22/03/2025
😈आपने आज से पहले कभी सुना था कि एक मां अपनी बेटी के लिए फांसी मांग रही है? मेरठ में यह हो रहा है। नवीं फेल लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से कहा, सुनो साहिल, तुम जल्दी घर आ जाओ। सौरभ सो चुका है। मुस्कान की इस कॉल के बाद साहिल शुक्ला सौरभ के घर पहुंच गया। सौरभ के बगल में बैठकर मुस्कान और साहिल ने गांजा फूंका। नशे के सुरुर में साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की। दोनों हाथ और सिर काटकर बॉडी के 4 टुकड़े किए। पति और पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। इस घटना के बाद अब यह भरोसा बुरी तरह चकनाचूर हो गया है। 👹
👺मेरठ में पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या की आरोपी पत्नी मुस्कान जेल में रातभर नहीं सोई। खाना भी नहीं खाया। रातभर करवटें बदलती रही। कभी उठकर बैठ जाती, तो कभी बैरक में टहलने लगती थी। बुधवार को पति के 4 टुकड़े करने वाली मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को CJM कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेज दिया। जेल जाते वक्त मुस्कान ने कहा- मैंने जो कुछ किया, वो अच्छा नहीं किया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। जेल में मुस्कान 12 नंबर और साहिल 18 नंबर बैरक में रखा गया है।😈
✍️पुलिस ने कोर्ट में पेश करने से पहले मुस्कान और साहिल को मीडिया के सामने पेश किया। मुस्कान की मांग में सिंदूर था। वह नजरें झुकाए खड़ी थी। उससे सवाल किया गया- यह सिंदूर किसके नाम है? यह सुनते ही मुस्कान लोगों को घूरने लगी, लेकिन बोली कुछ नहीं। थोड़ी देर बाद उसने नजरें झुका लीं। इसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश करने ले गई। लेकिन कोर्ट के बाहर वकीलों ने दोनों को घेर लिया। दोनों की जमकर पिटाई की। साहिल के बाल खींचे और कपड़े तक फाड़ डाले। पुलिस बमुश्किल दोनों को बचाकर कोर्ट रूम ले गई। इसके बाद से मुस्कान की दहशत और बढ़ गई है।👾👹👺
🤐सौरभ की मां और बेटी ने आखिरी बार सौरभ का चेहरा देखना चाहा, मगर परिजनों और लोगों ने कपड़ा हटाने से मना कर दिया। क्योंकि जिस तरह शरीर के 4 टुकड़े किए और फिर सीमेंट-बालू का मसाला बनाकर उसे ड्रम में पैक किया गया, फिर ड्रम काटकर और मसाला तोड़कर शव निकालना पड़ा। इससे उसका चेहरा देखने लायक नहीं था। सौरभ की मां रेणू ने कहा- मेरी कैसी किस्मत है, जो आखिरी बार बेटे का चेहरा भी नहीं देख पाई। इसके बाद शव को देर शाम गढ़ मुक्तेश्वर के ब्रजघाट ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि, मुस्कान का परिवार अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ। साहिल और मुस्कान को जितनी जल्दी हो सके, कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जितनी देर होगी, लोगों का भरोसा उतना टूटेगा।.संवाददाता indinews24
s.k.gupta