ENTV

ENTV ENTV is a TV Channel. Follow us on Youtube, Instagram, Daily Hunt. Watch ENTV on Cable Tv

ENTV हिमाचल प्रदेश का TV चैनल और हिंदी वेब साइट है। एक मंच, आपकी आवाज़ उठाने के लिए। ENTV की कोशिश है आपकी भाषा में, आपके लिए ऎसी सामग्री प्रदान करने की जो आपको आगे बढ़ने में मदद दे। आप यहां पाएंगे ताज़ातरीन खबरों से लेकर संस्कृति, मनोरंजन, नौकरी, शिक्षा और नए भारत की बदलती आर्थिक तस्वीर की उपयोगी चर्चा। खेल, सिनेमा और विदेश की बातें। कुल मिला कर हम लाए हैं नेट पर आपके लिए ऎसी दुनिया, जो आपको भर

दे ज़िंदगी के जोश से! ENTV पर प्रकाशित सभी सामग्री सर्वाधिकार सुरक्षित है और इसकी किसी भी सामग्री का किसी भी रूप में पुन:प्रकाशन अथवा वितरण प्रतिबंधित है।

03/11/2025

चुराह विधायक पर आरोप लगाने वाली लड़की का पिछले साल का बयान, पूरी कहानी उसी की जुबानी

03/11/2025

चंडीगढ़: LIVE - नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर “मीट द प्रेस” कार्यक्रम में

03/11/2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ICC से मिले 40 करोड़ की इनामी राशि

BCCI ने की 51 करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा

03/11/2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर रोहड़ू की रेणुका ठाकुर के घर पर जश्न, खूब पटाखे चले, मिठाई बांटी और नाटी डाली

01/11/2025

Celebrating my 9th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

01/11/2025

2007 के बाद जन्मे हो तो छोड़ दो स्मोकिंग, धूम्रपान करते पकड़े गए तो भरना होगा भारी जुर्माना

01/11/2025

हिमाचल में लंबे समय से तैनात उपायुक्त और एसपी नवंबर में बदलेंगे, प्रशासनिक सचिवों के विभागों में भी होगा फेरबदल

हिमाचल प्रदेश सरकार ने लंबे समय से जिलों में तैनात उपायुक्तों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार का फोकस उन जिलों पर है जहां उपायुक्त और एसपी दो साल या उससे अधिक समय से कार्यरत हैं।
हिमाचल प्रदेश में नवंबर का महीना प्रशासनिक हलचल लेकर आने वाला है। राज्य सरकार ने लंबे समय से जिलों में तैनात उपायुक्तों (डीसी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय से चर्चा कर कार्मिक विभाग इस संबंध में सूची बनाने में जुट गया है। फेरबदल नवंबर के दूसरे सप्ताह तक हो सकता है। सरकार का फोकस उन जिलों पर है जहां उपायुक्त और एसपी दो साल या उससे अधिक समय से कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि अब जिलों में नए ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ अधिकारी भेजे जाएंगे, ताकि विकास योजनाओं को समय पर लागू किया जा सके और प्रशासनिक तंत्र में नई सक्रियता आए।
प्रदेश के कुल 12 जिलों में से लगभग आधे जिलों में अधिकारी 2023 या उससे पहले से कार्यरत हैं। इन अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ-साथ कुछ जिलों में प्रशासनिक प्रदर्शन और जनता से फीडबैक को भी आधार बनाया जा रहा है।

01/11/2025

बिना टेट पास शिक्षकों की नौकरी बचाने सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार, याचिका दायर करने की तैयारी

हिमाचल प्रदेश सरकार शीर्ष अदालत से एक सितंबर के फैसले में शिक्षकों को राहत देने का आग्रह करेगी। राज्य सरकार का तर्क है कि हिमाचल में कई शिक्षक 2011 में टेट लागू होने से पहले से ही नियुक्त हैं। ऐसे में उन्हें सेवा से बाहर करना न तो न्यायसंगत होगा और न ही व्यावहारिक।
हिमाचल सरकार राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में बिना टेट पास सेवाएं दे रहे शिक्षकों की नौकरी बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी। प्रदेश सरकार शीर्ष अदालत से एक सितंबर के फैसले में शिक्षकों को राहत देने का आग्रह करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक सितंबर को फैसला दिया है कि पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास होना अनिवार्य है।
बिना टेट पास शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रारंभिक कानूनी परामर्श पूरा कर लिया है और शिक्षकों का रिकॉर्ड एकत्र होने के बाद जल्द ही याचिका दायर की जाएगी। राज्य सरकार का तर्क है कि हिमाचल में कई शिक्षक 2011 में टेट लागू होने से पहले से ही नियुक्त हैं। ऐसे में उन्हें सेवा से बाहर करना न तो न्यायसंगत होगा।

HRTC  इस महीने एचआरटीसी के बेड़े में जुड़ेंगी 50 नई इलेक्ट्रिक बसेंपथ परिवहन निगम के बेड़े में इस महीने 50 नई इलेक्ट्रिक...
01/11/2025

