की प्रॉब्लम, कैंसर, मुंह का कैंसर, कान की समस्या, बांझपन, चमड़ी की एलर्जी, बवासीर, शुगर, ब्लड प्रेशर, हाई ,लो का इलाज, बालों का झड़ना ,महिलाओं की हर बीमारियां, मर्दाना रोग, शरीर में गिल्टी की दवाई, याददाश्त की कमी, नपुंसकता, वीर्य की प्रॉब्लम, गंजापन, बाल उगाने की दवाई, बालों में औरे की समस्या, फैटी लीवर की समस्या, बालों का झड़ना, कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, स्वास रोग , पेशाब में प्रोस्टेट का बढ़ना, आग की जलन का इलाज, ठंडा पसीना, बच्चेदानी की रसौली का ईलाज, किडनी रोग ,लिवर रोग, गठिया इत्यादि हर प्रकार की अनेक प्रकार की बीमारियों का समाधान करते आ रहे हैं। आज तक बहुत से लोगों ने दूर दूरवर्ती क्षेत्र से आकर अपनी बीमारियों से मुक्ति प्रदान की है। वैद्य जी द्वारा 15 दिन और एक महीने, 2 महीने, 3 महीने का कोर्स रोगी को उपचार के लिए दिया जाता है। निश्चित ही रोगी सभी बीमारियों से मुक्ति पाएं । इन सभी बीमारियों का इलाज शत प्रतिशत ग्रांटेड विधि द्वारा किया जाता है। हमारी दवाइयां मरीजों के घर पर भी पहुंचने का समाधान है। यदि आप भी इन बीमारियों से समाधान पाना चाहते हैं, तो अपना टोकन नंबर ,अपने पेशेंट का नाम सहित आज ही अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। अगर मरीज किसी भी बीमारी से ग्रस्त है, तो हमारी दवाई मरीज के घर पर दिए गए भारतीय डाक पते के ऊपर भी पहुंचाने का समाधान है। वैद्य जी के पास पूरे हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा , दिल्ली से लोग आकर स्वस्थ हो रहे हैं। दूरवर्तीय क्षेत्र के लोग डाक द्वारा अपनी दवाई मंगवाते हैं। डाक कोरियर के द्वारा भी दवाइयां मरीजों के घर पर पहुंचाई जाती है। अधिकतर जानकारी के लिए रोगी /व्यक्ति 9317083047 पर भी संपर्क कर सकते हैं। #अप्पर_बलारडू

🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️         *🌺📿ॐ जय माता दी जी 卐📿🌺* _🪸देव भूमि *हिमाचल प्रदेश* के जिला *काँगड़ा नग...
16/01/2024

🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️माँ🕉️

*🌺📿ॐ जय माता दी जी 卐📿🌺*

_🪸देव भूमि *हिमाचल प्रदेश* के जिला *काँगड़ा नगरकोट धाम* में *माँ बज्रेश्वरी देवी (काँगड़ा वाली) जी* के दरबार से आज दिनाँक *16 जनवरी 2024 (मंगलवार) प्रातःकालीन* के भव्य श्रंगार के अलौकिक दर्शन🪸_

*🫧माँ भगवती आप सबकी मनोकामना पूर्ण करें🫧*

🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️🙏🏻🙇🏻‍♂️

Address

Kangra
176001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kangra Ahtv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share