Adv Rahul Mahajan

Adv Rahul Mahajan Evidence-Based Thinking. Bold Voice. No Bias. Only Bharat.
| RSS | Advocate | Political Analyst |

परिवार बचाने के लिए कुचला गया था लोकतंत्र: अमित शाह का इंदिरा गांधी पर सीधा वारगृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल की बरसी पर...
25/06/2025

परिवार बचाने के लिए कुचला गया था लोकतंत्र: अमित शाह का इंदिरा गांधी पर सीधा वार

गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
"इमरजेंसी देश पर नहीं, लोकतंत्र पर हमला था — सिर्फ एक परिवार की सत्ता बचाने के लिए भारत को जेलखाना बना दिया गया था।"

उन्होंने कहा कि 1975 में संविधान, न्यायपालिका, प्रेस और आम जनता — सभी को बंधक बना लिया गया था।
"एक महिला की कुर्सी के लिए पूरे देश को घुटनों पर ला दिया गया। यह लोकतंत्र नहीं, तानाशाही थी!"

परिवारवाद को स्थापित करने के लिए लगाई गई थी इमरजेंसी: अमित शाह

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज 25 जून 2025 को NASA के SpaceX Falcon 9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हो चुके हैं।लखनऊ नि...
25/06/2025

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज 25 जून 2025 को NASA के SpaceX Falcon 9 रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हो चुके हैं।

लखनऊ निवासी शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला भावुक हो गईं, जब लखनऊ में एक कार्यक्रम में उन्होंने अपने बेटे को का हिस्सा बनते देखा।

ताज महल से लाखों गुना ज्यादा सुंदर है ये ब्रंदावन का प्रेम मंदिर
17/06/2025

ताज महल से लाखों गुना ज्यादा सुंदर है ये ब्रंदावन का प्रेम मंदिर

डीएम बनाम सीएमओ की जंग अब बीजेपी की आंतरिक सियासत में बारूद घोल रही है।कानपुर में अफसरशाही की लड़ाई अब सिर्फ दफ्तरों तक ...
17/06/2025

डीएम बनाम सीएमओ की जंग अब बीजेपी की आंतरिक सियासत में बारूद घोल रही है।

कानपुर में अफसरशाही की लड़ाई अब सिर्फ दफ्तरों तक सीमित नहीं रही। भाजपा के भीतर अब खुला युद्ध शुरू हो चुका है।

तीन बार विधायक रहे और भाजपा के पुराने महारथी नीरज चतुर्वेदी ने अब कोई पर्दा नहीं छोड़ा। उन्होंने सीधे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना पर प्रेस विज्ञप्ति रूपी ब्रह्मोस मिसाइल दाग दी है।

जनप्रतिनिधि दो गुटों में बंट चुके हैं — अब तलवारें म्यान से बाहर हैं, और हमला सीधा सीने पर हो रहा है।

सरकारी सिस्टम की लड़ाई ने अब बीजेपी की दीवारों में दरारें डाल दी हैं। यह सत्ता का युद्ध है या भीतरघात — जवाब वक्त देगा, लेकिन शुरुआत महाभारत की हो चुकी है!
🤐

17/06/2025

"कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं।"
जय श्री राम

क्या कांग्रेस खुलकर भ्रष्टाचारियों की ढाल बन चुकी है?जिस जज यशवंत वर्मा के घर से बोरी भरकर नोट बरामद हुए हों, उसके खिलाफ...
11/06/2025

क्या कांग्रेस खुलकर भ्रष्टाचारियों की ढाल बन चुकी है?

जिस जज यशवंत वर्मा के घर से बोरी भरकर नोट बरामद हुए हों, उसके खिलाफ महाभियोग चलाने का विरोध करना क्या सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का समर्थन नहीं है?

वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल द्वारा दिया गया यह बयान सिर्फ एक व्यक्ति का मत नहीं, बल्कि यह दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अब ईमानदार न्यायपालिका के बजाय भ्रष्ट आचरण के पक्ष में खड़ी हो रही है।

जब पूरा देश भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की उम्मीद कर रहा है, तब कांग्रेस की ओर से ऐसे जज के बचाव में उतरना, लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था का खुला मज़ाक उड़ाने जैसा है।

क्या अब कांग्रेस की नीति यही है?
"जिसके घर से बोरी भरकर घोटाले निकले, उसे हम राजनीतिक शरण देंगे?"

देश पूछ रहा है:

क्या कांग्रेस अब भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बन चुकी है?

क्या न्यायपालिका की सफाई कांग्रेस को रास नहीं आती?

क्या यह वही कांग्रेस है जिसने कभी भ्रष्टाचार के खिलाफ नारे दिए थे?
Rahul Gandhi Indian National Congress

बड़ा धमाका नोएडा से!न्यूज़ एंकर बन गए न्यूज़ की हेडलाइन! 😲📺"भारत 24" की तेज़-तर्रार एंकर शाजिया निसार और "अमर उजाला" डिज...
10/06/2025

बड़ा धमाका नोएडा से!
न्यूज़ एंकर बन गए न्यूज़ की हेडलाइन! 😲📺

"भारत 24" की तेज़-तर्रार एंकर शाजिया निसार और "अमर उजाला" डिजिटल के आदर्श झा को नोएडा पुलिस ने दबोच लिया – और सीधे जेल का रास्ता दिखा दिया 🚓👮‍♂️

घर से बरामद हुए 34.50 लाख रुपये कैश 💸 — जैसे कोई ब्रेकिंग न्यूज़ की रकम रखी हो लॉकर में!

आरोप क्या है?
चैनल के ऊपरी अधिकारियों को यौन शोषण के केस में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़ की रंगदारी मांगने का खेल चल रहा था! 🎭

FIR दर्ज कराई खुद चैनल "भारत 24" ने —
जिसके मुखिया हैं जगदीश चंद्रा जी, जिनकी न्यूज़ सेंस के साथ अब डिटेक्टिव सेंस भी देखने को मिली! 🕵️‍♂️

अब एंकरिंग छोड़, एंकल तक हथकड़ी पहुँच गई...
ख़बर पढ़ते-पढ़ते, ख़बर बन जाना कोई इनसे सीखे! 📡😅

🔊 "शर्मिष्ठा पनोली पर केस ठोका था, लेकिन किस्मत ने ठोक दिया खुद को ही केस में!"🔊 "भाईसाहब वजाहत खान सोच रहे थे कि देवी म...
09/06/2025

🔊 "शर्मिष्ठा पनोली पर केस ठोका था, लेकिन किस्मत ने ठोक दिया खुद को ही केस में!"

🔊 "भाईसाहब वजाहत खान सोच रहे थे कि देवी माँ को गाली देकर सोशल मीडिया पे स्टार बन जाएंगे..."

🎯 "लेकिन अब स्टार तो बने हैं… बस जगह थोड़ी बदल गई!"
📍लोकेशन: कोलकाता का हवालात!

🎬 "प्यार, प्लान और एक परफेक्ट मर्डर!"राजा रघुवंशी को क्या पता था — जिस हनीमून का ख्वाब वो देख रहा है,वो उसकी आख़िरी यात्...
09/06/2025

🎬 "प्यार, प्लान और एक परफेक्ट मर्डर!"

राजा रघुवंशी को क्या पता था — जिस हनीमून का ख्वाब वो देख रहा है,
वो उसकी आख़िरी यात्रा बनने वाली है…

💔 पत्नी सोनम रघुवंशी — जिसने प्यार का झांसा दिया,
✈️ शिलांग की टिकट बुक की,
💍 और कहा — "सोने की चेन पहन लेना, अच्छा लगेगा..."

लेकिन शिलांग पहुंचते ही — दोनों लापता!
और कुछ ही दिनों में राजा की लाश खाई से मिली…

पूरे इलाके में सनसनी फैल गई —
"क्या ये एक्सीडेंट था या मर्डर?"

