Updesh Times News

Updesh Times News Dainik Newspaper & Web News Channel

मूक-बधिर 'खुशी' की बदल गई जिंदगी सीएम योगी से मिलकर खुशी खुशी हुई भावुक। हजरतगंज थाना प्रभारी की रही महत्वपूर्ण भूमिका।ल...
28/11/2025

मूक-बधिर 'खुशी' की बदल गई जिंदगी सीएम योगी से मिलकर खुशी खुशी हुई भावुक।

हजरतगंज थाना प्रभारी की रही महत्वपूर्ण भूमिका।

लखनऊ/उपदेश टाइम्स
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता और लखनऊ की हजरतगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने कानपुर की एक मूक-बधिर बच्ची 'खुशी' के जीवन को नई दिशा दी है अपने मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा लिए कानपुर से अकेली लखनऊ पहुँची खुशी का सपना न सिर्फ पूरा हुआ, बल्कि सीएम योगी ने उसकी पीड़ा सुनकर तुरंत उसके मुफ्त इलाज और रहने की व्यवस्था करने का आदेश दिया, मामला उस समय शुरू हुआ जब गत दिवस देर रात्रि हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे उन्होंने देखा कि एक नाबालिग बच्ची सड़क पर अकेली खड़ी है बच्ची मूक-बधिर थी और कुछ भी बताने में असमर्थ थी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बच्ची को सुरक्षित थाने पहुंचाया थाने में ट्रांसलेटर की मदद से जब बच्ची से माध्यम से बात की गई, तो उसने अपना नाम 'खुशी' बताया है उसने जानकारी दी कि वह कानपुर से आई है और मुख्यमंत्री जी से मिलना चाहती है वह अपने साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बनाई हुई एक पेंटिंग भी लेकर आई थी उसका एकमात्र उद्देश्य सीधे मुख्यमंत्री से मिलना था इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बच्ची को सीएम से मिलवाने का वादा किया, जो उन्होंने अगले ही दिन पूरा कर दिया इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की पहल पर 'खुशी' की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवाई गई सीएम योगी ने पूरी आत्मीयता से बच्ची का हालचाल पूछा बच्ची ने इशारों मैं मैं बनाई गई अपनी पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट करते हुए अपनी पीड़ा बताई बच्ची की स्थिति और इच्छा को समझते हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तुरंत भावुक हो गए और उन्होंने मौके पर ही उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने आदेश करते हुए कहा कि लखनऊ में बच्ची के रहने की तुरंत व्यवस्था की जाए, बच्ची का पूरा इलाज लखनऊ के प्रतिष्ठित मेदांता अस्पताल में करने का निर्देश दिया सीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, "बच्ची की आवाज सुननी है, करोड़ों भी लगें तो सरकार देगी।" हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा ने एक गुमशुदा बच्ची को न सिर्फ सुरक्षित उसके उद्देश्य तक पहुँचाया, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की त्वरित और मानवीय पहल ने बच्ची के चेहरे पर दोगुनी मुस्कान लौटा दी मुख्यमंत्री ने बच्ची को एक नया जीवन देने का संकल्प लिया है, जहां वह न सिर्फ सुन सकेगी बल्कि बोल भी सकेगी यह घटना पुलिस की मानवीय छवि और मुख्यमंत्री की जन-कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

कोंच तहसील में धरना देते लेखपाल। *संवाददाता देवेन्द्र शर्मा*उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे कोंच...
28/11/2025

कोंच तहसील में धरना देते लेखपाल।
*संवाददाता देवेन्द्र शर्मा*
उत्पीड़न के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे

कोंच। फतेहपुर जनपद में कथित तौर पर प्रशासनिक उत्पीड़न के चलते लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा की गई आत्महत्या पर कोंच तहसील के लेखपालों ने शुक्रवार को काम नहीं किया और प्रदेश संगठन के आह्वान पर धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर मांगें पूरी करने की मांग की।
लेखपालों का कहना था कि उक्त घटना आत्महत्या नहीं अपितु असंवेदनशीलता द्वारा कारित हत्या प्रतीत होती है। मृतक लेखपाल की बहन द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए जाने एवं तहसील जनपद के लेखपालों के अनुरोध के बावजूद 30 घंटे तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। परिजनों द्वारा संबंधित एसडीएम व अन्य आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज न करने पर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया। 26 नवंबर को शव उठाने के लिए प्रशासन द्वारा षडयंत्र पूर्वक परिजनों की तहरीर बदलवाकर एफआईआर दर्ज करा दी गई जिसमें मुख्य आरोपी संजय कुमार सक्सेना पीसीएस का नाम शामिल न करके केवल राजस्व निरीक्षक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखवा दी गई। प्रशासन के द्वारा कपट पूर्वक केस को कमजोर करने का खेल किया जा रहा है। उक्त घटनाक्रम प्रदेश भर के समस्त लेखपालों में आक्रोश एवं भय का महौल है तथा मृतक परिवार के परिजन आहत हैं। लेखपाल संघ ने सीएम से मांग की कि पीसीएस अधिकारी संजय सक्सेना के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाए, मृतक की मां को पचास लाख की आर्थिक सहायता दी जाए, मृतक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ ही अधीनस्थ कर्मचारियों लेखपालों के साथ सद्व्यवहार किया जाए। इसके अलावा और भी तमाम मांगें लेखपालों ने उठाईं।

