Updesh Times News

Updesh Times News Dainik Newspaper & Web News Channel

महिला महाविद्यालय किदवई नगर में अर्थशास्त्र में ए आई का महत्व साइबर क्राइम तथा निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गयाकान...
10/10/2025

महिला महाविद्यालय किदवई नगर में अर्थशास्त्र में ए आई का महत्व साइबर क्राइम तथा निबंध लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
महिला महाविद्यालय, किदवईनगर, कानपुर के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को पाठ्येतर सहगामी गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया गया
“अर्थशास्त्र में ए.आई. का महत्व” विषय पोस्टर प्रतियोगिता तथा साइबर जागरूकता पर व्याख्यान
निबंध प्रतियोगिता – “भारतीय ज्ञान परंपरा एवं सतत् विकास”
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मंजू अवस्थी (डी.वी.एस. कॉलेज) एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ. रंजीत यादव (डी.वी.एस. कॉलेज) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगिताओं के महत्व से अवगत कराते हुए उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए प्रेरित किया।अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संगीता सितानी ने स्वागत भाषण देते हुए विभाग की शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
पोस्टर प्रतियोगिता केनिर्णायक मंडल में डॉ. सबा युनुस एवं डॉ. सदफ निज़ाम निबंध प्रतियोगिता के लिए: डॉ. पूजा श्रीवास्तव एवं डॉ. अंजू श्रीवास्तव सम्मिलित रहीं। कार्यक्रम के विषय प्रवर्तन के दौरान डॉ. अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (ए.आई.) ने उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक नीतियों एवं निर्णय प्रक्रिया में भी नई दिशा प्रदान की है।
विशिष्ट वक्ता डॉ. रंजीत यादव ने अपने व्याख्यान में कहा कि आर्थिक क्षेत्र में ए.आई. का प्रयोग एक नवीन और अत्यंत महत्वपूर्ण विकास है, जो डेटा विश्लेषण, पूर्वानुमान एवं निर्णय लेने की प्रक्रिया को सशक्त बनाकर आर्थिक विकास को नई गति दे रहा है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सदफ निज़ाम द्वारा किया गया तथा अंत में प्रोफेसर मनीषा शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विषय की बी.ए. एवं एम.ए. कक्षाओं की छात्राएँ तथामहाविद्यालय की समस्त प्रवक्ता बहनें उपस्थिति रही पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – सानिया जफर (B.A. V सेमेस्टर)
द्वितीय पुरस्कार – आयुषी शुक्ला (B.A. प्रथम वर्ष)
तृतीय पुरस्कार – निशा (B.A. III सेमेस्टर) रिया भारतीय M.A.1semester
सांत्वना पुरस्कार – नजमा सिद्दीकी (B.A. III सेमेस्टर), अंशिका सिंह (B.A. I सेमेस्टर), रिया भारती (M.A. I सेमेस्टर), रागिनी (M.A. I सेमेस्टर), शालिनी कश्यप।
निबंध प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम पुरस्कार – रिया भारती (M.A. I सेमेस्टर) द्वितीय पुरस्कार – प्रियांशी मिश्रा (M.A. I सेमेस्टर)
तृतीय पुरस्कार – रागिनी खरबंदा
सांत्वना पुरस्कार – शालिनी कश्यप।
बी.ए. की विजय छात्राएं
1खुशी सिंह 5 सेमेस्टर प्रथम
2 नजमा 5 सेमेस्टर द्वितीय
3 निशा 5 सेमेस्टर तृतीय
4. सानिया जफर सांत्वना
कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रोफेसर संगीता सितानी, प्रोफेसर मनीष शुक्ला, डॉ अंजू श्रीवास्तव, डॉ सदफ निजाम के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई पी...
10/10/2025

जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़
कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत

