Kanpur Journalist Club

Kanpur Journalist Club कानपुर जर्नलिस्ट क्लब पत्रकारों का ल? अध्यक्ष ओम मिश्रा महामंत्री अभय त्रिपाठी कानपुर जर्नलिस्ट क्लब

विलक्षण प्रतिभा के धनी थे अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी- अभय त्रिपाठीजर्नलिस्ट क्लब ने गणेश शंकर विद्यार्थी की ज...
25/10/2024

विलक्षण प्रतिभा के धनी थे अमर शहीद पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी- अभय त्रिपाठी

जर्नलिस्ट क्लब ने गणेश शंकर विद्यार्थी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन।

कानपुर : स्वतंत्रता संग्राम में अपने लेखन अमूल्य योगदान देने वाले गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती की पूर्व संध्या पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के तत्वावधान में अशोक नगर स्थित हिन्दी पत्रकार भवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थी के जीवन दर्शन, व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं ओजस्वी वक्ता थे। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपने लेखन एवं विचारों के माध्यम से अंग्रेजो के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाकर संघर्ष को तेज करने का काम किया। कानपुर के संप्रदायिक दंगे के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। वे अंतिम समय तक अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते रहे।

गणेश शंकर विद्यार्थी ने कम उम्र में ही स्वतंत्रता आंदोलन, पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र अमिट छाप छोड़ी। यह उनके ज्ञानवान और ऊर्जावान होने के कारण ही संभव हो सका, वे विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। वर्तमान दौर के युवाओं में वैसी ही जिजीविषा की आवश्यकता है। नई पीढ़ी में बालपन से ही ज्ञान विकसित करना होगा। यह विचार जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि निजी और व्यवहारिक चुनौतियों के बीच पत्रकार बने रहना बहुत कठिन है।
गोष्ठी का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गणेश शंकर ने अपने नाम के साथ विद्यार्थी शब्द जोड़ा था क्योंकि वह ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखते थे। एक पत्रकार को जीवन भर पढ़ना ही होता है। किसी भी मामले में पत्रकार को तह तक जाना होता है। इस मौके पर वीरेन्द्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र मिश्रा, पुष्कर बाजपेयी, संजय मौर्या, जीपी अवस्थी, विशाल सैनी, पंकज अवस्थी समेत अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

06/11/2022
यूपीटीवी लाइव के संपादक, क्रांतिकारी वरिष्ठ पत्रकार एवं Kanpur Journalist Club के यशस्वी महामंत्री बड़े भाई अभय त्रिपाठी ...
17/09/2022

यूपीटीवी लाइव के संपादक, क्रांतिकारी वरिष्ठ पत्रकार एवं Kanpur Journalist Club के यशस्वी महामंत्री बड़े भाई अभय त्रिपाठी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ❤️🎉🎉🎁

जर्नलिस्ट क्लब के चैयरमैन स्व सुरेश त्रिवेदी के नाम हुआ बसन्ती नगर पार्क
24/08/2022

जर्नलिस्ट क्लब के चैयरमैन स्व सुरेश त्रिवेदी के नाम हुआ बसन्ती नगर पार्क

 #जर्नलिस्टक्लब के संस्थापक चैयरमैन सुरेश त्रिवेदी के नाम पर बसन्ती नगर स्थित हुआ पार्क।
23/08/2022

#जर्नलिस्टक्लब के संस्थापक चैयरमैन सुरेश त्रिवेदी के नाम पर बसन्ती नगर स्थित हुआ पार्क।

Information is Lifeकानपुर : नगर निगम कार्यकारणी सदस्यों की तरफ से सड़कों, पार्को आदि के नामकरण के 40 प्रस्ताव दिए गए थे महापौर प्र....

