Dehati masti

Dehati masti my name neelu Pandey and I am a gamer & streamer I am live for 2 hours on day

01/10/2025

किसी भी शादीशुदा महिला को बना सकते हो अपना ,बस इस ट्रिक का करो प्रयोग #वायरल

01/10/2025

हर औरत को चाहिए मर्द में ये पांच खूबियां , बस इतना कर लो प्यार करने वाली लड़कियों की लाइन लग जाएगी #वायरल

30/09/2025

रिश्ता ऐसे निभाओ पत्नी नही पड़ोसन भी दीवानी हो जाएगी #वायरल

पति कितनी कटेगरी के होते हैंजवाब दो मित्रो
29/09/2025

पति कितनी कटेगरी के होते हैं
जवाब दो मित्रो

कितने लोग इस बात से सहमत हैं 😱
29/09/2025

कितने लोग इस बात से सहमत हैं 😱

29/09/2025

मर्द ये पांच गलती ना करे तो बीवी जीवन भर गुलाम बनकर रहेगी।

“रिश्तों की डोर”स्नेहा और आरव की शादी को सात साल हो चुके थे। शुरू-शुरू में उनका रिश्ता किसी सपने जैसा था। छोटी-छोटी बाते...
28/09/2025

“रिश्तों की डोर”

स्नेहा और आरव की शादी को सात साल हो चुके थे। शुरू-शुरू में उनका रिश्ता किसी सपने जैसा था। छोटी-छोटी बातें, एक-दूसरे की तारीफें, और हर दिन नए अंदाज़ में प्यार जताना—दोनों के लिए जिंदगी खूबसूरत बना देता था। लेकिन वक्त के साथ कुछ आदतें धीरे-धीरे रिश्ते की नींव हिलाने लगीं।

आरव अक्सर मजाक में स्नेहा की कमियों पर हंस देता। जैसे अगर वो किसी चीज़ को जल्दी नहीं समझ पाती तो कह देता—“तुम्हें तो कुछ आता ही नहीं, बस बातें बनानी आती हैं।” शुरू में स्नेहा मुस्कुरा कर टाल देती, लेकिन उसके दिल पर छोटे-छोटे घाव बनने लगे।

धीरे-धीरे आरव ने उसकी बातों को गंभीरता से लेना भी छोड़ दिया। जब स्नेहा अपने ऑफिस की परेशानियाँ बताती तो वह आधा मोबाइल पर स्क्रॉल करता रहता, आधा “हूँ-हाँ” करता। उसे लगता था, ये सब मामूली बातें हैं, लेकिन स्नेहा के लिए यह बहुत बड़ी चोट थी—उसकी भावनाओं की अनदेखी।

एक और आदत थी—बीच में टोका-टोकी। स्नेहा जब भी कोई बात पूरी करना चाहती, आरव बीच में ही रोक देता। “अरे छोड़ो ये सब, मैं बेहतर जानता हूँ…” ऐसा कहकर वह अपनी राय थोप देता। धीरे-धीरे स्नेहा को लगने लगा कि उसकी बातों की कोई अहमियत ही नहीं है।

स्थिति तब और बिगड़ गई जब आरव ने तुलना करना शुरू किया। कभी अपनी कज़िन से, कभी दोस्तों की पत्नियों से—“देखो, वो कितनी स्मार्ट है… तुम भी थोड़ा ध्यान दो।” ये शब्द स्नेहा को भीतर तक तोड़ देते। उसे लगता जैसे वह कभी भी आरव की नजरों में पर्याप्त नहीं हो पाएगी।

सबसे बड़ी तकलीफ़ तब होती जब आरव उसकी कोशिशों की कदर नहीं करता। चाहे वह उसके लिए पसंद का खाना बनाती या कोई छोटा सरप्राइज़ करती—आरव बिना नोटिस किए बस आगे बढ़ जाता। स्नेहा का दिल धीरे-धीरे सुन्न होने लगा।

एक रात स्नेहा ने खुद से सवाल किया—“क्या प्यार इतना ही होता है? जहाँ मेरी इज्जत, मेरी भावनाएँ और मेरी कोशिशें गिनी ही न जाएँ?” आँसू उसके तकिए को भिगोते रहे।

अगले दिन उसने हिम्मत जुटाई और आरव से साफ कहा—
“रिश्ता सिर्फ प्यार पर नहीं चलता, आरव। अगर इज्जत और समझ खत्म हो जाए तो प्यार भी दम तोड़ देता है। तुम मेरी बात सुनो या मत सुनो, पर सच यही है कि मुझे तुम्हारे शब्दों से ज्यादा तुम्हारे व्यवहार की जरूरत है। मजाक उड़ाने से नहीं, मेरी सराहना करने से मैं तुम्हारे और करीब आ सकती हूँ।”

आरव कुछ देर चुप रहा। पहली बार उसने महसूस किया कि सच में उसकी छोटी-छोटी आदतें ही इस रिश्ते को भारी बना रही हैं। उसने स्नेहा की आँखों में देखा—वहाँ शिकायत भी थी, लेकिन उम्मीद भी।

उस दिन के बाद आरव ने खुद को बदलने की कोशिश शुरू की। जब भी स्नेहा बात करती, वह मोबाइल दूर रखकर ध्यान से सुनता। मजाक उड़ाने की बजाय उसका हौसला बढ़ाता। तुलना करना छोड़ दिया और उसकी छोटी-छोटी कोशिशों पर भी “थैंक यू” और “आई एम प्राउड ऑफ यू” कहना शुरू किया।

धीरे-धीरे स्नेहा के चेहरे पर फिर वही पुरानी मुस्कान लौट आई। उनका रिश्ता फिर से उसी मिठास से भरने लगा।

🌷 कहानी का संदेश
रिश्ता सिर्फ “आई लव यू” कह देने से मजबूत नहीं होता। उसमें इज्जत, समझ और अपनापन भी होना ज़रूरी है। छोटी-छोटी आदतें या तो रिश्ते को तोड़ देती हैं… या फिर उन्हें उम्रभर के लिए और मजबूत बना देती हैं।

28/09/2025

शादीशुदा औरत को पटाना है बस इस वीडियो को पूरा देख लो ,मुक्ति मिल जाएगी आपको

27/09/2025

शादी से पहले लड़की के परिवार और रितेदारो की खोज खबर जरुर किया करो वरना बर्बादी निश्चित है

महिला का संस्कारी होना उसके पहनावे से नही  आचरण और जुबान से आँका जाता है
27/09/2025

महिला का संस्कारी होना उसके पहनावे से नही आचरण और जुबान से आँका जाता है

27/09/2025
बताना जरूर
26/09/2025

बताना जरूर

Address

Kanpur
Kanpur

Telephone

+919984392010

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dehati masti posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category