अब राज खुला है —
✔️ साजिश सोनम की थी,
✔️ हत्या प्लान के तहत हुई,
✔️ और कातिल बीवी गिरफ्त में है — गाज़ीपुर से गिरफ़्तार!

📌 DGP मेघालय बोले —
"प्यार नहीं प्लान था ये, जिसमें सिर्फ मौत लिखी थी…"

---

🔥 इस स्टोरी ने बता दिया — कातिल सिर्फ चाकू नहीं चलाता, प्लान भी बना सकता है... और वो भी हनीमून के नाम पर!

ऐ भारत माँ तेरी माटी तेरा आदेश पहले, दुनिया के सारे सुख पीछे हैं मेरा देश पहले 🇮🇳        Narendra Modi BJP Delhi BJP Utt...
07/06/2025

ऐ भारत माँ तेरी माटी तेरा आदेश पहले,
दुनिया के सारे सुख पीछे हैं मेरा देश पहले 🇮🇳

Narendra Modi BJP Delhi BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP)

1949 तक RSS से बैन हट चुका था, संघ प्रमुख गुरु गोलवलकर के सामने एक युवा कोई प्लान रखता है और गोलवलकर मुस्कुराते हुए स्वी...
01/06/2025

1949 तक RSS से बैन हट चुका था, संघ प्रमुख गुरु गोलवलकर के सामने एक युवा कोई प्लान रखता है और गोलवलकर मुस्कुराते हुए स्वीकार लेते है।

ये युवा नानाजी देशमुख थे, जन्म महाराष्ट्र मे हुआ लेकिन बस जन्म ही हुआ कर्मभूमि उत्तरप्रदेश और राजस्थान को बना लिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता बाल गंगाधर तिलक से बहुत ज्यादा प्रभावित हो गए और हिंदुत्व की राह पकड़ ली।

परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि पढ़ाई के लिये पैसे नहीं थे, जैसे तैसे स्कॉलरशीप से प्रबंधन हुआ। ये बिंदु याद रखिये क्योंकि आगे की कहानी इसी पर है।

नानाजी की एक समय तंगी इतनी हो गयी थी कि उन्हें एक साधू के यहाँ रसोईये का काम भी करना पड़ा। हिंदुत्व की वज़ह से RSS से जुड़ गए, 1940 मे RSS के संस्थापक डॉ हेडगेवार की मृत्यु हो चुकी थी।

गुरु गोलवलकर ने कमान संभाली और नानाजी को उत्तरप्रदेश प्रचारक बनाकर भेज दिया। देश आजाद हुआ और आगे चलकर नानाजी ने गुरु गोलवलकर को प्रस्ताव रखा कि संघ को अपने विद्यालय शुरू करने चाहिए।

संघ वो संगठन जो 5 वर्ष की ईकाई मे फैसले नहीं लेता बल्कि दशकों के हिसाब से रणनीति बनाता है। उसने नानाजी को 1975 तक का समय दिया और गोरखपुर मे 1952 मे ही सरस्वती शिशु मंदिर नाम से विद्यालय खोल दिया गया।

टेस्टिंग होनी थी, 5 वर्ष मे सफलता दिखाई देने लगी। नानाजी ने जिद की कि और एक विद्यालय खोला जाए, RSS ने पीला झंडा दिखाया कि कुछ समय और देखो।

एक दिन नानाजी ने स्कूल का निरिक्षण किया देखा कि सरस्वती शिशु मंदिर मे प्रवेश के लिये परीक्षा हो रही है। नानाजी क्रोधित हुए क्योंकि स्वयं शिक्षा के लिये पापड़ बेल चुके थे, चाहते थे कि हर बच्चा पढ़े।

प्राचार्य ने कहा कि हमारे पास सीटें सीमित है हम सब बच्चो को नहीं पढ़ा सकते। नानाजी ने फिर से नागपुर चिट्ठी भेजी, इस बार गुरु गोलवलकर मान गए। कुछ सरस्वती शिशु मंदिर और खोले गए।

