apna Kanpur

apna Kanpur Ankit Dwivedi It's All About - , , , , , DM for
(1)

Kanpur News: वीआईपी रोड से जुड़ेगी ट्रांसगंगा सिटी, पुल निर्माण के लिए 33 आवास होंगे ध्वस्तकानपुर में ट्रांसगंगा सिटी को...
30/06/2025

Kanpur News: वीआईपी रोड से जुड़ेगी ट्रांसगंगा सिटी, पुल निर्माण के लिए 33 आवास होंगे ध्वस्त
कानपुर में ट्रांसगंगा सिटी को वीआईपी रोड से जोड़ने के लिए वाई आकार के पुल के डीपीआर और बजट
को स्वीकृति मिल गई है।
यूपीसीडा ने बजट प्रस्ताव वित्त व्यय समिति को भेजा है। रानीघाट में 33 आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया है जिनके स्थान पर नए आवास बनेंगे।
पुल निर्माण के लिए 799 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ था।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कानपुर रीजन को 40 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की हैं। ये बसें सितंबर से सिग्नेचर ग्रीं...
30/06/2025

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कानपुर रीजन को 40 इलेक्ट्रिक बसें आवंटित की हैं। ये बसें सितंबर से सिग्नेचर ग्रींस सिटी बस अड्डा से चलना शुरू होंगी।

मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो पहुंचते ही राइडरशिप को पंख लग गए हैं। बीते एक महीने में 8 लाख लोगों ने कानपुर मेट्रो...
30/06/2025

मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो पहुंचते ही राइडरशिप को पंख लग गए हैं। बीते एक महीने में 8 लाख लोगों ने कानपुर मेट्रो में यात्रा की है।

बताइए क्या डील... कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जब महिला पुलिस अफसरों और नेताजी में ठन गई, जानिए हुआ क्यावायरल वीडि...
30/06/2025

बताइए क्या डील... कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में जब महिला पुलिस अफसरों और नेताजी में ठन गई, जानिए हुआ क्यावायरल वीडियो में एडीसीपी अंजली विश्वकर्मा को एसीपी कैंट से यह कहते हुए नजर आ रही हैं- "तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम के दौरान डील कर चुकी हूं." ये सुनते ही एमएलसी अरुण पाठक बिफर पड़े. उन्‍होंने कहा- पहले आप बताइए कि आपने क्‍या डील किया. आप कैसे ऐसे बोल सकती हैं.

कानपुर मे नौबस्ता-हमीरपुर रोड NHAI को हस्तांतरित करेगा मेट्रो, शुरू होगा चौड़ीकरण
30/06/2025

कानपुर मे नौबस्ता-हमीरपुर रोड NHAI को हस्तांतरित करेगा मेट्रो, शुरू होगा चौड़ीकरण

कानपुर को बड़ी सौगात!📍सितंबर से चलेंगी 40 नई इलेक्ट्रिक एसी बसें प्रयागराज, लखनऊ और रायबरेली रूट पर।🚌 42-सीटर बसें | संच...
29/06/2025

कानपुर को बड़ी सौगात!

📍सितंबर से चलेंगी 40 नई इलेक्ट्रिक एसी बसें प्रयागराज, लखनऊ और रायबरेली रूट पर।

🚌 42-सीटर बसें | संचालन: RG Mobility
🔌 चार्जिंग स्टेशन: विकास नगर
🅿️ टर्मिनल: आज़ाद नगर
📈 कुल एसी बसें: 100+

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव बदला।वंदे भारत सहित 40 ट्रेनें अब गोविंदपुरी स...
29/06/2025

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों का ठहराव बदला।

वंदे भारत सहित 40 ट्रेनें अब गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकेंगी।

पनकी धाम और अनवरगंज स्टेशनों पर भी ट्रेनों का ठहराव किया जाएगा।

गोविंदपुरी स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 25.50 करोड़ रुपये से विकसित हुआ।

स्टेशन में महिलाओं के लिए पिंक स्टेशन, चौड़ा फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म और आधुनिक सुविधाएं हैं।

22 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया।

यह निर्णय दिल्ली-हावड़ा, लखनऊ-मुंबई, अयोध्या, गोरखपुर और प्रयागराज रूट को लेकर लिया गया।

अब 100 से अधिक ट्रेनें गोविंदपुरी स्टेशन से गुजरेंगी।

इससे करीब 30 लाख यात्रियों को सीधा लाभ होगा

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए अतिरिक्त साउंड सिस्टम लगाने को लेकर पुलिस और पुजारी के बीच विवाद ,.
28/06/2025

जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए अतिरिक्त साउंड सिस्टम लगाने को लेकर पुलिस और पुजारी के बीच विवाद ,.

जगन्नाथ यात्रा विवाद: महंत बोले- कार्रवाई नहीं हुई…तो नहीं निकलेगी यात्रा, इंस्पेक्टर को निलंबित करने पर अड़े।          ...
28/06/2025

जगन्नाथ यात्रा विवाद: महंत बोले- कार्रवाई नहीं हुई…तो नहीं निकलेगी यात्रा, इंस्पेक्टर को निलंबित करने पर अड़े।

कानपुर में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी पनकी धाम, सेंट्रल स्टेशन और यार्ड का निर...
27/06/2025

कानपुर में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी पनकी धाम, सेंट्रल स्टेशन और यार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने पनकी धाम रेलवे स्टेशन व माल गोदाम में रेल लाइनें बढ़ाए जाने की बात कही। इससे मालगोदाम में ट्रेनों की आवाजाही, नई ट्रेनें शिफ्ट करने में आसानी होगी। निरीक्षण के दाैरान उन्होंने सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही, मेट्रो से जुड़ाव के कार्य देखे। टिकट बुकिंग, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, ट्रेनों के कोच में पानी की उपलब्धता करने के निर्देश दिए।

कानपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल,कल्याणपुर के अवंतीपुरम शिव मंदिर में मुस्लिम महिला का पूजा करते वीडियो वायरल,परिजन ...
27/06/2025

कानपुर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल,कल्याणपुर के अवंतीपुरम शिव मंदिर में मुस्लिम महिला का पूजा करते वीडियो वायरल,परिजन की जान बचाने के लिए मांगी थी मन्नत,स्वस्थ होने पर की पूजा,महिला मंधना क्षेत्र की रहने वाली है।

Address

Kanpur
208017

Telephone

+917889030864

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when apna Kanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to apna Kanpur:

Share