S k. अंबेडकरवादी

S k. अंबेडकरवादी Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from S k. अंबेडकरवादी, Digital creator, Kanpur Cantonment.
(1)

जय भीम 🙏 जय जोहार 🎋 नमो बुद्धाय ☸️ सौरभ कुमार गौतम UP कानपुर देहात भीम आर्मी भारत एकता मिशन, 🫂🧑‍🤝‍🧑🧑‍🤝‍🧑🫂 जय भीम जय भारत जय संविधान,BSP 🦣 जिंदाबाद बहुजन शेरनी बहन कुमारी मायावती जी जिंदाबाद ASP 🫖 जिंदाबाद 💪 भाई चंद्रशेखर आजाद जी जिंदाबाद ,

09/08/2025

देश का PM. ना की CM. आधा अधूरा समाज में नहीं पलना चाहिए जय भीम जय संविधान नमो बुद्धाय नहीं भीम आर्मी जिंदाबाद भाई चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद ASP🫖 जिंदाबाद

आज संसद भवन परिसर में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया, ताकि अधिवक्ताओं को निडर होकर ...
08/08/2025

आज संसद भवन परिसर में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया, ताकि अधिवक्ताओं को निडर होकर न्याय के लिए काम करने का सुरक्षित माहौल मिल सके।

कल मुजफ्फरनगर में पहुंचे Manjeet Singh Notiyal
08/08/2025

कल मुजफ्फरनगर में पहुंचे

Manjeet Singh Notiyal

08/08/2025

भीम आर्मी चिप चंद्रशेखर आजाद पर बोलने वाला से खुद ही नहीं पता है कि क्या बोलना चाहिए बेटे जाकर देख चंद्रशेखर भाई आप है तुम्हारे जय भीम जय भीम आर्मी 🙏 सभी सम्मानित साथियों को नीला सलाम

07/08/2025

आज लखनऊ में हैदर कैनाल किनारे बसे दलित बाहुल्य बस्तियों को तोड़े जाने के विरोध में मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने जाते हुए आजाद समाज पार्टी ( उत्तर प्रदेश ) के प्रदेश सचिव भाई अनिकेत धानुक जी , एवं भाई गौरव वर्मा जी व भाई अमित सोनकर जी।
पी सी एफ बिल्डिंग पर प्रशासन से हुई झड़प।

07/08/2025

जय भीम 🙏 नमो बुद्धाय ☸️ सौरभ कुमार गौतम UP कानपुर देहात भीम आर्मी भारत एकता मिशन, 🫂🧑‍🤝‍🧑🧑‍🤝‍🧑🫂 जय भीम जय भारत जय संविधान,BSP 🦣 जिंदाबाद बहुजन शेरनी बहन कुमारी मायावती जी जिंदाबाद ASP 🫖 जिंदाबाद 💪 भाई चंद्रशेखर आजाद जी जिंदाबाद ,

आज दिल्ली मे भीम आर्मी जय भीम संगठन दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री निर्मल जाटव जी के पिता जी का कुछ दिन पहले निध...
03/08/2025

आज दिल्ली मे भीम आर्मी जय भीम संगठन दिल्ली प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री निर्मल जाटव जी के पिता जी का कुछ दिन पहले निधन होने पर आज उनकी रस्म पगड़ी मे परिवार के समक्ष पहुंचकर दुःख साझा किया l

इस दुःख की घड़ी में हम सब अपने परिवार के साथ खड़े है l

प्रकृति उनकी आत्मा को शांति प्रदान क़रे

शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

भावभीनी श्रद्धांजलि !

आज बिहार की राजधानी पटना में  भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल महाबोधि महाविहार बौद्ध गया आंदोलन एव...
23/07/2025

आज बिहार की राजधानी पटना में भीम आर्मी जय भीम राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल महाबोधि महाविहार बौद्ध गया आंदोलन एवं BTMC ACT 1949 रद्द करने के लिए विशाल आंदोलन कार्यक्रम में पहुंचे आप सभी देश से आए बुद्ध अनुयायियों का आंदोलन को सफल बनाने के लिए हृदय से बहुत-बहुत शुक्रिया । सभी राज्यों मे विशाल आन्दोलन करने का निर्णय
हम इस आंदोलन को राष्ट्रीय आंदोलन बनाने जा रहे हैं आप सब तैयारी कीजिए।
अपने पुर्खो की विरासत को बचाने के लिए घरो से निकलने का समय आ गया है l
जो अपना इतिहास नहीं बचा पाते वो कभी शासक नहीं बन सकते
डॉ अंबेडकर की दि हुई शिक्षा
बौद्ध धम्म की ले लो दीक्षाl
इस दौरान साथ मे हरियाणा प्रदेश प्रभारी श्री शिवम खेवड़िया, मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन परिहार बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजवंशी पासवान इत्यादि साथी साथ मे उपस्थित रहे l

आज राज्यस्थान के जिला बांसवाड़ा मे भीम आर्मी (जय भीम ) राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल आदिवासी भील प्रदेश सन्देश यात...
17/07/2025

आज राज्यस्थान के जिला बांसवाड़ा मे भीम आर्मी (जय भीम ) राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल आदिवासी भील प्रदेश सन्देश यात्रा कार्यक्रम मे पहुँचे l
पहले आदिवासी क्रांतिकारियों संतो गुरुओ महापुरषो को नमन किया एवम एससी एसटी आदिवासियों के सदियों से छिपाये गए इतिहास पर हुंकार भरी चर्चा हुई l भील प्रदेश बन के रहेगा संकल्प भी लिया गया मुझे गर्व होता है की हम आदिवासी एससी एसटी वर्ग मे राज चलित और ब्रिटिश हकुमत के दांत खट्टे करने वाले क्रांतिकारियों संतो गुरुओ महापुरषो का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा हम अपने आदिवासी वर्ग से विश्वास दिलाते है आपके अधिकारों के लिए बेहद ईमानदारी मेहनत निष्ठा से अंतिम सांस तक संघर्ष किया जायेगा l
ये क्रान्ति देश मे समाजिक और आर्थिक राजनैतिक परिवर्तन करके रहेगी l
इस दौरान काफी सांसद गण काफी विधायक गण एवम भीम आर्मी जय भीम संगठन से हरियाणा प्रदेश प्रभारी श्री शिवम खेवड़िया मध्यप्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन परिहार प्रभारी डॉ हेमंत होरेले राज्यस्थान प्रदेश अध्यक्ष संदीप फौजी इत्यादि साथी साथ मे उपस्थित रहे
Manjeet Singh Notiyal
Manjeet Singh Notiyal Tiger

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुसलमानों के समाजी, सियासी, माली और तालीमी मसलों पर चर्चा के लिए आयोजित ‘मुस्लिम-संवाद’...
13/07/2025

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुसलमानों के समाजी, सियासी, माली और तालीमी मसलों पर चर्चा के लिए आयोजित ‘मुस्लिम-संवाद’ में अपनों के बीच।

Address

Kanpur Cantonment

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when S k. अंबेडकरवादी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share