इस बीच RSS का वटवृक्ष खूब फैला, जनसंघ (बीजेपी) बन गया था। विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हो गयी थी, जहाँ जहाँ जनसंघ की सरकारे बनी वहाँ वहाँ बड़ी आसानी से सरस्वती शिशु मंदिर खोले गए।

1975 तक हालात ऐसे बन गए कि अब इसे केंद्रीयकरण की आवश्यकता पड़ी। सरस्वती शिशु मंदिरो की संख्या 100 को पार कर चुकी थी। गोलवलकर जी भी स्वर्ग सिधार चुके थे और एम डी देवरस सरसंघचालक बन गए थे।

देवरस ने अपने एजेंडे मे छूआछूत को खत्म करना प्राथमिकता पर रखा था, उन्हें सरस्वती शिशु मंदिर इसके लिये एक अस्त्र दिखाई दिया क्योंकि बिना जातिभेद के सभी बच्चे साथ मे पढ़ाई कर रहे थे।

उन्होंने नानाजी को बुलाया और विद्या भारती नाम का संगठन बनाया गया। सारे विद्यालय इसी के नीचे आ जाए और उच्च शिक्षण संस्थानों पर भी जोर दिया जाए ऐसा नए संघ प्रमुख का आग्रह था।

नानाजी देशमुख जनसंघ के बड़े नेता भी थे, लेकिन उन्हें हर पार्टी मे पसंद किया जाता था। जो भी मुख्यमंत्री नानाजी का दोस्त बनता उससे बातो बातो मे कह देते कि बच्चो के लिये एक विद्यालय बनवा दो। मुख्यमंत्री ना नहीं कर पाता।

ऐसे थे हमारे नानाजी, 1980 मे ज़ब अपने पीक पर थे। एक समय तो मंत्री पद सामने रखा था उसी समय सन्यास की घोषणा कर दी, राजमाता विजया राजे सिंधिया ने वापस लौटने के लिये पत्र भेजा।

इसके जवाब मे नानाजी ने लिखा "कुछ लोग राजाराम की पूजा करते है, कुछ भगवान राम की। मुझे चित्रकूट जाने दीजिये क्योंकि मैं वनवासी राम को पूजता हुँ"

1999 मे प्रधानमंत्री वाजपेयी जी ने राष्ट्रपति के माध्यम से राज्यसभा मे बुलवा लिया, सन 2010 मे मृत्यु हुई उसी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय मे जिसकी स्थापना उन्होंने खुद की थी। जाहिर है अंतिम संस्कार भी नहीं हो सका क्योंकि अपना शरीर दान कर दिया था।

वाजपेयी जी ने पदम् विभूषण दिया, मोदीजी भी ज़ब प्रधानमंत्री बने तो कुछ देना चाहते थे, सारे पुरुस्कार छोटे पड़ने लगे तो भारत रत्न से ही विभूषित कर दिया।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही मे एक सरस्वती शिशु मंदिर का उद्घाटन किया और नानाजी को याद किया। ज़ब भागवत प्रचारक थे तो नानाजी ने एक इच्छा मे कहा था कि एक विद्यालय और बनवा देना।

विद्या भारती आज सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है जिसमे 34 लाख बच्चे पढ़ रहे है उन्ही नानाजी की दया से जो स्वयं कभी मजबूर थे। नानाजी द्वारा स्थापित कितने ही संस्थान तो ऐसे भी है जो विद्या भारती के नहीं सीधे सरकार के अधीन चले गए है।

हिन्दू धर्म मे विद्या की देवी तो है मगर देवता नहीं, प्राचीन यूनान मे अपोलो को विद्या का देवता कहा जाता था। नानाजी देशमुख के लिये यही शब्द सार्थक है।
साभार

अभिमान कहता है  किसी की जरूरत नहीं !!अनुभव कहता है  धूल की भी जरूरत पड़ेगी !!
31/05/2025

अभिमान कहता है किसी की जरूरत नहीं !!

अनुभव कहता है धूल की भी जरूरत पड़ेगी !!

Address

Kanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adv Rahul Mahajan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Adv Rahul Mahajan:

Share