Upsanhar News उपसंहार न्यूज

  • Home
  • Upsanhar News उपसंहार न्यूज

Upsanhar News उपसंहार न्यूज उपसंहार न्यूज हिंदी समाचार पत्र व वेब न्यूज चैनल
for business enquiries contact at [email protected]
(1)

ये है कानपुर के दिग्गज 26 प्राइवेट स्कूल जिन्हे किसी का भय नही, 11/07/25 को ADM -J व BSA के आदेश पर भी RTE प्रवेश न ले र...
14/07/2025

ये है कानपुर के दिग्गज 26 प्राइवेट स्कूल जिन्हे किसी का भय नही, 11/07/25 को ADM -J व BSA के आदेश पर भी RTE प्रवेश न ले रहे, इनकी शिकायतो के तो महीनो से ढेर लगे है ऑफिसो मे https://x.com/upsanharnews/status/1944774452832555113?t=lXwQ_JNfwS2LkVDnioDVKg&s=19
MYogiAdityanath

12/07/2025

खाटूश्यामजी में दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट https://youtube.com/shorts/NEvM6fNG50Q?si=xGbS3IcPep0rD6ya
बारिश से बचने दुकान में घुसा था परिवार , महिलाए बोली - हमे बहुत मारा मंगलसूत्र तोड़ा
खाटूश्याम जी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय व्यापारियों ने मारपीट कर दी वजह यह बताइ जा रही है कि एक परिवार श्याम कुंड के दर्शन करने के बाद बारिश से बचने के लिए एक दुकान में चले गया परिवार के दुकान में आते ही दुकानदार ने उन्हें बाहर निकलने को कहा लेकिन जब श्याम भक्त दुकान से बाहर नहीं निकले तो दुकानदार ने लाठी और डंडों से श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।

उपसंहार न्यूज। हाईकोर्ट बार एसोसिशन इलाहाबाद चुनाव 2025-26 का चुनावी माहौल गरमा चुका है। जिसमें बहुत से अधिवक्तागण भाग ल...
11/07/2025

उपसंहार न्यूज। हाईकोर्ट बार एसोसिशन इलाहाबाद चुनाव 2025-26 का चुनावी माहौल गरमा चुका है। जिसमें बहुत से अधिवक्तागण भाग ले रहे है। अधिवक्ता विवेक कुमार मौर्य ने गर्वनिंग काउंसिल पद हेतु 02.07.2025 को नॉमिनेशन किया।बताते चले कि विवेक कुमार मौर्य अक्सर समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर रहते हैं।अधिवक्ता की समस्या को दूर करने के संकल्प को लेकर गवर्निंग काउंसिल के पद पर मैदान में उतरे हैं। उनके सहयोगियों का कहना है कि अबकी बार इस कार्यकारिणी में अधिवक्ता विवेक कुमार मौर्य जैसे साथी रहना चाहिए। उनके नॉमिनेशन में अधिवक्तागणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अब अधिवक्ता विवेक कुमार मौर्य को क्रमांक संख्या 77 मिला है, आज गुरु पूर्णिमा के अवसर अधिवक्ता विवेक कुमार मौर्य को आशीर्वाद स्वरूप श्री विवेक मिश्रा, श्री राजेश सिंह, सिपाही लाल शुक्ला, शैलेंद्र यादव, घनश्याम, श्रीमती रीतिका मौर्य, शुभ विंदर, अरूण प्रकाश मौर्य, सत्य प्रकाश मौर्य आदि का आशीर्वाद मिला। अब जीत का सेहरा किसके सिर बाधता है, ये देखने वाली बात है।

07/07/2025

अखिलेश भइया से जो सामना करेगा उसे रेल दिया जाएगा, सपा कार्यकता ने रोते हुए पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वरुण बेवरेज में कर्मियों का मांगो को लेकर प्रदर्शनउपसंहार न्यूज  I वरुण बेवरेज लि० (पेप्सिको) जैनपुर कानपुर देहात के प्र...
05/07/2025

वरुण बेवरेज में कर्मियों का मांगो को लेकर प्रदर्शन
उपसंहार न्यूज I वरुण बेवरेज लि० (पेप्सिको) जैनपुर कानपुर देहात के प्रवन्धक द्वारा 15 साल से लेकर 30 साल तक कार्यरत स्थायी कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना के मनमानी तरीके से सभी 48 कर्मचारियों को दिनांक 03/07/25 को बाहर निकाल दिया। इस घटना के बाद कर्मचारिको में भारी आक्रोश है। यूनियन कार्यकारिणी पदाधिकारी बिनय सिंह, मान सिंह सुरेन्द्र सिंह, सुनिल मिश्रा, हेमन्त सिंह, विरेन्द्र यादव का कहना है कि कम्पनी वरुण बेवरेज ने हम सभी के साथ बहुत गलत किया है।इसके पहले प्रबंधन और कर्मचारीयों से DLC (जिला लेबर, कोर्ट) में वार्ता भी चल रही थी मगर कम्पनी ने इन वार्ता को भी कुछ नहीं समझा और मनमानी ढंग से सभी 48 कर्मचारियों को प्लांट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। वरुण बेवरेज(पेप्सिको) में एक तरफ जहाँ हर साल नये प्लांट लगा रहा है तथा सरकार से टैक्स फ्री प्रोत्साहन राशि का फायदा ले रहा वहीं दूर दूसरी तरफ प्लांट में छटनी के नाम पर पूराने प्लांट को बंद करता जा रहा है। सभी कर्मचारियों की यह मांग है कि प्लांट में उत्पादन चालू किया जाए या फिर उचित मुवावजा दिया जाए क्योंकि अब स्थाई कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है।

04/07/2025
कानपुर के नौबस्ता थाना अंतर्गत रहने वाले कमल सिंह बीती 21 तारीख से लापता है ,परिजनों की मांग है कि पुलिस इन्हें कैसे भी ...
03/07/2025

कानपुर के नौबस्ता थाना अंतर्गत रहने वाले कमल सिंह बीती 21 तारीख से लापता है ,परिजनों की मांग है कि पुलिस इन्हें कैसे भी करके जल्द से जल्द खोजे और मामले पर बिल्कुल लापरवाही ना बरती जाए

29/06/2025

4 वर्ष पूर्व हुए शिवानी कुशवाहा रेप-मर्डर केस के परिजन मिले अखिलेश यादव से, https://youtube.com/shorts/RKHzYzHa5h8?si=83EF6HrfZcErFtIk पूर्व मुख्यमंत्री ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल

औरैया जनपद के बिधूना अंतर्गत कुदरकोट में लगभग दर्जनभर गुंडों ने मिलकर स्विमिंग पूल संचालक पंकज शाक्य व धर्मेंद्र  शाक्य ...
27/06/2025

औरैया जनपद के बिधूना अंतर्गत कुदरकोट में लगभग दर्जनभर गुंडों ने मिलकर स्विमिंग पूल संचालक पंकज शाक्य व धर्मेंद्र शाक्य के साथ गाली गलौज की और विरोध करने पर लाठी डंडों से पीटा है,पीड़ित की मांग, आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Upsanhar News उपसंहार न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Upsanhar News उपसंहार न्यूज:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share