kanpuriya balak annu

kanpuriya balak annu Nitin Singh

10/05/2025

Jai baba ki आज परमट मंदिर में मंगला आरती के दर्शन हुए

26/04/2025

कबड्डी मैच खेलने में टी शर्ट फट गई #

24/04/2025

🔲सिंधु जल संधि क्या है? इसके रद्द होने से पाकिस्तान पर क्या प्रभाव पड़ेगा
◼️भारत ने 1960 में लागू हुई सिंधु जल संधि (इंडस वॉटर ट्रीटी) को पहली बार निलंबित कर दिया है, जिसके दूरगामी भू-राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं।

◼️यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद उठाया गया, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की जान ले ली।

◼️यह हमला मुंबई 26/11 के बाद सबसे भीषण नागरिक हमला माना जा रहा है।

◼️इस निर्णय के तहत भारत ने कूटनीतिक और सुरक्षा से जुड़ी कई अहम कार्रवाइयां की हैं, जिनमें अटारी-वाघा सीमा को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं रद्द करना, और भारत में तैनात पाकिस्तानी सैन्य व राजनयिक कर्मियों को निष्कासित करना शामिल है।

🔲सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) क्या है?
◼️सिंधु जल संधि पर 19 सितंबर 1960 को कराची में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता और गारंटी में हस्ताक्षर हुए थे।

◼️यह संधि सिंधु नदी प्रणाली की जल-साझेदारी के लिए एक व्यापक ढांचा प्रदान करती है, जिसमें छह प्रमुख नदियाँ शामिल हैं: सिंधु, झेलम, चिनाब, रावी, ब्यास और सतलुज।

🔲नदियों का विभाजन
◼️पूर्वी नदियाँ: सतलुज, ब्यास, रावी – भारत को पूर्ण उपयोग का अधिकार प्राप्त है।

◼️पश्चिमी नदियाँ: सिंधु, झेलम, चिनाब – पाकिस्तान को आवंटित, परंतु भारत को सीमित गैर-उपभोग उद्देश्यों (जैसे जलविद्युत उत्पादन, सिंचाई, नौवहन) हेतु प्रयोग की अनुमति है।

🔲निलंबन के परिणाम
◼️भारत को रणनीतिक बढ़त – अब भारत को जल परियोजनाओं पर पाकिस्तान को सूचित करने या सहयोग करने की बाध्यता नहीं रहेगी।

◼️पाकिस्तान के लिए जल सुरक्षा संकट – पाकिस्तान की कृषि का 80% से अधिक सिंधु जल पर निर्भर है, इसलिए किसी भी बाधा से भारी आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव हो सकते हैं।

◼️क्षेत्रीय अस्थिरता की आशंका – यह संधि दशकों तक सहयोग का प्रतीक रही है। इसका निलंबन तनाव को और बढ़ा सकता है, खासकर यदि पाकिस्तान प्रतिशोध या अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की राह अपनाता है।

22/04/2025

Yoga se hi hoga

17/04/2025

पुरूष पढ़ा तो ब्याह लाया उन अनपढ़ स्त्रियों को भी....स्त्रियां पढ़ी तो
सैकड़ों पुरषों को नापसन्द किया...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

17/04/2025

अच्छे लड़के मोटी तनख्वाह की नौकरी करते हैं
और अच्छी लड़कियां सुन्दर होती है...

इससे अधिक और इससे परे हमारा समाज
अच्छे होने को परिभाषित कर ही नहीं पाया...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

17/04/2025

प्रेम में सब कुछ जायज़ है...पर प्रेम में बेवफ़ाई की
कोई माफ़ी नहीं होती...!!

·—·—·—·—🖤🖤—·—·—·—·

16/04/2025

My new morring walk vlog (exercise karne ka stemina increase hua hai)

15/04/2025

कल एक लड़की Hot बोलकर मेरे बगल से निकल गई
3 घंटे पीछा करने के बाद
पता चला , वो बंगाली थी..

15/04/2025

जंगल दिखाई देगा , अगर ये यहाँ न हों
सच पूछिए तो शहर की हलचल हैं लड़कियाँ

उन से कहो कि गंगा के जैसी पवित्र हैं
जिन के लिए शराब की बोतल हैं लड़कियाँ

और तुम अपने शहर के लड़कों से ये कहो
पैरों की बेड़ियाँ नहीं , पायल हैं लड़कियाँ..

15/04/2025

Morring walk vlog (शहतूत खाया नीम की ताजी कोपले का आनन्द लिया)

15/04/2025

सबको सुबह की राम राम
बोलो जय श्री राम

Address

J 221
Kanpur
208027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when kanpuriya balak annu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share