HRTC इस महीने एचआरटीसी के बेड़े में जुड़ेंगी 50 नई इलेक्ट्रिक बसें

पथ परिवहन निगम के बेड़े में इस महीने 50 नई इलेक्ट्रिक जुड़ने जा रही हैं। इसके बाद नए साल में नई बसें आएंगी।
एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें
हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में इस महीने 50 नई इलेक्ट्रिक जुड़ने जा रही हैं। इसके बाद नए साल में नई बसें आएंगी। इन सभी बसों को लंबे रूटों पर चलाया जाएगा। प्रत्येक बस का 200 किलोमीटर आना-जाना रहेगा। इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस अड्डों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इन बसों के आने से एचआरटीसी के बेड़े से कुछ पुरानी बसें भी हटेंगी। 412 करोड़ रुपये से इन बसों की खरीद होगी। फरवरी अंत तक सभी 297 बसें हिमाचल पहुंच जाएंगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि निगम के बेड़े में 297 नई इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ा जा रहा है।
आपदा प्रभावितों के क्षतिग्रस्त मकानों, दुकानों का आकलन कर रही सरकार
हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रभावितों के क्षतिग्रस्त मकानों, दुकानों, गोशालाओं का आकलन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए जिलों में कमेटी गठित की है। यह इसलिए ताकि प्रभावितों के नुकसान का सही आकलन किया जा सके। हिमाचल सरकार की ओर से प्रभावितों को मुआवजा राशि आवंटित की जानी है। लोग मुआवजे से वंचित न रह सके, इसके चलते राजस्व अधिकारियों को सख्त आदेश जारी किए गए हैं। नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिमाचल में अब नशे वाली नहीं, कमाई वाली भांग की होगी खेती, सरकार तैयार करवाएगी औषधीय बीजहिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में ...
01/11/2025

हिमाचल में अब नशे वाली नहीं, कमाई वाली भांग की होगी खेती, सरकार तैयार करवाएगी औषधीय बीज

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में औषधीय भांग की खेती को कानूनी रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश में ही पैदा होने वाली भांग के बीजों को रिफाइंड कर ऐसे बीज तैयार किए जाएंगे, जिनसे उगने वाली भांग में नशे की मात्रा न्यूनतम होगी, लेकिन औषधीय गुण भरपूर होंगे।
सरकार ने इसकी जिम्मेदारी कृषि विश्वविद्यालय को सौंपी है, जो इन बीजों को रिफाइंड करने के बाद इनकी नर्सरी तैयार करेगा। पहले सरकार ने बीज बाहर से आयात करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब आत्मनिर्भर नीति के तहत प्रदेश में ही बीज विकसित करने का निर्णय लिया गया है। मौजूदा समय में राज्य में प्राकृतिक रूप से उगने वाली भांग में नशे की मात्रा अधिक होने के कारण इसकी खेती अवैध है।
कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि नर्सरी तैयार होने के बाद पहले चरण में कुछ किसानों की पहचान की जाएगी और उन्हें खेती के लिए पौधे दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि भांग की खेती केवल लाइसैंस प्राप्त किसान ही कर सकेंगे, जिन्हें अपने खेत का पूरा ब्यौरा सरकार को देना होगा। इस पहल का उद्देश्य भांग के बीज, फूल, रेशे और पत्तों का उपयोग दवाइयों और अन्य औद्योगिक उत्पादों के निर्माण में करना है।

पहली बार महिला वनडे विश्वकप का फाइनल खेलेंगी दो हिमाचली खिलाड़ीइतिहास में पहली बार ऐसे होगा जब दो हिमाचल की महिला क्रिके...
01/11/2025

पहली बार महिला वनडे विश्वकप का फाइनल खेलेंगी दो हिमाचली खिलाड़ी

इतिहास में पहली बार ऐसे होगा जब दो हिमाचल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी वनडे विश्वकप के फाइनल में खेलतीं नजर आएंगी।
हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसे होगा जब दो हिमाचल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी वनडे विश्वकप के फाइनल में खेलतीं नजर आएंगी। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर और बल्लेबाज हरलीन दयोल इस समय महिला वनडे विश्वकप में भारतीय टीम की अहम सदस्य हैं। इससे जहां इन दोनों महिला खिलाड़ियों से हिमाचल का नाम रोशन हुआ है, वहीं इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में उनका नाम भी दर्ज होगा
अभी तक प्रदेश के इतिहास में कोई भी हिमाचल का खिलाड़ी वनडे क्रिकेट विश्वकप नहीं खेला है। इस बार दो हिमाचली महिला खिलाड़ी भारतीय टीम से विश्वकप खेल रही हैं। रिकॉर्ड की बात करें तो हरलीन दयोल का विश्वकप में खेले मैचों में बेहतर प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अभी तक खेले पांच मुकाबलों में 169 रन बनाए हैं। इनमें पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 48 रन की पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी 46 रन बनाए हैं। अब 2 नवंबर को भारतीय टीम वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेलेगी।
विश्वकप में रेणुका सिंह ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी की है। हालांकि विकेट के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने पांच मैचों में केवल तीन विकेट ही हासिल किए है

Address

Kangra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ENTV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ENTV:

Share