गोंडा/कानपुर उपदेश टाइम्स
जिला गोंडा की रहने वाली तारा देवी पत्नी दिनेश कुमार कानपुर नगर की रहने वाली हैं अपनी बेटी की शादी गोंडा के रानी पुरवा जानकी नगर निवासी कमल किशोर पुत्र स्वर्गीय पिल्लन प्रसाद के साथ की थी। अब मेरी पुत्री को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर उसके साथ मारपीट करते हैं। जानकारी मिली है घर से भी निकाल दिया है।जिसको लेकर पीड़िता की मां ने महिला थाना गोंडा में दिनांक 3.10.2025 को प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कार्रवाई हेतु प्रार्थिनी व उस की पुत्री 6:10 2025 को समय 10:00 बजे बुलाया गया था प्रार्थिनी की मां सुबह 10:00 बजे वहां पर पहुंच गई उसके बाद कमल किशोर को भी फोन करके बुलाया गया कमल किशोर अपनी बात बता रहे थे उसके बाद प्रार्थिनी की मां ने अपनी बात बताने की कोशिश की वैसे ही महिला सिपाही आरती शुक्ला अपना पुलिसिया रोब दिखाते हुए प्रार्थिनी की मां को अनुसूचित जाति कहकर कहां भाग जा नहीं तो तुझे थप्पड़ थप्पड़ मारूंगी इसके बाद आरती शुक्ला ने प्रार्थिनी की मां को बाहर से घसीटते हुए कंप्यूटर रूम में ले जाकर थप्पड़ों से मारा जिससे प्रार्थिनी की मां को गंभीर चोट आ गई आरती शुक्ला ने कहा की तुम नीच जाति की होकर इतना बढ़ गई हो मैं तुम्हारे ऊपर इतने मुकदमा लिखवा दूंगी कि तुम दौड़ते दौड़ते मर जाओगी उसके बाद किसी तरीके से प्रार्थिनी की मां महिला थाने से बाहर आई और 1076 गोंडा के एसपी सहित कई अधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने इस तरीके से मारा पीटा कि वह जाकर डॉक्टर के यहां बेहोश हो गई एक तरफ हमारे सूबे की सरकार मिशन शक्ति 5.0 का लगातार पूरे उत्तर प्रदेश में हर थानों पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम किया जा रहा है हमारे देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक भी लगातार मिशन शक्ति के तहत जगह-जगह लोगों को मिशन शक्ति के बारे में जागरुक कर रहे हैं मगर महिला थाना गोंडा का यह हाल देखिए की महिला होकर महिला कांस्टेबल ही एक महिला के साथ अभद्रता करती है और मारपीट करती हैं। महिला थाना की इंस्पेक्टर की मिली भगत से महिला थाने का खेल बहुत दिनों से चल रहा है। इतनी शिकायतें करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब देखना यह है की पुलिस के उच्च अधिकारी इस महिला कांस्टेबल पर कब और क्या कार्यवाही करते हैं। आरती शुक्ला का कहना है कि मेरा कुछ नहीं होगा मेरे ऊपर बड़े ऑफिसर का हाथ है और कहती है ज्यादा बोली तो तुझे और तेरे परिवार को झूठे मुकदमे मैं फंसा फसाकर जेल भेज दूंगी।

शादी का झांसा देकर शोषण करने वाले अभियुक्त को चकेरी पुलिस ने किया गिरफ्तारकानपुर नगर उपदेश टाइम्सपुलिस आयुक्त कमिश्नरेट ...
10/10/2025

शादी का झांसा देकर शोषण करने वाले अभियुक्त को चकेरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस उपायुक्त पूर्वी व अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा पर दिनांक 09.10.25 को मुकदमा वादिनी की तहरीरी सूचना कि अभियुक्त द्वारा वादिनी को शादी का झासा देकर कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर वादिनी के साथ गलत काम करना, विरोध करने पर गाली गलौज करना व वादिनी व वादिनी की बेटियो को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मु0अ0सं0-651/2025 धारा 69/123/352/351(2) बीएनएस-2023 बनाम सूर्यभान सिंह उर्फ मोनू के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसमे थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त सूर्यभान सिंह उर्फ मोनू पुत्र धर्मराज यादव निवासी 281 दुर्जा का पुरवा पनई इनायतपुर थाना मलवां फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष को मथुरापुर रोड़ के पास से आज दिनाँक 10.10.2025 को समय 01.55 बजे गिरफ्तार किया गया है। दौराने गिरफ्तारी मा० उच्च न्यायालय । मा० सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों / निर्देशों का अक्षरशः पालन किया व कराया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभि०सूर्यभान सिंह उर्फ मोनू पुत्र धर्मराज यादव निवासी 281 दुर्जा का पुरवा पनई इनायतपुर थाना मलवां फतेहपुर उम्र 30 वर्ष। 651/2025 धारा 69/123/352/351 (2) बीएनएस-2023 थाना चकेरी कानपुर नगर मथुरापुर रोड़ के पास थाना चकेरी कानपुर नगर से दिनाँक 10.10.2025 समय 01.55 बजे
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला थाना चकेरी कानपुर नगर
उ0नि0 हेमन्त प्रकाश यादव थाना चकेरी कानपुर नगर
उ0नि0 राजदेव मिश्रा थाना चकेरी कानपुर नगर का0 5029 अभिषेक प्रताप सिंह थाना चकेरी कानपुर नगर
का0 5420 गुलाब सिंह थाना चकेरी कानपुर नगर

भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कलेक्टर से मिलकर बधाई व शुभकामनाएं दीभिण्ड/उपदेश टाइम्सभारतीय जनता युवा मोर्चा के प...
10/10/2025

भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कलेक्टर से मिलकर बधाई व शुभकामनाएं दी
भिण्ड/उपदेश टाइम्स
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने जिले के नवनियुक्त कलेक्टर करोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की।इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त कलेक्टर करोड़ीलाल मीणा को बाबा महाकाल की तस्वीर सप्रेम भेंट की और नए पदभार के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने नवनियुक्त कलेक्टर करोड़ीलाल मीणा से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका पर चर्चा हुई। इस अवसर पर युवा नेता अविनाश सिंह भदौरिया,आशीष बौहरे,अरुण सिंह चौहान,संजय राठौर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद महिला सशक्तिकरण को लेकर उन्नाव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गयाकानपुर नगर उपदेश टाइम्सनिदे...
10/10/2025

व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद महिला सशक्तिकरण को लेकर उन्नाव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
निदेशालय, महिला कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा प्रदेश में शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु मिशन शक्ति फेज-5.0 कार्यक्रम आयोजित किये जाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत प्राप्त हुए हैं, जिसके अन्तर्गत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में आज दिनांक 10.10.2025 को "व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद" कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद उन्नाव के जिला कारागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चाइल्डलाइन से प्रज्ञा काउन्सलर व वन स्टॉप सेन्टर से एकता श्रीवास्तव सेन्टर मैनेजर द्वारा महिला बन्दियों से संवाद किया गया तथा स्वच्छता एवं आत्मरक्षा हेतु जागरूक किया गया। साथ ही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों जैसे विद्यालय, निजी प्रबन्धन इकाईयों, उद्योग में कार्यरत महिलाओं से कॉन्फ्रेंस कर उनके क्षेत्रों में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु सुझाव प्रदान किये गये। उक्त कार्यक्रम का आयोजन क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में गौरांग राठी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक कृति राज मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय, नगर क्षेत्राधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, क्षमानाथ राय जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन व जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

अर्पित उपाध्याय ने संभाला नगर आयुक्त का चार्जकानपुर नगर उपदेश टाइम्सनियुक्ति अनुभाग-01, उ0प्र0 शासन के आदेश दिनांक 08 अक...
10/10/2025

अर्पित उपाध्याय ने संभाला नगर आयुक्त का चार्ज

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नियुक्ति अनुभाग-01, उ0प्र0 शासन के आदेश दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 के कम में कानपुर नगर के नगर आयुक्त सुधीर कुमार, आई०ए०एस० का स्थानान्तरण विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन के पद पर हो जाने के फलस्वरुप नियुक्ति अनुभाग-01, उ०प्र० शासन के आदेश दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 के अनुपालन में आज दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को अपरान्ह में अर्पित उपाध्याय, आई०ए०एस०, द्वारा कानपुर नगर के नगर आयुक्त के रुप में कार्यभार ग्रहण किया गया। उपाध्याय को तत्कालीन नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया गया। अर्पित उपाध्याय वर्ष 2018 बैच के आई०ए०एस० अधिकारी है तथा नगर आयुक्त पद के पूर्व रायबरेली जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके है।
कार्यालय नगर आयुक्त नगर निगम, कानपुर नियुक्ति अनुभाग-01, उ0प्र0 शासन के आदेश दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 के कम में कानपुर नगर के नगर आयुक्त सुधीर कुमार, आई०ए०एस० का स्थानान्तरण विशेष सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग तथा अपर महानिरीक्षक निबंधन के पद पर हो जाने के फलस्वरुप नियुक्ति अनुभाग-01, उ०प्र० शासन के आदेश दिनांक 08 अक्टूबर, 2025 के अनुपालन में आज दिनांक 10 अक्टूबर, 2025 को अपरान्ह में अर्पित उपाध्याय, आई०ए०एस०, द्वारा कानपुर नगर के नगर आयुक्त के रुप में कार्यभार ग्रहण किया गया। श्री उपाध्याय को तत्कालीन नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा कार्यभार ग्रहण कराया गया। अर्पित उपाध्याय वर्ष 2018 बैच के आई०ए०एस० अधिकारी है तथा नगर आयुक्त पद के पूर्व रायबरेली जिले के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके है।

09/10/2025

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकठिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्...

