Aaj Tak Banjara TV

Aaj Tak Banjara TV द बंजारा टीवी पेज को फ़ॉलो करें।आपको गांव गली की खबरे सामाजिक खबरें, राजनीतिक खबरे आदि मिलेंगी।

स्कूल समय में संचालित मिले कोचिंग सेंटर हुई कार्यवाई,,
12/07/2025

स्कूल समय में संचालित मिले कोचिंग सेंटर हुई कार्यवाई,,

The banjara tv :: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया ...
12/07/2025

The banjara tv :: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है. सूत्रों के अनुसार, राधिका का पिता दीपक यादव, जिसने अपनी ही बेटी को गोली मार दी, घटना से पहले सुसाइड करने का भी मन बना चुका था. पुलिस सूत्रों की मानें तो दीपक हाल ही में अपने गांव वजीराबाद गया था, जहां गांव वालों ने उसके ऊपर ताने कसे.

पुलिस के मुताबिक लोगों ने उससे कहा कि वह अपनी बेटी की कमाई खाता है और उसका कोई नियंत्रण राधिका पर नहीं है. यह बात दीपक को अंदर तक झकझोर गई. गांव से लौटने के बाद दीपक ने कई बार राधिका से बात की और उसको टेनिस एकेडमी बंद करने के लिए कहा. राधिका ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उनकी ही मदद से दो करोड़ रुपये इस एकेडमी में लगाए गए हैं, ऐसे में इसे यूं ही बंद नहीं किया जा सकता.

#राधिका यादव #गुरुग्राम मर्डर केस #राधिका मर्डर केस #हरियाणा #एटीकार्ड

एक बंजारा ऐसा दीवाना था जिन्होने मोदी को पीएम बनने के लिए पैदल कि थी यात्रा, ये पेपर कि कटिंग हो रही वायरल इस पेपर में स...
12/07/2025

एक बंजारा ऐसा दीवाना था जिन्होने मोदी को पीएम बनने के लिए पैदल कि थी यात्रा, ये पेपर कि कटिंग हो रही वायरल इस पेपर में साफ नहीं दिख रहा है, मगर हेडलाइन दिखाई दे रही है, करीब पेपर 5 वर्ष पुराना हो सकता है,, #वायरलवीडियो

12/07/2025

The banjara tv :: हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान गंगा स्नान करते समय पानी का अंदाजा न लग पाने से तीन कांवड़िए तेज धारा में बह गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घाटों पर SDRF, जल पुलिस और PAC के जवानों की तैनाती से दुर्घटनाओं पर नजर रखी जा रही है। भीड़ लगातार बढ़ रही है, प्रशासन अलर्ट पर है।

Yatra2025 #वायरलवीडियो

कम

12/07/2025

The banjara tv:: ओडिशा के रायगढ़ा ज़िले के कंजामाझिरा गांव में एक युवा जोड़े को स्थानीय रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर शादी करने की वजह से अपमानजनक और अमानवीय सज़ा दी गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे राज्यभर में गुस्से का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस जोड़े ने हाल ही में सामाजिक परंपराओं की अवहेलना करते हुए विवाह कर लिया था। बताया जा रहा है कि युवक, युवती की पिता की बहन (बुआ) का बेटा है और इस रिश्ते को गांव की परंपराओं में वर्जित माना जाता है।

सज़ा के तौर पर गांववालों ने दोनों को हल से बांध दिया और उन्हें सार्वजनिक रूप से हल खींचने के लिए मजबूर किया बाद में उन्हे जानवरों की तरह गांव में घुमाया गया। इस अमानवीय कृत्य को रोकने के लिए कोई आगे नहीं आया।

इस अपमानजनक घटनाक्रम के बाद, जोड़े को गांव के एक मंदिर में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर उनसे 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' कराए गए - ताकि समुदाय की दृष्टि में इस 'वर्जित' संबंध को प्रतीकात्मक रूप से पवित्र किया जा सके।

पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हमें इस वायरल वीडियो के बारे में सूचना मिली है, हम इसकी पुष्टि के लिए मौके पर जा रहे हैं। इस मामले में अब तक हमारे थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

#ओडिशा #रायगडालएनसीडेंट #वायरलवीडियो

#जबरन जुताई #मानवाधिकार उल्लंघन #सार्वजनिक अपमान #ओडिशा समाचार

जितेन्द्र नायक जी को शादी कि ( वर्ष गांठ )सालगिरह कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें,, आप दोनों कि जोड़ी हमेशा सलामत रहें   ...
11/07/2025

जितेन्द्र नायक जी को शादी कि ( वर्ष गांठ )सालगिरह कि हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें,, आप दोनों कि जोड़ी हमेशा सलामत रहें

The banjara tv :: श्री मनोज सिंह नायक जी को लक्खीशाह क्रांतिकारी समाज पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने प...
11/07/2025

The banjara tv :: श्री मनोज सिंह नायक जी को लक्खीशाह क्रांतिकारी समाज पार्टी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने पर ढेरो शुभकामनाएं एवं बधाई,,