जिलाधिकारी नेबीएलओ ऑफ द डे’ अनिल कनौजिया को किया सम्मानितकानपुर नगर उपदेश टाइम्सजिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसै...
28/11/2025

जिलाधिकारी ने
बीएलओ ऑफ द डे’ अनिल कनौजिया को किया सम्मानित

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित एसआईआर वार रूम और फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान जनपद में तेज़ी से संचालित है और इसी उद्देश्य से नवीन सभागार को आधुनिक सुविधाओं से युक्त वार रूम के रूप में विकसित किया गया है यहां वाई-फाई, ऑनलाइन मॉनिटरिंग और डाटा अपडेट की समुचित व्यवस्था की गई है अब तक जनपद में लगभग 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बिठूर और किदवई नगर विधानसभाओं में कार्य की प्रगति अन्य क्षेत्रों की तुलना में बेहतर पाई गई है जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि बीएलओ द्वारा वितरित गणना प्रपत्र सही जानकारी के साथ समय से भरकर वापस करें उन्होंने कहा कि फॉर्म जमा होने के बाद ऑनलाइन मिलान और सत्यापन किया जाएगा, जिससे 9 दिसंबर को जारी होने वाली ड्राफ्ट सूची पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित तैयार हो सके उन्होंने स्पष्ट किया कि गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है और अब केवल छह दिन शेष बचे हैं मतदाता अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें यदि किसी को सूचना भरने में समस्या हो रही हो तो वे हस्ताक्षर कर फॉर्म बीएलओ को सौंप दें, आवश्यक प्रविष्टियां बीएलओ द्वारा कराई जाएंगी, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में करीब 10 बूथ ऐसे हैं जहां बीएलओ ने समय से पहले शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया है और कई को सम्मानित भी किया जा चुका है उन्होंने बताया कि जनपद की 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक में 2 से 4 फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन युद्ध-स्तर पर फॉर्म एकत्र कर डाटा अपडेट किया जा रहा है समय कम और कार्य अधिक होने के बावजूद कानपुर नगर के बीएलओ अत्यंत जिम्मेदारी और परिश्रम के साथ लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं इस मौके पर आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 157 पर तैनात बीएलओ अनिल कनौजिया को ‘बीएलओ ऑफ द डे’ घोषित किया गया उन्होंने अपने बूथ के 893 मतदाताओं का सत्यापन और डिजिटाइजेशन निर्धारित समय से सात दिन पूर्व ही पूर्ण कर लिया जिलाधिकारी ने उनकी इस प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज, किदवई नगर में संचालित एसआईआर कार्य का भी निरीक्षण किया उन्होंने बूथ संख्या 315, 316, 317 और 318 पर कार्यरत बीएलओ से संवाद स्थापित कर डिजिटलाइजेशन की प्रगति की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं बीएलओ एप के माध्यम से एक फॉर्म का डिजिटलाइजेशन कर प्रक्रिया की गुणवत्ता, पारदर्शिता और सुचारुता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि सभी प्रविष्टियां सही, अद्यतन और त्रुटिरहित हों, जिससे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो सके।

चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तारकानपुर नगर उपदेश टाइम्सशहर में अवैध मादक पदार्थों के खिल...
28/11/2025

चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार के निर्देशन में चकेरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है टीम ने तीन शातिर अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है, जिससे क्षेत्र के ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है यह गिरफ्तारी एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर की एसीपी रामटेके की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के चलते क्षेत्र के ड्रग माफिया भूमिगत हो गए हैं, थाना चकेरी क्षेत्र से पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कुनाल गुप्ता, अर्जुन सिंह उर्फ ट्विंकल और मनीष उर्फ मन्नू कुमार के रूप में हुई है, गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और अन्य सामान बरामद हुआ है, जिसका विवरण इस प्रकार है THC (टेट्राहाइड्रो कैनाबिनोल): 100.38 ग्राम, कोकीन: 3.45 ग्राम (एक पैकेट), नकद 25,000 रुपये, एक स्कूटी, 3 अदद क्रशर, विभिन्न प्रकार की छोटी-छोटी पन्नियां और 3 अदद मोबाइल फोन पुलिस के अनुसार, बरामद किया गया THC गांजे से लगभग 20 गुना ज़्यादा तीव्र और महंगा मादक पदार्थ होता है तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली समस्त पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया है इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, व० उप निरीक्षक भानु प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक कुलदीप, संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल शिव कुमार, स्वाट टीम (उप निरीक्षक मंगल सिंह, कमलेश राय, मंजेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल सत्यवीर अवाना, रोहित कुमार) और सर्विलांस टीम (हेड कांस्टेबल रामजस यादव, बृजेश सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार व अनुराग चौधरी) शामिल थे।

चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार।कानपुर नगर उपदेश टाइम्सशहर में अवैध मादक पदार्थों के खि...
28/11/2025

चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार।

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, संयुक्त पुलिस आयुक्त विनोद कुमार के निर्देशन में चकेरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है टीम ने तीन शातिर अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है, जिससे क्षेत्र के ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है यह गिरफ्तारी एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर की एसीपी रामटेके की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के चलते क्षेत्र के ड्रग माफिया भूमिगत हो गए हैं, थाना चकेरी क्षेत्र से पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कुनाल गुप्ता, अर्जुन सिंह उर्फ ट्विंकल और मनीष उर्फ मन्नू कुमार के रूप में हुई है, गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ और अन्य सामान बरामद हुआ है, जिसका विवरण इस प्रकार है THC (टेट्राहाइड्रो कैनाबिनोल): 100.38 ग्राम, कोकीन: 3.45 ग्राम (एक पैकेट), नकद 25,000 रुपये, एक स्कूटी, 3 अदद क्रशर, विभिन्न प्रकार की छोटी-छोटी पन्नियां और 3 अदद मोबाइल फोन पुलिस के अनुसार, बरामद किया गया THC गांजे से लगभग 20 गुना ज़्यादा तीव्र और महंगा मादक पदार्थ होता है तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी और बरामदगी को अंजाम देने वाली समस्त पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया है इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा, व० उप निरीक्षक भानु प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक कुलदीप, संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण, कांस्टेबल शिव कुमार, स्वाट टीम (उप निरीक्षक मंगल सिंह, कमलेश राय, मंजेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, शैलेंद्र यादव, कांस्टेबल सत्यवीर अवाना, रोहित कुमार) और सर्विलांस टीम (हेड कांस्टेबल रामजस यादव, बृजेश सिंह, कांस्टेबल अंकित कुमार व अनुराग चौधरी) शामिल थे।

बहुचर्चित बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडरकानपुर देहात उपदेश टाइम्सउत्तर प्रदेश के बहुचर्...
28/11/2025

बहुचर्चित बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे ने पुलिस को चकमा देकर किया सरेंडर

कानपुर देहात उपदेश टाइम्स
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित बिकरू कांड में वांछित चल रही आरोपी मनु पांडे ने आखिरकार लगभग ढाई साल की फरारी के बाद गुरुवार को कानपुर देहात की माती कोर्ट में सरेंडर कर दिया पुलिस लगातार मनु पांडे की तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर मनु पांडे माती कोर्ट में हाजिर हो गई मनु पांडे कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडे की पुत्रवधू है प्रेम प्रकाश पांडे को बिकरू कांड की अगली सुबह ही पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था बिकरू कांड के शुरुआती चरण में पुलिस ने मनु पांडे को सरकारी गवाह बनाया था हालांकि, बाद में एक ऑडियो क्लिप सामने आया, जिसमें घटना के दौरान मनु पांडे की अन्य आरोपियों से बातचीत रिकॉर्ड थी इस ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मनु पांडे को इस जघन्य हत्याकांड में आरोपी बना दिया था, मनु पांडे घटना के बाद से ही फरार चल रही थी पुलिस द्वारा उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी फरारी के कारण, पुलिस ने सितंबर 2023 में मनु पांडे के घर कुर्की की कार्यवाही भी की थी यह सरेंडर पुलिस के लिए एक झटका माना जा रहा है, क्योंकि ढाई साल की मशक्कत के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई और उसने सीधे कोर्ट में समर्पण कर दिया मनु पांडे का यह सरेंडर बिकरू कांड से जुड़े कानूनी मामलों में एक और महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आया है अब कोर्ट में आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामदकानपुर नगर उपदेश टाइम्सबेकनगंज थाना क्षेत्र के एक व्यस...
28/11/2025

बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
बेकनगंज थाना क्षेत्र के एक व्यस्त बाजार में शुक्रवार को अपने परिवार से बिछड़े 2 वर्षीय एक बच्चे को पुलिस ने मात्र 30 मिनट के भीतर सुरक्षित ढूंढ निकाला पुलिस की इस तत्परता और संवेदनशीलता की स्थानीय नागरिकों ने जमकर प्रशंसा की है घटनाक्रम के अनुसार, फतेहपुर जनपद के बिंदकी जुगनी, पोस्ट मडरम निवासी सैफ खान (पुत्र मोहम्मद बकार) नामक 2 वर्षीय बालक बेकनगंज बाजार में अचानक अपने परिवार से बिछड़ गया बाजार की भीड़-भाड़ में जब परिजनों ने बच्चे को अपने आस-पास नहीं पाया तो उनमें हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बेकनगंज पुलिस को दी, सूचना प्राप्त होते ही थाना बेकनगंज पुलिस ने बिना एक क्षण गंवाए बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी पुलिस टीम ने पूरे बाजार क्षेत्र में सतर्कता और तीव्र कार्यवाही के साथ तलाशी अभियान चलाया पुलिस के प्रभावी प्रयासों और सघन खोजबीन के परिणामस्वरूप, बच्चे को गुमशुदगी की सूचना मिलने के केवल 30 मिनट के भीतर ही सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया, सुरक्षित बरामद किए गए बच्चे सैफ खान को उसकी माता उकसा के सुपुर्द किया गया अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने राहत की साँस ली इस भावुक क्षण में परिजनों ने बेकनगंज पुलिस टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया थाना बेकनगंज पुलिस द्वारा किए गए इस त्वरित, प्रभावी एवं सराहनीय कार्य की स्थानीय नागरिकों ने भी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए करते हुए आभार व्यक्त किया है।

कर्मचारियों को जरूरी जानकारी देती एसडीएम ज्योति सिंह व अन्य। *संवाददाता देवेन्द्र शर्मा*एस आई आर का जल्द काम निपटाने के ...
26/11/2025

कर्मचारियों को जरूरी जानकारी देती एसडीएम ज्योति सिंह व अन्य।
*संवाददाता देवेन्द्र शर्मा*
एस आई आर का जल्द काम निपटाने के लिए कर्मचारी व छात्र लगाए गए फीडिंग में

अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक काम निपटाने में लगी सरकारी मशीनरी

कोंच। इस समय एसआईआर का काम प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और प्रपत्रों की फीडिंग का काम जोर-शोर से जारी है। फीडिंग का काम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 4 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को लेकर प्रशासनिक मशीनरी ने अपनी पूरी ताकत के साथ लगी है। इस अभियान में सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ छात्र-छात्राओं को भी लगाया गया है, खासतौर पर कमजोर बीएलओ के उनकी मदद करने में भी छात्र- छात्राओं को लगाया गया है।
इस अभियान में कस्बे के आईटीआई कॉलेज, सूरज ज्ञान महाविद्यालय, सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय, सेठ विंद्रावन इंटर कॉलेज व अमर चंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं लगे हैं। इसके साथ ही इस काम पूरा कराने में सहयोग के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है। बुधवार को जिला मुख्यालय से पीडब्लूडी, शिक्षा, बिजली निगम व नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों अधिशासी अभियंता प्रांतीय निर्माण खंड अमित कुमार सक्सेना, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-1 सुनील कुमार एवं इनके अधीन एई व जेई, अधिशासी अधिकारी मोनिका उमराव, नन्दकिशोर आदि को गणना प्रपत्र भरने में तकनीकी सहयोग करने, गणना प्रपत्रों को एकत्रित करने में सहयोग करने तथा बीएलओ के भ्रमण के दौरान सहयोग करने के लिए लगाया गया है। इन अधिकारियों ने कोंच पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। जहां भी कमी नजर जा रही है उसे दूर करने की कोशिश के साथ ही फीडिंग में जुटे छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों की संख्या बढ़ा कर काम को तेजी पकड़ाई जा रही है। तहसील जितेंद्र सिंह पटेल व नायब तहसीलदार रोहन पंथ भी लगातार फार्म फीडिंग के कार्य का जायजा ले रहे है जहां की जरूर पड़ रही है वह जाकर बीएलओ की मदद करने में लगे है। एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि इस छात्र छात्राओं को कमजोर बीएलओ के साथ लगाया गया है जिससे काम में तेजी लाई जा सके। कुछ छात्र छात्राओं को फार्म फीडिंग में भी लगाया गया है।
तहसील में बीएलओ के साथ काम करती छात्राएं।
कोंच। एस आई आर प्रक्रिया में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से लेकर कई विभागों के कर्मचारी लगाए गए हैं लेकिन एक्टिव इंडिया रजिस्ट्रेशन फार्म भरवाने व उनकी फीडिंग में छात्राओं का विशेष सहयोग मिल रहा है। छात्राएं इस काम को पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करने में लगी हैं। एसडीएम ज्योति सिंह ने इन छात्राओं की मेहनत को जमकर सराहा। एसडीएम ने कहा, इस अभियान में छात्राओं का विशेष सहयोग मिल रहा है और पूरी लगन के साथ वे काम कर रही हैं।