पोषण चैंपियन क्विज एवं पोषण जागरूकता सत्र का सफल आयोजन हुआकानपुर नगर उपदेश टाइम्सकानपुर सर्व समन्वय फाउंडेशन एवं पिनेकल ...
09/10/2025

पोषण चैंपियन क्विज एवं पोषण जागरूकता सत्र का सफल आयोजन हुआ

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर सर्व समन्वय फाउंडेशन एवं पिनेकल एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आज बी आर एस एजुकेशन सेंटर, जरौली-1, कानपुर में “पोषण माह 2025” के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट छात्रों हेतु एक प्रेरणादायक कार्यक्रम पोषण चैंपियन क्विज प्रतियोगिता एवं पोषण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और कुपोषण की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। “पोषण चैंपियन क्विज” में प्रतिभागियों ने पोषण, संतुलित भोजन, स्थानीय एवं मौसमी खाद्य पदार्थों का महत्व, तथा स्वस्थ जीवनशैली से जुड़े प्रश्नों का उत्साहपूर्वक उत्तर देकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया।पोषण जागरूकता सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार के लाभ, स्थानीय खाद्य पदार्थों के सेवन के महत्व, और जंक फूड से दूरी बनाए रखने जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में स्वास्थ्यवर्धक आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।सर्व समन्वय फाउंडेशन के सीनियर मैनेजर दीपक यादव ने बताया कि- हमारा उद्देश्य पोषण चैंपियन क्विज और जागरूकता सत्र के माध्यम से युवाओं को संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व से परिचित कराना है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वस्थ आदतों और जिम्मेदार व्यवहार को विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।पिनेकल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव श्रीश चड्ढा ने कहा- पोषण केवल शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास और एकाग्रता के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के क्विज़ कार्यक्रम छात्रों को ज्ञान के साथ जागरूकता भी प्रदान करते हैं। विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती ईशा साहू ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि-इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवन की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।इस अवसर पर उपस्थित डायटिशियन अशोक आनंद ने बच्चो को बताया कि यदि हम अपने दैनिक जीवन में संतुलित आहार और नियमित व्यायाम को अपनाएं, तो हम एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन जी सकते हैं।कार्यक्रम का समापन क्विज़ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, पिनेकल एजुकेशन सोसाइटी के सदस्य एवं सर्व समन्वय फाउंडेशन की टीम उपस्थित रही|

मिश्री बाजार थाना मूलगंज की घटना को लेकर एस एच ओ सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबितसहायक पुलिस आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटाय...
09/10/2025

मिश्री बाजार थाना मूलगंज की घटना को लेकर एस एच ओ सहित पांच पुलिसकर्मी निलंबित

सहायक पुलिस आयुक्त को तत्काल प्रभाव से हटाया गया

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
दिनांक 08.10.2025 की रात्रि लगभग 19:15 बजे थाना मूलगंज क्षेत्रान्तर्गत मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में एक खिलौने की दुकान के सामने दो स्कूटी में ब्लास्ट की घटना हुई। घटना में लगभग आठ व्यक्ति घायल हुए है। इनमें से चार व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में तत्काल लखनऊ रेफर किया गया तथा शेष चार व्यक्तियों में से दो को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया, जबकि दो अन्य का उपचार चिकित्सालय में जारी है।
घटना की प्रारंभिक जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला अवैध पटाखों के भंडारण (Illegal Firecrackers Stocking) से संबंधित है। जिस दुकान के सामने विस्फोट हुआ, उसके समीप से भी पर्याप्त मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं। साथ ही लगभग 25 मीटर की दूरी पर एक गोदाम मिला है, जिसमें अत्यधिक मात्रा में विस्फोटक पदार्थ (High Explosive Materials) पाए गए हैं, जो पटाखों के निर्माण में प्रयुक्त होते हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस घटना को मस्जिद के पास हुई तथा “खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स” जैसी गतिविधियों से जोड़ने वाले सभी दावे पूर्णतः असत्य और भ्रामक हैं। यह एक स्थानीय स्तर की दुर्घटना है, जो अवैध रूप से पटाखे रखने एवं भंडारण से उत्पन्न हुई है।
इस संबंध में बिना लाइसेंस पटाखे रखने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। अब तक घटना में सम्मिलित 12 व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है मौके पर दो स्कूटी मिली है एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल है जिसे लखनऊ रेफर किया गया है एक स्कूटी चोरी की है। घटना में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि या संगठन विशेष की संलिप्तता का कोई प्रमाण नहीं मिला है। जांच के दौरान एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त ए सी पी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

