Tushar Dwivedi

Tushar Dwivedi मंच मेरी मजबूरी है,,शौक मेरा शमशीर।।

26/05/2022

अंहंकार न पालिये जनाब, वक़्त के समंदर में कई सिकंदर डूब गए !!
{तुषार द्विवेदी}

14/05/2022

❤❤

नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः!नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया !!मातृ दिवस के अवसर पर अपनी माँ और द...
08/05/2022

नास्ति मातृसमा छाया नास्ति मातृसमा गतिः!
नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया !!

मातृ दिवस के अवसर पर अपनी माँ और देश की सभी माताओं को शत् शत् नमन !

आप सभी को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!

कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा :)
07/05/2022

कर दिखाओ कुछ ऐसा कि दुनिया करना चाहे आपके जैसा :)

30/03/2022

कामयाबी मुझे ना मिले यह अलग बात है
पर मैं मेहनत ही न करूँ यह गलत बात है

ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये!! {तुषार द्विवेदी}
28/01/2022

ए मुसीबत जरा सोच के आ मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुआ तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये!!
{तुषार द्विवेदी}

👑रुतबा ही ऐसा हे जनाब..!दुश्मन तो होंगे ही!!
16/01/2022

👑रुतबा ही ऐसा हे जनाब..!दुश्मन तो होंगे ही!!

16/01/2022

हर तरफ हर जगह बेशुमार आदमी
फिर भी तन्हाईयों का शिकार आदमी

==Tushar Dwivedi

16/01/2022

कुछ सफर अकेले भी तय करने पड़ते हैं, हर सफर में हमसफर नहीं मिलते…..Tushar Dwivedi

16/01/2022

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है ||
Tushar Dwivedi

आदरणीय नेताजी हम सब के बड़े भाई (चेतन भदौरिया) जी को *जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (बाबा आनंदेश्वर) चेहरे पर यूं ही मुस...
11/11/2021

आदरणीय नेताजी हम सब के बड़े भाई (चेतन भदौरिया) जी को *जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (बाबा आनंदेश्वर) चेहरे पर यूं ही मुस्कुराहट बरकरार रखें ।।यही बाबा भोलेनाथ से हम दुआ करते हैं।। आपका छोटा भाई {सत्यम दुबे}

29/10/2021

एक बार एक दरोगा जी का मुंह लगा नाई पूछ बैठा -

"हुजूर मैंने सुना है कि पुलिस वाले रस्सी का साँप बना देते हैं....आख़िर कैसे ?"

दरोगा जी बात को टाल गए।

लेकिन नाई ने जब दो-तीन बार यही सवाल पूछा तो दरोगा जी ने मन ही मन तय किया कि इस भूतनी वाले को बताना ही पड़ेगा कि रस्सी का साँप कैसे बनाते हैं !

लेकिन प्रत्यक्ष में नाई से बोले - "अगली बार आऊंगा तब
बताऊंगा !"

इधर दरोगा जी के जाने के दो घंटे बाद ही 4 सिपाही नाई
की दुकान पर छापा मारने आ धमके - "मुखबिर से पक्की खबर मिली है, तू हथियार सप्लाई करता है। तलाशी लेनी है दूकान की !"

तलाशी शुरू हुई ...

एक सिपाही ने नजर बचाकर हड़प्पा की खुदाई से निकला जंग लगा हुआ असलहा छुपा दिया !

दूकान का सामान उलटने-पलटने के बाद एक सिपाही चिल्लाया - "ये रहा रिवाल्वर"

छापामारी अभियान की सफलता देख के नाई के होश उड़ गए - "अरे साहब मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता ।

आपके बड़े साहब भी मुझे अच्छी तरह पहचानते हैं !"

एक सिपाही हड़काते हुए बोला - "दरोगा जी का नाम लेकर बचना चाहता है ? साले सब कुछ बता दे कि तेरे गैंग में कौन-कौन है ... तेरा सरदार कौन है ... तूने कहाँ-कहाँ हथियार सप्लाई किये ... कितनी जगह लूट-पाट की ...
तू अभी थाने चल !"

थाने में दरोगा साहेब को देखते ही नाई पैरों में गिर पड़ा - "साहब बचा लो ... मैंने कुछ नहीं किया !"

दरोगा ने नाई की तरफ देखा और फिर सिपाहियों से पूछा - "क्या हुआ ?"

सिपाही ने वही जंग लगा असलहा दरोगा के सामने पेश कर दिया - "सर जी मुखबिर से पता चला था .. इसका गैंग है और हथियार सप्लाई करता है.. इसकी दूकान से ही ये रिवाल्वर मिली है !"

दरोगा सिपाही से - "तुम जाओ मैं पूछ-ताछ करता हूँ !"

सिपाही के जाते ही दरोगा हमदर्दी से बोले - "ये क्या किया तूने ?"

नाई घिघियाया - "सरकार मुझे बचा लो ... !"

दरोगा गंभीरता से बोला - "देख ये जो सिपाही हैं न .. एक नंबर के बदमाश हैं ...मैंने अगर तुझे छोड़ दिया तो ये मेरी शिकायत ऊपर अफसर से कर देंगे ...
इनकी जेब में कुछ डालनी ही पड़ेगी ...
मैं तुझे अपनी गारंटी पर दो घंटे का समय देता हूँ , जाकर किसी तरह बीस हजार का इंतजाम कर ..
पांच - पांच हजार चारों सिपाहियों को दे दूंगा तो वो मान जायेंगे !"