18 जुलाई 2021 की खबर
23/08/2022

18 जुलाई 2021 की खबर

15/08/2022

कलमकारो ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कर निकाली तिरँगा यात्रा।

23/05/2022

*"अमर शहीद कर्तार सिंह सराभा"* के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक गोष्ठी का आयोजन *आज दोपहर 1 बजे कानपुर जर्नलिस्ट क्लब अशोक नगर* में किया जाएगा आप सादर आमंत्रित है।
*अभय त्रिपाठी (महामंत्री)*
*कानपुर जर्नलिस्ट क्लब*

*कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की मुहीम लाई रंग।* *➡️महाराजपुर थाने में पत्रकार का नग्न वीडियो वायरल करने में दोषी पाया गया दरोग...
04/05/2022

*कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की मुहीम लाई रंग।*

*➡️महाराजपुर थाने में पत्रकार का नग्न वीडियो वायरल करने में दोषी पाया गया दरोगा। एडिशनल एसपी आउटर आदित्य कुमार शुक्ला की जांच में दोषी पाया गया दरोगा केके यादव। दरोगा केके यादव ने भी अपने गुर्गों के माध्यम से वायरल करवाया था नग्न वीडियो। दरोगा ने पत्रकारों की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से वायरल करवाया था वीडियो। आज देर शाम तक दरोगा केके यादव पर दर्ज हो सकता है मुकदमा। साढ़ थाने से घूसखोरी के आरोप में भी सस्पेंड हुआ था दरोगा केके यादव।*

*गौरतलब है कि जर्नलिस्ट क्लब की मांग पर पूर्व में ही चौकी इंचार्ज प्रदुम सिंह सिपाही दरवेश सिंह सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार आशीष कुमार, कृष्ण कांत, हेड कांस्टेबल पंकज विहान लाइन हाजिर किया गया था जर्नलिस्ट क्लब निरन्तर उक्त घटना को लेकर लगातार विरोध कर रहा था जर्नलिस्ट क्लब ने ही डीजीपी को प्रकरण की जानकारी देकर कार्यवाही की माँग थी जिसपर डीजीपी ने आईजी रेंज प्रशान्त कुमार को जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके बाद जर्नलिस्ट क्लब के नेतृत्व में अन्य पत्रकार संगठनों ने लामबंद होकर आईजी कार्यालय में भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा था, यही नही पत्रकार कांड को प्रमुखता से जर्नलिस्ट क्लब द्वारा उठाने के बाद पूरे देश मे कानपुर आउटर पुलिस की आलोचना हुई तथा देश प्रदेश के पत्रकारों में है भारी आक्रोश व्यप्त है जर्नलिस्ट क्लब का ऐलान किया था कि अगर पत्रकार कांड में दोषी पुलिस कर्मियों जल्द कार्यवाही नही हुई तो लखनऊ में सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे।*
*अभय त्रिपाठी (महामंत्री)*
*कानपुर जर्नलिस्ट क्लब*

24/04/2022

जर्नलिस्ट क्लब की मांग पर डीजीपी ने पत्रकार प्रकरण की जाँच आईजी को सौंपी।

कानपुर- "पत्रकार प्रकरण" कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री मुकुल गोयल के समक्ष जोरदारी से उठाया । पत्रकार के साथ पुलिस की बेचा घिनोनी हरकत से डीजीपी को अवगत कराते हुए अविलंब सख्त कार्यवाही की मांग की क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी और सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा ये घटना मध्यप्रदेश के घटना से आगे जाकर पुनरावृत्ति होना बेहद आपत्तिजनक है घटना में दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की जिसपर डीजीपी श्री गोयल ने कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की इस शिकायत को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा और उन्होंने तत्काल घटना की पूरे मामले की जाँच कानपुर रेंज के आईजी प्रशान्त कुमार को सौंप दी और जाँच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है। गौरतलब है कि 19 अप्रैल को रात्रि में महराजपुर थाना पुलिस द्वारा कानपुर नगर निवासी व उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड में प्रसारित एक टीवी चैनल के पत्रकार का आपत्तिजनक नग्न वीडियो बनाया गया, वीडियों में टीवी चैनल के पत्रकार के गले में टीवी चैनल का आई कार्ड दिख रहा है और शरीर में कपड़ों के नाम पर सिर्फ मोजे व जूते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पत्रकार से नग्नावस्था में ही परिचय पूंछ रहे हैं जबकि किसी भी तरह की पूंछतांछ तो कपड़े पहनाने के बाद भी की जा सकती थी। वायरल वीडियो में महाराजपुर थाने की पुलिस मौजूद है ( मौके पर थाना महराजपुर की चौकी इंचार्ज कुलगाँव प्रद्युम्न सिंह, नाईट अफसर कृष्ण कांत, एसओ सतीश राठौर सिपाही अमोल तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे) यह वीडियो थाने के पुलिसकर्मियों ने ही बनाया। वीडियो बनाने के बाद पत्रकारिता जगत को बेइज्जत करने व पत्रकार को जलील करने के उद्देश्य से ही सुनियोजित तरीके से उसे अपने कारख़ासो के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया है। उससे पत्रकार जगत में भारी आक्रोशत है जानकारी होने पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा उक्त प्रकरण कड़ा विरोध जताते हुए पूरे मामले को शासन स्तर पर उठाया जिसके बाद कानपुर आउटर एसपी अजित कुमार सिन्हा ने महराजपुर थाने के एक सिपाही को लाइन हाज़िर करने के साथ ही इस मामले की जाँच सीओ को सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया था आउटर पुलिस की खानापूर्ति वाली कार्यवाही से जर्नलिस्ट क्लब संतुष्ट नही था लिहाजा आज आउटर पुलिस के एक प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए डीजीपी के सामने इस मामले को रखकर कार्यवाही की मांग की।