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी को बंजारा समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि हमें पगड़ी पहनाने का मौका मिला। मुख्...
11/07/2025

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी जी को बंजारा समाज के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि हमें पगड़ी पहनाने का मौका मिला। मुख्यमंत्री जी ने समाज के लिए 1 चौक का नाम ओर 1 सड़क का नाम बाबा लक्खि शाह बंजारा जी के नाम करने को मंजूरी दी। 1 कम्युनिटी सेंटर और बाबा लक्खि शाह जी की बावड़ी जो कुरुक्षेत्र हरियाणा के गांव इसरगढ़ में पड़ती है उसके सौंदर्यकरण के लिए 31 लाख रुपए दिए कैबिनेट मंत्री कृष्ण पवार जी ने 11 लाख रुपए दिए और कैबिनेट मंत्री आरती राव जी ने 11 लाख रुपए दिए ।
सबसे अच्छी बात मुख्यमंत्री जी ने चंडीगढ़ सीएम आवास पर बुलाकर पूरे बंजारा समाज को सम्मानित किया इज्जत दी। ओर बाबा लखी शाह बंजारा जी का भंडारा भी अपने घर सीएम आवास चंडीगढ़ में चलाया सभी खुशी से फूले समाए हैं
में एक बार फिर मुख्य मंत्री जी का दिल से धन्यवाद करता हु,,

The banjara tv :: देश के यशस्वी रक्षामंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी को उनके जन्मदिन पर आज भजपा नेता तारा चंद्र nayak ...
11/07/2025

The banjara tv :: देश के यशस्वी रक्षामंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी को उनके जन्मदिन पर आज भजपा नेता तारा चंद्र nayak ने उनके दिल्ली स्थित आवास पर उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी औऱ उनके स्नेह और मार्गदर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज के लिए चर्चा की एवं जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी 🇮🇳🇮🇳 🎂🎂

*ब्रेकिंग न्यूज़::the banjara tv:: दिल दहेलाने वाली घटना जो संवेदनशील विषय को गंभीरता के साथ पेश करती है:*--- *ब्रेकिंग ...
11/07/2025

*ब्रेकिंग न्यूज़::the banjara tv:: दिल दहेलाने वाली घटना जो संवेदनशील विषय को गंभीरता के साथ पेश करती है:*

---

*ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*

*स्थान: औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र*

*एक और दिल दहला देने वाला मामला आया सामने — मां ने ममता को किया शर्मसार, हवस के लिए छोड़े मासूम बच्चे!*

*कल ही एक चर्चित मामले में औरैया की अदालत ने अपनी हवस के लिए तीन मासूम बच्चों की हत्या करने वाली मां को फांसी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।*

*अब ऐसा ही एक और झकझोर देने वाला मामला औरैया जनपद से सामने आया है, जिसमें एक 40 वर्षीय महिला ने अपने ही 20 वर्षीय भतीजे के साथ प्रेम संबंध में पड़कर अपनी ममता और मर्यादा दोनों को तिलांजलि दे दी।*

*महिला अपने पांच वर्षीय बेटे को छोड़कर दो नाबालिग बेटियों को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है।*

*बड़ी चिंता की बात ये है कि प्रेमी महिला से आधी उम्र का है, और खुद उसके अपने ही संबंधों का सदस्य है।*

*बच्चियों की दादी और पिता का रो-रो कर बुरा हाल — लगाई गुहार: "हम नहीं चाहते ऐसी पत्नी और बहू, लेकिन हमारी बच्चियों को बचा लो!"*

*सवाल उठता है — क्या महिला और उसका प्रेमी इन मासूम बच्चियों को सुरक्षित रख पाएंगे? या यह हवस के भूखे दरिंदे उन्हें भी धकेल देंगे गलत रास्ते पर?*

*क्या कानून ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा?*

*पूरा मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस से अपील है कि बच्चियों की जल्द से जल्द तलाश कर उन्हें सुरक्षित परिजनों को सौंपा जाए।*

*समाज को सोचने की ज़रूरत है — जब रिश्ते ही भरोसे तोड़ने लगें, तो बच्चों की सुरक्षा कैसे होगी*😞😞

The banjara tv :: बंजारा समाज के होनहार व्यक्ति उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापक ओजस्वी वक्ता और सामाजिक ...
11/07/2025

The banjara tv :: बंजारा समाज के होनहार व्यक्ति उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापक ओजस्वी वक्ता और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित आदरणीय श्री Kaushalendra Singh जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए ii
💐💐🙏🫂💞

ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु, और यशस्वी जीवन प्रदान करें। आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो और आप समाज सेवा के अपने संकल्प को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएं।


#जनसेवा_का_संकल्प

11/07/2025

बंजारा मूवी ``पत्थर बोल उठे,, गौर बंजारा फ़िल्म का आया नया ट्रेलर, सामने

Address

Kannauj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Tak Banjara TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Tak Banjara TV:

Share