Dr. Richa Bajpai

Dr. Richa Bajpai "Education is the most powerful weapon you can use change the world ."

10/07/2025

आज दिन की शुरुआत अच्छी नहीं थी। एक प्रमुख समाचार पत्र में शिक्षकों के विषय में तर्कहीन वक्तव्य प्रकाशित किया गया था। 😔 गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर यदि गुरुओं के विषय में तथ्यहीन खबरें छपें तो निश्चित ही मनोबल टूट सकता है। किंतु फिर मैंने यह भी सोचा कि जो हमारे कर्तव्यों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, क्या वे स्वयं अपने कर्तव्यों का निबाह पूर्ण जिम्मेदारी से कर रहे हैं?

09/07/2025

जाने क्यों ....यह आसमां भी बरस रहा है,???
कुछ तो है ऐसा जो अकारण ही गरज रहा है!!!
ऐसा क्या ग़म है जो अंतह में दबा के रखा था,
आहिस्ता आहिस्ता जो रह रह कर पिघल रहा है!!!!

30/06/2025
30/06/2025

किश्तों में बँटी जिंदगी और ईएमआई का यज्ञोपवीत
(एक अधुनातन मध्यमवर्गीय गाथा)
✍🏻 अरविन्द त्रिपाठी

जब से आदमी ने आग खोजी थी, तब से लेकर अब तक वो खुद ही जलता चला आ रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले लकड़ी जलती थी, अब सैलरी।

मुझे याद है जब हमने पहली बार “किश्त” का नाम सुना था, तो लगा था कोई ममता से भरी हुई बुआ जी हैं, जो हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा भेजती होंगी। पर जब पहली ईएमआई कटी, और खाते में ‘शून्य’ झाँकता मिला, तो समझ आया कि यह बुआ नहीं, कोई खूँखार सास है—जो हर महीने शरीर की चर्बी निचोड़ कर ले जाती है।

घर लेना हो तो किश्त।
बच्चे को स्कूल भेजो तो किश्त।
टीवी देखो तो किश्त।
यहाँ तक कि शादी के कार्ड छपवाने तक किश्त में छपते हैं।
और मोहल्ले वाले कहते हैं—“भई, बहुत तरक्की कर ली तुमने!”

तरक्की ऐसी कि जिस दिन सैलरी आती है, उसी दिन बैंक वाले उसे रस्मों-रिवाज से विदा कर देते हैं। और हम फिर उसी लिफाफे को ताकते हैं जिसमें कभी इनकम टैक्स की रसीदें और बैंक स्टेटमेंट साथ-साथ लेटे रहते थे।

पत्नी कहती है—“सुनिए, फ्रिज लेना है। गर्मी बहुत है।”
मैंने कहा—“ठीक है, लेकिन किस्तों में ठंडा करना पड़ेगा। पहले तीन महीने बर्फ नहीं जमेगी, चौथे में बिल पिघलेगा।”

बच्चे को खिलौना चाहिए तो किश्त।
पत्नी को मायके जाना है, तो टिकट की किश्त।
अब तो लगता है, अगर कभी परमात्मा के दर्शन भी हों, तो पहले पाँच साल की ईएमआई तय होगी, फिर आत्मा मोक्ष पाएगी।

और इस किश्तबाज़ी के बीच जो आदमी है, वो सिर्फ “जिन्दगी नाम की रसीद” में एक ग्राहक है। एक ऐसा ग्राहक, जिसे किश्तों में जीने की आदत हो गई है, पर जीने का वक्त नहीं मिला।

कभी-कभी लगता है कि बैंक और किस्तों का गठबंधन, भारत के लोकतंत्र से भी ज्यादा मजबूत है। नेता बदल सकते हैं, पर किश्त नहीं। वो हर महीने आपकी अंतरात्मा पर दस्तक देगी—“पिछले जन्मों का पाप है, भर दो।”

और फिर, जो किश्त नहीं चुकाए, उसके लिए आज का समाज उतना ही निर्मम है जितना परीक्षा में फेल हुए बच्चे के लिए मोहल्ला। फोन पर घंटी बजती है और कोई मधुर आवाज़ आती है—
“सर, आपकी पिछली ईएमआई मिस हो गई है। क्या आपकी आत्मा हमारे ऋण के प्रति समर्पित नहीं है?”

अब जीवन कोई कविता नहीं, एक टेढ़ी-मेढ़ी एक्सेल शीट है जिसमें हर महीने क्रेडिट डेबिट का तालमेल बैठाते हुए इंसान खुद ही सेल्फी में धुंधला पड़ता जाता है।

और इस सबके बावजूद, वो मध्यमवर्गीय आदमी मुस्कुरा कर कहता है—
“हाँ भाई, सब बढ़िया है। थोड़ा बिजी हूँ ईएमआई में…”
Copy

Hawayein        #❤️❤️
27/06/2025

Hawayein
#❤️❤️

📚 "तालों के पीछे नहीं, उम्मीदों के आगे खड़े हैं हम!" 🔓प्राथमिक विद्यालय का गेट भले ही आज बंद हो,  लेकिन बाहर खड़े नन्हे ...
25/06/2025

📚 "तालों के पीछे नहीं, उम्मीदों के आगे खड़े हैं हम!" 🔓

प्राथमिक विद्यालय का गेट भले ही आज बंद हो,
लेकिन बाहर खड़े नन्हे बच्चे सिर्फ ताला नहीं देख रहे —
वो देख रहे हैं शिक्षा का सपना, संभावनाओं का उजाला।

सरकारी स्कूल सिर्फ इमारतें नहीं,
ये वो जमीन हैं जहाँ हर बच्चा उड़ान भरना सीखता है।
आइए, मिलकर इन दरवाज़ों को सिर्फ खोले नहीं…
बल्कि नए अवसरों से भर दें। 🙏

State label sports event to tap into its full potential 🏆🏈🎯
25/06/2025

State label sports event to tap into its full potential 🏆🏈🎯

25/06/2025
11/10/2024

ऋचा वाजपेई जी (समाज सेविका )

आपके द्वारा समस्त भारतवर्ष मे सभ्य समाज के प्रति प्रदान की जा रही सेवाएँ अतुलनीय, प्रसंशनीय तथा अनुकरणीय हैं। आपके द्वारा सम्पूर्ण जनमानस को उत्तम व गरिमामय जीवन के लिए प्रदान किये जा रहे बौद्धिक, आर्थिक व शारीरिक सहयोग के लिए अटल जन शक्ति संगठन आपका हृदयानुगत भाव से हार्दिक अभिनंदन करता है, साथ ही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

अमन नारायण अवस्थी
राष्ट्रीय अध्यक्ष / संस्थापक
अटल जन शक्ति संगठन

Dr. Richa Bajpai

05/09/2024

Happy teacher's day
#😘🥰

23/08/2024

Address

Kanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Richa Bajpai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share