05/09/2025
"ये नाम की राजनीति सच में 2 कौड़ी की नौटंकी है। आखिर हर चीज़ किसी के बाप-दादा के नाम पर ही क्यों होनी चाहिए? क्या 'कानपुर कन्वेंशन सेंटर' सुनने में खराब लगता है?
कांग्रेस ने सालों तक यही किया, और अब BJP भी वही घिसी-पिटी राग अलाप रही है। तो फर्क कहाँ है? बदलाव का ढोल पीटकर आए थे, लेकिन निकले उसी थाली के बैंगन!
3 साल से अधूरा पड़ा कन्वेंशन सेंटर धूल फांक रहा है, निवेशक झांकने तक नहीं आ रहे, और नेताओं को नामकरण की खुजली लगी है।
बच्चा पैदा भी नहीं हुआ और नाम पर पहले से मारपीट चालू! पहले सेंटर चालू करो, भीड़ लाओ, शहर को फायदा दिलाओ — फिर शौक से नामकरण की नौटंकी करना। अभी तो ये सब सस्ती राजनीति और मुफ़्त का तमाशा
#वायरल #कानपुर