सीएमएस कानपुर में एमबीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गयाउपदेश टाइम्स कानपुर कालेज...
09/10/2025

सीएमएस कानपुर में एमबीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स के लिए भव्य ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया

उपदेश टाइम्स कानपुर

कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मेकरावर्ट गंज कानपुर में एमबीए प्रथम वर्ष के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए भव्य स्वागत समारोह एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशिका डॉ. गौरी सिंह गौर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर स्वागत की परंपरा निभाई। डॉ. गौरी सिंह गौर ने अपने स्वागत संबोधन में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में प्रबंधन क्षेत्र में बेहतर करियर अवसर एवं लीडरशिप कौशल का विकास अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम, संस्थान की नीतियों और गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना रहा, ताकि वे शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास के लिए स्वयं को बेहतर ढंग से तैयार कर सकें। ओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स और टीमवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही कोर्स से संबंधित विषयों और परीक्षा पद्धति की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विचारधारा, विजन और मिशन पर आधारित प्रेजेंटेशन में सक्रिय भागीदारी दिखाई।
कार्यक्रम का संचालन प्रखर तिवारी, मोहित श्रीवास्तव, शिवम कुमार सिंह, आयुष यादव, सुनील शर्मा, प्राची सिंह, श्रुति अवस्थी, स्वेता सक्सेना, गौरी शुक्ला, पिया मिश्रा, सिद्धि गुप्ता, अलका मिश्रा, आवल जायसवाल, विकास मल्ला, रविकांत वर्मा, वीरिका सिद्दार्थ आदि ने किया। समापन में डॉ. गौरी सिंह गौर ने सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया।

विश्व दृष्टि दिवस पर IMA कानपुर ने निकाली वॉकथॉन, दिया नेत्र सुरक्षा का संदेशकानपुर नगर उपदेश टाइम्सआईएमए भवन से बड़ा चौ...
09/10/2025

विश्व दृष्टि दिवस पर IMA कानपुर ने निकाली वॉकथॉन, दिया नेत्र सुरक्षा का संदेश

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आईएमए भवन से बड़ा चौराहा तक निकली रैली ‘हर आंख सुरक्षित, हर जीवन उज्जवल’ का संदेश
विश्व दृष्टि दिवस पर कानपुर में
चिकित्सकों और विद्यार्थियों ने बढ़ाया नेत्रदान का संकल्प। विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा की ओर से गुरुवार को भव्य वॉकथॉन (Walkathon) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए भवन से हुई, जो बड़ा चौराहा तक जाकर पुनः आईएमए भवन में आकर संपन्न हुआ। इस रैली में बड़ी संख्या में चिकित्सकों, मेडिकल छात्रों, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में बैनर और तख्तियाँ लेकर “सेव विज़न, सेव फ्यूचर”, “नेत्रदान महादान”, और “हर आंख सुरक्षित, हर जीवन उज्जवल” के नारे लगाए।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आंखों की नियमित जांच, नेत्र रोगों से बचाव और नेत्रदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान समय में मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे बचाव के लिए समय पर जांच और सावधानी जरूरी है। कार्यक्रम के समापन पर आईएमए कानपुर के पदाधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे मोबाइल और टीवी स्क्रीन से उचित दूरी बनाए रखें, पौष्टिक आहार लें और आंखों की नियमित जांच कराते रहें। रैली ने शहर में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति एक मजबूत जनसंदेश छोड़ा। यह आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर द्वारा जनजागरूकता की दिशा में सराहनीय पहल रही, जिसने समाज में नेत्र सुरक्षा और नेत्रदान का सकारात्मक संदेश फैलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर नंदिनी रस्तोगी अध्यक्ष डॉ विकास मिश्रा सचिव डॉ अनुराग मेहरोत्रा शालिनी मोहन डॉ विशाल सिंह डॉक्टर संगीता शुक्ला डॉक्टर आकाश सिंह डॉक्टर अपर्णा महेंद्रु की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Address

Near Three Temple Street
Kanpur
209304

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+19795261107

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Updesh Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Updesh Times News:

Share