01/02/2025
*अगर कोई पुलिसकर्मी होता तो अब तक ट्रांसफर या सस्पेंड हो गया होता*
बीते दिनों बुलेट चोरी की घटना क्षेत्र पनकी में सुर्खियों में बनी रही,बताया गया कि रतनपुर से बुलेट चोरी हो गई थी,देश की रक्षा कर रहा सिपाही रतनपुर चौकी पर अपनी अरदास लेकर पहुंचा था,लेकिन इसी चौकी में रहने वाले एक प्राइवेट व्यक्ति ने उसको धमकाते हुए कहा था कि अगर पैसे दोगे,तो बुलेट खोज देंगे,नहीं तो जाओ यहां से!तो वही देश की रक्षा करने वाला फौजी जब इस बात पर अड़ गया कि मैं पैसे नहीं दूंगा,आप लोग मेरी बुलेट खोज कर लाएं,तो चौकी में विराजमान इसी प्राइवेट आदमी ने कहा कि "तुम जानते नहीं हो पुलिस एनकाउंटर भी करती है"यानी देश की रक्षा करने वाले सिपाही को बुलेट खोजने के आग्रह पर एनकाउंटर की धमकी दी जा रही थी,खैर ऊपर लगायें जा रहे फौजी के द्वारा आरोप कितने सही है या गलत!यह जांच का विषय है!हमारा लेख इस बात कि पुष्टि बिल्कुल नहीं करता!लेकिन इन सभी आरोप के बाद भी वह प्राइवेट आदमी अभी भी रतनपुर चौकी में क्या कर रहा है?अगर यही काम किसी पुलिसकर्मी ने किया होता,तो अब तक संभावना थी कि उसे सस्पेंड भले ना किया जाता,लेकिन उस चौकी से ट्रांसफर जरूर कर दिया गया होता,अगर इन लगाए गए आरोपों में एक भी आरोप सही है,तो यह तय मानिए कि यह प्राइवेट आदमी पुलिस कि छवि को बिगाड़ देगा...तो वहीं अगर यह मात्र आरोप भी हैं...और जिस पर यह आरोप है अगर वह लगातार चौकी पर रहेगा,तो यह कहना गुस्ताखी नहीं होगी, कि चौकी में इस व्यक्ति की उपस्थित क्षेत्र में मित्र पुलिस कि छवि को धूमिल करेगी,और लोगों में भय का वातावरण निर्मित करेगी ! खैर इस मामले की विवेचना कर रहे दरोगा जी फौजी को बता रहे थे कि बुलेट दिखी ही नहीं, अब फिलहाल इन सब बातों में पड़ने से कोई लाभ नहीं,लेकिन मजाक जरूर है,चलो फिर कभी लिखेंगे कि दरोगा अपनी विवेचना में फेल कर रहे त्रिनेत्र मिशन!
स्वलिखित
विकास बाजपेई
9305379233