24/04/2022

जर्नलिस्ट क्लब की मांग पर डीजीपी ने पत्रकार प्रकरण की जाँच आईजी को सौंपी।

कानपुर- "पत्रकार प्रकरण" कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री मुकुल गोयल के समक्ष जोरदारी से उठाया । पत्रकार के साथ पुलिस की बेचा घिनोनी हरकत से डीजीपी को अवगत कराते हुए अविलंब सख्त कार्यवाही की मांग की क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी और सँयुक्त मन्त्री आलोक अग्रवाल ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा ये घटना मध्यप्रदेश के घटना से आगे जाकर पुनरावृत्ति होना बेहद आपत्तिजनक है घटना में दोषी पुलिस कर्मियों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की जिसपर डीजीपी श्री गोयल ने कानपुर जर्नलिस्ट क्लब की इस शिकायत को बड़ी ही गंभीरता से लेते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा और उन्होंने तत्काल घटना की पूरे मामले की जाँच कानपुर रेंज के आईजी प्रशान्त कुमार को सौंप दी और जाँच में दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के आदेश दिए है। गौरतलब है कि 19 अप्रैल को रात्रि में महराजपुर थाना पुलिस द्वारा कानपुर नगर निवासी व उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड में प्रसारित एक टीवी चैनल के पत्रकार का आपत्तिजनक नग्न वीडियो बनाया गया, वीडियों में टीवी चैनल के पत्रकार के गले में टीवी चैनल का आई कार्ड दिख रहा है और शरीर में कपड़ों के नाम पर सिर्फ मोजे व जूते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पत्रकार से नग्नावस्था में ही परिचय पूंछ रहे हैं जबकि किसी भी तरह की पूंछतांछ तो कपड़े पहनाने के बाद भी की जा सकती थी। वायरल वीडियो में महाराजपुर थाने की पुलिस मौजूद है ( मौके पर थाना महराजपुर की चौकी इंचार्ज कुलगाँव प्रद्युम्न सिंह, नाईट अफसर कृष्ण कांत, एसओ सतीश राठौर सिपाही अमोल तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे) यह वीडियो थाने के पुलिसकर्मियों ने ही बनाया। वीडियो बनाने के बाद पत्रकारिता जगत को बेइज्जत करने व पत्रकार को जलील करने के उद्देश्य से ही सुनियोजित तरीके से उसे अपने कारख़ासो के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया है। उससे पत्रकार जगत में भारी आक्रोशत है जानकारी होने पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब द्वारा उक्त प्रकरण कड़ा विरोध जताते हुए पूरे मामले को शासन स्तर पर उठाया जिसके बाद कानपुर आउटर एसपी अजित कुमार सिन्हा ने महराजपुर थाने के एक सिपाही को लाइन हाज़िर करने के साथ ही इस मामले की जाँच सीओ को सौंपकर तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया था आउटर पुलिस की खानापूर्ति वाली कार्यवाही से जर्नलिस्ट क्लब संतुष्ट नही था लिहाजा आज आउटर पुलिस के एक प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए डीजीपी के सामने इस मामले को रखकर कार्यवाही की मांग की।

Address

111A/185 हिन्दी पत्रकार भवन अशोक नगर
Kanpur

Opening Hours

Monday 12pm - 8pm
Tuesday 12pm - 8pm
Wednesday 12pm - 8pm
Thursday 12pm - 8pm
Friday 12pm - 8pm
Saturday 12pm - 8pm

Telephone

+919335690008

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kanpur Journalist Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kanpur Journalist Club:

Share