Quotes Reels

Quotes Reels Quotes Reels
(2)

17/07/2025

किस गिलास में ज्यादा पानी है 🤔

14/07/2025

परी किस रास्ते से महल में जाएगी 🤔

08/07/2025

शिप लाइट हाउस किस रास्ते से जाएगी 🤔

06/07/2025

मगर किसके पास जाएगा 🤔

05/07/2025

भालू शाहिद किस रास्ते से खाएगा 🤔

29/06/2025

गाय का बच्चा गाय से किस रास्ते से मिलेगा 🤔

29/06/2025
16/06/2025
अहमदाबाद प्लेन क्रैश होने का कारण......अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भयावह हादसे को लेकर अब एक ...
16/06/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रैश होने का कारण......

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के भयावह हादसे को लेकर अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस विमान दुर्घटना के वक्त का पायलट का एक ऑडियो मैसेज सामने आया है. यह मैसेज प्लेन क्रैश से ठीक पहले कॉकपिट से भेजा गया था, जिससे विमान के इस तरह गिरने की असली वजह का भी पता चलता है. लंदन के गैटविक जा रहे बोइंग 787 ड्रीमलाइनर ने गुरुवार दोपहर 1:30 बजे के करीब टेकऑफ किया था. हालांकि उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद यह विमान अचानक मेघाणी नगर इलाके में स्थित एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिर पड़ा. इस भयानक हादसे में 274 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें विमान में सवार 229 यात्री, 12 क्रू मेंबर के अलावा 33 स्थानीय लोग और मेडिकल कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं. अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बारे में हमें अब तक क्या पता है। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। 240 से ज्यादा पैसेंजर और क्रू मेंबर्स इसमें थे और टेक ऑफ करने के सिर्फ 40 सेकेंड के बाद ही ये फ्लाइट बड़ी तेजी से नीचे गिरने लगी और सिर्फ 2 मिनट में ही मेघाणीनगर इलाके में क्रैश हो जाता है। असली जवाब हमें जल्द ही बता लगेगा। जब ब्लैक बॉक्स खुलेगा। ब्लैक बॉक्स से इंफॉरमेशन को रिट्रीव किया जा रहा है। लेकिन ये पूरा हादसा एक भयंकर टेक्निकल फेल्योर है। क्या यहां कोई इंजन फेल्योर हुआ है, मेंटेनेंस फेल्योर हुआ है। इसका पता तो तब चलेगा जब ब्लैक बॉक्स खुलेगा

जब कोई नहीं मिला सहारा तो पुलिस वालों ने दिया शव को कंधा.......फुटपाथ पर पत्नी और दो बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रहे चाय ...
14/06/2025

जब कोई नहीं मिला सहारा तो पुलिस वालों ने दिया शव को कंधा.......

फुटपाथ पर पत्नी और दो बच्चों के साथ जिंदगी गुजार रहे चाय विक्रेता की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। शव की अंतिम क्रिया कैसे होगी। यह सोच कर चाय विक्रेता की बीवी परेशान हो रही थी जब उसे रास्ता नहीं समझा आया तो उसने मदद के लिए इंस्पेक्टर हजरतगंज को फोन मिला कर पति की मौत के बारे में बताया। जिसके कुछ ही देर बाद इंस्पेक्टर टीम के साथ नेशनल कॉलेज के पास पहुंचे और शव को कंधा देते हुए अंतिम संस्कार के लिए बैकुंठधाम ले गए।

सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करने के लिए इंस्पेक्टर विक्रम सिंह को आगे बढ़ते देख दरोगा और सिपाही भी उनके साथ हो लिए। बबलू तिवारी के अंतिम संस्कार के लिए सामान जुटाया गया। जिसके बाद इंस्पेक्टर दरोगा अभिषेक तिवारी, सुलतानगंज चौकी इंचार्ज आलोक, सिपाही राजकुमार और अभि सिंह के साथ शव को बैकुंठधाम ले गए। जहां पद्धतिनुसार अंतिम क्रिया पूरी कराई।

Address

Kanpur
Kanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Quotes Reels posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share