Ankit Yadav

Ankit Yadav true talk| thought | motivation |

24/03/2025

किसी के मौन को अहंकार मत समझ लेना क्योकि यहाँ कुछ लोग परिस्थितियों से चुपचाप ही लढ़ा करते हैं।

~ अंकित यादव

19/10/2024

अवसर पर दुश्मन को न लगाया हुआ थप्पड़ अपने मुँह पर लगता है।

~ फ़ारसी कहावत

11/10/2024

तनख़्वाह वह दवा है जो आपको अपने सपनों को भुलाने के लिए दी जाती है।

~ केविन ओलीरी

10/10/2024

पुराने ज़माने में लोग एक दूसरे की हिम्मत बढ़ाते थे, और आज कल लोग ब्लड प्रेशर बढ़ा देते हैं

किसी जमाने में एक दूसरे के कांटे निकाले जाते थे अब एक दूसरे की राह में कांटे बिछाए जाते हैं!
23/07/2024

किसी जमाने में एक दूसरे के कांटे निकाले जाते थे अब एक दूसरे की राह में कांटे बिछाए जाते हैं!

क्यूँ बोझ हो जाते हैं, वो झुके हुए कंधे साहब, जिन पर चढ़ कर कभी तुम दुनिया देखा करते थे...!
19/07/2024

क्यूँ बोझ हो जाते हैं, वो झुके हुए कंधे साहब,
जिन पर चढ़ कर कभी तुम दुनिया देखा करते थे...!

जरा अदब से बुजुर्ग लोगों से बात कीजियेज्यादा दिन तक ये नौजवानी नही चलेगी📍
12/07/2024

जरा अदब से बुजुर्ग लोगों से बात कीजिये
ज्यादा दिन तक ये नौजवानी नही चलेगी📍

भूख मौत से बड़ी होती हैं। सुबह मिटाओ, रात को फ़िर खड़ी होती है।अपनी मेहनत की कमाई पांडे, पुरोहित, ढोंगी बाबाओं पर खर्च क...
11/07/2024

भूख मौत से बड़ी होती हैं।
सुबह मिटाओ, रात को फ़िर खड़ी होती है।

अपनी मेहनत की कमाई पांडे, पुरोहित, ढोंगी बाबाओं पर खर्च करने की बजाह भूखों का पेट भरने के लिए करें।

आधा खेत बुवाई करने के बाद अपने मेशी ट्रेक्टर को पानी पिलाता एक किसान।
10/07/2024

आधा खेत बुवाई करने के बाद अपने मेशी ट्रेक्टर को पानी पिलाता एक किसान।

मदारी मुझको खुदा लगा जब मैं छोटा था तब खुदा मुझे अब मदारी लगता है जब बड़ा होकर देखता हूं तमाशे दुनियाँ के।
06/07/2024

मदारी मुझको खुदा लगा जब मैं छोटा था तब खुदा मुझे अब मदारी लगता है जब बड़ा होकर देखता हूं तमाशे दुनियाँ के।

कोई भी भलाई कभी व्यर्थ नहीं जाती किसी न किसी रूप में लौटकर वापस जरूर आती हैं !!
05/07/2024

कोई भी भलाई कभी व्यर्थ नहीं जाती किसी न किसी रूप में लौटकर वापस जरूर आती हैं !!

बरसात के दिन आ गये।अमीर एवं गाड़ी वाले लोगों से अनुरोध है कि अगर किसी को गाड़ी पर बैठा नहीं सकते तो गाड़ी धीरे कर के निक...
03/07/2024

बरसात के दिन आ गये।अमीर एवं गाड़ी वाले लोगों से अनुरोध है कि अगर किसी को गाड़ी पर बैठा नहीं सकते तो गाड़ी धीरे कर के निकाल ही सकते हैं पैदल चलने वाले का ध्यान रखें खासकर स्कूल जाते छोटे भाई बहनों का।

Address

Kanpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ankit Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category