06/06/2025
नन्हे मासूम बच्चों की जानें चली गईं बैंगलोर में आई पी एल जीत के जश्न में , इतनी दर्दनाक दुर्घटना का जिम्मेदार कोई और नहीं हम सब खुद हैं जो हम अपने बच्चों को नहीं सिखा पा रहे कि असली हीरो कौन हैं, पता नहीं क्यों हमारे देश में खिलाड़ी और फिल्म स्टार को असली हीरो मानने लगते हैं इसमें कहीं न कहीं कमी हम माता पिता की है जो हम नहीं सिखा पा रहे उन्हें कि जीवन में असली हीरो हमारे प्रेरणा श्रोत कौन हैं?
किसी भी सरकार को दोष देने से पहले दोष खुद को दें और हम सबके लिए यह घटना एक सबक है कृपया अपने बच्चों की परवरिश में यह शामिल करें कि वे इतना ज्यादा इमोशनली किसी ऐसे लोगों से न हो जाएं कि वे हमें सुनना बंद कर दें और कभी ऐसे दिन देखना पड़े......
और ये लोग बेपरवाह अपना जश्न मना रहे और तकलीफ में कौन है आम जनता, इन्होंने ने करोड़ों कमाए और गंवाए किसने आम जनता ने, जागो और ipl जैसे format को पूरी तरह से बहिष्कार करो।
प्रिया शुक्ला