नाई रोता हुआ बोला - "हुजूर मैं गरीब आदमी बीस हजार कहाँ से लाऊंगा ?"

दरोगा डांटते हुए बोला - "तू मेरा अपना है इसलिए इतना सब कर रहा हूँ , तेरी जगह कोई और होता तो तू अब तक जेल पहुँच गया होता ...जल्दी कर वरना बाद में मैं कोई मदद नहीं कर पाऊंगा !"

नाई रोता - कलपता घर गया ... अम्मा के कुछ चांदी के जेवर थे ...चौक में एक ज्वैलर्स के यहाँ सारे जेवर बेचकर किसी तरह बीस हजार लेकर थाने में पहुंचा और सहमते हुए बीस हजार रुपये दरोगा जी को थमा दिए !

दरोजा जी ने रुपयों को संभालते हुए पूछा - "कहाँ से लाया ये रुपया?"

नाई ने ज्वैलर्स के यहाँ जेवर बेचने की बात बतायी तो दरोगा जी ने सिपाही से कहा - "जीप निकाल और नाई को हथकड़ी लगा के जीप में बैठा ले .. दबिश पे चलना है !"

पुलिस की जीप चौक में उसी ज्वैलर्स के यहाँ रुकी !

दरोगा और दो सिपाही ज्वैलर्स की दूकान के अन्दर पहुंचे ...

दरोगा ने पहुँचते ही ज्वैलर्स को रुआब में ले लिया - "चोरी का माल खरीदने का धंधा कब से कर रहे हो ?"

ज्वैलर्स सिटपिटाया - "नहीं दरोगा जी, आपको किसी ने गलत जानकारी दी है!"
दरोगा ने डपटते हुए कहा - "चुप ~~~ बाहर देख जीप में हथकड़ी लगाए शातिर चोर बैठा है ... कई साल से पुलिस को इसकी तलाश थी ... इसने तेरे यहाँ जेवर बेचा है कि नहीं ? तू तो जेल जाएगा ही .. साथ ही दूकान का सारा माल भी जब्त होगा !"

ज्वैलर्स ने जैसे ही बाहर पुलिस जीप में हथकड़ी पहले नाई को देखा तो उसके होश उड़ गए,

तुरंत हाथ जोड़ लिए - "दरोगा जी जरा मेरी बात सुन लीजिये!

कोने में ले जाकर मामला एक लाख में सेटल हुआ !

दरोगा ने एक लाख की गड्डी जेब में डाली और नाई ने जो गहने बेचे थे वो हासिल किये, फिर ज्वैलर्स को वार्निंग दी - "तुम शरीफ आदमी हो और तुम्हारे खिलाफ पहला मामला था , इसलिए छोड़ रहा हूँ ... आगे कोई शिकायत न मिले !"

इतना कहकर दरोगा जी और सिपाही जीप पर बैठकर
रवाना हो गए !

थाने में दरोगा जी मुस्कुराते हुए पूछ रहे थे - "अब बता गधे, तेरे को समझ में आया कि रस्सी का सांप कैसे बनाते हैं ?? "

नाई सिर नवाते हुए बोला - "हाँ माई-बाप समझ गया !"

दरोगा हँसते हुए बोला - "भूतनी के, ले संभाल अपनी अम्मा के गहने और एक हजार रुपया और जाते-जाते याद कर ले ...हम सिर्फ़ रस्सी का सांप ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर नेवला .. अजगर ... मगरमच्छ...औऱ डायनासोर तक बनाते हैं ..नहीं तो अपराध नियंत्रण कैसे होगा बे......?????"

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसारकिसीका दर्द मिल सके तो ले उधारकिसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यारजीना इसी का नाम है.... ...
04/10/2021

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है.... Dwivedi

I remember you too, but it does not mean that I should leave it.. I broke my heart like you, I will break it.. Happiness...
03/10/2021

I remember you too, but it does not mean that I should leave it.. I broke my heart like you, I will break it.. Happiness, sorrow, pain, pain, good, bad, whatever is there, now bear with it ..Stay proud, stay cool, stay away, stay healthy!!_ Tushar Dwivedi

"Whatever is not achieved, only that remains to be remembered, if you give the rest, there is a lot in life..."
30/09/2021

"Whatever is not achieved, only that remains to be remembered, if you give the rest, there is a lot in life..."

आज बाबा भैरव के दरबार मे दिल्ली प्रगति मैदान मे मुझे बाबा के  दर्शन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त  हुआ !!
30/08/2021

आज बाबा भैरव के दरबार मे दिल्ली प्रगति मैदान मे मुझे बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ !!

आप भले तो जग भला ,, हर हर महादेव।।
18/08/2021

आप भले तो जग भला ,, हर हर महादेव।।

सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी ।।जय हो बाबा लोधेस्वर महाराज की ।। तुषार द्विवेदी
10/08/2021

सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी ।।जय हो बाबा लोधेस्वर महाराज की ।। तुषार द्विवेदी

Address

Kanpur

Telephone

+917053666771

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tushar Dwivedi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tushar Dwivedi:

Share