Bedhadak Bhaarat

Bedhadak Bhaarat Bane raho lull Maza uthaao full

01/02/2025

*अगर कोई पुलिसकर्मी होता तो अब तक ट्रांसफर या सस्पेंड हो गया होता*

बीते दिनों बुलेट चोरी की घटना क्षेत्र पनकी में सुर्खियों में बनी रही,बताया गया कि रतनपुर से बुलेट चोरी हो गई थी,देश की रक्षा कर रहा सिपाही रतनपुर चौकी पर अपनी अरदास लेकर पहुंचा था,लेकिन इसी चौकी में रहने वाले एक प्राइवेट व्यक्ति ने उसको धमकाते हुए कहा था कि अगर पैसे दोगे,तो बुलेट खोज देंगे,नहीं तो जाओ यहां से!तो वही देश की रक्षा करने वाला फौजी जब इस बात पर अड़ गया कि मैं पैसे नहीं दूंगा,आप लोग मेरी बुलेट खोज कर लाएं,तो चौकी में विराजमान इसी प्राइवेट आदमी ने कहा कि "तुम जानते नहीं हो पुलिस एनकाउंटर भी करती है"यानी देश की रक्षा करने वाले सिपाही को बुलेट खोजने के आग्रह पर एनकाउंटर की धमकी दी जा रही थी,खैर ऊपर लगायें जा रहे फौजी के द्वारा आरोप कितने सही है या गलत!यह जांच का विषय है!हमारा लेख इस बात कि पुष्टि बिल्कुल नहीं करता!लेकिन इन सभी आरोप के बाद भी वह प्राइवेट आदमी अभी भी रतनपुर चौकी में क्या कर रहा है?अगर यही काम किसी पुलिसकर्मी ने किया होता,तो अब तक संभावना थी कि उसे सस्पेंड भले ना किया जाता,लेकिन उस चौकी से ट्रांसफर जरूर कर दिया गया होता,अगर इन लगाए गए आरोपों में एक भी आरोप सही है,तो यह तय मानिए कि यह प्राइवेट आदमी पुलिस कि छवि को बिगाड़ देगा...तो वहीं अगर यह मात्र आरोप भी हैं...और जिस पर यह आरोप है अगर वह लगातार चौकी पर रहेगा,तो यह कहना गुस्ताखी नहीं होगी, कि चौकी में इस व्यक्ति की उपस्थित क्षेत्र में मित्र पुलिस कि छवि को धूमिल करेगी,और लोगों में भय का वातावरण निर्मित करेगी ! खैर इस मामले की विवेचना कर रहे दरोगा जी फौजी को बता रहे थे कि बुलेट दिखी ही नहीं, अब फिलहाल इन सब बातों में पड़ने से कोई लाभ नहीं,लेकिन मजाक जरूर है,चलो फिर कभी लिखेंगे कि दरोगा अपनी विवेचना में फेल कर रहे त्रिनेत्र मिशन!

स्वलिखित
विकास बाजपेई
9305379233

08/01/2025

*आखिरकार कौन है ?जिसने कर रखे हैं पनकी में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद*

भयंकर सर्दी के मौसम में भारत कि सरहदों कि हिफाजत करते सैनिक यह सुनकर बहुत अफसोस करते होंगे,कि उन्हीं के देश के अंदर चंद लोग भारत मां का आंचल जेसीबी से खोद कर चोरी कर रहे हैं,अपनी एक इंच जमीन भी किसी दूसरे के हाथ में ना चली जाए,इसलिए सैनिक अपने प्राण तक दे डालते है,लेकिन जब कुछ लोग वैसी ही जमीन कि मिट्टी गायब करने लगे,और कार्रवाई करने वाले हुक्मरान कुछ ना बोले ?तो यह प्रश्न उठने लाजमी है...की क्या केवल देश की रक्षा का दायित्व बॉर्डर पर तैनात सैनिकों का ही है !हमारा और आपका और कानपुर के जिम्मेदार अधिकारियों का कुछ भी नहीं!आखिरकार ऐसा कैसे हो गया? कि पनकी से रातों-रात वह मिट्टी चोरी हो गई,जिसे सैनिक अपनी खून से भी ज्यादा कीमती मानते हैं!खनन माफियाओं की हिमाकत तो देखिए यह एक जगह मिट्टी खनन रोका गया तो यह दूसरी जगह खनन करने लगे,कानपुर से लेकर लखनऊ तक बैठे हुक्मरानों कि कुर्सी में चरमराहट मचनी चाहिए,और उनको जानना चाहिए कि खनन माफिया योगी आदित्यनाथ के प्रशासन से बेखौफ हैं!अगर ऐसा नहीं है,तो खनन माफिया के खिलाफ वैसी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है,जैसी होनी चाहिए!इनको पता चलना चाहिए कि जिस मिट्टी के लिए सैनिक अपनी जान दे दे रहे हैं,उस मिट्टी के दामन पर चोरी के उद्देश्य से चला एक भी जेसीबी का घात यूपी सरकार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा;इसके लिए सरकार कई कड़ी में जांच पड़ताल कर सकती है,या करनी चाहिए!

सबसे पहले तो इसके लिए एक विशेष टीम की गठित करनी चाहिए और पता करना चाहिए कि आखिरकार स्थानीय प्रशासन इतना सक्रिय होने के बाद भी यह खनन माफिया रुके क्यों नहीं ?इसमें कौन-कौन मिला हुआ है?इसके लिए पहले पता करना चाहिए की आखिरकार क्षेत्र पनकी में खनन कौन कर रहा है? खनन करने वाली टीम में कौन-कौन शामिल है? खनन माफियाओं के फोन की कॉल डिटेल निकालनी चाहिए ...कि आखिर यह खनन माफिया कौन से अधिकारी से ?य कौन से नेता से बातचीत करते हैं ?आखिरकार भारत मां की मिट्टी को यूं तो चोरी नहीं होने देना चाहिए !और रही दबंगई की बात! तो देश की हिफाजत करते हुए बहुत सारे सैनिक कुर्बान होते हैं... तो भारत की धरती की मिट्टी की रक्षा करते हुए हम जैसे छोटे कलमकार कुर्बान हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं !

स्वलिखित
विकास बाजपेई
लेखक व विचारक
9305379233

02/12/2024

KDA के भ्रष्टाचार और अनसुनी के खिलाफ कानपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में अशोक दुबे जी के नेतृत्व में एक विशाल शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन ।।



19/09/2024

बेहतरीन देसी एग्रो स्विमिंग पूल में मिल गई पुष्पा ।।

18/09/2024

कोई इसका भी ध्यान ले ।

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Anil Shukla
11/09/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Anil Shukla

11/09/2024

अजर अमर गुण निज सुत होहू,
करहु बहुत रघुनायक छोहू ।।

हमारे प्रिय श्री कृपाशंकर तिवारी जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर बहुत शानदार बधाई ।।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onb...
07/09/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Deependra Pandey, Vishal Pal

Purani Tashweer....
06/09/2024

Purani Tashweer....

06/09/2024

I gained 4 followers, created 7 posts and received 22 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

01/09/2024

क्या बेहतरीन नजारा है, मौसम बहुत ही सुहाना है।।
मजा आ गया


01/09/2024

Indian Railway ki or se Stations ki swakshta ko behtar banane ka behtareen prayaas..


Address

Kanpur
208020

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bedhadak Bhaarat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bedhadak Bhaarat:

Share