कालीचरण कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवससंवाददाता — उपदेश टाइम्स, लखनऊकालीचरण कॉलेज, लखनऊ में 26 नवंबर को संवि...
26/11/2025

कालीचरण कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

संवाददाता — उपदेश टाइम्स, लखनऊ
कालीचरण कॉलेज, लखनऊ में 26 नवंबर को संविधान दिवस अत्यंत उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई।

सभा का संचालन वरिष्ठ शिक्षक डॉ. हरि प्रसाद अवधि ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रवक्ता डॉ. अयोध्या प्रसाद रावत ने छात्रों को संविधान के महत्व, भारतीय लोकतंत्र की मूल भावना और डॉ. अंबेडकर के योगदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया और छात्र-छात्राओं को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई।

कॉलेज की ओर से समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ओर से वरिष्ठ प्रवक्ता अवनीश कुमार पांडेय ने संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और नमन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र का आत्मसम्मान और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षक है। उन्होंने सभी को संविधान का सम्मान, पालन और आदर्श नागरिकता निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम सफलतापूर्वक राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत लड़ेंगे अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई                पं रवीन्द्र शर्मा आज बार एसोसिएशन हाल में...
26/11/2025

संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत लड़ेंगे अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई पं रवीन्द्र शर्मा
आज बार एसोसिएशन हाल में संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ संविधान की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे नारे के साथ मनाया गया ।
इस मौके पर बोलते हुए पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि हम लोग वर्षों से संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाने के लिए वर्षों तक धरना प्रदर्शन किए अंततः हमारा संघर्ष सफल हुआ और वर्ष 2021 में अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि रु150000 से बढ़ाकर रु 500000 की गई जिसका वितरण भी हो रहा है हमारा जो भी संघर्ष है वो संवैधानिक अधिकारों की देन है
आगे भी हम सभी के सहयोग से संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत लड़ेंगे अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई ।
हमारा संविधान विश्व का सर्वोतम संविधान है संविधान से किसी भी तरह की छेड़ छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री बार एसोसिएशन वीरेंद्र पासी और कोषाध्यक् राम नवल कुशवाहा ने उपस्थित अधिवक्ताओं को संविधान की प्रस्तावना पढ़वा संविधान की रक्षा को संकल्पित किया।

प्रमुख रूप से पंकज दीक्षित भानू द्विवेदी राजेश तिवारी रिजवान अली शिवम गंगवार आयुष शुक्ला अमर दीप मनीष शर्मा वीर जोशी इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी आदि रहे।

संविधान दिवस पर मण्डलायुक्त ने दिलाई शपथआज संविधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन द्वारा मण्डलायुक्त...
26/11/2025

संविधान दिवस पर मण्डलायुक्त ने दिलाई शपथ

आज संविधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन द्वारा मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्तागण को संविधान प्रदत्त दायित्वों और मूल कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का मार्ग भी दिखाता है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कार्यों का निष्पादन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ करें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुंच सके।

कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन रेनू सिंह, अपर आयुक्त न्यायिक पूनम निगम सहित मण्डलीय कार्यालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उपस्थित अधिवक्तागण सम्मिलित हुए। अधिकारियों ने संविधान की भावना को अपने कार्यव्यवहार में आत्मसात करने का संकल्प लिया।

--------------

Address

Near Three Temple Street
Kanpur
209304

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+19795261107

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Updesh Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Updesh Times News:

Share